बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर 6 संस्कृत पेपर 2 बीए सेमेस्टर 6 संस्कृत पेपर 2सरल प्रश्नोत्तर समूह
|
|
बीए सेमेस्टर 6 संस्कृत पेपर 2
अध्याय ४ - चरक संहिता - सूत्र-स्थान प्रथम अध्याय - श्लोक ६३ से समाप्ति तक
वस्तुनिष्ठ प्रश्न
निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिये चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिए।
१. "गोजांगलमिहीणं तु स्त्रीणां मूत्रं प्रजारणं" यह कथन किस ग्रंथ से लिया गया है ?
(a) भावप्रकाश
(b) चरक संहिता
(c) निधान
(d) इनमें से कोई नहीं
२. सामान्य रूप से मूत्रों के लक्षण है -
(a) कटु, अनुरस
(b) गरम, तीक्ष्ण, अरूक्ष, कटु लवण रस,
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
३. पाण्डु रोग से पीड़ित रोगियों के लिए निम्नलिखित में से ये क्या कल्याणकारी है ?
(a) मूत्र
(b) पानी
(c) औषधि
(d) रस
४. चरक के अनुसार मूत्र को ग्रहण करना चाहिए -
(a) ग्रीष्म ऋतु में
(b) शिशिर ऋतु में
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
५. "लवणान्वितं कुटुकम्" मूत्र को क्या माना गया है ?
(a) गुण
(b) दोष
(c) गुण दोष
(d) इनमें से कोई नहीं
६. वाग्भट ने मूत्र को क्या माना है ?
(a) कटु
(b) लवण
(c) पित्तहरक
(d) इनमें से कोई नहीं
७. "पित्तलं रूक्षतीक्ष्णांशं लवणगुरुसं कटु" यह कथन किसका है ?
(a) आचार्य वाग्भट
(b) आचार्य चरक
(c) भाव मिश्र
(d) सुश्रुत
८. रस में कुछ मधुर, दोषनाशक और कृमि तथा कुष्ठ को दूर करता है किसका मूत्र ?
(a) गौ मूत्र
(b) भेड़ का मूत्र
(c) भैंस का मूत्र
(d) हस्तिनी का मूत्र
९. भैंस का मूत्र कैसा होता है ?
(a) लवण, कृमि क्षार युक्त
(b) क्षारयुक्त एवं सारक
(c) काषाय, मधुर
(d) तिक्त, मधुर
१०. किसका मूत्र स्निग्ध और पित्त का अवरोधी है ?
(a) भेड़ का मूत्र
(b) भैंस का मूत्र
(c) गोमूत्र
(d) इनमें से कोई नहीं
११. श्वास, कास और अर्श रोग को दूर करता है -
(a) ऊंट का मूत्र
(b) घोड़े का मूत्र
(c) बकरी का मूत्र
(d) हस्तिनी का मूत्र
१२. अर्श रोग में किसका मूत्र काम आता है ?
(a) गौ, हस्ती
(b) हस्ती, बाजी
(c) महिष, ऊंट, हस्ती
(d) बाजी
१३. कृमिघ्न में किसका मूत्र काम आता है ?
(a) गौ
(b) बाजी
(c) गौ, हस्ती
(d) हस्ती, बाजी
१४. आयुर्वेद में दूध के कितने प्रकार बताए गये हैं ?
(a) ६
(b) ८
(c) १०
(d) २
१५. "प्रायः सभी दूध रस में मधुर, गुण में स्निग्ध, वीर्य में शीतल और दूध को बढ़ाने वाले हैं।" यह कथन सही है या गलत -
(a) सही
(b) गलत
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
१६. "योषिन्युक्त प्रवतेभ्यः मेश्रुवे प्रदतेषु च" यह कथन किस ग्रंथ से लिया गया है ?
(a) चरक संहिता
(b) भाव प्रकाश
(c) निधान
(d) इनमें से कोई नहीं
१७. अर्क के दूध का प्रयोग किसमें होता है ?
(a) वमन
(b) विरेचन
(c) वमन और विरेचन
(d) इनमें से कोई नहीं
१८. सन्हीता क्षीर का प्रयोग किसके लिए होता है ?
