| बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर 6 संस्कृत पेपर 1 बीए सेमेस्टर 6 संस्कृत पेपर 1सरल प्रश्नोत्तर समूह
 | 
			 | ||||||
बीए सेमेस्टर 6 संस्कृत पेपर 1
अध्याय १ - स्वातन्त्र्योत्तर संस्कृत साहित्य के प्रमुख कवि एवं उनकी कृतियों का सामान्य परिचय
वस्तुनिष्ठ प्रश्न
निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिये चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिए । 
 
 १. आचार्य बलदेव उपाध्याय ने आधुनिक संस्कृत काव्य साहित्य को कितने युगों में बाँटा है?
 (a) दो
 (b) तीन
 (c) चार
 (d) पाँच
 
 २. आचार्य बलदेव उपाध्याय ने आधुनिक संस्कृत काव्य साहित्य को जिन तीन युगों में बाँटा है, उनमें सम्मिलित नहीं है?
 (a) अप्पाशास्त्री राशिवडेकर युग १८६०-१९३०
 (b) भट्ट मथुरानाथ शास्त्री युग - १९३० - १९६०
 (c) वेंकेट राघवन युग - १९६०-१९८०
 (d) राजेन्द्र मिश्र युग - १९८०-२०२०
 
 ३. पं. गिरिधर शर्मा 'नवरत्न' का जन्म कब और कहाँ हुआ?
 (a) सन् १८६० - उदयपुर
 (b) सन् १९३६ - काशी (बनारस)
 (c) सन् १८८१ झालरापाटन (राजस्थान)
 (d) सन् १८८० - उत्तर प्रदेश
 
 ४. पं. गिरिधर शर्मा के पिता का क्या नाम था?
 (a) पं. गिरधारी लाल शर्मा
 (b) पं. ब्रजेश्वर शर्मा 'राजगुरु'
 (c) पं. विश्वधर शर्मा 'नवरत्न'
 (d) पं. सोहनलाल शर्मा
 
 ५. पं. गिरिधर शर्मा ने ख्य्याम साहब की शायरियों का संस्कृत अनुवाद किस रचना में किया?
 (a) करुण प्रशस्ति
 (b) अमसूक्ति सुधाकर
 (c) श्री भवानी सिंह सदवृत्त
 (d) प्रेम पयोधि
 
 ६. पं. गिरिधर शर्मा ने अपनी पत्नी पर कौन-सी रचना की?
 (a) रत्नज्योत्स्नाष्टकम्
 (b) प्रेम पयोधि
 (c) नवरत्ननीति
 (d) श्री भवानी सिंहकारक रत्नम्
 
 ७. 'प्रेम पयोधि' किसकी रचना है?
 (a) भट्ट मथुरानाथ शास्त्री
 (b) पं. गिरिधर शर्मा 'नवरत्न'
 (c) पं. सूर्य नारायण शास्त्री
 (d) पं. हरिदत्त शास्त्री
 
 ८. इनमें आर्वाचीन कवियत्री कौन है?
 (a) शीलाभहारिका
 (b) विकट नितम्बा
 (c) विजयांका
 (d) ये सभी
 
 ९. पं. गिरिधर शर्मा ने नन्ददास के 'भ्रमरगीत' का संस्कृतानुवाद किस रचना में किया?
 (a) नवरत्ननीति
 (b) अमरसूक्ति सुधाकर
 (c) प्रेम पयोधि
 (d) गिरिधर सप्तशती
 
 १०. निम्न में पं. गिरिधर शर्मा की रचना कौन-सी है?
 (a) अमरसूक्ति सुधाकर
 (b) रत्नज्योत्स्नाष्टकम्
 (c) श्री भवानी सिंह कारक रत्नम्
 (d) ये सभी
 
 ११. पं. गिरिधर शर्मा 'नवरत्न' की मृत्यु कब हुई?
 (a) सन् १९६१ ई.
 (b) सन् १९७५ ई.
 (c) सन् १९६५ ई.
 (d) सन् १९५८ ई.
 
 १२. संस्कृत के विद्वान कवि पं. सूर्यनारायण शास्त्री का जन्म कब हुआ?
 (a) सन् १८८४, उत्तर प्रदेश
 (b) सन् १८६३, पंजाब
 (c) सन् १८८३ महेन्द्रगढ़ हरियाणा
 (d) सन् १८८८, राजस्थान
 
 १३. 'मानवंश महाकाव्य' किसकी रचना है?
 (a) पं. रेवा प्रसाद द्विवेदी
 (b) पं. सूर्य नारायण शास्त्री
 (c) पं. भट्ट नारायण शास्त्री
 (d) पं. गिरिधर शर्मा
 
 १४. 'दुर्लभ दाम्पत्यम्' कहानी किसकी रचना है?
 (a) पं. सूर्य नारायण शास्त्री
 (b) पण्डिता क्षमाराव
 (c) पं. विधाधर दीक्षित
 (d) डॉ. प्रभाकर शास्त्री
 
 १५. पं. सूर्य नारायण शास्त्री के खण्डकाव्य का क्या नाम है?
 (a) कृष्णदूतम्
 (b) उद्योग लहरी
 (c) गंगालहरी
 (d) (a) और (b) दोनों
 
 १६. सवाई मानसिंह ने किस संस्कृत कवि को राजसभा का पण्डित बनाया था?
 (a) पं. कलानाथ शास्त्री
 (b) पं. गिरिधर शर्मा
 (c) पं. चन्डदेव द्विवेदी
 (d) पं. सूर्य नारायण शास्त्री
 
 १७. भारती पत्रिका, 'संस्कृत रत्नाकर' का सम्पादन किसने किया?
 (a) पं. गिरिधर शर्मा
 (b) देवर्षि कलानाथ शास्त्री
 (c) भट्ट मथुरानाथ शास्त्री
 (d) रेवा प्रसाद द्विवेदी
 
 १८. भट्ट मथुरानाथ शास्त्री 'मंजुनाथ' का जन्म कब हुआ था?
 (a) सन् १८८९, जयपुर में
 (b) सन् १८६०, राजस्थान
 (c) सन् १८८२, मध्य प्रदेश
 (d) सन् १८८८ उत्तर प्रदेश
 
 १९. 'चिद्ध कपोलकल्पितम्' के रचनाकार कौन है?
 (a) पं. ताराशंकर शर्मा पाण्डेय
 (b) पं. विद्याधर दीक्षित
 (c) डॉ. राजेन्द्र मिश्र 'अभिराज'
 (d) डॉ. रेवा प्रसाद द्विवेदी
 
 २०. 'जयपुर वैभवम्' किसकी रचना है?
 (a) डॉ. कलानाथ शास्त्री
 (b) भट्ट मथुरानाथ शास्त्री
 (c) पण्डिता क्षमाराव
 (d) प्रो. राजेन्द्र मिश्र 'अभिराज'
 
 २१. 'भारतवैभवम्' रचना किसकी है?
 (a) डॉ. विद्याधर दीक्षित
 (b) डॉ. ताराशंकर शर्मा पाण्डेय
 (c) भट्ट मथुरानाथ शास्त्री
 (d) पं. सूर्य नारायण शास्त्री
 
 २२. अर्वाचीन संस्कृत साहित्य में १९३०-१९६० का समय किसके नाम से जाना जाता है?
 (a) डॉ. वैकेण्ट राघवन
 (b) भट्ट मथुरानाथ शास्त्री युग
 (c) डॉ. रेवा प्रसाद द्विवेदी
 (d) पं. कलानाथ शास्त्री
 
 २३. 'मनोलहरी' मुक्तक काव्य किसकी कृति है?
 (a) भट्ट मथुरानाथ शास्त्री 'मंजुनाथ'
 (b) पं. ताराशंकर शर्मा पाण्डेय
 (c) डॉ. रामशंकर अवस्थी
 (d) पं. विद्याधर दीक्षित
 
 २४. 'रसगङ्गधर टीका' और 'कादम्बरी टीका' किसने लिखी?
 (a) डॉ. रेवा प्रसाद द्विवेदी
 (b) पं. ताराशंकर शर्मा पाण्डेय
 (c) पं. सूर्य नारायण शास्त्री
 (d) भट्ट मथुरानाथ शास्त्री
 
 २५. 'कवि- सर्वभौम' और 'कवि शिरोमणि' किस कवि की उपाधियाँ हैं?
 (a) पं. सूर्य नारायण शास्त्री
 (b) डॉ. राजेन्द्र मिश्र
 (c) भट्ट मथुरानाथ शास्त्री
 (d) डॉ. रेवा प्रसाद द्विवेदी
 
