बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर 6 संस्कृत पेपर 1 बीए सेमेस्टर 6 संस्कृत पेपर 1सरल प्रश्नोत्तर समूह
|
|
बीए सेमेस्टर 6 संस्कृत पेपर 1
अध्याय ३ - अजीजनबाई (१-३०)
वस्तुनिष्ठ प्रश्न
१. संस्कृत भाषा के प्रतिष्ठित साहित्यकार डॉ. रामशंकर अवस्थी जी का जन्म कब हुआ ?
(a) १५ नवम्बर १९५० में
(b) १५ नवम्बर १९४२ में
(c) १५ जनवरी १९४०
(d) १५ जनवरी १९३३
२. डॉ. रामशंकर अवस्थी का जन्म स्थान है -
(a) कानपुर नगर
(b) उड़ीसा
(c) महाराष्ट्र
(d) ग्राम औनहां कानपुर देहात
३. आधुनिक काव्यशास्त्री डॉ. रामशंकर अवस्थी जी के पिता का क्या नाम था ?
(a) स्व. राजनाथ अवस्थी
(b) स्व. रामनाथ अवस्थी
(c) स्व. प्रेमनाथ अवस्थी
(d) स्व. जगन्नाथ अवस्थी
४. साहित्यकार डॉ. रामशंकर अवस्थी जी की माता का क्या था ?
(a) स्व. जानकी देवी
(b) स्व. कौशल्या देवी
(c) स्व. राधा देवी
(d) स्व. सुमित्रा देवी
५. डॉ. रामशंकर अवस्थी ने प्राथमिक एवं जूनियर हाई स्कूल की शिक्षा कहाँ से प्राप्त की थी ?
(a) कानपुर दिल्ली पब्लिक विद्यालय से
(b) आगरा जूनियर हाई स्कूल से
(c) ग्रामीण विद्यालयों व प्राथमिक पाठशाला से
(d) श्री सनातन धर्म एजूकेशन सेन्टर से
६. आधुनिक काव्यशास्त्री डॉ. रामशंकर अवस्थी ने इण्टरमीडियट की परीक्षा कहाँ से उत्तीर्ण की ?
(a) आर. पी. एस. इण्टर कॉलेज, रूरा
(b) पी.पी.एन. कॉलेज, कानपुर
(c) आर पी. एस. स्कूल, रूरा
(d) डी. पी. एस, कानपुर
७. डॉ. रामशंकर अवस्थी जी ने ग्रेजुएशन की डिग्री किस विश्वविद्यालय से प्राप्त की।
(a) दिल्ली विश्वविद्यालय
(b) आगरा विश्वविद्यालय
(c) झाँसी विश्वविद्यालय
(d) कानपुर विश्वविद्यालय
८. डॉ. रामशंकर अवस्थी जी ने एम. ए. तथा पीएच डी. किस विश्वविद्यालय से किया ?
(a) कानपुर विश्वविद्यालय
(b) आगरा विश्वविद्यालय
(c) झांसी विश्वविद्यालय
(d) बनारस विश्वविद्यालय
९. डॉ. रामशंकर अवस्थी जी को राष्ट्रपति पुरस्कार किस सन् में प्राप्त हुआ ?
(a) २००३ में
(b) २००८ में
(c) २०१० में
(d) २०१६ में
१०. डॉ. रामशंकर अवस्थी जी को प्रतिष्ठित दूरदर्शन उत्तर प्रदेश सम्मान प्राप्त हुआ ?
(a) २०१० में
(b) २०१७ में
(c) २०११ में
(d) २००३ में
११. डॉ. रामशंकर अवस्थी अपनी शिक्षा किस वर्ग से करना चाहते थे ?
(a) साहित्यिक वर्ग से
(b) विज्ञान वर्ग से
(c) कृषि वर्ग
(d) इनमें से कोई नहीं
१२. डॉ. अवस्थी जी ने ग्रेजुएशन किस वर्ग से किया था ?
(a) साहित्यिक वर्ग
(b) कला वर्ग
(c) विज्ञान वर्ग
(d) कृषि वर्ग
१३. डॉ. रामशंकर अवस्थी जी ने पोस्ट ग्रेजुएशन किस वर्ग से किया ?
(a) साहित्यिक वर्ग से
(b) कला वर्ग
(c) विज्ञान वर्ग
(d) कृषि वर्ग
१४. डॉ. रामशंकर अवस्थी जी ने एम. ए. किस विषय से किया था ?
(a) संस्कृत एवं अंग्रेजी
(b) संस्कृत एवं हिन्दी
(c) संस्कृत एवं उर्दू
(d) हिन्दी एवं अंग्रेजी
१५. उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान द्वारा डॉ. अवस्थी को कौन-सा सम्मान प्राप्त हुआ ?
(a) वशिष्ट सम्मान
(b) विश्वामित्र सम्मान
(c) राधा सम्मान
(d) वाल्मीकि सम्मान
१६. 'वाल्मीकि सम्मान' डॉ. रामशंकर अवस्थी को किसके द्वारा प्राप्त हुआ ?
(a) नगर प्रमुख
(b) प्रधानमंत्री
(c) मुख्यमंत्री
(d) उप प्रधानमंत्री
१७. डॉ. रामशंकर अवस्थी जी किस राज्य से सम्बन्धित हैं ?
(a) मध्य प्रदेश
(b) उत्तर प्रदेश
(c) महाराष्ट्र
(d) बिहार
१८. डॉ. रामशंकर अवस्थी जी को किस रूप में ख्याति प्राप्त हुई ?
(a) साहित्यकार के रूप में
(b) संगीतकार के रूप में
(c) अध्यापक के रूप में
(d) नाटककार के रूप में
१९. किस देश की लाइब्रेरी ने डॉ. रामशंकर अवस्थी की किताबों को लिया है ?
(a) ब्रिटेन ने
(b) रूस ने
(c) संयुक्त राज्य अमेरिका ने
(d) नेपाल ने
२०. अमेरिका की किस लाइब्रेरी ने डॉ. अवस्थी की किताबों को लिया है ?
(a) लाइब्रेरी ऑफ कांग्रेस
(b) लाइब्रेरी ऑफ विक्टोरिया
(c) ऑक्सफोर्ट
(d) इनमें से कोई नहीं
२१. डॉ. रामशंकर की कितनी किताबों को 'लाइब्रेरी ऑफ कांग्रेस' (अमेरिका) ने लिया है ?
