लोगों की राय

बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर 6 संस्कृत पेपर 2

बीए सेमेस्टर 6 संस्कृत पेपर 2

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : भारतीय साहित्य संग्रह प्रकाशित वर्ष : 2025
पृष्ठ :180
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2838
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

बीए सेमेस्टर 6 संस्कृत पेपर 2

अध्याय ७ - अष्टाङ्गहृदयम् - वाग्भट
सूत्रस्थानम् प्रथम अध्याय (२०-४४)

वस्तुनिष्ठ प्रश्न

निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिये चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिए।

१. रससंधायस्रांस कपोल गल दाह कृत -
(a) मधुर
(b) अम्ल
(c) लवण
(d) तिक्त

२. आचार्य वाग्भट ने वैद्य के कितने लक्षण बताए हैं ?
(a) २
(b) ३
(c) ४
(d) ५

३. दक्ष, ज्ञान शास्त्र, दुष्टकर्मी, शुचि ये चार लक्षण किसके बताए हैं ?
(a) वैद्य के
(b) रोगी के
(c) परिचारक के
(d) इनमें से कोई नहीं

४. दक्षसिद्धिशास्त्रार्थ .......... शुचिभावक। रक्त स्थान भुरिये
(a) चिकित्साकर्म
(b) आयुर्वेदशास्त्र
(c) दुष्टकर्म
(d) (a) और (b) दोनों

५. .......... बहुगुणं सम्पन्नं योग्यऔषधम् को पूरा करिए -
(a) औषधि
(b) वैद्य
(c) बहुकल्पं
(d) इनमें से कोई नहीं

६. जो औषधि सभी गुणों से सम्पन्न हो उसे क्या कहते हैं ?
(a) बहुगुण
(b) बहुकल्पं
(c) सम्पन्न
(d) ये सभी

७. भिषक का अर्थ बताइये -
(a) चिकित्सक
(b) औषधि
(c) रोगी
(d) ये सभी

८. भिषग्व्याप्युपस्थाः .......... पादचतुष्टयम्। को पूरा करिए -
(a) भिषक
(b) रोगी
(c) औषधि
(d) उपरोक्त सभी

९. जो रोगी के पास रहकर उसकी देखभाल करे, उसे उठाये, बैठाये, सुलाये, पिलाये तथा मलमूत्र करने में उसकी सहायता करे उसे क्या कहते हैं ?
(a) रोगी
(b) वैद्य
(c) परिचारक
(d) (a) और (b) दोनों

१०. 'अनुरक्तः शुचिर्दक्षो बुद्धिमान परिचारकः' श्लोक में आचार्य ने किसके गुण बताए है ?
(a) परिचारक के
(b) रोगी के
(c) वैद्य के
(d) ये सभी

११. परिचारक का पर्याय है -
(a) उपस्थाता
(b) दक्ष
(c) अनुरक्त
(d) बुद्धिमान

१२. आद्य, भिषग्वश्य, ज्ञापक, सतवान, ये चार लक्षण आचार्य वाग्भट ने किसके बताए हैं ?
(a) वैद्य के
(b) परिचारक के
(c) रोगी के
(d) ये सभी

१३. ............ रोगी भिषग्वश्य ज्ञापकः सतवानिप। पूरा करिए -
(a) अनुरक्त
(b) आत्रेय
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

१४. साध्य-असाध्य के अनुसार आयुर्वेद में व्याधि के कितने भेद बताए है ?
(a) चार
(b) दो
(c) छः
(d) आठ

१५. साध्य रोग के कौन-कौन से भेद हैं ?
(a) सुखसाध्य, कृष्ट
(b) याप्य, कृष्ट
(c) अनुपक्रम, याप्य
(d) इनमें से कोई नहीं

१६. याप्य, अनुपक्रम दो के कितने भेद बताए गए हैं?
(a) साध्य रोग
(b) असाध्य रोग
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

१७. जिसका रोग किसी मर्मस्थल में उत्पन्न न हुआ हो। ये किसका लक्षण है ?
(a) सुखसाध्य रोग का
(b) साध्य रोग
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