 २६. पण्डिता क्षमाराव का जन्म कब और कहाँ हुआ था?
 (a) ११ अगस्त १८९२ जयपुर
 (b) ४ जुलाई १८९० महाराष्ट्र-पुणे
 (c) ६ जुलाई १९३४ काशी
 (d) ८ जुलाई १८९५, कानपुर, उत्तर प्रदेश
 
 २७. पण्डिता क्षमाराव की लगभग कुल कितनी रचनायें है?
 (a) ४०
 (b) ५०
 (c) ६०
 (d) ७०
 
 २८. 'कथापंचक' किसकी रचना है?
 (a) डॉ. रेवा प्रसाद द्विवेदी
 (b) पं. सूर्य नारायण शास्त्री
 (c) पं. विद्याधर दीक्षितं
 (d) पण्डिता क्षमाराव
 
 २९. 'चिद्धम् कपोलकल्पितम्' के रचनाकार कौन हैं?
 (a) पं. ताराशंकर शर्मा पाण्डेय
 (b) पं. विद्याधर दीक्षित
 (c) डॉ. राजेन्द्र मिश्र 'अभिराज'
 (d) डॉ. रेवा प्रसाद द्विवेदी
 
 ३०. 'सत्याग्रहगीता' किसकी रचना है?
 (a) पण्डिता क्षमाराव
 (b) डॉ. ताराशंकर शर्मा पाण्डेय
 (c) डॉ. रेवा प्रसाद द्विवेदी
 (d) डॉ. राजेन्द्र मिश्र
 
 ३१. 'सत्याग्रहगीता' में कुल कितने अध्याय हैं और कितने श्लोक हैं?
 (a) १२ अध्याय, ७०० श्लोक
 (b) १८ अध्याय, ६५६ श्लोक
 (c) १५ अध्याय, ६०० श्लोक
 (d) १४ अध्याय, ५०० श्लोक
 
 ३२. 'सत्याग्रहगीता' की कथावस्तु किस पर आधारित है?
 (a) महात्मा गाँधी
 (b) महाभारत
 (c) मानव मूल्यों का संग्रह
 (d) भारतवर्ष की राजनीति
 
 ३३. पण्डिता क्षमाराव ने अपने पिता पर कौन-सी रचना लिखी?
 (a) शंकर जीवनोपख्यान
 (b) कैलाशपतिजीवनोंपाख्यान
 (c) महादेवजीवनोपाख्यान
 (d) नीलकंठजीवनोपाख्यान
 
 ३४. 'श्री तुकारामचरित' महाकाव्य किसने लिखा है?
 (a) पं. विद्याधर दीक्षित
 (b) भट्ट मथुरानाथ शास्त्री
 (c) पण्डिता क्षमाराव
 (d) भट्ट कलानाथ शास्त्री
 
 ३५. 'स्वराजविजय' किसकी रचना है?
 (a) पं. सूर्य नारायण शास्त्री
 (b) पण्डिता क्षमाराव
 (c) पं. ताराशंकर शर्मा पाण्डेय
 (d) डॉ राजेन्द्र मिश्र
 
 ३६. पण्डिता क्षमाराव के महाकाव्य कौन से हैं?
 (a) श्री तुकारामचरित
 (b) श्री रामदासचरित
 (c) श्री ज्ञानेश्वर चरित
 (d) ये सभी
 
 ३७. पण्डिता क्षमाराव की मृत्यु कब हुई?
 (a) २२ अप्रैल १९५४
 (b) १५ जुलाई १९६३
 (c) २१ अगस्त १९५०
 (d) २८ अप्रैल १९४२
 
 ३८. श्रीधर भास्कर वर्णेकर का जन्म कब और कहाँ हुआ था?
 (a) २८ अगस्त १९२१ ई., उत्तर प्रदेश
 (b) २६ सितम्बर १९२४ ई., राजस्थान
 (c) ३१ जुलाई १९१८ ई., नागपुर (महाराष्ट्र)
 (d) १८ जुलाई १९१५ ई., उत्तराखण्ड
 
 ३९. श्रीधर भास्कर वर्णेकर को किस उपाधि से विभूषित किया गया?
 (a) विद्याभारती
 (b) प्रभाभारती
 (c) मंजुनाथ
 (d) सरस्वती
 
 ४०. 'मृदुल सुमन स्तोत्र' ग्रन्थ किसके द्वारा रचित है?
 (a) पं. विद्याधर दीक्षित
 (b) पं. ताराशंकर शर्मा पाण्डेय
 (c) पण्डिता क्षमाराव
 (d) डॉ. कलानाथ शास्त्री
 
 ४१. 'श्रीशिवराज्योदय' किसकी रचना है?
 (a) पं. विद्याधर दीक्षित
 (b) भट्ट मथुरानाथ शास्त्री
 (c) श्रीधर भास्कर वर्णेकर
 (d) डॉ. रेवा प्रसाद द्विवेदी
 
 ४२. 'श्री शिवराज्योदय' की विधा क्या है?
 (a) नाटक
 (b) महाकाव्य
 (c) खण्डकाव्य
 (d) एकांकी
 
 ४३. 'श्री शिवराज्योदय' में कितने सर्ग हैं?
 (a) ५०
 (b) ६०
 (c) ७०
 (d) ६८
 
 ४४. 'श्री शिवराज्योदय' महाकाव्य कब प्रकाशित हुआ?
 (a) १९५०
 (b) १९७०
 (c) १९७२
 (d) १९६५
 
 ४५. 'श्रीधर भास्करवर्णेकर' को किस रचना के लिए साहित्य अकादमी द्वारा पुरस्कृत किया गया?
 (a) स्वतंत्र्यवीरशतकम्
 (b) 'श्री शिवराज्योदय'
 (c) श्रमगीग
 (d) वात्सल्य रसायनम्
 
 ४६. 'स्वतन्त्र्यवीरशतकम्' किसकी रचना है?
 (a) श्रीधर भास्कर वर्णेकर
 (b) पं. सूर्य नारायण शास्त्री
 (c) डॉ. ताराशंकर शर्मा पाण्डेय
 (d) भट्ट मथुरानाथ शास्त्री
 
 ४७. 'श्रमगीग' किसकी रचना है?
 (a) पं. विद्याधर दीक्षित
 (b) डॉ. रेवा प्रसाद द्विवेदी
 (c) पं. सूर्य नारायण शास्त्री
 (d) श्रीधर भास्करवर्णेकर
 
 ४८. 'श्रमगीग' में कुल कितने पद्य हैं?
 (a) १०० पद्य
 (b) ११८ पद्य
 (c) ११५ पद्य
 (d) ११२ पद्य
 
 ४९. 'वात्सल्य रसायनम्' या 'श्रीकृष्ण बाललीलाशतकम्' किसकी रचना है?
 (a) पं. विद्याधर दीक्षित
 (b) डॉ. राजेन्द्र मिश्र
 (c) श्रीधरभास्करवर्णेकर
 (d) पण्डिता क्षमाराव
 
 ५०. 'भारतरत्नशतकम्' या 'जवाहरतरंगिणी' किसकी रचना है?
 (a) भट्ट मथुरानाथ शास्त्री
 (b) श्रीधर भास्करवर्णेकर
 (c) डॉ. ताराशंकर शर्मा पाण्डेय
 (d) पण्डिता क्षमाराव
 
 ५१. 'मन्दोर्मिमाला' किसकी रचना है?
 (a) श्रीधरभास्करवर्णेकर
 (b) डॉ. रेवा प्रसाद द्विवेदी
 (c) पं. विद्याधर दीक्षित
 (d) डॉ. राजेन्द्र मिश्र
 
 ५२. चार शतक काव्यों का संग्रह कौन सा है?
 (a) भारतरत्नशतकम्
 (b) वात्सल्य रसायनम्
 (c) श्रमगीग
 (d) मन्दोर्मिमाला
 
 ५३. 'मन्दस्मितम्' काव्य किस पर आधारित है?
 (a) श्रृंगार वर्णन पर
 (b) करुण रस का वर्णन
 (c) हास्यविनोद व्यंग्य पर
 (d) इनमें से कोई नहीं
 
 ५४. पं. हरिशास्त्री दाधीच 'अशुकवि' का जन्म कब और कहाँ हुआ था?
 (a) १८८६ ई., बनारस
 (b) १८९३ ई., जयपुर
 (c) १८८७ ई., उत्तर प्रदेश
 (d) १८९८ ई., कश्मीर
 
 ५५. 'उदरप्रशस्ति' किसकी रचना है?
 (a) पं. हरिशास्त्री दाधीच, 'अशुकवि'
 (b) पं. सूर्य नारायण शास्त्री
 (c) डॉ. रेवा प्रसाद द्विवेदी
 (d) भट्ट मथुरानाथ शास्त्री
 