(a) विरेचन
(b) वमन
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
१९. शोधन कर्मों में प्रमुख होने वाले तीन वृक्षों के नाम बताइए ?
(a) फलिनी, मूलीनी, मदार
(b) स्नुही, अर्क, फलिनी
(c) स्नुही, अर्क, अभयनक
(d) इनमें से कोई नहीं
२०. "पथ्यं सर्वत्र गुणायते" यह कथन किसका है ?
(a) आचार्य चरक का
(b) आचार्य सुश्रुत का
(c) भावमिश्र
(d) शारंगधर
२१. कृष्णगंधा का प्रयोग किस लिए किया जाता है ?
(a) दाद रोग के लिए
(b) कुष्ठ और अर्जी के लिए
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
२२. विरेचन-कर्म के लिए किसका प्रयोग करना चाहिए ?
(a) पूतीक, तिल्वक
(b) पूतीक, कृष्णगंधा
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
२३. "योगमासा तु यो विद्यार्थीकालोपपत्तिः" यहाँ किसका लक्षण बताया गया है ?
(a) श्रेष्ठ चिकित्सक का
(b) श्रेष्ठ पुरुष का
(c) श्रेष्ठ स्त्री का
(d) इनमें से कोई नहीं
२४. "पुष्टो, पुरुषं वीर्यं स इत्ये भिषगुच्यते:" यह किसके लिए कहा गया है ?
(a) औषध योग
(b) औषधि रोग
(c) पुरुष के लिए
(d) इनमें से कोई नहीं
२५. अविज्ञात औषधि क्या होती है ?
(a) अमृत
(b) विष
(c) प्राणघातिका
(d) प्राणरक्षिका
२६. गुणाप्त न्याय किसने कहा है ?
(a) चरक ने
(b) चक्रपाणि ने
(c) भावमिश्र ने
(d) सुश्रुत ने
२७. चिकित्सक का श्रेष्ठ गुण क्या है ?
(a) सिद्धि
(b) असिद्धि
(c) सफलता
(d) विफलता
२८. "रसेन आस्वाद्यते इति रस:" अर्थ है -
(a) रसना द्वारा जिसका स्वाद लिया जाए
(b) रस का स्वाद
(c) जीभ द्वारा ग्राह्य विषय
(d) इनमें से कोई नहीं
२९. "रसानां रसस्तस्य द्रव्यानाम् क्षिणस्तस्य" यह किसका लक्षण है ?
(a) रूप
(b) रस
(c) गन्ध
(d) इनमें से कोई नहीं
३०. आयुर्वेद में रस कितने प्रकार का बताया गया है ?
(a) ७ प्रकार
(b) ६ प्रकार
(c) ८ प्रकार
(d) १० प्रकार
३१. त्रिसूत्र किसके लिए वर्णित है ?
(a) लिंग के सूत्र के लिए
(b) स्वस्थ व आयुर
(c) दोनों में से कोई नहीं
(d) औषध के लिए
३२. आयुर्वेद मनुष्यों के लिए .......... लोक में हितकारी है ?
(a) लोकायस्सुखहितम्
(b) धर्मार्थसुखम्
(c) आयुर्वेदोपदेशेः
(d) इनमें से कोई नहीं
३३. सहज, कालज, युक्तिकृत ये तीन क्या है ?
(a) सहज सूत्र
(b) त्रिविध बल
(c) त्रिविध रोग
(d) इनमें से कोई नहीं
३४. त्रिविध रोग कितने होते हैं ?
(a) ३
(b) ४
(c) ६
(d) १०
३५. निज, आगन्तुज, मानसिक, ये तीन क्या हैं ?
(a) त्रिविध रोग
(b) त्रिविध बल
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
३६. त्रिविध गति दोष कौन-सी है ?
(a) KSM, TAU, BKS
(b) कोश्ठ, शाखा, मरगाशय संधि
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
३७. भू लोक पर आयुर्वेद अवतरण करने वाले प्रथम व्यक्ति का नाम बताइये ?
