लोगों की राय

बी काम - एम काम >> बीकाम सेमेस्टर 6 पेपर 1 अंकेक्षण

बीकाम सेमेस्टर 6 पेपर 1 अंकेक्षण

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : भारतीय साहित्य संग्रह प्रकाशित वर्ष : 2023
पृष्ठ :180
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2843
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

बीकाम सेमेस्टर 6 पेपर 1 अंकेक्षण

अध्याय 7 - प्रमाणन

(Vouching)

वस्तुनिष्ठ प्रश्न

निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिए गए हैं, जिनमें केवल एक सही विकल्प चुनिए!

1. "प्रमाण एक तकनीकी शब्द है।" यह कथन है - 
(a) जे.आर. बॉटलिविंच का 
(b) सोलेंड और आईसर का 
(c) आर्थर डब्ल्यू होम्स का 
(d) डॉ. पॉल का 

2. "प्रमाण उन सबूतों या प्रमाणों की जांच और सत्यापन है जो कि एक लेन-देन की शुरुआत को समर्थित करते हैं।" यह कथन किसका है? 
(a) डॉ. पॉल का 
(b) सोलेंड और आईसर का 
(c) आर्थर डब्ल्यू होम्स का 
(d) इनमें से कोई नहीं 

3. "प्रसिद्ध लेख की पुस्तकों में लिखे जाने वाले लेखों की सत्यता की जांच करता प्रमाण यह है कि इन पुस्तकें को लेखकर" - 
(a) जे.आर. बॉटलिविंच का 
(b) आर्थर डब्ल्यू होम्स का 
(c) सोलेंड और आईसर का 
(d) डॉ. पॉल का 

4. "प्रमाण का आशय केवल प्रमाणिक प्रमाणों के केवल रिकॉर्ड पुस्तकों से है, जांच मान नहीं है वरन् व्यय का स्रोत है, प्रमाणिक एवं पर्याय वैध बोल प्रमाणों से जांचना भी है।" इस कथन को कौन कहता है? 
(a) डॉ. पॉल 
(b) जे.आर. बॉटलिविंच 
(c) ए. डब्ल्यू. हेंसन 
(d) एल.आर. डिक्सी 

5. प्रमाण का तात्पर्य है - 
(a) प्रमाणों से लेखों की जांच 
(b) लेन-देन को आधिकृत व्यक्ति द्वारा अधिकृत होना 
(c) प्रक्रिया जांच प्रमाण का अंग होना 
(d) उपरोक्त सभी 

6. नैतिक जांच में आता है - 
(a) अधिकारियों को योग करना 
(b) खोनी करना 
(c) खाताों को सही निगमनला 
(d) उपरोक्त सभी 

7. प्रमाण में शामिल है - 
(a) लेखों की जांच प्रमाण से करना 
(b) प्रमाणों की भी जांच करना 
(c) (a) व (b) दोनों 
(d) इनमें से कोई नहीं 

8. कौन सा कथन सत्य है? 
(a) प्रमाणिक जांच के लिए नैतिक जांच का होना आवश्यक है। 
(b) नैतिक जांच प्रमाणिक का ही अंग है। 
(c) नैतिक जांच के अभाव में प्रमाण अप्रूफ है। 
(d) उपरोक्त सभी 

9. प्रमाण का कार्य किया जाता है - 
(a) स्पष्ट लिपिकों द्वारा 
(b) कमिट लिपिकों द्वारा 
(c) उपरोक्त (a) व (b) दोनों 
(d) इनमें से कोई नहीं 

10. प्रमाण का उद्देश्य क्या है ? 
(a) घटनाओं की सत्यता जानना 
(b) वस्तु की विद्यमानता जानना 
(c) सांविधिक की सत्यता जानना 
(d) उपरोक्त सभी 

11. प्रमाण के संदर्भ में असत्य है - 
(a) प्रमाण का कार्य केवल वर्ष के शुरू में किया जा सकता है। 
(b) प्रमाण में केवल प्राथमिक लेख पुस्तकों की जांच की जाती है। 
(c) प्रमाण में सामग्रियों और दावियों का मूल्यांकन नहीं किया जाता। 
(d) उपरोक्त सभी 