 ५६. 'उदरप्रशस्ति' की कथावस्तु किस पर आधारित है?
 (a) राजनीति में परस्पर संघर्ष
 (b) शिक्षा के लिए परस्पर संघर्ष
 (c) पेट भरने के लिए मनुष्य का संघर्ष
 (d) इनमें से कोई नहीं
 
 ५७. 'अंलकार कौतुकम्' किसकी रचना है?
 (a) पं. विद्याधर दीक्षित
 (b) पं. रामशंकर अवस्थी
 (c) पं. ताराशंकर शर्मा पाण्डेय
 (d) पं. हरिशास्त्री दाधीच 'अशुकवि'
 
 ५८. 'अलंकार कौतुकम् किस पर आधारित ग्रन्थ है?
 (a) लाक्षणिक काव्यशास्त्रीय ग्रन्थ
 (b) वेद-वेदाङ्ग पर आधारित ग्रन्थ
 (c) साहित्य पर आधारित ग्रन्थ
 (d) ये सभी
 
 ५९. 'वाणी लहरी' किस कवि की रचना है?
 (a) पं. विद्याधर दीक्षित
 (b) पं. ताराशंकर शर्मा पाण्डेय
 (c) पं. हरिशास्त्री दाधीच 'अशुकवि'
 (d) पं. रामशंकर अवस्थी
 
 ६०. 'वाणीलहरी' में किस देवी की स्तुति की गई है?
 (a) देवी सरस्वती
 (b) देवी लक्ष्मी
 (c) वाक् देवी
 (d) देवी पार्वती
 
 ६१. 'संजीवनी साम्राज्य' किसकी रचना है?
 (a) पं. विद्याधर दीक्षित
 (b) पं. ताराशंकर शर्मा पाण्डेय
 (c) पं. हरिशास्त्री दाधीच 'अशुकवि'
 (d) पं. मथुरानाथ शास्त्री
 
 ६२. 'संजीवनी साम्राज्य' की कथावस्तु किस पर आधारित है?
 (a) जीवन मूल्यों से सम्बन्धित ग्रन्थ
 (b) राजनीतिक सम्बन्धित ग्रन्थ
 (c) आयुर्वेद सम्बन्धित ग्रन्थ
 (d) इनमें से कोई नहीं
 
 ६३. 'रामचन्द्रस्तवः' स्तुति ग्रन्थ किस कवि का ग्रन्थ है?
 (a) पं. विद्याधर शास्त्री
 (b) पं. हरिशास्त्री दाधीच 'अशुकवि'
 (c) डॉ. रेवा प्रसाद द्विवेदी
 (d) डॉ. राजेन्द्र मिश्र
 
 ६४. पं. हरिशास्त्री दाधीच 'अशुकवि' की रचना कौन है?
 (a) साम्राज्य सिद्धिस्तवः
 (b) राममानसपूजनम्
 (c) सुवर्णलक्ष्मीनक्षयंमाला
 (d) ये सभी
 
 ६५. संस्कृत विद्वान् पं. श्री रामदेव का जन्म कहाँ और कब हुआ था?
 (a) १९०८ ई., काशी (उ.प्र.)
 (b) १९३४ ई., हरिद्वार (उत्तराखण्ड)
 (c) १९२२ ई., समदड़ी बाड़मेर (राजस्थान)
 (d) १८३८ ई., अहमदाबाद (गुजरात)
 
 ६६. 'भृत्याभरणम्' महाकाव्य किसकी रचना है?
 (a) पं. विद्याधर दीक्षित
 (b) पं. श्री रामदवे
 (c) डॉ. रेवा प्रसाद द्विवेदी
 (d) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद मिश्र
 
 ६७. 'भृत्याभरणम्' महाकाव्य की नायिका कौन है?
 (a) स्त्री आभूषण नायिका हैं
 (b) भृत्या (नौकरी) नायिका है
 (c) शकुन्तला नायिका है
 (d) इनमें से कोई नहीं
 
 ६८. 'राजलक्ष्मीस्वयंवरम्' किसकी कृति है?
 (a) पं. श्रीराम दवे
 (b) पं. विद्याधर दीक्षित
 (c) पं. ताराशंकर शर्मा पाण्डेय
 (d) पं. मथुरानाथ शास्त्री
 
 ६९. 'राजलक्ष्मी स्वयंवरम्' महाकाव्य किस प्रकार का काव्य है?
 (a) सामान्य जीवन से सम्बन्धित
 (b) मानव मूल्यों पर आधारित काव्य
 (c) राजनैतिक काव्य
 (d) धन एवं वैभव से सम्बन्धित
 
 ७०. 'साकेतसंगरम्' किसकी रचना है?
 (a) पं. विद्याधर दीक्षित
 (b) डॉ. रेवा प्रसाद द्विवेदी
 (c) पं. ताराशंकर शर्मा पाण्डेय
 (d) पं. श्रीराम दवे
 
 ७१. पं. श्रीरामदवे रचित महाकाव्य का क्या नाम है?
 (a) भृत्याभरणम्
 (b) राजलक्ष्मीस्वंयवरम्
 (c) साकेतसंगरम्
 (d) ये सभी
 
 ७२. 'भग्नमनोरमा' कथा किस विद्वान की रचना है?
 (a) पं. श्रीरामदवे
 (b) पं. सूर्य नारायण शास्त्री
 (c) पं. ताराशंकर शर्मा पाण्डेय
 (d) पण्डिता क्षमाराव
 
 ७३. पं. श्रीरामदवे ने मिर्जागालिब की शायरियों का संस्कृत अनुवाद किस रचना में किया है?
 (a) भारती विलासम्
 (b) कारुण्यकादम्बिनी
 (c) यवनीनवनीतम्
 (d) राजलक्ष्मी स्वयंवरम्
 
 ७४. पं. श्रीरामदवे की किस रचना में अयोध्या विवाद का वर्णन है?
 (a) परिद्यायुद्धम्
 (b) साकेतसंगरम्
 (c) ललित लहरी
 (d) अकिञ्चनचैत्यम्
 
 ७५. 'अकिञ्चनचैत्यम्' किसका अनुवाद है?
 (a) थॉमस ग्रे की Elegy का
 (b) थॉमस एरनॉल्ड के Epic का
 (c) वर्ड्सवर्थ की नेचर कविता का
 (d) इनमें से कोई नहीं
 
 ७६. सिन्धी काव्य का संस्कृत अनुवाद किस रचना में है?
 (a) भारती विलासम्
 (b) राजलक्ष्मीस्वयंवरम्
 (c) कारुण्यकादम्बिनी
 (d) ब्रह्मरसायनम्
 
 ७७. पं श्री रामदवे के खण्डकाव्य का क्या नाम है?
 (a) ललित लहरी
 (b) करुण्यकादिम्बनी
 (c) भारती विलासम्
 (d) ये सभी
 
 ७८. 'परिखायुद्धम्' किसकी रचना है?
 (a) डॉ. राजेन्द्र मिश्र
 (b) डॉ. रेवा प्रसाद द्विवेदी
 (c) पं. श्रीराम दवे
 (d) पं. ताराशंकर शर्मा पाण्डेय
 
 ७९. 'मेघोपालम्भन' किसकी रचना है?
 (a) भट्ट मथुरानाथ शास्त्री
 (b) पं. श्रीराम दवे
 (c) पण्डिता क्षमाराव
 (d) डॉ. विद्याधर दीक्षित
 
 ८०. १९९२ में किस कवि को 'माघ पुरस्कार' से पुरस्कृत किया गया?
 (a) पं. हरिशास्त्री दाधीच अंशुकवि
 (b) पं. कलानाथ शास्त्री
 (c) पं. रेवा प्रसाद द्विवेदी
 (d) पं. श्रीराम दवे
 
 ८१. अर्वाचीन संस्कृत विद्वान् मोहनलाल शर्मा पाण्डेय का जन्म कब और कहाँ किया गया?
 (a) १९३४ ई., जयपुर
 (b) १९४० ई., सूरत
 (c) १९२२ ई., बनारस
 (d) १९३८ ई., कश्मीर
 
 ८२. मोहनलाल शर्मा को किन उपाधियों से अलंकृत किया गया?
 (a) अभिराज
 (b) मञ्जुनाथ
 (c) शास्त्रमहोदधि, विद्यासागर
 (d) प्रभावती
 
 ८३. 'शास्त्रमहोदधि' एवं 'विद्यासागर' उपाधियों से किस विद्वान को विभूषित किया गया?
 (a) पं. ताराशंकर शर्मा पाण्डेय
 (b) मोहनलाल शर्मा पाण्डेय
 (c) पं. विद्याधर दीक्षित
 (d) पं. सूर्य नारायण शास्त्री
 