१८. सूर्य, चन्द्र आदि ग्रह के अनुकूल हो वहाँ ............। पूरा करिए -
(a) सुख साध्य रोग
(b) जिजीविषु हो
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

१९. जिसका रोग किसी ............ में उत्पन्न न हुआ हो, पूरा करिए -
(a) प्रकृति
(b) मर्मस्थल
(c) सूर्य-चन्द्र
(d) ये सभी

२०. रोग एक दोष से उत्पन्न हो, एकमार्गगामी हो और रोग नया हो वहाँ किस रोग का लक्षण होगा ?
(a) याप्य
(b) अनुपक्रम
(c) सुखसाध्य रोग
(d) साध्य रोग

२१. 'सर्वेऽप्यघमये देहे चूर्ण पुंसो ............ जितात्मानम्। पूरा करिए -
(a) नवः
(b) सुखं
(c) पादसप्तति
(d) जितात्मानः

२२. जो रोग चिकित्सा करने योग्य न हो वैद्य द्वारा जवाब दे दिया गया हो उसे आयुर्वेद के अनुसार क्या कहा जाता है ?
(a) याप्य
(b) अनुपक्रम
(c) प्रत्याख्येय
(d) (b) और (c) दोनों

२३. 'शरासन्निसादनः कुटकुः सद्गूढे च तत्तो गदः' श्लोक, में आचार्य के अनुसार किसका लक्षण बताया है ?
(a) काष्ठसन्न का
(b) असाध्य का
(c) साध्य का
(d) इनमें से कोई नहीं

२४. जिनमें शस्त्र, क्षार, अग्नि, कर्म तथा विष आदि के प्रयोग किये जाते हो, उसे कहते हैं -
(a) काष्ठ साध्य
(b) असाध्य
(c) व्याप्य
(d) इनमें से कोई नहीं

२५. 'शरासन्निसादनः ............ सद्गूढे च तत्तो गदः।' पूरा करिए -
(a) प्रकृति
(b) दृष्टि
(c) कुटक
(d) इनमें से कोई नहीं

२६. जो सुखसाध्य लक्षणों से अत्यन्त विपरीत हो और औत्सुक्य लक्षण वाला हो उस रोग को कहते हैं -
(a) अरिष्ट
(b) ज्ञानिन्यः
(c) अनुपक्रम
(d) ये सभी

२७. आयु के क्षय होने पर पथ्य आहार विहार तथा औषध का सेवन करने से रोगी चल-फिर रहा हो उसे किसका लक्षण कहेंगे ?
(a) याप्य
(b) औत्सुक्य
(c) अनुपक्रम
(d) उपरोक्त सभी

२८. 'नत्यजेता: भिषग्योगिष्ट तेषां हि तेषां' भिष्ग्म। दीनमध्येषु व्यामथेषु गतायुषाम्' इस श्लोक में किस प्रकार के रोगी की चिकित्सा नहीं करनी चाहिए ?
(a) त्याज्य रोगी की
(b) साध्य रोगी की
(c) व्याप्य रोगी
(d) किसी की नहीं

२९. आचार्य वाग्भट ने कितने देशों का वर्णन किया है ?
(a) १
(b) २
(c) ३
(d) ४

३०. आचार्य वाग्भट ने चिकित्साचतुष्पाद का क्रम बताया है ?
(a) भिषग, द्रव्य, सेवक, रोगी
(b) भिषग, रोगी, उपस्थाता
(c) भिषग, सेवक, द्रव्य, रोगी
(d) रोगी, सेवक, भिषग, द्रव्य

३१. वाग्भट शारीरस्थान में कितने अध्याय है ?
(a) ३०
(b) १६
(c) ६
(d) ८

३२. वाग्भट सिद्धिस्थान में कितने अध्याय हैं?
(a) २
(b) ४
(c) ६
(d) ८

३३. सर्वज्ञ सुंदर टीका किसने लिखा है ?
(a) श्री हेमाद्रि
(b) श्री चंदन
(c) श्री इन्दु
(d) श्री अरुणदत्त