12. "प्रमाण निरीक्षण का बहुत ही महत्वपूर्ण अंग है और अंकेक्षक की पूरी सफलता इसी पर आधारित है कि प्रमाण का कार्य कितनी बुराई या पूर्ति से किया गया है।" इस कथन को लेखक हैं - 
(a) ए. डब्ल्यू. हेंसन 
(b) एफ. आर. एम. डि. पॉल 
(c) जे. लवलेसटर 
(d) एफ.आर. डिक्सी 

13. आर्मस्ट्रॉन्ग ब्रॉड एकाउंट्स नोट (1932) का दावा किससे संबंधित है? 
(a) प्रमाण का महत्व 
(b) सत्यापन का महत्व 
(c) मूर्तिकरण का महत्व 
(d) दावियों निर्धारण का महत्व 

14. अंकेक्षण में प्रमाण का वही महत्व है जो शरीर में .......... है। 
(a) भितिकता का 
(b) पैरों का 
(c) रीढ़ की हड्डी का 
(d) फेफड़ों का 

15. प्रमाण है - 
(a) अंकेक्षण का मूल कार्य 
(b) अंकेक्षण का सार 
(c) अंकेक्षण की पहचान 
(d) उपरोक्त सभी 

16. प्रमाण की निरीक्षण की रीढ़ की हड्डी कहा जाता है। क्यों - 
(a) प्रमाण की आंकर्षण का आधार है 
(b) प्रमाण की सुनिश्चित व्यवस्था होने पर अंकेक्षक सफलतापूर्वक अपने कार्य कर सकता है। 
(c) प्रमाण की रीढ़ की हड्डी की भांति सुदृढ़ होना चाहिए 
(d) उपरोक्त सभी 

17. "लेन-देन की पुस्तकों में किए गए लेखों की सत्यता को प्रमाण देने वाले प्रक्षेपण प्रमाण कहता है।" इस कथन को लेखक हैं - 
(a) लवलेस्टर 
(b) जे. आर. बॉटलिविंच 
(c) आर्थर डब्ल्यू होम्स 
(d) सोलेंड और आईसर 

18. "किसी लेन-देन की सत्यता का संबंध करने वाले प्रतिष्ठित साधक को प्रमाणक कहते हैं।" यह कथन किसका है? 
(a) सोलेंड और आईसर 
(b) आर्थर डब्ल्यू होम्स 
(c) ए. डब्ल्यू. हेंसन 
(d) एफ.आर. एम. डि. पॉल 

19. प्रारंभिक लेखों की पुस्तकों में प्रवृत्तियाँ व्यापारिक संस्था का - 
(a) लेनदेन करता है। 
(b) अंकेक्षण करता है। 
(c) व्यापार करता है। 
(d) इनमें से कोई नहीं 

20. प्रमाण है - 
(a) प्रमाणों की जांच करना 
(b) दावियों की जांच करना 
(c) घटनाओं की जांच करना 
(d) इनमें से कोई नहीं 

21. "प्रमाण की परिभाषा एक ऐसे प्रवृत्तियाँ के रूप में दी जाती है जिसमें से पुर्नस्थापित घटनाओं की सत्यता जानी जा सकती है" इस कथन को लेखक हैं - 
(a) लवलेस्टर 
(b) ए. डब्ल्यू. हेंसन 
(c) आर्थर डब्ल्यू होम्स 
(d) उपरोक्त सभी 

22. सोलेंड और आईसर ने कितने प्रमाणक के श्रेणी में रखा है? 
(a) बिनीज 
(b) समग्रता 
(c) मांस-पंव या सिद्धि में लिखित साधक 
(d) उपरोक्त सभी

23. "प्रमाण एक तकनीकी शब्द है, जो किसी लेन-देन के आधार पर बनाने वाले सही शुरुआत करने वाले प्रमाण की जांच से संबंधित है।" इस कथन को लेखक हैं - 
(a) बॉटलिविंच 
(b) रोनल्ड ई. आइसरिस 
(c) आर्थर डब्ल्यू होम्स 
(d) डॉ. पॉल 