 ८४. मोहनलाल शर्मा को राष्ट्रपति पुरस्कार से कब सम्मानित किया गया?
 (a) १९९८ में
 (b) २००० में
 (c) २००२ में
 (d) २००४ में
 
 ८५. मोहनलाल शर्मा को 'माघ पुरस्कार' किस रचना के लिए मिला?
 (a) पद्मिनी
 (b) रसकपूरम्
 (c) पत्रदूतम्
 (d) संस्कारसोपानम्
 
 ८६. संस्कृत त्रिसाधना शिखर सम्मान' से किसे सम्मानित किया गया?
 (a) मोहनलाल शर्मा पाण्डेय
 (b) पं. रेवा प्रसाद द्विवेदी
 (c) पं. दयाशंकर त्रिपाठी
 (d) पण्डिता क्षमाराव
 
 ८७. मोहनलाल शर्मा पाण्डेय को 'संस्कृत त्रिसाधना शिखर सम्मान' कब मिला?
 (a) सन् २००२ को
 (b) सन् २०१३ को
 (c) सन् २०१५ को
 (d) सन् २०१७ को
 
 ८८. मोहनलाल शर्मा पाण्डेय का देहावसान कब हुआ?
 (a) २०१७ में
 (b) २०१८ में
 (c) २०१५ में
 (d) २०१६ में
 
 ८९. 'पत्रदूतम्' की विधा क्या है?
 (a) नाट्यकाव्य
 (b) खण्डकाव्य
 (c) महाकाव्य
 (d) चम्पूकाव्य
 
 ९०. 'पत्रदूतम्' किसकी रचना है?
 (a) मोहनलाल शर्मा पाण्डेय
 (b) डॉ. रेवा प्रसाद द्विवेदी
 (c) पं. सूर्य नारायण शास्त्री
 (d) भट्ट मथुरानाथ शास्त्री
 
 ९१. 'पत्रदूतम्' खण्डकाव्य की विषय या कथावस्तु क्या है?
 (a) कारगिल युद्ध पर
 (b) चीन-भारत युद्ध पर
 (c) खाड़ी युद्ध ईराक के विषय में
 (d) इनमें से कोई नहीं
 
 ९२. 'पद्मिनी' किसकी रचना है?
 (a) पं. ताराशंकर शर्मा पाण्डेय
 (b) मोहनलाल शर्मा पाण्डेय
 (c) भट्ट मथुरानाथ शास्त्री
 (d) डॉ. राजेन्द्र मिश्र
 
 ९३. 'पद्मिनी' की विधा क्या है?
 (a) ऐतिहासिक खण्डकाव्य
 (b) श्रृंगारिक काव्य
 (c) महाकाव्य
 (d) चम्पूकाव्य
 
 ९४. 'रसकपूरम्' किसकी रचना है?
 (a) पं. विद्याधर दीक्षित
 (b) पं. सूर्य नारायण शास्त्री
 (c) मोहनलाल शर्मा पाण्डेय
 (d) पं. रामशंकर अवस्थी
 
 ९५. 'रसकपूरम्' का विषय क्या है?
 (a) काशी की गौरवगाथा
 (b) चित्तौड़ की गौरवगाथा
 (c) अयोध्या मंदिर की कथा
 (d) इनमें से कोई नहीं
 
 ९६. 'नतितति' किसकी रचना है?
 (a) मोहनलाल शर्मा पाण्डेय
 (b) भट्ट मथुरानाथ शास्त्री
 (c) पण्डिता क्षमाराव
 (d) डॉ. रेवा प्रसाद द्विवेदी
 
 ९७. मोहनलाल शर्मा पाण्डेय की रचना कौन है?
 (a) समस्या सौहित्यम्
 (b) संस्कृत काव्य कौमुदी
 (c) संस्कारसोपानम्
 (d) ये सभी
 
 ९८. संस्कृत विद्वान पं. पद्मशास्त्री का जन्म कब हुआ था?
 (a) सन् १९३८
 (b) सन् १९३५
 (c) सन् १९३०
 (d) सन् १९२८
 
 ९९. पं. पद्मशास्त्री का जन्म कहाँ हुआ था?
 (a) उदयपुर, राजस्थान
 (b) बनारस (उ.प्र.)
 (c) सिगाली, उत्तर प्रदेश
 (d) उत्तराखण्ड
 
 १००. पं. पद्मशास्त्री की कार्यस्थली कहाँ पर है?
 (a) अहमदाबाद (गुजरात)
 (b) जयपुर (राजस्थान)
 (c) लखनऊ (उ. प्र. )
 (d) नागपुर (महाराष्ट्र)
 
 १०१. 'लेनिनामृतम्' किसकी रचना है?
 (a) पं. पद्मशास्त्री
 (b) पं. कलानाथ शास्त्री
 (c) पं. सूर्य नारायण शास्त्री
 (d) डॉ. रेवा प्रसाद द्विवेदी
 
 १०२. 'लेनिनामृतम्' की विधा क्या है?
 (a) खण्डकाव्य
 (b) महाकाव्य
 (c) नाटक
 (d) चम्पूकाव्य
 
 १०३. 'लेनिनामृतम्' महाकाव्य में कितने सर्ग हैं?
 (a) १८
 (b) २१
 (c) १५
 (d) १६
 
 १०४. 'लेनिनामृतम्' महाकाव्य की कथावस्तु किस पर आधारित है?
 (a) रुस की बोल्शेविक क्रान्ति
 (b) कारगिल क्रान्ति
 (c) ईरान-ईराक क्रान्ति
 (d) इनमें से कोई नहीं
 
 १०५. हास्य त्रिशतक के रचनाकार कौन है?
 (a) पं. विद्याधर दीक्षित
 (b) पं. पद्मशास्त्री
 (c) भट्ट मथुरानाथ शास्त्री
 (d) पं. सूर्य नारायण शास्त्री
 
 १०६. 'सिनेमाशतक' किसकी रचना है?
 (a) पं. पद्मशास्त्री
 (b) डॉ. राजेन्द्र मिश्र
 (c) पं. विद्याधर दीक्षित
 (d) पण्डिता क्षमाराव
 
 १०७. 'चायशतक' किसकी रचना है?
 (a) पं. कलानाथ शास्त्री
 (b) वैकेण्ट राघवन
 (c) पं. ताराशंकर शर्मा पाण्डेय
 (d) पं. पद्मशास्त्री
 
 १०८. 'विश्वकथाशतक' हास्य किस कवि द्वारा रचित है?
 (a) पं. मोहनलाल शर्मा पाण्डेय
 (b) पं. हरिशास्त्री दाधीच
 (c) पं. पद्मशास्त्री
 (d) पं. हरीराम आचार्य
 
 १०९. 'स्वर्णकाकः' संस्कृत कहानी किसकी कृति है?
 (a) पं. हरिशास्त्री दाधीच
 (b) पं. पद्मशास्त्री
 (c) पं. विद्याधरशास्त्री
 (d) भट्ट मथुरानाथ शास्त्री
 
 ११०. 'बाग्लादेशविजय' किसकी रचना है?
 (a) पं. प्रभाकर शास्त्री
 (b) पं. पद्मशास्त्री
 (c) वैकेण्ट राघवन
 (d) डॉ. रेवा प्रसाद द्विवेदी
 
 १११. 'मदीयासोवियत यात्रा' किसकी रचना है?
 (a) पं. पद्मशास्त्री
 (b) पं. विद्याधर अवस्थी
 (c) डॉ. रमाशंकर अवस्थी
 (d) डॉ. रेवा प्रसाद द्विवेदी
 
 ११२. 'मनाचेश्लोक' (मनोबोध) के रचनाकार कौन हैं?
 (a) पं. श्रीराम दवे
 (b) पं. सूर्य नारायण शास्त्री
 (c) पं. पद्मशास्त्री
 (d) भट्ट मथुरानाथ शास्त्री
 
 ११३. 'वेदविज्ञानमृतं' के रचनाकार कौन है?
 (a) पं. पद्मशास्त्री
 (b) डॉ. रामशंकर अवस्थी
 (c) पं. ताराशंकर शर्मा पाण्डेय
 (d) पं. सूर्य नारायण शास्त्री
 
 ११४. 'भारती पत्रिका' का सम्पादन किसने किया था?
 (a) पं. विद्याधरं दीक्षित
 (b) भट्ट मथुरानाथ शास्त्री
 (c) पं. सूर्य नारायण शास्त्री
 (d) पं. पद्मशास्त्री
 
 ११५. पं. पद्मशास्त्री को 'संस्कृत के अभिनव ट्रेवलोग' (यात्रा कराने वाले) नाम किसने दिया?
 (a) भट्ट मथुरानाथ शास्त्री
 (b) कलानाथ शास्त्री
 (c) पं. सूर्य नारायण शास्त्री
 (d) पण्डिता क्षमाराव
 