(a) भारद्वाज
(b) चरक
(c) भावमिश्र
(d) इनमें से कोई नहीं
३८. "चिकित्सितं व्याधिहर पथ्य साधनमोद्यतम्।
प्रायश्चित्तं पुनः प्रकृतिस्थापनं हितम्॥"
उपर्युक्त श्लोक में किसके प्रयाय बताये गये हैं -
(a) भेषज प्रयास
(b) व्याधिहर
(c) औषध के
(d) इनमें से कोई नहीं
३९. भेषज प्रयास के कितने भेद हैं ?
(a) ३
(b) ४
(c) ६
(d) २
४०. बाधन, सानुबाधन किसके प्रयाय हैं ?
(a) भेषज के
(b) अभेषज के
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
४१. सानुबाधन का अर्थ बताइये ?
(a) दीर्घकालिक अपथ्य से रोग का होना
(b) अल्पकालिक अपथ्य से रोग का होना
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
४२. रोग या आरोग्य का आश्रय क्या है ?
(a) शरीर, मन
(b) मन, औषधि
(c) काल, बुद्धि
(d) रूप, गन्ध
४३. "शरीर में रोगों की उत्पत्ति होने का कारण काल, बुद्धि, इन्द्रियार्थ का मिथ्या, हीन व अति योग होना हैं" इसको क्या कहते हैं ?
(a) त्रिविध कारण
(b) त्रिविध रोग
(c) त्रिविध दोष
(d) इनमें से कोई नहीं
४४. आत्मा कितने प्रकार की होती है ?
(a) दो प्रकार की
(b) चार प्रकार की
(c) आठ प्रकार की
(d) इनमें से कोई नहीं
४५. जीवात्मा, परमात्मा किसके प्रकार हैं ?
(a) मन के
(b) रूप के
(c) आत्मा के
(d) इनमें से कोई नहीं
४६. "धाल उपयोगी तीन वृक्षों के नाम बताएं ?
(a) पूतीक, तिल्वक, कृष्णगंधा
(b) अर्क, स्नुही
(c) इनमें से कोई नहीं
(d) (a) और (b) दोनों
४७. जो वैद्य औषधि के नाम व रूपों के साथ-साथ उसके प्रयोग को भी जानता है। उसे क्या कहते हैं ?
(a) तत्ववेद
(b) औषध
(c) उत्तम वैद्य
(d) इनमें से कोई नहीं
४८. अत्यन्त तेज विष का सम्यक प्रयोग करने से कौन-सी औषधि बन जाती है ?
(a) असम्यक औषधि
(b) श्रेष्ठ औषधि
(c) तीक्ष्ण विष
(d) इनमें से कोई नहीं
४९. मधुर, आम्ल, लवण रस किसको कम करता है ?
(a) वात दोष को
(b) कफ दोष को
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
५०. कषाय, कटु, तिक्त रस किसको कम करता है ?
(a) कफ दोष को
(b) वात दोष
(c) पित्त दोष को
(d) (a) और (b) दोनों
५१. तिक्त, मधुर, कषाय रस किस दोष को कम करता है ?
(a) वात दोष को
(b) पित्त दोष को
(c) कफ दोष को
(d) इनमें से कोई नहीं
५२. "रसेन आस्वाद्यते इति रस:" किसकी व्याख्या है ?
(a) रस की
(b) रूप की
(c) अन्नादि की
(d) (a) और (b) दोनों
५३. द्रव्य का वर्गीकरण कितने विभागों में किया गया है ?
(a) ३
(b) ५
(c) ८
(d) (a) और (b) दोनों
५४. दोष प्रशमन, धातुपूरण, स्वस्थवृत्त, किसके वर्गीकरण है ?
(a) धातु के
(b) रस के
(c) द्रव्य के
(d) इनमें से कोई नहीं
५५. "सौवर्चल सौगन्ध च विदमोदिष्मदेव च।
सामुद्रं सैंधानि पञ्च सूर्यवर्णानि च॥"
इस श्लोक में किसकी चर्चा की है ?
(a) रस
(b) गन्ध
(c) लवण
(d) पदार्थ
५६. "हस्तिनमूत्रयोस्त्रस .......... च खरस्व" रत्न स्थान भरिः -
(a) गोमूत्र
(b) ह्रस्य
(c) महिष मूत्र
(d) अज मूत्र
५७. "अविभ्रमत्स्नगं गोमूत्रं च यथा" रत्न स्थान भरिः ?
