बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर 6 संस्कृत पेपर 2 बीए सेमेस्टर 6 संस्कृत पेपर 2सरल प्रश्नोत्तर समूह
|
|
बीए सेमेस्टर 6 संस्कृत पेपर 2
अध्याय ६ - अष्टांगहृदयं - वाग्भट
सूत्रस्थानम् - प्रथम अध्याय (१-१६)
वस्तुनिष्ठ प्रश्न
निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिये चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिए।
१. अष्टांगहृदय आयुर्वेद के प्रसिद्ध ग्रंथ के रचनाकार हैं -
(a) सुश्रुत
(b) चरक
(c) वाग्भट लघु
(d) इनमें से कोई नहीं
२. औषधि और शल्यचिकित्सा दोनों का समावेश किस ग्रंथ में पाया जाता है ?
(a) चरक संहिता
(b) अष्टांगहृदयं
(c) भाव प्रकाश
(d) इनमें से कोई नहीं
३. सुश्रुतसंहिता, अष्टांगहृदयं के सम्मिलित रूप को क्या कहते हैं ?
(a) अष्टांगसंग्रह
(b) बृहत्त्रयी
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
४. अष्टांगहृदयं में आयुर्वेद के कितने अंगों का वर्णन है ?
(a) ४
(b) ६
(c) ८
(d) १०
५. "जैसे शरीर में हृदय की प्रधानता है, उसी प्रकार आयुर्वेद वाङ्मय में अष्टांगहृदयं के समान" यह कथन किसने कहा है ?
(a) सुश्रुत ने
(b) चरक ने
(c) वाग्भट ने
(d) भावमिश्र
६. "त्योष्टीतिविपरीतः प्रायः सातरोरव्य ।
क्रियतेऽट्टाडहृदयं नातिसंक्षेपविस्तरम् ॥" ये श्लोक किस ग्रंथ से लिया गया है ?
(a) चरक संहिता
(b) अष्टांगहृदयं
(c) भावप्रकाश
(d) निदान
७. अष्टांगहृदयं, पद्यमय या गद्य्मय रूप में है ?
(a) गद्य्मय
(b) पद्यमय
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इसमें से कोई नहीं
८. अष्टांगहृदयं का किस भाषा में अनुवाद हुआ ?
(a) हिन्दी
(b) संस्कृत
(c) अंग्रेजी
(d) जर्मन
९. तिब्बती भाषा में किस ग्रंथ का अनुवाद हुआ ?
(a) अष्टांगहृदयं
(b) अष्टांग संग्रह
(c) भाव प्रकाश
(d) चरक संहिता
१०. कौन से रस प्रधान द्रव्यों का प्रयोग दातुन के लिए करना चाहिए ?
(a) काषाय, कटु, तिक्त
(b) कटु, तिक्त, कषाय
(c) तिक्त, कटु, काषाय
(d) लवण, कटु, तिक्त
११. अष्टांगहृदय के रचनाकार कौन हैं ?
(a) वाग्भट
(b) वाग्भट लघु
(c) सुश्रुत
(d) इनमें से कोई नहीं
१२. "तत्र रुक्षो लघुः शीतः खरः सूक्ष्मचलोऽनिलः।" इस श्लोक में किसके गुण बताए गये हैं ?
(a) पित्त के
(b) वात दोष के गुण
(c) कफ दोष के गुण
(d) (a) और (b) दोनों
१३. "पित्तं सस्नेहतीक्ष्णोष्णं लघु विस्रम सरं द्रवम्" में किसके दोष बताए गये हैं ?
(a) पित्त दोष गुण
(b) कफ दोष गुण
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
१४. स्निग्ध, शीत, गुरु, मन्द, श्लक्ष्ण, मृदुता तथा स्थिर में किस दोष के गुण हैं ?
(a) पित्त दोष गुण
(b) वात दोष गुण
(c) कफ दोष गुण
(d) इनमें से कोई नहीं
१५. आयुर्वेदिक परिभाषा के अनुसार किन्हीं दो-दो दोषों के साथ क्षय या वृद्धि होने को क्या कहते हैं ?