३४. सत्य, आत्मा और किसके संयोग को त्रिवृत्त कहते हैं ?
(a) रज
(b) रक्त
(c) शरीर
(d) शुक्र

३५. स्नायुओं का अधिष्ठान क्या है ?
(a) त्वचा
(b) मस्तिष्क
(c) रस
(d) कफ

३६. चिकित्सा के लिए महत्वपूर्ण पुरुष कौन है ?
(a) एक धातुज
(b) षडधातुज
(c) चतुर्विशति तत्त्व
(d) पञ्चभौतिक

३७. निम्न में से कौन-सा प्राचीन तंत्र शरीर में वर्णित है ?
(a) षण्डा
(b) षट्चक्र
(c) षट्द्वार
(d) वाहपथ

३८. निम्न में से शरीर का कौन-सा अंग जन्म के बाद वृद्धि नहीं करता है ?
(a) नख और केश
(b) दृष्टि और लोमकूप
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

३९. आयुर्वेद की दृष्टि से काल कितने प्रकार के होते हैं ?
(a) २ प्रकार के
(b) ३ प्रकार के
(c) ४ प्रकार के
(d) ५ प्रकार के

४०. आयुर्वेद की दृष्टि से काल के नाम हैं ?
(a) शीतकाल, उष्णकाल, वर्षाकाल
(b) वर्षाकाल, अर्धकाल, शिशिर काल
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

४१. आयुर्वेद के अनुसार कर्म की परिभाषा क्या है ?
(a) वाणी, मन, शरीर की प्रवृत्ति का नाम
(b) इन्द्रियों पर संयम
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

४२. कालकर्माणां योगो हीनमिथ्यातिमात्रकः। यह कथन किस आचार्य का है ?
(a) आचार्य चरक
(b) आचार्य सुश्रुत
(c) आचार्य वाग्भट
(d) आचार्य भावमिश्र

४३. रोगरुप दोषेष्वयं दोषसाम्यमयोरपि। इस श्लोक में किसके सन्दर्भ में है ?
(a) रोग
(b) विषम
(c) विषमता
(d) (b) और (c) दोनों

४४. वात, पित्त, कफ इन तीनों दोषों की विषमता - विषम अवस्था का नाम है -
(a) आचार्य है
(b) रोग है
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

४५. 'तेषां कायग्निबलादधिष्ठितनामपि द्विधा।' इस श्लोक का अर्थ स्पष्ट करिए -
(a) रोगों के अधिष्ठान २ होते हैं
(b) काय, मन
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

४६. मन के दो दोष कौन-कौन से हैं ?
(a) रजस, तमस
(b) रसस, तप
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

४७. 'रक्तस्रावस्तत्र ........ दो च दोषावुदाहृतौ।' पूरा करिए -
(a) तन
(b) मांस
(c) तमस
(d) रसस

४८. रोगी की परीक्षा कैसे करते हैं ?
(a) दर्शनस्पर्शन प्रश्नः परीक्षेत च रोगिणम्
(b) रोगनिदानम् परीक्षेत च
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

४९. निदान पंचक कौन-से हैं ?
(a) निदान, पूर्वरूप, लक्षण, उपशय, समृति
(b) रोगज्ञान, समृति, निदान, लक्षण, रोग
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

५०. ........ निदानप्रागुपलक्षणं पश्यालक्षणं। पूरा करिए -
(a) रोगज्ञान
(b) रोग
(c) रोगिणम्
(d) ये सभी

५१. आयुर्वेद के दृष्टिकोण के अनुसार दो देश हैं -
(a) भूमि देश, देह देश
(b) देह देश, ऋतु देश
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

५२. शरीर के विभिन्न अवयवों को कहा गया है -
(a) भूमि देश
(b) देह देश
(c) स्वदेश
(d) ये सभी

५३. 'जाडगल वातभूमीघम्मृत्तं तु कफोल्पवं, साधारणं सम्मतं त्रिषु भूदेशसमादिशत॥' यह श्लोक किसके सन्दर्भ में है ?
(a) भूमि देश
(b) देह देश
(c) स्वदेश
(d) ये सभी