(a) अविभ्रमत्स्न
(b) महिष
(c) उष्ट्रस्य
(d) ह्रस्य
५८. अविभ्रमत्स्न का गुण -
(a) तिक्त रसात्मक
(b) कषाय, पथ्य
(c) तिक्त, स्निग्ध, पित्त अवरोधी
(d) (a) और (b) दोनों
५९. अजामूत्र का विशेष गुण क्या है ?
(a) कषाय, विशद्य
(b) कटुक, मधुर रस पथ्य
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
६०. गोमूत्र का विशेष गुण, कौन-सा रोग दोष नाशक है ?
(a) वातादि दोष नाशक
(b) कृमि नाशक
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
६१. क्षारयुक्त कौन-सा मूत्र है ?
(a) गोमूत्र
(b) महिष मूत्र
(c) हरित मूत्र
(d) ह्र मूत्र
६२. बवासीर में किसका मूत्र हितकरक है ?
(a) हरित मूत्र
(b) उष्ट्र मूत्र
(c) गो मूत्र
(d) (a) और (b) दोनों
६३. अपस्मार, उन्माद का नाशक है -
(a) ह्र मूत्र
(b) गा मूत्र
(c) खर मूत्र
(d) हरित मूत्र
६४. "वही औषध ठीक है जो आरोग्य दान में सक्षम हो" यह किसकी परिभाषा है ?
(a) औषध की
(b) चिकित्सक की
(c) रोग की
(d) आरोग्य की
६५. "वही चिकित्सक श्रेष्ठ है जो विभिन्न रोगों से मुक्ति प्रदान कराए" यह परिभाषा किसके लिए है ?
(a) चिकित्सक के लिए
(b) औषध के लिए
(c) रोगी के लिए
(d) इनमें से कोई नहीं
६६. "स चैव भिषग्भ श्रेष्ठो रोगेषु यः प्रमोचयेत्" इस पद्य में चक्रपाणि ने किसका न्याय कहा है ?
(a) गुणाक्षर न्याय
(b) औषध न्याय
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
६७. आमलकी वीर्य होता है -
(a) उष्ण
(b) शीत
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
६८. अंवला किस फल का नाम है ?
(a) आमल की
(b) हरित की
(c) विभीतकी
(d) इनमें से कोई नहीं
६९. जीवनीय पञ्चमूल का वर्णन किस आचार्य ने किया है ?
(a) चरक
(b) सुश्रुत
(c) वाग्भट
(d) इनमें से कोई नहीं
७०. पञ्चमूल से क्या अर्थ है ?
(a) पाँचों का मूल उपयोग में लाना है
(b) पाँचों की मात्रा समान लेनी है
(c) पाँच मूल प्रधान द्रव्यों से
(d) इनमें से कोई नहीं
७१. चरक संहिता के दीर्घ-जीवितीयअध्याय में आयुर्वेदावतरण संबंधी समभाषा परिचय में कितने ऋषियों ने भाग लिया था ?
(a) ५६
(b) ५७
(c) ५३
(d) ६०
७२. हिताहितं सुखं दुःखमायुस्तस्य हिताहितम्। मानं च तच्च यत्रोक्तमायुर्वेदः स उच्यते। यह आयुर्वेद की .......... है ?
(a) निरुक्ति
(b) व्युत्पत्ति
(c) परिभाषा
(d) फलश्रुति
७३. "समवायोऽपूर्वभावो, भूतयादीनां गुणेऽप्यस्ति।" में किसका लक्षण है -
(a) समवाय
(b) विमर्श
(c) अपूर्वभाव
(d) इनमें से कोई नहीं
७४. काल, बुद्धि, इन्द्रियों का मिथ्यायोग, अतियोग संग्रह होने में क्या बनेगा ?
(a) व्याधि
(b) औषधि
(c) उष्ण
(d) आयोग
७५. "त्र्यश्रिताः कर्मगुण कारणं समवायि यत्तद्रव्यं" किसका लक्षण है ?
(a) कर्म का
(b) समवाय
(c) द्रव्य का
(d) इनमें से कोई नहीं
७६. जिसमें कर्म और गुण आश्रित रहते हैं उसको .......... कहते हैं।
(a) द्रव्य
(b) गुण
(c) दोष
(d) समवाय
७७. शोधन वृक्ष कितने हैं ?