(a) संनिपात
(b) संलिप्तात
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
१६. तीनों दोषों का एक साथ क्षय अथवा वृद्धि होने को क्या कहते हैं ?
(a) संलिप्तात
(b) संनिपात
(c) क्षय
(d) उपर्युक्त सभी
१७. आयुर्वेदशास्त्र में रस, रक्त, मांस, मेदा, अस्थि, मज्जा तथा शुक्र ये सात क्या कहे जाते हैं ?
(a) धातु
(b) दूध
(c) द्रव्य
(d) (a) और (b) दोनों
१८. "मला मूत्रशकृद्वेददायश्चापि च" कथन स्पष्ट करें ?
(a) मलमूत्र
(b) कफ, पित्त
(c) मूत्र, पुरीष, स्वेद को मल कहते हैं
(d) ये सभी
१९. जो शरीर का धारण एवं पोषण करते हैं, उसे क्या कहते हैं ?
(a) द्रव्य
(b) धातु
(c) वात
(d) पित्त
२०. रस कमल........ बताया गया है ?
(a) कफ
(b) मांस
(c) मज्जा
(d) रक्त
२१. वात आदि द्वारा जो दृष्टि किये जाते हैं उसे क्या कहते हैं ?
(a) दृष्टि
(b) दुर्वीक्ष
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
२२. आचार्य वाग्भट के अनुसार आयुर्वेद में कौन-कौन से प्रयोजन बताए हैं ?
(a) धर्म, अर्थ, सुख
(b) काम, मोक्ष, त्याग
(c) धर्म, काम, मोक्ष
(d) ये सभी
२३. "लक्ष्योषिति विपश्चितः प्रायः सारतरौत्यच।"
.................... नातिसंधक्षपितस्तस्म।। रिक्त स्थान भरिए -
(a) धर्मार्थकामाः
(b) क्रियतोऽष्टांगहृदयम्
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
२४. प्राचीन तत्तों में से उत्तम उत्तम सार भाग को लेकर जो संग्रह तैयार किया गया है, उसका नाम है -
(a) चरक संग्रह
(b) अष्टांगहृदयम्
(c) भाव संग्रह
(d) (a) और (b) दोनों
२५. आचार्य वाग्भट के अनुसार आयुर्वेद में आयुर्वेद के कितने अंग बताए हैं ?
(a) १०
(b) ८
(c) ??
(d) ६
२६. "कायबालग्रहोर्द्वांशूलशल्यदंतजरारोगाण। अष्टावङ्गानि तस्यायुषश्चिकित्सायेषु संस्थिताः।।" इस श्लोक के रचनाकार कौन है ?
(a) आचार्य चरक
(b) आचार्य वाग्भट
(c) आचार्य भावमिश्र
(d) (a) और (b) दोनों
२७. "बाल तन्त्र चिकित्सा" के सम्बन्ध में किस आचार्य ने अपने ग्रन्थ में वर्णन किया है ?
(a) सुश्रुत
(b) आचार्य चरक
(c) आचार्य वाग्भट
(d) (a) और (b) दोनों
२८. "उर्ध्वाजीवचिकित्सा" का क्या अर्थ है ?
(a) ऊपर के अंग
(b) नीचे के अंग
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
२९. जराचिकित्सा का पर्याय है -
(a) शल्यचिकित्सा
(b) रसायनतन्त्र
(c) ग्रहचिकित्सा
(d) इनमें से कोई नहीं
३०. आयुर्वेदशास्त्र के अनुसार कौन-कौन से तीन दोष बताए गए हैं, नाम बताइये ?
(a) आयु, पित्त, कफ
(b) वायु, आयु, कफ
(c) वात, पित्त, कफ
(d) इनमें से कोई नहीं
३१. "वायु: पित्तं कफश्चेति नये दोषाः समास्तः" किसके सन्दर्भ में कहा गया है ?