(a) एक (१)
(b) पाँच (५)
(c) आठ (८)
(d) ग्यारह (११)
२२. डॉ. रामशंकर की किस पुस्तक को मॉरिसस में सम्मानित किया गया।
(a) श्रीराम राम गाथा
(b) अजीजनबाई
(c) बनदेवी
(d) यामिनी यास्यति
२३. डॉ. रामशंकर अवस्थी जी ने किस कॉलेज में संस्कृत प्रवक्ता के रूप में सेवा प्रदान की ?
(a) श्री राजनाथ सिंह सार्वजनिक इण्टर कॉलेज
(b) श्री जगन्नाथ सिंह सार्वजनिक इण्टर कॉलेज
(c) श्री राधेश्याम सिंह सार्वजनिक इण्टर कॉलेज
(d) श्री अयोध्या सिंह सार्वजनिक इण्टर कॉलेज
२४. डी. डी. यू. पी. सम्मान डॉ. रामशंकर अवस्थी जी को कब प्राप्त हुआ ?
(a) २४ दिसम्बर २०१० को
(b) २४ दिसम्बर २०१७ को
(c) २४ दिसम्बर २००३ को
(d) २४ दिसम्बर २०२० को
२५. डॉ. रामशंकर अवस्थी जी को संस्कृत भाषा में रचना करने के लिये किसने प्रोत्साहित किया?
(a) गुरुदेव सोम जी ने
(b) पिता श्री राजनाथ जी ने
(c) माता कौशल्या देवी जी ने
(d) बड़े भाइयों ने
२६. 'आहुतिः स्वातन्त्र्ये' की रचना डॉ. रामशंकर जी ने कब की थी?
(a) २०१५ में
(b) २०१० में
(c) १९६८ में
(d) १९६० में
२७. इनमें से कौन-सी रचना डॉ. रामशंकर जी की है?
(a) सूर्यसेनः
(b) अजीजन बाई
(c) विक्रमादित्यदायादाः
(d) ये सभी
२८. 'कारगिलयुद्धम्' की रचना किसने और कब की?
(a) आचार्य श्री निवास रथ - १९६६ में
(b) डॉ. रामशंकर अवस्थी - २०१० में
(c) श्री मूलशंकर मणिक लाल - १९६० में
(d) डॉ. रामशंकर अवस्थी - १९६६ में
२९. डॉ. रामशंकर द्वारा रचित 'वनदेवी' क्या है?
(a) गीत काव्य
(b) महाकाव्य
(c) नाटक
(d) इनमें से कोई नहीं
३०. निम्न में से कौन-सी रचना डॉ. रामशंकर अवस्थी की नहीं है?
(a) तरंगिणी
(b) परिमलः
(c) तदेव गगंनसैवधरा
(d) विश्वामित्रम्
३१. 'दामिनी पर्यस्फुरत्' की रचना कब और किसने की?
(a) डॉ. रामशंकर अवस्थी - २००२ में
(b) डॉ. धनश्याम अवस्थी - २००२ में
(c) डॉ. राधाशंकर अवस्थी - २००२ में
(d) डॉ. मूलशंकर अवस्थी - २००० में
३२. सन् १९६४ में डॉ. रामशंकर ने कौन-से खण्डकाव्य की रचना की थी?
(a) अजीजन बाई
(b) सूर्यसेनः
(c) रात्रिर्गमिष्यति
(d) तदेव गगनं सैवधरा
३३. इसमें से कौन-सी रचना डॉ. रामशंकर द्वारा रचित एक गीतिकाव्य है?
(a) यामिनी यास्यति
(b) विश्वामित्रम्
(c) अजीजन बाई
(d) सूर्यसेनः
३४. डॉ. रामशंकर अवस्थी ने कितने गीतकाव्यों की रचना की है?
(a) चार (४)
(b) एक (१)
(c) आठ (८)
(d) तीन (३)
३५. डॉ. रामशंकर अवस्थी ने 'वनदेवी' नामक महाकाव्य की रचना कब की?
(a) सन् २००४ में
(b) सन् १९६६ में
(c) सन् २००५ में
(d) सन् २०११ में
३६. 'सूर्यसेनः' के रचनाकार कौन हैं तथा इसकी रचना कब हुयी थी?
(a) डॉ. रामशंकर अवस्थी-२००८
(b) श्री 'रथ' - २०१०
(c) मूलशंकर - २००८
(d) पण्डित क्षमाराव - २००८
३७. इनमें से कौन-सा नाटक डॉ. रामशंकर अवस्थी जी का नहीं है?
(a) विश्वामित्र
(b) सुदर्शन चरितम्
(c) देवीचन्द्रगुप्तम्
(d) स्वप्नवासवदत्तः
३८. 'सीतावनवासः' की रचना किसने तथा कब की?
(a) पण्डित क्षमाराव - २०११ में
(b) श्री मूलशंकर मणिक लाल - २००२ में
(c) डॉ. रामशंकर अवस्थी २००२ में
(d) आचार्य श्री निवास 'रथ' - २००२ में
३९. डॉ. रामशंकर अवस्थी जी ने कुल कितने नाटकों की रचना की है?
(a) पाँच
(b) आठ
(c) तीन
(d) एक
४०. इनमें से कौन-सा नाटक डॉ. रामशंकर अवस्थी जी का है?
(a) सुदर्शनचरितम्
(b) अभिज्ञानशाकुन्तलम्
(c) क्षत्रपति साम्राज्यम्
(d) शिशुपालवधम्
४१. 'सुदर्शनचरितम्' नामक नाटक की रचना कब हुयी ?
(a) १९६६ में
(b) १९४४ में
(c) २०१० में
(d) २००१ में
४२. 'तरंगिणी' के रचनाकार कौन हैं ?
(a) आचार्य श्रीनिवास रथ
(b) पण्डित क्षमाराव
(c) पं. जगन्नाथ
(d) डॉ. रामशंकर अवस्थी
४३. डॉ. रामशंकर अवस्थी जी ने 'तरंगिणी' की रचना कब की तथा यह क्या है ?
(a) १९६६ में तथा यह नाटिका है
(b) १९६६ में तथा यह काव्य संग्रह है
(c) १९६६ में तथा यह गीतिकाव्य है
(d) १९६० में तथा यह काव्य संग्रह है
४४. 'परिमलः' नामक काव्य संग्रह के रचनाकार कौन हैं ?
(a) डॉ. रामशंकर अवस्थी
(b) पण्डित क्षमाराव
(c) श्री मूलशंकर मणिक
(d) श्री निवास रथ
४५. 'परिमलः' नामक काव्य संग्रह की रचना कब हुई ?