24. सोनों के लेखों से संबंधित प्रमुख सबूत कहलाता है - 
(a) स्थिरक प्रमाण 
(b) मूल प्रमाण 
(c) उपरोक्त (a) और (b) 
(d) इनमें से कोई नहीं 

25. मूल प्रमाणक है - 
(a) बोडज 
(b) प्रमाणक (a) व (b) दोनों 
(c) उपरोक्त (a) और (b) 
(d) इनमें से कोई नहीं 

26. सोलों के मूल प्रमाणक के अतिरक्त लेने की प्रक्रिया और प्रमाणक को कहते हैं - 
(a) आर्थर डब्ल्यू होम्स 
(b) सहायक प्रमाणक 
(c) उपरोक्त (a) और (b) 
(d) इनमें से कोई नहीं 

27. कितनी % की कमी होने पर प्रमाणक को सही टिकट लगी होनी चाहिए ? 
(a) 10 % अधिक 
(b) 20 % अधिक 
(c) 50 % अधिक 
(d) 100 % अधिक 

28. प्रमाणक का मुख्य उद्देश्य है - 
(a) दृष्टि ज्ञान 
(b) प्रमाणों की जांच करना 
(c) लेखों की जांच, सत्यता व अधिकार पूर्णता प्रमाणों करना 
(d) उपरोक्त सभी 

29. स्थिरक प्रमाणक का उदाहरण है - 
(a) आर्थर पत्र 
(b) जहाज़ी बिल्टी 
(c) उपरोक्त (a) और (b) 
(d) इनमें से कोई नहीं 

30. क्रेडिट प्रमाणक है - 
(a) आर्डर की प्रति 
(b) बीजक 
(c) माल प्रपत्र पुस्तक 
(d) उपरोक्त सभी 

31. नकद बैंक प्रमाणक है - 
(a) किवाड़ी बैंक-बही 
(b) कंसीम सेम से प्रति 
(c) रैकिंग्स का विवरण-पन्न 
(d) उपरोक्त सभी 

32. रॉकेट की मशीन प्रमाण की बंद में जमा किया जाना चाहिए - 
(a) प्रमाणिक 
(b) सत्यापन 
(c) माह में 
(d) वर्ष के अंत में 

33. प्राप्त किये गए प्रमाणक हैं - 
(a) विनियमन खाता 
(b) किवाया प्राप्ति की रसीद 
(c) व्यापार प्राप्ति की रसीद 
(d) भाषाश वार्य 

34. तनख्वाह का प्रमाणक है - 
(a) रेजिस्ट्री का विवरण-पन्न 
(b) वेतन रजिस्टर 
(c) पास-बुक 
(d) उपरोक्त सभी 

35. किसी वस्तु के द्वारा बड़े वितरण का स्वामित्व तरीक है - 
(a) नकदी के द्वारा 
(b) विनियम-पंव के द्वारा 
(c) सामान्य बैंक के द्वारा 
(d) खाता रजिस्टर के द्वारा 

36. निम्न में से किस पुस्तक में भूल-सुधार लेकर लिखे जाते हैं - 
(a) क्रेडिट-पुस्तक 
(b) विक्रय-पुस्तक 
(c) जनरल और प्राप्त बिल पुस्तकों 
(d) प्राप्त बिल पुस्तकों 

37. प्रमाणों की जांच करते समय अंकेक्षण को क्या जांचनी चाहिए? 
(a) प्रमाणिकता का प्रमाण 
(b) प्रमाणों की व्यावसायिकता से लेने से संबंधित होना 
(c) प्रमाणिकता से गलत जांच करना 
(d) उपरोक्त सभी

38. "प्रमाणों की जांच करने का समय निरीक्षण का क्या उद्देश्य होना चाहिए?"
(a) प्रमाणों का संग्रह करने के नाम से होना 
(b) प्रमाणों का व्यवधान से लेने से संबंधित होना 
(c) प्रभावी प्रमाणों की गहन जांच करना 
(d) उपयुक्त सभी