५४. जहाँ वात की प्रधानता है वहाँ -
(a) आनूप देश
(b) जांगल देश
(c) भूमि देश
(d) ये सभी

५५. भूमि देश कितने प्रकार के हैं ?
(a) २ प्रकार के
(b) ३ प्रकार के
(c) ४ प्रकार के
(d) इनमें से कोई नहीं

५६. जिस देश में वात, कफ, पित्त समान अवस्था में रहते हैं वहाँ होता है -
(a) आनूप देश
(b) जांगल देश
(c) साधारण देश
(d) (a) (b) (c) तीनों

५७. आनूप देश में किसकी प्रधानता रहती है ?
(a) पित्त की
(b) वात की
(c) (a) और (b) दोनों
(d) कफ की

५८. साधारण सम्मलं ........ भूदेशसमादिशत। पूरा करिए -
(a) त्रिषु
(b) त्रिवेण
(c) त्रिविध
(d) त्रिदोष

५९. जहाँ रूक्ष सुख मार्दवुल हो वहाँ ........ होता है -
(a) आनूप देश
(b) स्वदेश
(c) जांगल देश
(d) ये सभी

६०. विपुल जल तथा पर्वतों से युक्त देश को ........ कहते है -
(a) आनूप देश
(b) जांगल देश
(c) साधारण देश
(d) ये सभी

६१. 'क्षणादिव्याध्यथवा च काले ........।' पूरा करिए -
(a) भेषजयोगयुक्त
(b) कफोल्पगम्
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

६२. कफ चिकित्सा में करते हैं -
(a) वमन
(b) विरेचन
(c) (a) और (b) दोनों
(d) बस्ति

६३. कोष्ठ से शाखा में दोष जाने में कारण नहीं है ?
(a) व्यायाम
(b) अग्नि तीव्रता
(c) वायु के शीघ्रगामी से
(d) वायु की रुकावट

६४. शाखा में दोष गमन का कारण नहीं है -
(a) वायु की रुकावट से
(b) वायु की शीघ्रगामी से
(c) दोष वृद्धि से
(d) अभिष्यन्दन

६५. अपने औषधि सेवन -
(a) भोजन के पहले
(b) पूर्वन्न भोजन के अंत में
(c) साम्यकाल के भोजन के -
(d) भोजन के साथ

६६. भैषज्य चतुष्क का वर्णन मिलता है -
(a) सूत्रस्थान
(b) निदान स्थान
(c) विमान स्थान
(d) चिकित्सा स्थान

६७. पित्त के पाँच प्रकारों का वर्णन सर्वप्रथम मिलता है -
(a) चरक संहिता
(b) सुश्रुत संहिता
(c) वाग्भट
(d) शारंग संहिता

६८. कफ के पाँच प्रकारों का वर्णन मिलता है -
(a) चरक संहिता
(b) सुश्रुत संहिता
(c) वाग्भट संहिता
(d) ब्रह्म संहिता

६९. मृदु कोश में किस दोष की प्रधानता रहती है ?
(a) वात
(b) पित्त
(c) कफ
(d) सम

७०. कफज प्रकृति है -
(a) निधान
(b) मध्यम
(c) उत्तम
(d) इनमें से कोई नहीं

७१ . कफघ्न रस कौन से हैं ?
(a) आम्ल, लवण, कटु
(b) कटु, तिक्त, कषाय
(c) मधुर, अम्ल, लवण
(d) इनमें से कोई नहीं

७२ . शारंगधर के अनुसार किस ऋतु के अंत में वमन द्रव्यों का संग्रहण करना चाहिए ?
(a) वर्षा
(b) शरद
(c) बसंत
(d) इनमें से कोई नहीं

७३. किस ऋतु में वनस्पति की मूल का संग्रहण करना चाहिए ?
(a) वर्षा - वसंत
(b) ग्रीष्म - शिशिर
(c) वर्षा - हेमंत
(d) वसंत - हेमंत