(a) ६
(b) ५
(c) ८
(d) १०
७८. शोधन वृक्ष के नाम बताएं ?
(a) अस्मन्तक, स्नुहिक्षीर, अर्क, पूतीक, तिल्वक, कृष्णगन्धा
(b) सहिजन, अश्वगन्धा, पूतीक, अर्क
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
७९. त्रिलवण के नाम बताइए ?
(a) सिरिष्ट, सिंधुज, रुचक पायस
(b) सैंधव, विडंगमक औडिद नमक
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
८०. "अर्जुनाःगुडवेल गल्बु शूल तयोरिद्र" किसके सम्बन्ध में है ?
(a) सामान्यतः पंच लवण के गुण
(b) लवण के दोष
(c) व्याधि के लिए
(d) इनमें से कोई नहीं
८१. स्नेह कितने प्रकार के होते हैं ?
(a) ४ प्रकार के
(b) ७ प्रकार के
(c) ७ प्रकार के
(d) ५ प्रकार के
८२. चरक संहिता के कल्पस्थान में मान का वर्णन किस प्रकार के श्रेष्ठ पुरुष का उल्लेख है ?
(a) मृदु
(b) मध्यम
(c) कूर
(d) ये सभी
८३. जब किसी भी विशेष द्रव द्रव्य का निर्देश न हो तो निम्न में से क्या प्रयोग करना चाहिए ?
(a) गौक्षीर
(b) जल
(c) मूत्र
(d) इनमें से कोई नहीं
८४. निम्न में से कौन-सी औषधि आज प्रयोग नहीं करनी चाहिए ?
(a) विडंग
(b) गृञ्जन
(c) पुनर्नवा
(d) ये सभी
५८. विडंग को कौन-सी अवस्था में प्रयोग करना चाहिए ?
(a) नई संग्रहित की हुई
(b) पुरानी
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
५९. चरकनुसार पत्र का संग्रहण कौन-सी ऋतु में करना चाहिए ?
(a) वर्षा
(b) ग्रीष्म
(c) शरद
(d) हेमंत
६०. निम्न में से कौन-सी आर्द औषधि का प्रयोग करना चाहिए ?
(a) पिप्पली
(b) विडंग
(c) शतावरी
(d) इनमें से कोई नहीं
६१. निम्न में से कौन-सी औषधि को संग्रहण के एक वर्ष बाद प्रयोग करना चाहिए ?
(a) गुडूची
(b) शतावरी
(c) पिप्पली
(d) इनमें से कोई नहीं
६२. लघुपाक औषधियों की सर्वोत्तम अवधि कितनी है ?
(a) २ माह
(b) ४ माह
(c) ६ माह
(d) १ वर्ष
६३. चरकनुसार क्षीर का संग्रहण किस ऋतु में करना चाहिए ?
(a) शरद
(b) वसंत
(c) वर्षा
(d) हेमंत
६४. चरकनुसार औषधियों की मुख्य कल्पनाएँ कितनी हैं ?
(a) ५
(b) ७
(c) ८
(d) ६
६५. चरक संहिता के अनुसार शाखा और पत्र किस ऋतु में संग्रहित करने चाहिए ?
(a) ग्रीष्म और शरद
(b) वर्षा और वसंत
(c) शिशिर और हेमंत
(d) इनमें से कोई नहीं
६६. यदि योग में वनस्पति के प्रयोज्यांग का उल्लेख नहीं है तो औषधि का कौन-सा प्रयोज्यांग लेना चाहिए ?
(a) पंचांग
(b) त्वक
(c) मूल
(d) सार
६७. चरकनुसार प्रक्षुण किसके बराबर है ?
(a) पल
(b) पिण्ड
(c) कवल ग्रह
(d) कर्ष
६८. शारंगधरानुसार मृण्मय पात्र का प्रतिनिधि क्या है ?
(a) लौहपात्र
(b) मृण्मय पात्र
(c) कांस्य
(d) ताम्रपात्र
६९. चरकनुसार कषाय योग्यताओं की संख्या कितनी है ?