(a) २००२ में
(b) १९६० में
(c) २०१२ में
(d) १९१२ में
४६. डॉ. रामशंकर अवस्थी जी द्वारा रचित मुक्तक काव्य कौन-सा है ?
(a) तदेव गगनं सैवधरा
(b) हिमाद्रिशतकम्
(c) छत्रपति साम्राज्यम्
(d) उपरोक्त सभी
४७. 'अजीजनबाई' के रचनाकार कौन हैं ?
(a) आचार्य श्रीनिवास रथ
(b) पण्डित क्षमाराव
(c) डॉ. रामशंकर अवस्थी
(d) श्री मूलशंकर मणिक
४८. डॉ. रामशंकर अवस्थी जी के द्वारा रचित अजीजनबाई की रचना कब हुई ?
(a) २०१० में
(b) १९६० में
(c) १९६४ में
(d) २०२० में
४९. 'अजीजनबाई' एक ........ है।
(a) नाटक
(b) मुक्तक काव्य
(c) गीत काव्य
(d) खण्डकाव्य
५०. डॉ. रामशंकर अवस्थी जी को 'तुलसी पुरस्कार' कितने बार प्राप्त हुआ ?
(a) एक बार
(b) दो बार
(c) चार बार
(d) इनमें से कोई नहीं
५१. डॉ. रामशंकर अवस्थी जी को 'बाणभट्ट पुरस्कार' कितने बार प्राप्त हुआ ?.
(a) दो बार
(b) पाँच बार
(c) एक बार
(d) तीन बार
५२. डॉ. रामशंकर अवस्थी जी ने कितने व्याकरण ग्रन्थ लिखे ?
(a) दो
(b) चार
(c) तीन
(d) एक
५३. धातुज्ञान के लिये बाल साहित्य के रूप में कौन-सी पुस्तक की रचना डॉ. रामशंकर अवस्थी जी ने की है ?
(a) अजीजन बाई
(b) श्री रामगाथा
(c) धातु मंजरी
(d) यामिनी यास्यति
५४. इनमें से कौन-सा ग्रन्थ डॉ. रामशंकर अवस्थी जी द्वारा रचित व्याकरण ग्रन्थ है ?
(a) यामिनी यास्यति
(b) भ्वादिगण प्रकाशः
(c) विश्वमित्रम्
(d) सूर्यसेनः
५५. अजीजनबाई खण्डकाव्य में कितने सर्ग हैं?
(a) पाँच
(b) दस
(c) ग्यारह
(d) आठ
५६. अजीजनबाई खण्डकाव्य के प्रथम सर्ग का क्या नाम है?
(a) कुसुमयः
(b) दिनेशपरिचयः
(c) अजीजनोद्धारः
(d) क्रान्तिपथः
५७. अजीजनबाई खण्डकाव्य के द्वितीय सर्ग का क्या नाम है?
(a) प्रतिशोधः
(b) कुसुमयः
(c) वारगृहबन्धनम्
(d) इनमें से कोई नहीं
५८. अजीजनबाई खण्डकाव्य के तृतीय सर्ग का क्या नाम है?
(a) क्रान्तिपथः
(b) प्रतिशोधः
(c) वारगृहबन्धनम्
(d) अजीजनबलिदानम्
५९. अजीजनबाई खण्डकाव्य के चतुर्थ सर्ग का क्या नाम है?
(a) प्रतिशोधः
(b) बीबीगृहकाण्डम्
(c) अजीजनबलिदानम्
(d) अजीजनोद्धारः
६०. अजीजनबाई खण्डकाव्य के पंचम् सर्ग का क्या नाम है?
(a) क्रान्तिपथः
(b) कुसुमयः
(c) दिनेशपरिचयः
(d) प्रतिशोधः
६१. अजीजनबाई खण्डकाव्य के षष्ठ सर्ग का क्या नाम है?
(a) दिनेशपरिचयः
(b) कुसुमयः
(c) प्रतिशोधः
(d) क्रान्तिपथः
६२. अजीजनबाई खण्डकाव्य के सप्तम सर्ग का क्या नाम है?
(a) क्रान्तिपथः
(b) बीबीगृहकाण्ड
(c) वारगृहबन्धनम्
(d) प्रतिशोधः
६३. अजीजनबाई खण्डकाव्य के अष्टम सर्ग का क्या नाम है?
(a) कुसुमयः
(b) प्रतिशोधः
(c) दिनेशपरिचयः
(d) अजीजनबलिदानम्
६४. अजीजनबाई खण्डकाव्य की नायिका का क्या नाम है?
(a) पद्मा
(b) पद्मावती
(c) कमला
(d) रम्भा
६५. अजीजनबाई खण्डकाव्य की नायिका का वास्तविक नाम क्या है?
(a) अज्जो
(b) अंजुला
(c) अजीजन
(d) अन्जु
६६. अजीजनबाई खण्डकाव्य की नायिका पद्मा का अजीजनबाई नाम कहाँ पड़ा?
(a) बाल्यकाल में
(b) एक क्रान्तिकारी बनने के बाद
(c) कानपुर के कोठे में
(d) इनमें से कोई नहीं
६७. अजीजनबाई का जन्म कब हुआ था?
(a) २० अक्टूबर १८३०
(b) २२ जनवरी १८२४
(c) १७ जुलाई १८२०
(d) १२ नवम्बर १८४७
६८. अजीजनबाई का जन्म कहाँ हुआ था?
(a) औरैया क्षेत्र कानपुर देहात, उ. प्र.
(b) पन्ना क्षेत्र वीरगढ़ - मध्यप्रदेश
(c) मालवा क्षेत्र राजगढ़ नगर - मध्य प्रदेश
(d) इनमें से कोई नहीं
६९. अजीजनबाई के पिता का क्या नाम था?
(a) शमशेर सिंह
(b) जमशेद सिंह
(c) जय सिंह जमींदार
(d) इनमें से कोई नहीं
७०. अजीजनबाई किस समय की क्रान्ति का हिस्सा बनीं?
(a) सन् १८५२
(b) सन् १८५७
(c) सन् १८६३
(d) सन् १८६६
७१. अजीजनबाई खण्डकाव्य के प्रथम सर्ग में कुल कितने श्लोक हैं?
(a) ६०
(b) ६५
(c) ६६
(d) ७०
७२. 'अजीजनः क्रीडति यस्य चित्ते, संस्मर्यते ........... सौधम्', रिक्त स्थान में क्या है?
(a) वीरगढ़स्य
(b) कर्णपुरस्य
(c) महाराष्ट्रस्य
(d) राजगढ़स्य
७३. 'मध्यप्रदेश स्थित ............ उर्वी संस्मर्यते विक्रमचेतनायाः' रिक्त स्थान में क्या है ?