७४ . अर्क कल्पना के आविष्कारक कौन हैं ?
(a) शारंगधर
(b) रावण
(c) राम
(d) चरक

७५. कटु का संग्रहण किस ऋतु में करना चाहिए ?
(a) ग्रीष्म
(b) हेमंत
(c) शिशिर
(d) शरद

७६. सामुद्रम् किसका प्रकार है ?
(a) धान्य
(b) भैषज्य कल्पना
(c) भैषज्य काल
(d) आहार कल्पना

७७. उड़नशील तेल निष्कासन के लिए कौन-से यंत्रों का प्रयोग करना चाहिए ?
(a) उष्मर यंत्र
(b) अर्कयंत्र
(c) पाताल यंत्र
(d) विधाधर यंत्र

७८. कौन-से रस से शुष्क काष्ठ कल्पना संभव नहीं है ?
(a) मधुर
(b) लवण
(c) आम्ल
(d) तिक्त

७९. भैषज्य कल्पना में शुष्क द्रव्यों की कितनी मात्रा लेनी चाहिए ?
(a) बराबर
(b) दुगुनी
(c) आधी
(d) इनमें से कोई नहीं

८०. किस ऋतु में उष्ण और तीक्षण द्रव्यों का संग्रह करना चाहिए ?
(a) शरद
(b) वसंत
(c) शिशिर
(d) वर्षा

८१. किस के मतानुसार औषधकाल पाँच प्रकार का होता है ?
(a) चरक
(b) सुश्रुत
(c) वाग्भट
(d) शारंगधर

८२. त्वर, कन्द, क्षीर का ग्रहण कौन-सी ऋतु में करना चाहिए ?
(a) वसंत
(b) वर्षा
(c) शरद
(d) हेमंत

८३. लघु द्रव्यों का भौतिक संघटन क्या है ?
(a) आकाश, अग्नि
(b) पृथ्वी, जल
(c) वायु, अग्नि
(d) अग्नि, आकाश

८४. पुटपाक क्रिया किसके निर्माण में प्रयोग होती है ?
(a) क्वाथ
(b) स्वरस
(c) आसव
(d) चूर्ण

८५. हिमकषाय कल्पना में द्रव्य और जल का अनुपात क्या है ?
(a) १:४
(b) १:६
(c) १:८
(d) १:१२

८६. अपानवात विकृति में औषध काल क्या है ?
(a) श्राम्भवत
(b) मध्यमवत
(c) पश्यत भवत
(d) सामुद्र

८७. पंचकोल क्या है ?
(a) शुण्ठी, पिप्पली, मरिच, चव्य, चित्रक
(b) शुण्ठी, पिप्पली, पिप्पली मूल, चव्य, चित्रक
(c) शुण्ठी, पिप्पली, मरिच, कटुकी, चित्रक
(d) शुण्ठी, पिप्पली, मरिच, चव्य, चित्रक

८८. क्वाथ फाण्ट से प्रकृति में कैसा है ?
(a) लघु
(b) गुरु
(c) लघुतर
(d) इनमें से कोई नहीं

८९. कौन-से रोगों में हिमकषाय का प्रयोग करते हैं ?
(a) वातज
(b) पित्तज
(c) कफज
(d) इनमें से कोई नहीं

९०. निम्न में से शीत कषाय कौन-सा है ?
(a) फाण्ट
(b) हिम
(c) कषाय
(d) स्वरस

९१. पुटक्वाथ स्वरस के लिए कौन-सा द्रव्य हित है ?
(a) वसा
(b) तुलसी
(c) कुमारी
(d) मण्डूकपर्णी

९२. मृदु द्रव क्वाथ निर्माण में जल की मात्रा कितनी होनी चाहिए ?
(a) २ भाग
(b) ५ भाग
(c) ४ भाग
(d) ८ भाग

९३. जल में भीगे औषध का वाष्पीकरण करके जो प्राप्त किया जाता है वह क्या कहलाता है ?
(a) आसव
(b) अरिष्ट
(c) अर्क
(d) प्रसन्न

९४. द्रव्यों से उड़नशील तेल निकालने की सबसे उपयुक्त विधि क्या है ?
(a) अर्क
(b) हिम
(c) फाण्ट
(d) क्वाथ