39. इस खाते का श्रेणि उस खाता धारी को डेबिट व क्रेडिट की श्रेणियों के अंतर के बजाए होना चाहिए, वह खाता है-
   (a) खुला खाता 
   (b) रोक खाता 
   (c) देनदारी खाता 
   (d) लेनदारी खाता 

40. रोकड़-पुस्तक के अंकलेखन को पूर्व अंकलेखन को देखना चाहिए-
   (a) रोकड़ प्राप्ति का तारीखा 
   (b) प्राप्ति व भुगतान 
   (c) चेक के बैंक में जमा होना 
   (d) उपयोगकर्ता सम्पत्ति 

41. रोकड़-पुस्तक का प्रमाण बोटा जाता है-
   (a) भुगतान पक्ष के प्रमाण के रूप में 
   (b) दोनों 
   (c) उपयोगकर्ता एवं 
   (d) इनमें से कोई नहीं 

42. रोकड़ प्राप्ति को निष्क्रिय किया जा सकता है-
   (a) रोकड़ प्राप्ति करने वाले व्यक्ति द्वारा रोकड़ खाता बनाना 
   (b) बैंक समाशय विवरण तैयार करना 
   (c) उपयोगकर्ता सम्पत्ति 

43. अंकलेखन की रीति को हदड़ी माना जाता है-
   (a) प्रमाण 
   (b) सत्यापन 
   (c) मापदंड 
   (d) आत्मिक-अंकलेखन 

44. रोकड़ प्राप्ति का प्रमाण रोकड़ भुगतान के प्रमाण से ............... होता है-
   (a) अधिक कष्ट 
   (b) अधिक सत्सं 
   (c) तीसरे रूप से कष्ट 
   (d) औसत रूप से सरल 

45. रोकड़-दब्बे से प्राप्त पक्ष की मद है-
   (a) नकद बिक्री 
   (b) वित्तीयों की बिक्री से प्राप्त 
   (c) समस्तियों का क्रय 

46. रोकड़ प्राप्ति में होने वाले गबन को रोकने के लिए रोकड़ बंधा का प्राप्त पक्ष का प्रमाण करना चाहिए-
   (a) खाता गनरेशन की प्रवृत्ति से रोकड़ बढ़ी का मिलान करना 
   (b) रोकड़ प्राप्ति का विवरन बनाना 
   (c) रोकड़ खाता, रोकड़ शेष को मिलान करना 
   (d) उपयोगकर्ता सम्पत्ति 

47. नकद बिक्री हेतु प्रमाणपत्र है-
   (a) छूट की शर्तों की नियुक्तिवादी 
   (b) देनदारों का खाता 
   (c) रोकड़िए का विवरन 
   (d) द्वार ऋण का स्वीकृति पत्र 

48. कौन सा कथन सत्य है?
   (a) प्रारम्भिक लेखे की पुस्तकों में लिखी जाने वाली प्रवृत्तियों की सत्यता की जांच करता प्रमाण है 
   (b) अंकलेखन प्रमाण के रीति की हदड़ी है 
   (c) उपयोगकर्ता एवं दोनों 
   (d) इनमें से कोई नहीं 

49. देनदार से प्राप्त का प्रमाण है-
   (a) देनदारी का खाता 
   (b) रोकड़िए का विवरन 
   (c) विक्रित का विवरन 

50. ब्याति प्राप्ति का प्रमाण है-
   (a) ब्याति को स्थिर 
   (b) प्रयत बिल बाही 
   (c) बत्तरा खाता 
   (d) उपयोगकर्ता सम्पत्ति 

51. बिलों से प्राप्त का प्रमाण है-
   (a) बैंक की पास-बुक 
   (b) बैंक का विवरन 
   (c) बत्तरा खाता 
   (d) उपयोगकर्ता सम्पत्ति 

52. प्रयत कन्सोलिड का प्रमाण नहीं है-
   (a) ब्याति खाता 
   (b) विक्रित विवरन की प्रवृत्तिलाभ 
   (c) बैंक पासबुक 
   (d) बैंक पासबुक