(a) मालवोर्वी
(b) ढाका
(c) प्रयागोर्वी
(d) कर्णपुरोर्वी
७४. किसके ऊँचे मस्तक ने आकाश को चूमा ?
(a) पद्मा
(b) मालव का दुर्ग
(c) हिमालय
(d) अञ्जुला
७५. मालव दुर्ग तो अब लुप्त हो गया जबकि उसका क्या अब भी चमक रहा है ?
(a) टीला
(b) ऊपरी भाग
(c) कीर्ति (यश)
(d) ये सभी
७६. कस्य प्रसिद्धोऽस्ति भटप्रतापः ?
(a) मालवचेतसा
(b) कर्णपुर
(c) नागपुर
(d) ये सभी
७७. राजगढ़ का नायक कौन है ?
(a) जमशेद सिंह
(b) शमशेर सिंह
(c) शेरसिंह सूरी
(d) शेखशाहजहाँ
७८. राजगढ़ का नायक (जागीरदार) क्या बनकर आकाश में चमक रहा है ?
(a) सूर्य
(b) चन्द्रमा
(c) नक्षत्र
(d) उपरोक्त सभी
७९. गुणों के प्रकाश वाला शमशेर सिंह किस नाम वाला हो गया ?
(a) राम
(b) कृष्ण
(c) ब्रह्म
(d) शिव
८०. शमशेर सिंह की पत्नी (प्रिया) प्रेरणानाम वाली क्या बन गई ?
(a) शक्ति
(b) पार्वती
(c) गौरी
(d) आनन्दी
८१. कवि ने अजीजनबाई के माता-पिता का कैसा स्वरूप वर्णित किया है ?
(a) राम और सीता
(b) शिव और शक्ति
(c) विष्णु और लक्ष्मी
(d) इनमें से कोई नहीं
८२. 'श्लाघे किमर्थं न सरोजिनीं तां, यस्याः रसे जीवनमस्ति भानुः उक्त पंक्ति में कवि ने सरोजनी और भानु को किसकी उपमा बताया है ?
(a) अजीजन बाई और दिनेश
(b) प्रकृति और पुरुष
(c) पद्मा की माँ रानी और पिता शमशेर सिंह
(d) इनमें से कोई नहीं
८३. कवि के अनुसार किसका जीवन सूर्य है ?
(a) ज्योत्स्ना
(b) कमलिनी
(c) अन्धकार
(d) प्रकाश
८४. अजीजन का जन्म किस मौसम में हुआ ?
(a) ग्रीष्म
(b) वर्षा
(c) वसन्त
(d) शीत
८५. अजीजन के जन्म के समय कैसा वातावरण था ?
(a) शीतार्तमासे क्षणदाविकासे
(b) विद्युत्प्रभासे धनभीतिवासे
(c) छेन्तुं तनुं वातशर प्रकाशे
(d) उपरोक्त सभी
८६. 'रत्नप्रदीपः प्रतिभां प्रतेने, करैर्नवैर्भाततरङ्गरङ्गैः पंक्ति में अलंकार क्या है ?
(a) अनुप्रास
(b) यमक
(c) श्लेष
(d) उपमा
८७. ............ गाढतमो न्यगारीत्, अर्थात् कौन प्रगाढ़ अन्धकार को निगल गया ?
(a) प्रकाश
(b) दीपक
(c) प्रभाकर
(d) मणियाँ
८८. प्रकम्पनं कः प्रशीते, अर्थात् प्रशीत में किसके शरीर का कम्पन था ?
(a) सूर्यतनोः
(b) तारतनोः
(c) चन्द्रतनोः
(d) उपरोक्त सभी
८९. अजीजन (पद्मा) के जन्म महोत्सव पर भाव के रूप में किसका प्रकाशन हुआ ?
(a) पृथ्वी और आकाश का मिलन
(b) कठपुतलियों के नृत्य का
(c) चन्द्रमा और समुद्र का मिलन
(d) सुगन्ध से युक्त आनन्द के नृत्य का
९०. प्रशीत में तारों और चन्द्रमा का कम्पन किसका बहाना बन गया?
(a) देश की स्वतन्त्रता से उत्पन्न आनन्द का कम्पन
(b) शमशेर सिंह को राजगद्दी प्राप्त होने के कारण
(c) पद्मा (अजीजन) के जन्म के आनन्द के नृत्य का
(d) इनमें से कोई नहीं
९१. पद्मा (अजीजन) के जन्म पर किसने गीत गाया?
(a) कोयल
(b) अलि (भौंरा)
(c) तारे
(d) वर्षा
९२. 'बिना मधु प्राप मधुप्रसादम्', पंक्ति में मधु-मधु में कौन-सा अलंकार है?
(a) अनुप्रास
(b) श्लेष
(c) यमक
(d) उपमा
९३. 'श्रुत्वा मृदङ्गं जनचेतनायाः, रसोऽवहज्जीवनवीचिनृत्यम्' पंक्ति कहाँ से अवतरित है?
(a) उत्तरसीताचरितम्
(b) छत्रपति साम्राज्यम्
(c) अजीजनबाई
(d) इनमें से कोई नहीं
९४. मृदङ्गध्वनि सुनकर कौन आनन्द की तरङ्ग में नाचने लगा?
(a) जनमानस
(b) शमशेर सिंह
(c) रानी
(d) दिनेश
९५. 'रसोऽवहज्जीवनवीचिनृत्यम्' पंक्ति में रस का क्या तात्पर्य है?
(a) शृङ्गार, वीर, करुण, वात्सल्य
(b) उत्साह, आनन्द, प्रसन्नता, रुचि
(c) मधुर, कटु, तिक्त, लवण
(d) इनमें से कुछ नहीं
९६. पिता शमशेर सिंह ने पद्मा (अजीजन) का मुँह देखकर क्या किया?
(a) सोने के सिक्के दान किये
(b) अनेकों गायें दान दीं
(c) चमकते हुए रत्न दान किये
(d) इनमें से कुछ नहीं
९७. पद्मा (अजीजन) के जन्म पर समुद्र ने क्या प्राप्त किया?
(a) प्रकाश
(b) जल
(c) चन्द्रमा
(d) मोती
९८. पद्मा (अजीजन) के जन्म पर धरती ने क्या प्राप्त किया?
(a) कमल
(b) मणियाँ
(c) कुमुद
(d) प्रकाश
९९. पद्मा (अजीजन) के जन्म पर आकाश ने क्या ग्रहण किया?