 ११६. 'संस्कृत के अभिनव ट्रेवलोग' किसे कहा गया है?
 (a) पं. ताराशंकर शर्मा पाण्डेय
 (b) डॉ. रेवा प्रसाद द्विवेदी
 (c) पं. पद्मशास्त्री
 (d) पण्डिता क्षमाराव
 
 ११७. देवर्षि कलानाथ शास्त्री का जन्म कब हुआ था?
 (a) सन् १९३८
 (b) सन् १९३६
 (c) सन् १९४०
 (d) सन् १९४८
 
 ११८. कलानाथ शास्त्री का जन्म कहाँ हुआ था?
 (a) उत्तर प्रदेश
 (b) झारखण्ड
 (c) जयपुर (राजस्थान)
 (d) मध्य प्रदेश
 
 ११९. देवर्षि कलानाथ शास्त्री किस संस्था के अध्यक्ष थे?
 (a) राजस्थान संस्कृत अकादमी
 (b) संस्कृत राज्य अकादमी
 (c) राष्ट्रीय संस्कृत संस्थान
 (d) इनमें से कोई नहीं
 
 १२०. 'जीवनस्यपृष्ठद्वयम्' के रचनाकार कौन है?
 (a) भट्ट मथुरानाथ शास्त्री
 (b) पं. सूर्य नारायण शास्त्री
 (c) देवर्षि कलानाथ शास्त्री
 (d) पं. ताराशंकर शर्मा पाण्डेय
 
 १२१. 'जीवनस्यपृष्ठद्वयम्' की विधा क्या है?
 (a) नाटक
 (b) खण्डकाव्य
 (c) उपन्यास
 (d) महाकाव्य
 
 १२२. 'जीवस्यपृष्ठद्वयम्' की कथावस्तु क्या है?
 (a) गुरु- राकेश और शिष्या कल्पना की प्रेम कहानी
 (b) त्रिकोण प्रेम प्रसंग
 (c) करुण रस पर आधारित कहानी
 (d) इनमें से कोई नहीं
 
 १२३. 'विद्वज्जनचरितम्' गद्य रचना किस रचनाकार की है?
 (a) भट्ट मथुरानाथ शास्त्री
 (b) पं. सूर्य नारायण शास्त्री
 (c) पं. पद्मशास्त्री
 (d) देवर्षि कलानाथ शास्त्री
 
 १२४. 'सुधीजनवृत्तिम' के रचनाकार कौन हैं?
 (a) भट्ट मथुरानाथ शास्त्री
 (b) पं. सूर्य नारायण शास्त्री
 (c) देवर्षि कलानाथ शास्त्री
 (d) पं. ताराशंकर शर्मा पाण्डेय
 
 १२५. 'कथानक वल्ली' एवं 'आख्यानवल्ली' के रचनाकार कौन हैं?
 (a) वैकेण्ट राघवन
 (b) देवर्षि कलानाथ शास्त्री
 (c) पं. पद्मशास्त्री
 (d) पं. सूर्य नारायण शास्त्री
 (e) पं. सूर्य नारायण शास्त्री
 
 १२६. 'संस्कृतनाट्यवल्ली' किसकी रचना है?
 (a) देवर्षि कलानाथ शास्त्री
 (b) पं. पद्मशास्त्री
 (c) पं. हरिदत्त शास्त्री
 (d) भट्ट मथुरानाथ शास्त्री
 
 १२७. देवर्षि कलानाथ शास्त्री के रूपक का क्या नाम है?
 (a) महाभिनिष्क्रमण
 (b) प्रतापसिंहीयम्
 (c) चित्तौड़ सिंह
 (d) ये सभी
 
 १२८. 'गीर्वाणगिरागौरवम्' के रचनाकार कौन हैं?
 (a) पं. विद्याधर दीक्षित
 (b) पं. हरिदत्त शास्त्री
 (c) देवर्षि कलानाथ शास्त्री
 (d) पं. रामशंकर अवस्थी
 
 १२९. 'प्रबन्ध पारिजात' किसकी रचना है?
 (a) पं. सूर्य नारायण शास्त्री
 (b) देवर्षि कलानाथ शास्त्री
 (c) पं. विद्याधर दीक्षित
 (d) पं. रामशंकर अवस्थी
 
 १३०. के. आर. नारायणन द्वारा किसे राष्ट्रपति पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया?
 (a) देवर्षि कलानाथ शास्त्री
 (b) पण्डिता क्षमाराव
 (c) पं. ताराशंकर शर्मा पाण्डेय
 (d) पं. हरिदत्त शास्त्री
 
 १३१. देवर्षि कलानाथ को केन्द्रीय साहित्य अकादमी द्वारा कब पुरस्कृत किया गया?
 (a) २००२ ई.
 (b) २००४ ई.
 (c) २००८ ई.
 (d) २०१० ई.
 
 १३२. देवर्षि कलानाथ को साहित्य शिखर सम्मान से कब सम्मानित किया गया?
 (a) २००५ ई.
 (b) २००४ ई.
 (c) २००६ ई.
 (d) २००२ ई.
 
 १३३. देवर्षि कलानाथ ने 'रिफ्यूजी पर्ल' एस. बक की कृति का संस्कृत अनुवाद किस नाम से किया?
 (a) शरणार्थी
 (b) एन.आर.आई.
 (c) शरणागत
 (d) ये सभी
 
 १३४. कलानाथ जी ने 'हिस्ट्री ऑफ संस्कृत लिट्रेचर' का अनुवाद किस नाम से किया?
 (a) प्राचीन संस्कृत साहित्य
 (b) संस्कृत साहित्य का इतिहास
 (c) अर्वाचीन संस्कृत साहित्य
 (d) इनमें से कोई नहीं
 
 १३५. जगदगुरु रामानन्दाचार्य विश्वविद्यालय जयपुर के अध्ययक्ष कौन रहे हैं?
 (a) पं. रामशंकर अवस्थी
 (b) देवर्षि कलानाथ शास्त्री
 (c) पं. हरिदत्त शास्त्री
 (d) पं. विद्याधर दीक्षित
 
 १३६. संस्कृत विद्वान श्री हरीराम आचार्य का जन्म कब हुआ था?
 (a) १९३६ ई.
 (b) १९३८ ई.
 (c) १९३३ ई.
 (d) १९४० ई.
 
 १३७. श्री हरीराम आचार्य का जन्म कहाँ हुआ था?
 (a) उत्तर प्रदेश
 (b) उत्तराखण्ड
 (c) जैसलमेर (राजस्थान)
 (d) झारखण्ड
 
 १३८. श्री हरीराम आचार्य का निधन कब हुआ?
 (a) १६ सितम्बर २०२१
 (b) १६ दिसम्बर २०१८
 (c) १८ अगस्त
 (d) इनमें से कोई नहीं
 
 १३९. श्री हरीराम आचार्य को राष्ट्रपति पुरस्कार कब मिला?
 (a) सन् २००१
 (b) सन् २०००
 (c) सन् २००२
 (d) सन् २००५
 
 १४०. हरीराम आचार्य को माघ पुरस्कार किस कृति के लिए मिला?
 (a) अषाढस्य प्रथम दिवसे
 (b) न हि भोजसमो नृपः
 (c) गीतिकाव्य- मधुच्छन्दा
 (d) नेत्रदानम् महादानम्
 
 १४१. हरीराम आचार्य को माघ पुरस्कार किसके द्वारा प्रदत्त किया गया?
 (a) राजस्थान संस्कृत अकादमी
 (b) उत्तर प्रदेश संस्कृत अकादमी
 (c) झारखण्ड संस्कृत अकादमी
 (d) राष्ट्रीय संस्कृत संस्थान
 
 १४२. 'आषाढस्य प्रथम दिवसे' क्या है?
 (a) ध्वनिरूपक (Audio में) रेडियो नाटक
 (b) महाकाव्य
 (c) खण्डकाव्य
 (d) चम्पूकाव्य
 
 १४३. 'नहि भोजसमो नृपः' के रचनाकार कौन हैं?
 (a) पं. रामशंकर अवस्थी
 (b) हरीराम आचार्य
 (c) डॉ. रेवा प्रसाद द्विवेदी
 (d) डॉ. राजेन्द्र मिश्र
 
 १४४. 'सत्यमेव जयते' के रचनाकार कौन है?
 (a) हरीराम आचार्य
 (b) डॉ. रेवा प्रसाद द्विवेदी
 (c) डॉ. ताराशंकर शर्मा पाण्डेय
 (d) डॉ. राजेन्द्र मिश्र
 