(a) दोष के सन्दर्भ में
(b) गुण के सन्दर्भ में
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
३२. "ते व्यापिनोऽपि हानायोगधर्माध्यर्धसंश्रयाः" किसके सन्दर्भ में कहा गया है ?
(a) कफ, वायु
(b) वायु, पित्त, कफ
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
३३. "सर्वमेदिसरसंख्यातं ............ समेः समः! पूर्णं करिए ?
(a) मदरसंयुतं
(b) क्रांत
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
३४. कोष्ठ: क्रूरो मृदुरध्ये मध्यमः स्यात्: ..........। पूरा करिए -
(a) धर्मार्थी
(b) समेरणि
(c) समेः सम
(d) इनमें से कोई नहीं
३५. "तत्र रूक्षं लघु: शीत: खर: सूक्ष्मचलोद्ग्रनिल:"। यह कथन किस के सन्दर्भ में कहा गया है ?
(a) वात दोष गुण
(b) कफ दोष गुण
(c) पित्त दोष गुण
(d) (a) और (b) दोनों
३६. रस का मल नाम बताएं ?
(a) पित्त
(b) कफ
(c) मज्जा
(d) इनमें से कोई नहीं
३७. मज्जा का मल होता है -
(a) त्वग्गात, स्नেহ
(b) नख, रोम
(c) स्वेद
(d) इनमें से कोई नहीं
३८. अनलम्ब स्रोत किससे सम्बंधित है ?
(a) स्नायु से
(b) श्वास रोग से
(c) अस्थि रोग से
(d) इनमें से कोई नहीं
३९. "सर्वदा सर्वभावानां सामान्यं वृद्धिकरणम् हासहेतुविशेषश्च" यह श्लोक किस संहिता से लिया गया है ?
(a) चरक संहिता सूत्र
(b) भाव प्रकाश सूत्र
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
४०. वात को बढ़ाने के कौन-कौन से कारण है ?
(a) तिक्त, कटु, कषाय
(b) अम्ल, लवण, कटु
(c) मधुर, अम्ल, लवण
(d) इनमें से कोई नहीं
४१. स्निग्ध, उष्ण, गुरु, किसके गुण हैं ?
(a) पित्त के
(b) तेल के
(c) घृत के
(d) मधु के
४२. घृत किसका समन करेगा ?
(a) पित्त का
(b) कफ का
(c) वात का
(d) तीनों का
४३. मधु किसका समन करेगा ?
(a) मधु
(b) कफ का
(c) वात का
(d) पित्त का
४४. रूक्ष, तीक्षण, कषाय किसके विपरीत गुण है ?
(a) कफ के
(b) पित्त के
(c) वात के
(d) इनमें से कोई नहीं
४५. कोपन द्रव्य कौन-कौन से होते हैं ?
(a) यवक, उडद, दधि
(b) दूध, मधु
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
४६. कफ दोष को नष्ट करने में सहायक है -
(a) तिक्त, कषाय, कटु
(b) कटु, मधु
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
४७. 'कषायतिक्तमधुरं पित्तनश्ये तु कृतं'। किस दोष को बढ़ाने के सन्दर्भ में है ?
(a) रस पित्त को
(b) कफ को
(c) वात को
(d) उपरोक्त सभी
४८. तांत्राः मारुतं धत्ते नयसितत्वतः: ..........? पूरा करिए -
(a) पित्तस्नेय
(b) कफम्
(c) कषाय
(d) इनमें से कोई नहीं
४९. 'शमनं कोपं स्वास्थ्येति द्रव्याणां त्रिधा'। यह श्लोक किस ग्रन्थ से लिया गया है ?
(a) अष्टाङ्गहृदयम्
(b) चरक संहिता
(c) अष्टाङ्ग संग्रह
(d) इनमें से कोई नहीं
५०. सभी प्रकार के रस वाले द्रव्यों का भोजन के पाचन काल के बाद कार्यरूप में जिसका अनुमान द्वारा निर्णय किया जाता है, उसे क्या कहते हैं ?