(a) चन्द्रमा
(b) सूर्य
(c) तारे
(d) उपरोक्त सभी
१००. पद्मा (अजीजन) का मुख कैसा था?
(a) विकसित कमल के समान
(b) प्रफुल्लित कुमुदिनी के समान
(c) तेज से युक्त सूर्य के समान
(d) प्रफुल्लित चन्द्रमा के समान
१०१. पद्मा (अजीजन) के कैसे नेत्र प्रकाश से युक्त थे?
(a) (स्मित) मुस्कान युक्त नेत्र
(b) अनन्त गहराई से पूर्ण नेत्र
(c) कमल जैसे विकसित नेत्र
(d) इनमें से कोई नहीं
१०२. पद्मा (अजीजन) किसकी कान्ति की विद्रुति के हास के शरीर वाली थी?
(a) सूर्य
(b) मोतियों की
(c) चन्द्रमा
(d) प्रकाश
१०३. पद्मा (अजीजन) के हाथों-पैरों की उपमा कवि ने किससे की है?
(a) पुष्प से
(b) चन्द्रमा से
(c) कमल से
(d) शक्ति से
१०४. कवि ने पद्मा को हिमालय की गङ्गा कहा है, गङ्गा अर्थ में क्या व्यङ्गमय है?
(a) पवित्रता
(b) सफेदी
(c) जल से पूर्ण
(d) विशालता
१०५. पद्मा के लिए प्रयुक्त 'धराया:' विशेषण किस अर्थ में है?
(a) धरती से बढ़कर
(b) हिमालय की विशालता
(c) धरात्मजा अर्थात् सीता
(d) इनमें से कोई नहीं
१०६. हिमाद्रेर्दुहितां का क्या अर्थ है?
(a) हिमालय पुत्री - पार्वती
(b) बर्फ ढ़के हुये हिमालय
(c) पर्वतों की पुत्रियाँ
(d) इनमें से कोई नहीं
१०७. 'सुतामवाप्नोत् करपादपद्मां, गङ्गा हिमाद्रेर्दुहितां धरायाः' पंक्ति कहाँ से अवतरित है?
(a) रेवा प्रसाद द्विवेदी - उत्तरसीताचरितम्
(b) रमाशंकर अवस्थी - अजीजनबाई
(c) श्री निवास रथ - तदैव गगनं सैवंधरा
(d) मूलशंकरमणिकलाल - छत्रपति साम्राज्यम्
१०८. 'मुखे मुखे ऽलोकत हृन्मुदाश्रीः, प्रभातरङ्गेषु कुमुदविकासम्' पंक्ति में कौन-सा अलंकार है?
(a) अनुप्रास
(b) श्लेष
(c) यमक
(d) रूपक
१०९. 'प्रभातरङ्गेषु' का क्या अर्थ है?
(a) प्रभात की प्रभा से प्रभावित तरङ्गे
(b) प्रभात के रङ्गो पर
(c) प्रभात की तरङ्गों पर
(d) (b) और (c) दोनों
११०. 'मुखे मुखेऽलोकत हृन्मुदाश्रीः, प्रभातरङ्गेषु ............रिक्त स्थान में क्या है ?
(a) कमल विकासम्
(b) ज्योत्स्ना विकासम्
(c) कुमुद विकासम्
(d) उपरोक्त सभी
१११. 'सुतामुखान्निर्गत ........ अर्थात् पुत्री के मुख से निकलते किसके प्रकाश के आकर्षण को देखा?
(a) दीपक
(b) हीरा
(c) सूर्य
(d) चन्द्रमा
११२. 'हृन्मुद्राश्रीः' किसका विशेषण है?
(a) शमशेर सिंह का
(b) रानी का
(c) पद्मा का
(d) उपरोक्त सभी
११३. 'हृन्मुदाश्रीः' का क्या अर्थ है?
(a) हृदय की लक्ष्मी
(b) हृतप्रत लक्ष्मी
(c) हृदय के आनन्द की शोभा
(d) उपरोक्त सभी
११४. कवि ने पद्मा के जन्म पर आनन्द प्रभा की तरंगों में कुमुद का विकास क्यों कहा?
(a) (अजीजन) पद्मा का जन्म रात्रि में हुआ था, कुमुदिनी रात्रि में खिलती है
(b) पद्मा (अजीजन) का जन्म दिन में हुआ था, कमलिनी दिन में खिलती है
(c) पद्मा (अजीजन) का रंग काला था, कुमुदिनी नीली होती है
(d) इनमें से कोई नहीं
११५. शमशेर सिंह की पुत्री को राजभवन में क्या कहकर पुकारा गया?
(a) अजीजन
(b) अञ्जुला
(c) पद्मा
(d) इनमें से कोई नहीं
११६. शमशेर सिंह की पुत्री को धरती ने क्या कहकर पुकारा?
(a) पद्मा
(b) अञ्जुला
(c) अजीजन
(d) इनमें से कोई नहीं
११७. अञ्जुला (पद्मा) की सखी का क्या नाम था?
(a) चाँदनी
(b) कुसुम
(c) लता
(d) सरोजनी
११८. 'पद्माननं वीक्ष्य ललास चित्तम्' पंक्ति कहाँ से ली गई है?
(a) उत्तररामचरितम्
(b) अजीजनबाई
(c) छत्रपति साम्राज्यम्
(d) इनमें से कोई नहीं
११९. मञ्जुलां किसका विशेषण है ?
(a) कमल का
(b) पद्मा का
(c) लता का
(d) चाँदनी का
१२०. पद्मा के रूप की रचना किसने की है ?
(a) वायु के साथ गिरती हुई ओस की बूँदों ने
(b) आकाश, वायु, अग्नि, जल, पृथ्वी ने
(c) पिघले हुए तारों के सारभाग ने
(d) इनमें से कोई नहीं
१२१. वाणी ने (पद्मा की) किसकी मधुरता को धारण किया ?
(a) शर्करा की मधुरता को
(b) फूलों की मधुरता को
(c) मिश्री की मधुरता को
(d) सुधा (अमृत) की मधुरता को
१२२. पद्मा के मन को किसने उत्पन्न किया ?
(a) चन्द्रकला की निर्मलता ने
(b) पिघले तारों के सारभाग ने
(c) वायु के साथ गिरती ओस की बूँदों ने
(d) इनमें से कोई नहीं
१२३. 'रत्नाकरोऽभूद् हृदयं गुणानाम्' का अर्थ क्या है ?