 १४५. 'सत्यमेव जयते' की कथावस्तु आधारित है?
 (a) उपनिषद पर आधारित
 (b) सम्राट अशोक पर आधारित
 (c) राम की रावण पर विजय
 (d) इनमें से कोई नहीं
 
 १४६. 'पूर्वशाकुन्तलम्' किसकी रचना है?
 (a) भट्ट मथुरानाथ शास्त्री
 (b) पण्डिता क्षमाराव
 (c) डॉ. कलानाथ शास्त्री
 (d) हरीराम आचार्य
 
 १४७. 'पूर्व शाकुन्तलम्' की विधा और विषय क्या है?
 (a) रेडियो नाटक - मेनका की कथा
 (b) दुष्यन्त शकुन्तला की पूर्व कथा
 (c) ध्वनि रूपक - शकुन्तला की कथा
 (d) ये सभी
 
 १४८. हरीराम आचार्य को किस नाटक के लिये १९९८ में सर्वश्रेष्ठ नाटक पुरस्कार मिला?
 (a) सत्यमेव जयते
 (b) पूर्वशाकुन्तलम्
 (c) नेत्रदानम् महादानम्
 (d) आषाढस्य प्रथम दिवसे
 
 १४९. 'नेत्रदानम् महादानम्' किस कवि की रचना है?
 (a) पं. हरिदत्त शास्त्री
 (b) हरीराम आचार्य
 (c) डॉ. राजेन्द्र मिश्र
 (d) पं. ताराशंकर शर्मा पाण्डेय
 
 १५०. 'युग प्रभात' के रचनाकार कौन है?
 (a) हरीराम आचार्य
 (b) डॉ. रेवा प्रसाद द्विवेदी
 (c) भट्ट मथुरानाथ शास्त्री
 (d) पं. ताराशंकर शर्मा पाण्डेय
 
 १५१. 'युग प्रभात' में किस भावना को जागृत किया गया है?
 (a) समाज कल्याण की भावना
 (b) स्वतन्त्रता की भावना को
 (c) परोपकार की भावना
 (d) ये सभी
 
 १५२. 'नचिकेतम्' महाकाव्य किसके द्वारा रचित है?
 (a) डॉ. ताराशंकर शर्मा पाण्डेय
 (b) देवर्षि कलानाथ शास्त्री
 (c) हरीराम आचार्य
 (d) पं. पद्मशास्त्री
 
 १५३. 'नचिकेतम्' महाकाव्य में कितने सर्ग हैं?
 (a) दस
 (b) आठ
 (c) ग्यारह
 (d) बीस
 
 १५४. 'वयं राष्ट्रं जागृयाम्' गीत किसके द्वारा लिखा गया है?
 (a) डॉ. राजेन्द्र मिश्र
 (b) हरीराम आचार्य
 (c) पं. विद्याधर दीक्षित
 (d) पं. सूर्य नारायण शास्त्री
 
 १५५. 'गंगालहरी' के रचनाकार कौन हैं?
 (a) डॉ. रेवा प्रसाद द्विवेदी
 (b) डॉ. प्रभाकर शास्त्री
 (c) हरीराम आचार्य
 (d) डॉ. विद्याधर दीक्षित
 
 १५६. 'गंगालहरी' की विधा क्या है?
 (a) ध्वनि रूपक
 (b) खण्डकाव्य
 (c) महाकाव्य
 (d) चम्पूकाव्य
 
 १५७. डॉ. प्रभाकर शास्त्री का जन्म कब हुआ था?
 (a) १३ अप्रैल, सन् १९३६ को
 (b) १५ मई, सन् १९२१ को
 (c) १८ अगस्त, सन् १९१८ को
 (d) १७ जून, सन् १९३७ को
 
 १५८. डॉ. प्रभाकर शास्त्री का जन्म कहाँ हुआ था?
 (a) वाराणसी (उत्तर प्रदेश)
 (b) कानपुर (उत्तर प्रदेश)
 (c) जयपुर (राजस्थान)
 (d) भुवनेश्वर (उड़ीसा)
 
 १५९. डॉ. प्रभाकर शास्त्री के पिता का क्या नाम है?
 (a) पं. रत्नाकर शास्त्री
 (b) पं. वृद्धि चन्द्र शास्त्री
 (c) पं. जयचन्द्र शास्त्री
 (d) पं. दीर्घ चन्द्र शास्त्री
 
 १६०. 'पञ्चामृतम्' किसकी गद्य रचना है?
 (a) डॉ. प्रभाकर शास्त्री
 (b) डॉ. रेवा प्रसाद द्विवेदी
 (c) डॉ. राजेन्द्र मिश्र
 (d) डॉ. रामशंकर अवस्थी
 
 १६१. 'संस्कृत गद्य प्रभा' के रचनाकार कौन हैं?
 (a) डॉ. हरीराम आचार्य
 (b) मोहन लाल शर्मा पाण्डेय
 (c) पं. पद्मशास्त्री
 (d) डॉ. प्रभाकर शास्त्री
 
 १६२. 'सप्तर्षि - स्मृति- समुच्चय' का सम्पादन किसने किया?
 (a) डॉ. रेवा प्रसाद द्विवेदी
 (b) डॉ. राजेन्द्र मिश्र
 (c) डॉ. प्रभाकर शास्त्री
 (d) डॉ. ताराशंकर शर्मा पाण्डेय
 
 १६३. 'सौन्दर्य लहरी' का सम्पादन किसने किया?
 (a) डॉ. हरीराम आचार्य
 (b) डॉ. प्रभाकर शास्त्री
 (c) डॉ. राजेन्द्र
 (d) डॉ. रेवा प्रसाद द्विवेदी
 
 १६४. 'दुर्गासप्तशती' का सम्पादन किसने किया?
 (a) डॉ. प्रभाकर शास्त्री
 (b) डॉ. रामशंकर अवस्थी
 (c) डॉ. विद्याधर दीक्षित
 (d) डॉ. मथुरानाथ शास्त्री
 
 १६५. 'विल्हण चरितम्' रूपक किसके द्वारा रचित है?
 (a) डॉ. रामशंकर अवस्थी
 (b) डॉ. विद्याधर दीक्षित
 (c) डॉ. प्रभाकर शास्त्री
 (d) पण्डिता क्षमाराव
 
 १६६. 'जगदगुरुशंकराचार्य' के रचनाकार कौन हैं?
 (a) भट्ट मथुरानाथ शास्त्री
 (b) डॉ. प्रभाकर शास्त्री
 (c) डॉ. रेवा प्रसाद द्विवेदी
 (d) डॉ. कलानाथ शास्त्री
 
 १६७. 'आत्मवेदना' के रचनाकार कौन हैं?
 (a) डॉ. प्रभाकर शास्त्री
 (b) पं. पद्मशास्त्री
 (c) डॉ. मोहनलाल शर्मा पाण्डेय
 (d) भट्ट मथुरानाथ शास्त्री
 
 १६८. डॉ. प्रभाकरशास्त्री ने हरिजनो पर जमीदारों का अत्याचार किस कहानी में दर्शाया है?
 (a) श्रमणशतकम्
 (b) आत्मरक्षा
 (c) आत्मवेदना
 (d) इनमें से कोई नहीं
 
 १६९. 'श्रमणशतकम्' का सम्पादन किसने किया?
 (a) डॉ. रेवा प्रसाद द्विवेदी
 (b) डॉ. प्रभाकर शास्त्री
 (c) डॉ. राजेन्द्र मिश्र
 (d) डॉ. मोहन लाल शर्मा पाण्डेय
 
 १७०. 'श्रमणशतकम्' पत्रिका के लेखक कौन हैं?
 (a) जैनमुनि श्री विद्यासागर
 (b) बौद्ध मुनि रत्नाकर
 (c) मुनि रामानन्द सागर
 (d) इनमें से कोई नहीं
 
 १७१. 'विश्वम्भरा' का सम्पादन किसने किया है?
 (a) डॉ. मोहनलाल शर्मा पाण्डेय
 (b) डॉ. प्रभाकर शास्त्री
 (c) डॉ. रेवा प्रसाद द्विवेदी
 (d) प्रो. राजेन्द्र मिश्र
 
 १७२. 'विश्वम्भरा' का सम्पादन कहाँ से हुआ है?
 (a) बरेली
 (b) बीकानेर
 (c) बिजनौर
 (d) ये सभी
 
 १७३. 'राजस्थान आधुनिक निबन्धकारा' का सम्पादन किसने किया है?
 (a) डॉ. विद्याधर दीक्षित
 (b) डॉ. रामशंकर अवस्थी
 (c) डॉ. प्रभाकर शास्त्री
 (d) डॉ. तारांशंकर शर्मा पाण्डेय
 
 १७४. वैकेण्ट राघवन का जन्म कब हुआ था?
 (a) २८ अगस्त १९११ ई.
 (b) २२ अगस्त १९०८ ई.
 (c) १२ अगस्त १९१८ ई.
 (d) १८ अगस्त १९०२ ई.
 