(a) विपाक
(b) मधुर
(c) कटु
(d) अम्ल
५१. निष्ठा ........... द्रव्यस्य स्वादस्मकटकामक:। श्लोक को पूरा करिए -
(a) विपाक
(b) पिपासा
(c) विपाकं
(d) विपक्ति
५२. विपाक कितने प्रकार के होते हैं ?
(a) २ प्रकार के
(b) ४ प्रकार के
(c) ६ प्रकार के
(d) ३ प्रकार के
५३. 'तत्र रूक्षं लघु: शीत: ........... सूक्ष्मचलोद्ग्रनिल:'। पूर्ण करिए -
(a) अश्व
(b) हस्त
(c) खर:
(d) इनमें से कोई नहीं
५४. 'कषायतिक्तमधुरं पित्तनश्ये तु ...........'। पूरा करिए -
(a) मारूत
(b) कफम्
(c) ध्वनि
(d) कृतं
५५. विधि भेद से द्रव्य कितने प्रकार का होता है ?
(a) २ प्रकार का
(b) ३ प्रकार का
(c) ४ प्रकार का
(d) २, ३ प्रकार का
५६. विविध द्रव्य के नाम बताए ?
(a) वात, पित्त, दोष
(b) शमन, कोपन, स्वास्थ्यहित
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
५७. कोपन का अर्थ है -
(a) वात, दोष आदि को कुपित करने वाला
(b) वात, पित्त को कुपित करने वाला
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
५८. वात आदि दोषों का शमन करने वाला द्रव्य क्या कहलाता है ?
(a) शमन
(b) स्वास्थ्यहित
(c) कोपन
(d) इनमें से कोई नहीं
५९. स्वस्थ पुरुष के स्वास्थ्य को बनाए रखने वाले द्रव्य को क्या कहते हैं ?
(a) शमन
(b) कफ, पित्त
(c) स्वास्थ्यहित
(d) कोपन
६०. मृदु गुण है -
(a) वात
(b) पित्त
(c) कफ
(d) इनमें से कोई नहीं
६१. बहुप्रण है -
(a) भिषक
(b) औषधि
(c) जनपदोद्ध्वंस
(d) अनुपात
६२. कल्पनाएँ हैं -
(a) ०८
(b) ०७
(c) ०६
(d) ०३
६३. औषध सेवन काल है -
(a) १०
(b) ५
(c) ७
(d) २
६४. सबसे गुरु स्नেহ है -
(a) घृत
(b) तेल
(c) वसा
(d) मज्जा
६५. हृदय में कौन-सा द्रव्य रहता है ?
(a) व्यान वायु
(b) साधक पित्त
(c) अवलम्बक कफ
(d) ये सभी
६६. 'अष्ट' दधि नहीं है -
(a) गाय
(b) अविक
(c) भैंस
(d) इनमें से कोई नहीं
६७. अवारणीय वेग नहीं है -
(a) विंड मूत्र
(b) काम, क्रोध
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
६८. दक्षिणायण ऋतु है -
(a) ग्रीष्म
(b) शिशिर
(c) वर्षा
(d) ये सभी
६९. पंचाग्रि है -
(a) सीवन
(b) बन्धन
(c) शस्त्र
(d) इनमें से कोई नहीं
७०. श्रेष्ठ चिकित्सा है -
(a) शस्त्र
(b) क्षार
(c) औषध
(d) अग्नि
७१. अतिसार की चिकित्सा कौन-सी है ?
(a) वात विपर्यय
(b) पित्त विपर्यय
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
७२. विषम अग्नि का संबंध किस दोष से है ?
(a) वात
(b) पित्त
(c) कफ
(d) उपरोक्त सभी
७३. मध्यम कोश्ठ का कारण क्या है ?
(a) वात
(b) पित्त
(c) कफ
(d) त्रिदोष
७४. द्रव गुण है -
(a) वात
(b) पित्त
(c) कफ
(d) उपरोक्त सभी
७५. निम्न में धातु कौन-सी नहीं है ?