(a) सद्गुणों युक्त हृदय रत्नाकर (समुद्र) हो गया
(b) हृदय के गुण रत्नाकर में समा गये
(c) रत्नाकर (समुद्र) में हृदय के गुण विद्यमान हैं
(d) इनमें से कोई नहीं
१२४. कः अभूद् हृदयं गुणानाम् ? अथवा सद्गुणों युक्त हृदय क्या हो गया ?
(a) गङ्गा
(b) शीतल
(c) विशाल
(d) रत्नाकर
१२५. 'रत्नाकर' पद में कौन-सा समास है ?
(a) तत्पुरुष समास
(b) बहुव्रीहि समास
(c) अव्ययीभाव समास
(d) द्विगु समास
१२६. शिशु पद्मा के द्वारा उगली हुई दूध की बूँदें क्या बन गई ?
(a) फर्श पर फैलकर आकृति बन गईं
(b) समुद्र में गिरकर मोती बन गईं
(c) आकाश के दर्पण में बिम्ब बन गई
(d) इनमें से कोई नहीं
१२७. 'शिशोरभूद् विस्मयदेवगङ्गा, द्रुतप्रभायाः गलमुत्यमाला' पँक्ति में अलंकार क्या है ?
(a) उपमा अलंकार
(b) यमक अलंकार
(c) उत्प्रेक्षा अलंकार
(d) रूपक अलंकार
१२८. क्या प्रकाश की गले की मोती की माला बन आश्चर्य की देवगङ्गा बन गई ?
(a) शिशु पद्मा के मुख से फेंकी गई दूध की बूँदें
(b) बारिश की बूँदें
(c) आकाश से गिरते सफेद बर्फ के टुकड़े
(d) इनमें से कोई नहीं
१२९. शिशु पद्मा के नेत्रजल की बूँद (अश्रु बिन्दु) बन गई ?
(a) फर्श पर गिरी जल की बूँदें
(b) आकाश में शीतल तारा दीप
(c) चारों ओर फैले प्रकाश के कण
(d) इनमें से कोई नहीं
१३०. अश्रु बूँद कहाँ पर बर्फ की तरलता का कण बन गई ?
(a) तृण (तिनके) पर
(b) हिमालय पर
(c) आकाश में
(d) जल में
१३१. शिशु पद्मा के अश्रु बूँद मानससिन्धुगर्भ में क्या बन गई ?
(a) नग
(b) हीरा
(c) मुक्ताफल
(d) उपरोक्त सभी
१३२. "जहास पद्मा, विजहास पद्मा" पंक्ति में अलंकार क्या है ?
(a) रूपक
(b) श्लेष
(c) अनुप्रास
(d) यमक
१३३. "सृष्ट्वा रसं शैशवङ्गकदृष्ट्या, मनः सुमानां मधुर डुवृष्ट्या।" पंक्ति में कौन-सा अलंकार है ?
(a) रूपक
(b) श्लेष
(c) अनुप्रास
(d) यमक
१३४. 'जहास' में धातु और लकार क्या है ?
(a) हस् धातु, लिट् लकार, प्र. पु., एकवचन
(b) जह् धातु, लोट लकार, प्र. पु. एकवचन
(c) हस् धातु, लट् लकार, उ. पु., एकवचन
(d) इनमें से कोई नहीं
१३५. 'जहास पद्मा, विजहास पद्मा' पंक्ति में पद्मा का क्या अर्थ है ?
(a) पद्मा = करोड़पति, पद्मा = कमलिनी
(b) पद्मा = पद्मा, पद्मा = कुमुदिनी
(c) पद्मा = अञ्जुला, पद्मा = कमलिनी
(d) इनमें से कोई नहीं
१३६. पद्मा (अञ्जुला) जब हँसी तो प्रकृति भी उसके साथ हँसी क्यों ?
(a) बसन्त ऋतु का मनोहारी मौसम था
(b) सब ओर हरियाली छा गई थी
(c) प्रकृति में सभी पुष्प विकसित हो गये थे
(d) उपरोक्त सभी
१३७. कवि डॉ. रमाशंकर अवस्थी ने अपने खण्डकाव्य अजीजनबाई में किस रीति का प्रयोग किया है ?
(a) वैदर्भी रीति
(b) गौड़ी
(c) लाटी
(d) पाञ्चाली
१३८. ननर्त वीच्य हरिता ............। रिक्त स्थान में क्या होगा ?
(a) हरायाः
(b) गगनाः
(c) धरायाः
(d) अम्बराः
१३९. पुत्री पद्मा के नाचने पर किसमें नृत्य की चेतना भर गई ?
(a) नदियाँ
(b) चन्द्रप्रभा (चाँदनी)
(c) पर्वत
(d) इनमें से कोई नहीं
१४०. 'पिकी व्यमुह्मद्, विमुमोह भृङ्गी मुमोष गीतानि कलाविलक्षा' पंक्ति में अलंकार क्या है ?
(a) उत्प्रेक्षा के साथ अतिश्योक्ति
(b) उपमा के साथ श्लेष
(c) उपमा के साथ रूपक
(d) रूपक के साथ अनुप्रास
१४१. पद्मा की गायनकला को किसने चुरा लिया ?
(a) पवन और भ्रमरी ने
(b) पक्षी और पशु ने
(c) कोयल और भ्रमरी ने
(d) इनमें से कोई नहीं
१४२. 'पिकी' शब्द का क्या अर्थ है ?
(a) भ्रमर
(b) कोयल
(c) मैना
(d) हिरनी
१४३. 'सर्क' शब्द का क्या अर्थ है ?
(a) वायु
(b) मन
(c) ब्रह्मा
(d) उपरोक्त सभी
१४४. पद्मा के नृत्य के बिम्बरस के लिये अत्यधिक लालायित भित्ति (दीवार) क्या लेकर स्थित हो गई ?
(a) घुंघरू
(b) ढोल
(c) दर्पण
(d) उपरोक्त सभी
१४५. पद्मा की शिशुभाव की कौन-सी सखियाँ उससे मिलीं ?
(a) तारे
(b) चन्द्रमा
(c) बूँदे
(d) इनमें से कोई नहीं
१४६. रात्रि में शिशु पद्मा का खिलौना कौन बन गया ?
(a) सूर्य
(b) पुष्प
(c) चन्द्रमा
(d) उपरोक्त सभी
१४७. कौन शिशु पद्मा के घर में लता (उसकी सखी) के समान खेला ?
(a) चिड़िया
(b) भ्रमरी
(c) कबूतरी
(d) चाँदनी
१४८. पद्मा के मन को आनन्दित करने के लिए सखी के समान कीड़ागृह में कौन नृत्य में संलग्न हो गई?