 १७५. वैकेण्ट राघवन का जन्म कहाँ हुआ था?
 (a) भुवनेश्वर (उड़ीसा)
 (b) औरेया (उत्तर प्रदेश)
 (c) तिरुवर (तमिलनाडु)
 (d) सूरत (गुजरात)
 
 १७६. वैकेण्ट राघवन की मृत्यु कब हुई?
 (a) १९७९ ई.
 (b) १९७८ ई.
 (c) १९७२ ई.
 (d) १९७० ई.
 
 १७७. वैकेण्ट राघवन ने लगभग कितने मुक्तक काव्य तथा खण्डकाव्य लिखे हैं?
 (a) १० से अधिक
 (b) ५० से अधिक
 (c) २० से अधिक
 (d) ४० से अधिक
 
 १७८. श्रीकामाक्षीमातृकास्तवः' स्त्रोतकाव्य किसके द्वारा रचित है?
 (a) पं. ताराशंकर शर्मा पाण्डेय
 (b) डॉ. रेवा प्रसाद द्विवेदी
 (c) पं. विद्याधर दीक्षित
 (d) वैकेण्ट राघवन
 
 १७९. 'श्री मीनाक्षीसुप्रभातम्' स्त्रोतकाव्य के रचनाकार कौन हैं?
 (a) वैकेण्ट राघवन
 (b) डॉ. रेवा प्रसाद द्विवेदी
 (c) भट्ट मथुरानाथ शास्त्री
 (d) डॉ. रामशंकर अवस्थी
 
 १८०. 'देवबन्दीवरदराजः' खण्डकाव्य के रचनाकार कौन हैं?
 (a) पण्डिता क्षमाराव
 (b) वैकेण्ट राघवन
 (c) मोहनलाल शर्मा पाण्डेय
 (d) पं. पद्मशास्त्री
 
 १८१. 'प्रभवयोगः' खण्डकाव्य के रचनाकार कौन हैं?
 (a) वैकण्ट राघवन
 (b) डॉ. प्रभाकर शास्त्री
 (c) डॉ. कलानाथ शास्त्री
 (d) डॉ. रेवा प्रसाद द्विवेदी
 
 १८२. 'प्रतापरुद्रविजय' के रचनाकार कौन हैं?
 (a) मोहनलाल शर्मा पाण्डेय
 (b) वैकेण्ट राघवन
 (c) डॉ. विद्याधर दीक्षित
 (d) पं. पद्मशास्त्री
 
 १८३. वैकेण्ट राघवन को पद्मभूषण से कब सम्मानित किया गया?
 (a) सन् १९६८
 (b) सन् १९६५
 (c) सन् १९६३
 (d) सन् १९६६
 
 १८४. जवाहरलाल नेहरू फैलोशिप से १९६६ में किसे सम्मानित किया गया?
 (a) पं. हरिदत्त शास्त्री
 (b) वैकेण्ट राघवन
 (c) पं. सूर्यनारायण शास्त्री
 (d) भट्ट मथुरानाथ शास्त्री
 
 १८५. वैकेण्ट राघवन के खण्डकाव्य कौन हैं?
 (a) वाग्वादिनी सहस्त्रतन्त्री
 (b) उच्छवसितानि
 (c) महात्मा
 (d) ये सभी
 
 १८६. डॉ. रेवा प्रसाद द्विवेदी का जन्म कब हुआ?
 (a) २८ मई १९४० ई.
 (b) २२ अगस्त १९३५ ई.
 (c) २२ जून १९३२ ई.
 (d) १७ अगस्त १९३८ ई.
 
 १८७. डॉ. रेवा प्रसाद द्विवेदी का जन्म कहाँ हुआ था?
 (a) मध्य प्रदेश के सीहोर मण्डल के नारेर ग्राम
 (b) मध्य प्रदेश के पन्ना शहर
 (c) उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में
 (d) राजस्थान के ग्राम में
 
 १८८. डॉ. रेवा प्रसाद द्विवेदी ने शिक्षण कार्य कहाँ किया?
 (a) नैनीताल विश्वविद्यालय
 (b) महाराष्ट्र विश्वविद्यालय
 (c) रेजीडेंसी विश्वविद्यालय
 (d) काशी हिन्दू विश्वविद्यालय
 
 १८९. डॉ. रेवा प्रसाद द्विवेदी ने लगभग कितने ग्रन्थों की रचना की?
 (a) लगभग ३०
 (b) लगभग ४०
 (c) लगभग २०
 (d) लगभग ८०
 
 १९०. डॉ. रेवा प्रसाद द्विवेदी के महाकाव्य का क्या नाम है?
 (a) सीताचरितम्
 (b) स्वातन्त्र्यसंभवम्
 (c) याहुतिः स्वातन्त्र्य यज्ञे
 (d) (a) और (b) दोनों
 
 १९१. 'सीताचरितम्' के रचनाकार कौन है?
 (a) डॉ. रेवा प्रसाद द्विवेदी
 (b) डॉ. विद्याधर दीक्षित
 (c) डॉ. ताराशंकर शर्मा पाण्डेय
 (d) पण्डिता क्षमाराव
 
 १९२. 'स्वातन्त्र्यसंभवम्' किसकी कृति है?
 (a) डॉ. राजेन्द्र मिश्र
 (b) डॉ. रेवा प्रसाद द्विवेदी
 (c) डॉ. रामशंकर अवस्थी
 (d) डॉ. प्रभाकर शास्त्री
 
 १९३. 'यूथिका' नाटक के रचनाकार कौन हैं?
 (a) डॉ. सूर्यनारायण शास्त्री
 (b) भट्ट मथुरानाथ शास्त्री
 (c) डॉ. रेवा प्रसाद द्विवेदी
 (d) पं. विद्याधर दीक्षित
 
 १९४. 'सीताचरितम्' महाकाव्य में कितने सर्ग हैं?
 (a) १०
 (b) १५
 (c) १८
 (d) २०
 
 १९५. 'सीताचरितम्' महाकाव्य में कितने श्लोक हैं?
 (a) ५४८
 (b) ६७४
 (c) ६८०
 (d) ६६०
 
 १९६. 'कांग्रेस पराभवम्' के रचनाकार कौन हैं?
 (a) डॉ. रमाशंकर अवस्थी
 (b) डॉ. रेवा प्रसाद द्विवेदी
 (c) डॉ. पद्मशास्त्री
 (d) डॉ. ताराशंकर शर्मा पाण्डेय
 
 १९७. 'काव्यालंकार कारिका' किसकी रचना है?
 (a) भट्ट मथुरानाथ शास्त्री
 (b) पं. कलानाथ शास्त्री
 (c) डॉ. रेवा प्रसाद द्विवेदी
 (d) डॉ. राजेन्द्र मिश्र
 
 १९८. 'काव्यालंकार कारिका' किस पर आधारित है?
 (a) काव्यशास्त्र
 (b) धर्मशास्त्र
 (c) अर्थशास्त्र
 (d) साहित्यशास्त्र
 
 १९९. डॉ. रेवा प्रसाद द्विवेदी को राष्ट्रपति पुरस्कार कब मिला?
 (a) १९७२ ई.
 (b) १९७८ ई.
 (c) १९७० ई.
 (d) १९८० ई.
 
 २००. डॉ. रेवा प्रसाद द्विवेदी को मिश्र, भोज एवं व्यास पुरस्कार किसके द्वारा प्रदत्त किया गया?
 (a) राष्ट्रीय संस्कृत संस्थान द्वारा
 (b) उत्तरप्रदेश संस्कृत संस्थान द्वारा
 (c) मध्य प्रदेश सरकार द्वारा
 (d) राजस्थान सरकार द्वारा
 
 २०१. डॉ. रेवा प्रसाद द्विवेदी की मृत्यु कब हुई?
 (a) २१ जून २०२०
 (b) २० फरवरी २०२१
 (c) १७ मई २०१६
 (d) २२ मई २०२१
 
 २०२. डॉ. रामशंकर अवस्थी का जन्म कब हुआ?
 (a) १५ नवम्बर, १९४२ ई.
 (b) १७ मई, १९४८ ई.
 (c) १८ दिसम्बर, १९५० ई.
 (d) १४ जून, १९५२ ई.
 