(a) १
(b) २
(c) ३
(d) ५
७०. निम्न सभी कषाय कल्पनाएँ हैं एक को छोड़कर -
(a) स्वरस
(b) फण्ट
(c) अवलेह
(d) कल्प
९८. कौन-से द्रव्य का रस निकालने के लिए पुटपाक स्वरस विधि का प्रयोग करते हैं ?
(a) इक्षु
(b) तुलसी
(c) वासा
(d) कुमारी
९९. चरकनुसार कषाय कल्पनाएँ कितनी हैं ?
(a) ४
(b) ५
(c) ६
(d) ७
१००. चरकनुसार महाकषाय कितने हैं ?
(a) ४०
(b) ५०
(c) ६०
(d) ७०
१०१. स्वरस कल्पना में "यत्र निघ्रीडितात्" किसका मत है ?
(a) चरक
(b) सुश्रुत
(c) वाग्भट
(d) शारंगधर
१०२. चरकनुसार श्रेष्ठ मैथ्य द्रव्य शंखपुष्पी है। इसका प्रयोग किस कल्पना के रूप में प्रयोग करते हैं ?
(a) स्वरस
(b) पुटपाक स्वरस
(c) फण्ट
(d) कल्क
१०३. चरकनुसार मुक्तावटी चूर्ण किस रोग में प्रयोग करते हैं ?
(a) हिक्का
(b) ज्वर
(c) पाण्डु
(d) ये सभी
१०४. आहार द्रव्य होते हैं -
(a) रस प्रधान
(b) गुण स्थान
(c) वीर्य
(d) कर्म प्रधान
१०५. तीक्षण वीर्य द्रव्यों की सेवन मात्रा है -
(a) १ मात्रा
(b) १/२ कर्ष
(c) ८ कर्ष
(d) १/२ पल
१०६. आहार द्रव्य की सामान्य सेवन मात्रा -
(a) २ पल
(b) ३ पल
(c) ४ पल
(d) ६ पल
१०७. द्विविध विपाकवाद माना है -
(a) आत्रेय - परम्परा ने
(b) धन्वंतरि परम्परा ने
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
१०८. रक्त चित्रक का शोधन द्रव्य है -
(a) अन्तिका स्वरस
(b) चूर्णोदक
(c) घृत + दुग्ध
(d) कांजी
१०९. शार्ङ्गधर के अनुसार विरेचन द्रव्यों का संग्रह किस ऋतु के अन्त में करना चाहिए -
(a) शिशिर
(b) वसंत
(c) वर्षा
(d) शरद
११०. निम्न में से कौन-सा द्रव्य आर्द्रक स्वरस की ११ भावना देने से शुद्ध हो जाता है ?
(a) धतूर
(b) विजया
(c) अहिफेन
(d) कुठीपू
१११. भल्लातक का शोधन द्रव -
(a) इक्षुच्छार चूर्ण
(b) अतिविषा स्वरस
(c) चूर्णोदक
(d) घृतदुग्ध
११२. लेखन द्रव्यों में किस महाभूत की प्रधानता है ?
(a) वायु + आकाश
(b) वायु + अग्नि
(c) तेज + आकाश
(d) तेज + पृथ्वी
११३. संशोधन द्रव्यों में किस महाभूत की प्रधानता है ?
(a) पृथ्वी + जल
(b) वायु + आकाश
(c) वायु + पृथ्वी
(d) आकाश
११४. विडंगादि का उल्लेख किस आचार्य ने किया है ?
(a) चरक ने
(b) सुश्रुत ने
(c) वाग्भट ने
(d) भावमिश्र ने
११५. इन्द्रियार्थ सम्मिलन के कितने भेद हैं ?
(a) ४
(b) ५
(c) ६
(d) ८
११६. सर्वश्रेष्ठ आस्थापन द्रव कौन-सा है ?
(a) पाटला
(b) प्योंनाक
(c) पाला
(d) बिल्व
११७. चरक के अनुसार विरेचन योगों की कुल संख्या कितनी है ?
(a) ४५५
(b) ३५५
(c) ५००
(d) ६००
११८. चरकोकत में कुल कषाय कितने हैं ?
(a) ४०
(b) १००
(c) ३६०
(d) ५००
११९. चरक संहिता में वर्णित देश कितने हैं ?
(a) १४
(b) १६
(c) १७
(d) १८
|