(a) आभूषणों से सजी कुरण्टी (कठपुतली)
(b) मिट्टी के बने खिलौने
(c) आभूषणों से सजी सधि लता
(d) इनमें से कोई नहीं
१४९. पद्मा ने वर्षा ऋतु में क्या देखा?
(a) बिजली चमकती हुई
(b) इन्द्रधनुष में सुन्दरता के सप्ररङ्ग
(c) छोटी-छोटी पानी की बूँदे गिरती हुई
(d) इनमें से कोई नहीं
१५०. पद्मा ने कैसे बादलों का दर्शन किया?
(a) काले-काले भयानक आकृति वाले
(b) सफेद रंग के आकृति बनाते हुए
(c) बिजली द्वारा पोषित दिव्य शरीर में बादलों के रंग का
(d) इनमें से कोई नहीं
१५१. पुष्पों की वसन्त के द्वारा दी हुई सुगन्ध ने किसके मन को आमोदित किया?
(a) लता के
(b) पद्मा के
(c) रानी के
(d) इनमें से कोई नहीं
१५२. शिशु पद्मा ने विहङ्ग पंक्ति को आकाश में किस आकार का आश्रय लेते हुए देखा?
(a) कोण, बाण, वर्तल (वृत्ताकार)
(b) समानान्तर सीधी रेखा में
(c) नीचे पृथ्वी पर गिरते हुए लम्बवत आकार के
(d) इनमें से कोई नहीं
१५३. शिशु पद्मा ने किसके द्वारा अलंकृत पुष्कर (आकाश, तालाब) की रङ्गशाला को क्षण-क्षण में देखा?
(a) नदी की लहरों से अलंकृत
(b) चन्द्रमा की चाँदनी से अलंकृत
(c) सूर्य के किरण रूपी हाथों के द्वारा अलंकृत
(d) इनमें से कोई नहीं
१५४. क्षितिज की मेघपंक्ति का अवलोकन शिशु पद्मा ने कैसे किया?
(a) दोनों हाथों को ऊपर उठाकर
(b) आश्चर्य में मनोभावों से युक्त होकर
(c) दोनों पैरों को पटककर
(d) इनमें से कोई नहीं
१५५. पद्मा की आत्मोच्चता की उपमा कवि ने किससे की है?
(a) पर्वतखर से
(b) समुद्र से
(c) नदी से
(d) वृक्ष से
१५६. पद्मा की आत्मा की उच्चता (श्रेष्ठता) किसका स्पर्श कर रही थी?
(a) धरती का
(b) पर्वत का
(c) नदी का
(d) आकाश का
१५७. साहस की पैनी शक्ति से विघ्न रूपी पत्थरों की पीसकर उत्साह और आनन्द के साथ चलते रहो, यह शिक्षा पद्मा को किसने दी?
(a) पुष्प ने
(b) नदी ने
(c) पर्वत ने
(d) उपरोक्त सभी
१५८. पद्मा को नदी ने किस माध्यम से शिक्षा दी?
(a) लहर रूपी हाथों के संकेत से
(b) चुपचाप एक तरह से बहते हुए
(c) जल की भँवर के संकेत से
(d) इनमें से कोई नहीं
१५९. पद्मा को चरैवेति अर्थात् पथ पर आगे बढ़ते रहो की शिक्षा किसने दी?
(a) पुष्प ने
(b) पर्वत ने
(c) समुद्र ने
(d) नदी ने
१६०. पद्मा को गुलाब ने किस माध्यम से शिक्षा दी?
(a) अपने रङ्ग से
(b) अपनी सुगन्ध से
(c) अपने शूल (काँटो) से
(d) उपरोक्त सभी
१६१. धरती को आनन्दित करने की शिक्षा पद्मा को किससे मिली ?
(a) गुलाब
(b) कमल
(c) चमेली
(d) कुमुद
१६२. गुलाब ने अपने किस गुण से पद्मा को लोगों को आनन्दित करने की शिक्षा दी ?
(a) अपने काँटे से
(b) अपनी पत्ती से
(c) अपने रङ्ग से
(d) अपने तने से
१६३. गुलाब ने अपनी कीर्ति (यश) का माध्यम किसे बताया ?
(a) रङ्ग को
(b) सुगन्ध को
(c) काँटो को
(d) तनों को
१६४. लोकचेतना को मङ्गल रस (सुगन्ध) प्रदान करने से क्या मिलता है ?
(a) यश
(b) सुन्दरता
(c) प्रेम
(d) प्रसन्नता
१६५. गुलाब ने अपने शूल (काँटो) से पद्मा को क्या शिक्षा दी ?
(a) चुभने के डर से दूर रहना
(b) शत्रु को चुभो देना
(c) नीचे से मोटे आगे से नुकीले
(d) विघ्नों के भय को जीतना
१६६. भय पर विजय पाकर जीने की इच्छा करना, पद्मा को किसने सिखाया ?
(a) कमल की सुन्दरता ने
(b) चमेली की श्वेतता ने
(c) गुलाब के शूल (काँटों) ने
(d) गुलाब के रङ्ग ने
१६७. 'विजित्य' पद का प्रकृति-प्रत्यय क्या है ?
(a) विजि धातु, क्तितन् प्रत्यय
(b) वि उपसर्ग, जि धातु, क्त्वा प्रत्यय
(c) वि उपसर्ग, जित्य धातु, तुमुन प्रत्यय
(d) इनमें से कोई नहीं
१६८. 'जिजीविषं' का क्या अर्थ है ?
(a) जीते जी विष पाना
(b) हजारो साल तक जीना
(c) जीने की इच्छा करना
(d) इनमें से कोई नहीं
१६९. शिशु पद्मा की अध्यापिका का क्या नाम था ?
(a) उदिता
(b) मुदिता
(c) रचना
(d) बीना
१७०. 'मुदिता' का क्या अर्थ है ?
(a) प्रसन्न मन वाली
(b) उदित होने वाली
(c) मन्द-मन्द मुस्कराने वाली
(d) इनमें से कोई नहीं
१७१. विद्या की लोलुप (लालची) कन्या कवि ने किसे कहा है ?
(a) मुदिता को
(b) सरस्वती को
(c) पद्मा को
(d) उपरोक्त सभी
१७२. 'सिषेवे' का क्या अर्थ है ?
(a) सुनना
(b) सेवा करना
(c) पीसना
(d) सीना
१७३. 'सरस्वती ने राजगृह की सेवा की' पंक्ति का क्या आशय है ?
(a) सरस्वती अर्थात् विद्या से पद्मा सम्पन्न हुई
(b) सरस्वती ने घर का काम किया
(c) सरस्वती नायिका सर्वगुण सम्पन्न हुई
(d) इनमें से कोई नहीं
१७४. दिनेश के पिता का क्या नाम था ?