 २०३. डॉ. रामशंकर अवस्थी का जन्म कहाँ हुआ?
 (a) जयपुर (राजस्थान)
 (b) सूरत (गुजरात)
 (c) औनहाँ ग्राम- कानपुर देहात (उत्तर प्रदेश)
 (d) काशी (उत्तर प्रदेश)
 
 २०४. डॉ. रामशंकर अवस्थी के पिता का क्या नाम है?
 (a) श्री राजनाथ कर्मठ
 (b) श्री दयानाथ अवस्थी
 (c) श्री सत्यप्रकाश योगी
 (d) श्री दयाशंकर अवस्थी
 
 २०५. 'कारगिल युद्धम्' के रचनाकार कौन हैं?
 (a) भट्ट मथुरानाथ शास्त्री
 (b) डॉ. रामशंकर अवस्थी
 (c) पं. सूर्य नारायण शास्त्री
 (d) पं. ताराशंकर शर्मा पाण्डेय
 
 २०६. 'चिद्विलासः' किसकी रचना है?
 (a) डॉ. रेवा प्रसाद द्विवेदी
 (b) डॉ. विद्याधर अवस्थी
 (c) डॉ. राजेन्द्र मिश्र
 (d) डॉ. रामशंकर अवस्थी
 
 २०७. 'याहुतिः स्वातन्त्र्ययज्ञे' के रचनाकार कौन हैं?
 (a) पण्डिता क्षमाराव
 (b) पं. कलानाथ शास्त्री
 (c) डॉ. रामशंकर अवस्थी
 (d) पण्डित हरिदत्त शास्त्री
 
 २०८. डॉ. रामशंकर अवस्थी के महाकाव्य का क्या नाम है?
 (a) दामिनी पर्यस्फुरत
 (b) याहुतिः स्वातन्त्र्ययज्ञे
 (c) कारगिल युद्धम्
 (d) ये सभी
 
 २०९. डॉ. रामशंकर अवस्थी का गद्यकाव्य का क्या नाम है?
 (a) सीतावनवासः
 (b) धरणिबन्ध:
 (c) तरङ्गिणी
 (d) ये सभी
 
 २१०. 'रात्रिर्गमिष्यति' गीतिकाव्य किसकी रचना है?
 (a) डॉ. रामशंकर अवस्थी
 (b) पं. विद्याधर दीक्षित
 (c) डॉ. रेवा प्रसाद द्विवेदी
 (d) पं. ताराशंकर शर्मा पाण्डेय
 
 २११. 'यामिनी यास्यति' किसकी रचना है?
 (a) भट्ट मथुरानाथ शास्त्री
 (b) पं. सूर्य नारायण शास्त्री
 (c) डॉ. रामशंकर अवस्थी
 (d) पण्डिता क्षमाराव
 
 २१२. 'हिमाद्रिशतकम्' के रचनाकार कौन हैं?
 (a) देवर्षि कलानाथ शास्त्री
 (b) डॉ. रामशंकर अवस्थी
 (c) पं. प्रभाकर शास्त्री
 (d) डॉ. राजेन्द्र मिश्र
 
 २१३. 'विक्रमादित्यदायादाः' किसकी कृति है?
 (a) डॉ. रेवा प्रसाद द्विवेदी
 (b) पण्डिता क्षमाराव
 (c) डॉ. ताराशंकर शर्मा पाण्डेय
 (d) डॉ. रामशंकर अवस्थी
 
 २१४. डॉ. राजेन्द्र मिश्र 'अभिराज' का जन्म कब हुआ था?
 (a) ३ जनवरी १९४३
 (b) ४ जुलाई १९४० ई.
 (c) ६ जून, १९५० ई.
 (d) ५ अगस्त १९३० ई.
 
 २१५. डॉ. राजेन्द्र मिश्र 'अभिराज' का जन्म कहाँ हुआ था?
 (a) जयपुर (राजस्थान)
 (b) पूर्वांचल - जौनपुर जनपद (उ.प्र.)
 (c) अहमदाबाद (गुजरात)
 (d) नागपुर (महाराष्ट्र)
 
 २१६. डॉ. राजेन्द्र मिश्र के पिता का क्या नाम है?
 (a) पं. दुर्गाप्रसाद मिश्र
 (b) प्रो. आद्याप्रसाद मिश्र
 (c) पं. लक्ष्मीनारायण मिश्र
 (d) पं. सीताराम मिश्र
 
 २१७. डॉ. राजेन्द्र मिश्र को कौन-सा पुरस्कार प्रदान किया गया?
 (a) साहित्य अकादमी सम्मान, १९८८
 (b) राष्ट्रपति सम्मान, १९९९
 (c) वाचस्पति सम्मान, १९९३
 (d) ये सभी
 
 २१८. 'जानकी जीवनम्' के रचनाकार कौन हैं?
 (a) डॉ. रेवा प्रसाद द्विवेदी
 (b) डॉ. राजेन्द्र मिश्र 'अभिराज'
 (c) डॉ. रामशंकर अवस्थी
 (d) डॉ. सूर्य नारायण शास्त्री
 
 २१९. 'जानकीजीवनम्' की विधा क्या है?
 (a) खण्डकाव्य
 (b) नाटक
 (c) महाकाव्य
 (d) उपन्यास
 
 २२०. 'जानकीजीवनम्' महाकाव्य में कुल कितने सर्ग हैं?
 (a) २१
 (b) २४
 (c) २८
 (d) २०
 
 २२१. 'वामावतरणम्' के रचनाकार कौन हैं?
 (a) भट्ट मथुरानाथ शास्त्री
 (b) डॉ. रेवा प्रसाद द्विवेदी
 (c) डॉ. कलानाथ शास्त्री
 (d) डॉ. राजेन्द्र मिश्र 'अभिराज'
 
 २२२. 'वाग्वधूटी' काव्य के रचनाकार कौन हैं?
 (a) डॉ. विद्याधर दीक्षित
 (b) पं. ताराशंकर शर्मा पाण्डेय
 (c) डॉ. राजेन्द्र मिश्र 'अभिराज'
 (d) पं. सूर्य नारायण शास्त्री
 
 २२३. 'वाग्वधूटी काव्य' कितने गीतों का नवनीत संग्रह है?
 (a) ५८
 (b) ५५
 (c) ६०
 (d) ४५
 
 २२४. 'चर्चरी काव्यसंग्रह' किसकी रचना है?
 (a) डॉ. रेवा प्रसाद द्विवेदी
 (b) पं. सूर्य नारायण शास्त्री
 (c) डॉ. रामशंकर अवस्थी
 (d) डॉ. राजेन्द्र मिश्र 'अभिराज'
 
 २२५. डॉ. राजेन्द्र मिश्र 'अभिराज' का नवनीत संग्रह कौन-सा है?
 (a) मृद्वीका
 (b) मधुपर्णी
 (c) कौमारक्रम
 (d) ये सभी
 
 २२६. 'मन्त्रवारिणी' किस कवि का गजल संग्रह है?
 (a) डॉ. राजेन्द्र मिश्र 'अभिराज'
 (b) पण्डिता क्षमाराव
 (c) भट्ट मथुरानाथ शास्त्री
 (d) डॉ. कलानाथ शास्त्री
 
 २२७. डॉ. राजेन्द्र मिश्र 'अभिराज' की नाटिका का क्या नाम है?
 (a) प्रमद्वरा
 (b) लीलाभोजराजम्
 (c) विद्योत्तमा
 (d) ये सभी
 
 २२८. पं. विद्याधर दीक्षित का जन्म कब और कहाँ हुआ था?
 (a) ८ अगस्त, १९४० ई., - जयपुर
 (b) १७ जुलाई १९३२ ई., - आगरा
 (c) ३१ जुलाई १९३७ ई. - फतेपुर (उ.प्र.)
 (d) १२ जुलाई १९४२ ई.- सूरत
 
 २२९. 'जगन्मङ्गलमहाकाव्य' के रचनाकार कौन हैं?
 (a) पं. कलानाथ शास्त्री
 (b) पं. विद्याधर दीक्षित
 (c) पं. मथुरानाथ शास्त्री
 (d) पं. ताराशंकर शर्मा पाण्डेय
 
 २३०. 'वेदनानाटकम्' के रचनाकार कौन हैं?
 (a) पं. विद्याधर दीक्षित
 (b) डॉ. रेवा प्रसाद द्विवेदी
 (c) डॉ. राजेन्द्र मिश्र
 (d) डॉ. रामशंकर अवस्थी
 
 २३१. 'पुंजेष्टि नाटकम्' के रचनाकार कौन हैं?
 (a) भट्ट मथुरानाथ शास्त्री
 (b) पं. सूर्य नारायण शास्त्री
 (c) पं. विद्याधर दीक्षित
 (d) डॉ. रेवा प्रसाद द्विवेदी
 
| 
 | |||||
 i
 
i                 





 
 
		 
 
			 