९५. पंचविध कषाय कल्पना में सबसे बलवान कल्पना क्या है ?
(a) स्वरस
(b) कषाय
(c) हिम
(d) फाण्ट

९६. पंचविधकषाय कल्पना की सर्वोच्च अवधि क्या है ?
(a) १ सप्ताह
(b) २ सप्ताह
(c) ७ दिन
(d) १ माह

९७. क्षीर कल्पना किस कल्पना की उपकल्पना है ?
(a) स्वरस
(b) कल्प
(c) हिम
(d) फाण्ट

९८. वाग्भटानुसार श्रेष्ठ अनुपान क्या है ?
(a) मधु
(b) घृत
(c) मण्ड
(d) अंतरिक जल

९९. कषाय रस का भौतिक संघटन क्या है ?
(a) वायु + आकाश
(b) वायु + पृथ्वी
(c) वायु + अग्नि
(d) पृथ्वी + अग्नि

१ ००. प्रकृति दोषों का स्वस्थान से हटना क्या कहलाता है ?
(a) प्रसर
(b) दोषच्युति
(c) आशयापर्कर्ष
(d) विगामगमन

१ ०१. काषाय अन्न चिकित्सा में क्या प्रयुक्त होता है ?
(a) घृत
(b) तैल
(c) वसा
(d) मज्जा

१ ०२. वमन कर्म कब करना चाहिए ?
(a) सूर्योदय के समय
(b) सूर्योदय के पूर्व
(c) सूर्योदय के परस्चात
(d) किसी भी समय

१ ०३. वसा व मज्जा का सेवन किस ऋतु में करना चाहिए ?
(a) ग्रीष्म ऋतु
(b) वर्षा ऋतु
(c) शरद ऋतु
(d) शिशिर ऋतु

१०४. स्नेह प्रविचारण की संख्या कितनी होनी चाहिए ?
(a) २०
(b) २४
(c) १०
(d) १६

१०५. प्रागट ऋतु किन ऋतुओं के मध्य होती है ?
(a) वर्षा व शरद
(b) शरद व हेमन्त
(c) ग्रीष्म व वर्षा
(d) शिशिर व वसन्त

१०६. चरक के अनुसार दातालन व जिह्वा निलेखन का परिमाण कितना है ?
(a) १२ - १० अंगुल
(b) १० - १२ अंगुल
(c) १० - ८ अंगुल
(d) ८ - १० अंगुल

१०७. चरक ने ऋतुचर्या का वर्णन किस अध्याय में किया है ?
(a) मात्राशीतीय
(b) तस्यशीतीय
(c) इन्द्रियोपक्रमणीय
(d) विविधशितपीतीय

१०८. अष्टांगहृदयं में रसायन व बाजीकरण का उल्लेख मिलता है -
(a) चिकित्सास्थान के प्रथम दो अध्यायों में
(b) सूत्रस्थान के अन्तिम दो अध्यायों में
(c) उत्तरस्थान के अन्तिम दो अध्यायों में
(d) उत्तरस्थान के प्रथम दो अध्यायों में

१०९. स्त्रीरोगों की उपस्थिति का वर्णन किया है किसने ?
(a) चरक ने
(b) भावमिश्र ने
(c) वाग्भट, सुश्रुत ने
(d) इनमें से कोई नहीं

११०. जीवन पंचमृत्त का उल्लेख किया है ?
(a) चरक ने
(b) सुश्रुत ने
(c) वाग्भट ने
(d) उपरोक्त सभी ने

१११. किस ऋतु को आदान काल में नहीं रखा गया है ?
(a) वर्षा
(b) ग्रीष्म
(c) वसन्त
(d) शिशिर

११२. सौम्य काल में ऋतु नहीं है ?
(a) ग्रीष्म
(b) वर्षा
(c) शरद
(d) हेमन्त

११३. घनन्त किस ऋतु को बोला गया है ?
(a) ग्रीष्म
(b) वर्षा
(c) शरद
(d) हेमन्त

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book