(a) जसवन्त सिंह
(b) लखवीर सिंह
(c) रघुवीर सिंह
(d) सुधीर सिंह
१७५. सुधीर सिंह कहाँ के राजा थे ?
(a) राजगढ़
(b) नरसिंहगढ़
(c) प्रतापगढ़
(d) जूनागढ़
१७६. पद्मा के गुणों ने किसको आकृष्ट कर लिया?
(a) शमशेर सिंह के महल के कर्मचारी को
(b) वारगृह में उपस्थित कामुकों को
(c) नरसिंहगढ़ के राजकुमार दिनेश को
(d) वारगृह मुख्या को
१७७. पद्मा के हृदय में किसने निवास किया?
(a) दिनेश
(b) नाना
(c) तात्या टोपे
(d) रघुवीर
१७८. पद्मा के दुर्भाग्य ने उसे कहाँ पहुँचा दिया?
(a) नागपुर के वेश्यागृह में
(b) कानपुर के वेश्यागृह में
(c) कानपुर के मॉल में
(d) इनमें से कोई नहीं
१७९. अंग्रेजों की आँखों में धूल झोंकने के लिए दिनेश ने क्या नाम धारण किया?
(a) जमालुद्दीन
(b) शेर सिंह
(c) समसुद्दीन
(d) अहमद
१८०. पद्मा का प्रेमी कौन था?
(a) समसुद्दीन वेशधारी दिनेश
(b) जमालुद्दीन सैनिक
(c) तात्याटोपे क्रान्तिकारी
(d) नानाराव क्रान्तिकारी
१८१. वारगृह में पद्मा (अञ्जुला) का क्या नाम पड़ गया?
(a) ताराबाई कनपुरिया
(b) अजीजनबाई
(c) अज्जोबाई
(d) इनमें से कोई नहीं
१८२. वारगृह का क्या अर्थ है?
(a) छुट्टी का घर
(b) विद्या का घर
(c) जानवरों का घर
(d) वेश्यालय
१८३. किसने पद्मा से कहा कि तुम क्रान्तिकारिणी, दुर्गा, सबल बनकर इतिहास को राष्ट्रभक्ति से रञ्जित कर दो?
(a) नानाराव
(b) दिनेश
(c) तात्याटोपे
(d) समसुद्दीन
१८४. पद्मा ने किसका एक क्रान्तिकारी संगठन बनाया?
(a) वारनारियों (वेश्याओं) को
(b) अपनी लता आदि सखियों को
(c) घर-घर की स्त्रियों का
(d) इनमें से कोई नहीं
१८५. वारनारी (वेश्याओं) को युद्ध की शिक्षा किसने प्रदान की?
(a) नाना ने
(b) तात्याटोपे ने
(c) अहमदुल्लाह ने
(d) दिनेश ने
१८६. अंग्रेजों के विरुद्ध स्वतन्त्रता संग्राम का शुभ मुहूर्त कब का निकाला गया?
(a) ३१ मई १८५७, दिन रविवार
(b) २० मई १८६०, दिन रविवार
(c) २८ जून १६६०, दिन रविवार
(d) इनमें से कोई नहीं
१८७. पद्मा के द्वारा बनाई गई वीराङ्गनाओं की टोली का क्या नाम था?
(a) दीवानी
(b) मस्तानी
(c) परवाने
(d) अनजाने
१८८. 'सरस्वती राजगृह सिषेवे, विद्यां ददौ लोलुपकन्यकायै' पंक्ति किसकी रचना से अवतरित है?
(a) डॉ. रेवा प्रसाद द्विवेदी - उत्तर सीता चरितम
(b) डॉ. मूलशंकर - तदैव गगनं सैवधरा
(c) डॉ. रामशंकर अवस्थी - अजीजनबाई
(d) डॉ. राजेन्द्र मिश्र - जानकीजीवनम्
१८९. 'अजीजन बाई' खण्डकाव्य का नायक कौन है ?
(a) शमशेर सिंह
(b) समसुद्दीन के वेष में दिनेश
(c) क्रान्तिकारी नाना और तात्याटोपे
(d) इनमें से कोई नहीं
१९०. अजीजनबाई (पद्मा) ने अपने प्राणों का बलिदान क्यों दिया ?
(a) भारतमाता के प्रति राष्ट्रभक्ति और राष्ट्रप्रेम के कारण
(b) अपने दुःखों के अत्यधिक हावी होने के कारण
(c) स्वयं के प्रति हुए अत्याचार का बदला लेने के लिए
(d) दिनेश जैसे प्रेमी का अन्त हो जाने के कारण
१९१. 'अजीजनबाई' खण्डकाव्य का अङ्गी रस क्या है ?
(a) वीर रस
(b) शृङ्गार रस
(c) करुण रस
(d) अद्भुत रस
१९२. 'अजीजनबाई' खण्डकाव्य का द्वितीय प्रमुख रस क्या है ?
(a) करुण रस
(b) शृङ्गार रस
(c) वात्सल्य रस
(d) वीर रस
१९३. 'अजीजनबाई' खण्डकाव्य में किस लक्षणा का अत्यधिक प्रयोग हुआ है ?
(a) प्रयोजनवती सरोपा गौणी लक्षणा
(b) प्रयोजनवती साध्यवसाना गौणी लक्षणा
(c) शुद्धोपादानलक्षणा
(d) उपरोक्त सभी
१९४. 'अजीजनबाई' खण्डकाव्य में किस गुण का प्रयोग हुआ है ?
(a) प्रसाद
(b) माधुर्य
(c) ओज
(d) उपरोक्त सभी
१९५. 'अजीजनबाई' खण्डकाव्य की भाषा कैसी है ?
(a) सहज एवं सरल
(b) लच्छेदार
(c) मुहावरेदार
(d) अत्यधिक कठिन
१९६. डॉ. रामशंकर की किस पुस्तक को मॉरिसस में सम्मानित किया गया।
(a) श्री राम राम गाथा
(b) अजीजनबाई
(c) वनदेवी
(d) यामिनी यास्यति
१९७. 'भावे जगौ, सर्क रसोडप्यगायज्, जगौ तरङ्गो भवचेत नायाः।
विकी व्यमुह्यद्, विमुमोह भृङ्गी, मुमोष गीतानि कलालिक्षा ।।
उक्त श्लोक में किस अलंकार का चारुत्व दर्शाया गया है ?
(a) अनुप्रास
(b) श्लेष
(c) रूपक
(d) यमक
|