(a) रस
(b) रक्त
(c) असृज
(d) इनमें से कोई नहीं
७६. सप्ताह में एक बार प्रयोग करना चाहिए -
(a) स्त्रोतोजन
(b) नस्य
(c) गण्डूष
(d) रसायन
७७. सामान्यतः ग्रीष्म ऋतु में .......... का सेवन करना चाहिए।
(a) कटु
(b) कषाय
(c) मधुर
(d) अम्ल
७८. सरसों के तेल के गुण बताइए।
(a) कटु, उष्ण, तीक्ष्ण
(b) मधुर, उष्ण
(c) शीत
(d) सर
७९. जीवन पंचमूल का द्रव्य है -
(a) काकली
(b) शृठी
(c) अद्रक
(d) काली मिर्च
८०. किए हुए भोजन पर पुनः भोजन कर लेना -
(a) अध्यशन
(b) अर्जीर्ण
(c) विपर्यशन
(d) अहितकर
८१. तिक्त रस में प्रधान कौन होता है ?
(a) आकाश, वायु
(b) जल, पृथ्वी
(c) अग्नि, आकाश
(d) आकाश, पृथ्वी
८२. पूरण कहाँ है -
(a) मज्जा
(b) अस्थि
(c) मांस
(d) इनमें से कोई नहीं
८३. जो तत्व कार्य और कारण दोनों होते हैं वह क्या कहलाते हैं ?
(a) प्रकृति
(b) विकृति
(c) प्रकृति, विकृति
(d) इनमें से कोई नहीं
८४. आचार्य वाग्भट ने कितने देशों का वर्णन किया है ?
(a) २
(b) ४
(c) ३
(d) १
८५. आचार्य वाग्भट ने चिकित्सा चतुष्पाद का क्रम बताया है -
(a) भिषग, द्रव्य, सेवक, रोगी
(b) भिषग, द्रव्य, रोगी, उपस्थाता
(c) भिषग, सेवक, द्रव्य, रोगी
(d) रोगी, सेवक, भिषग, द्रव्य
८६. गुरु आदि गुणों की संख्या कितनी है ?
(a) १०
(b) २०
(c) ६
(d) १४
८७. ............. शाल्यते आस्रसम्।
(a) मधुर
(b) अम्ल
(c) लवण
(d) तिक्त
८८. चरक ने कौन-सा कोशांग नहीं माना है ?
(a) वपावहन
(b) क्लोम
(c) वक्र
(d) अन्याशय
८९. चरकानुसार रक्त धातु का प्रमाण कितनी अंजली है ?
(a) ६
(b) १०
(c) ८
(d) ७
९०. निम्न में से कौन-सा भाग श्रोणित फेन प्रभाव है ?
(a) फुफ्फुस
(b) प्लीहा
(c) हृदय
(d) यकृत
९१. स्नायु की उत्पत्ति किससे होती है ?
(a) मांस
(b) मेदस्नेह
(c) मज्जा
(d) ये सभी
९२. हृदय की उत्पत्ति कैसे होती है ?
(a) श्रोणित फेन प्रभाव
(b) श्रोणित किठ प्रभाव
(c) श्रोणित कफ प्रसादज
(d) श्रोणित
९३. चरकानुसार प्राणायतनों की कुल कितनी संख्या है ?
(a) ५
(b) ८
(c) १०
(d) १२
९४. "नासा हि शिरसो द्वारम्" किसका कथन है ?
(a) चरक
(b) सुश्रुत
(c) डल्हण
(d) चक्रपाणि
९५. करण किसका अधिष्ठान है ?
(a) रसनीयन्द्रिय
(b) शब्देन्द्रिय
(c) स्पर्शेन्द्रिय
(d) इनमें से कोई नहीं
९६. दोष त्रिविध गति के कितने भेद हैं ?
(a) ३
(b) ४
(c) ५
(d) ६
|