53. प्रश्न कक्षा का प्रमाणक है -
(a) कक्षा स्थिर की प्रतिलिपि
(b) परीक्षा-प्रपत्र
(c) कक्षा रजिस्टर
(d) उपस्थिति सूची

54. सम्पत्तियों की बिकती संपत्ति का प्रमाणक है -
(a) नीलामी का विवरण
(b) व्ययों एवं खर्चों
(c) उपस्थिति एवं
(d) इनमें से कोई नहीं

55. विज्ञानों की बिकती से प्राप्त का प्रमाणक है -
(a) कमिशन के संबंध में प्रंस्तावित पत्र
(b) दवाओं का विवरण
(c) उपस्थिति (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

56. बीमा पॉलिसी से प्राप्त का प्रमाणक है -
(a) बीमा से दवाओं का प्राप्त
(b) बीमा से परिपक्वता पर प्राप्त
(c) उपस्थिति (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

57. अंगों से निर्माण से प्राप्त का प्रमाणक है -
(a) अंगों का निर्माण रजिस्टर
(b) पुस्तक-पुस्तक
(c) बैंक पास-बुक
(d) उपस्थिति सभी

58. किराया क्रस से प्राप्त का प्रमाणक है -
(a) किराया क्रस समस्सोल
(b) किसत 'सुलतान की स्पीड' (c) ब्याज की दर (d) उपस्थिति सभी

59. कौन-सा कथन सत्य है?
(a) यांत्रिक बहियों में श्रम सम्मिलित होता है।
(b) फुचके क्यों कि फुचके व्यय बहुत एक उचित प्रमाण पत्र।
(c) कठिन श्रेणी तथा सत्य, प्रमाण द्वारा सम्मिलित नहीं।
(d) इनमें से कोई नहीं

60. चंदे से प्राप्त के बारे में अंकक्ष के कर्तव्य हैं -
(a) चंदे का उद्देश्य दिखाना
(b) चंदे की वस्तु की स्थिति दिखाना
(c) प्रपत्र का उल्लेख

61. X को दवाओं का प्रमाणीकरण (निर्धारण) हुआ था। वाणिज्यिक वित्त के किस प्रकार के समाधान से प्रमाणक होगा?
(a) अनुसूची का वर्क-प्रपत्र
(b) पासबुक एवं रॉकेट अधिक
(c) उपस्थिति सभी

62. रॉकेट-बाही को 'सुलतान' के प्रमाण में अंकक्ष के कार्य की आवश्यकता होगी -
(a) उपस्थिति एवं
(b) संकेत 'सुलतान' के प्राप्त स्थिति।
(c) किसी प्रकार से संरचना आधारित प्रपत्र एवं संबंधी डेटा।
(d) इनमें से कोई नहीं

63. X को ₹50,000 का 'सुलतान' किया जाना था किंतु ₹55,000 दे दिए गए, यहाँ कितनी राशि के गबन की संभावना है?
(a) ₹50,000
(b) ₹5,000
(c) ₹55,000
(d) ₹1,05,000

64. ₹5000 को 'सुलतान' Y को करना था, परंतु यह सुलतान Z को कर दिया गया, यह गलती है -
(a) सुलतान अभिव्यक्ति
(b) सही व्यक्ति को 'सुलतान' किया जाना संवीक्षित
(c) सही व्यक्ति का 'सुलतान' संवीक्षित होना
(d) सुलतान का अभिव्यक्ति होना संवीक्षित

65. संदर्भ में 'सुलतान' की प्रक्रिया संवीक्षित होती है -
(a) संदर्भ की अंतर्निहित द्वार
(b) प्रयाप्त द्वार
(c) सभी आवश्यक प्रक्रिया
(d) उपस्थिति सभी

66. यदि सुलतान के पश्चात सुलतान किया गया है तथा 'सुलतान रजिस्टर' में 'सुलतान' दिखा दिया गया है, तो फिर अंकक्ष को देना होगा -
(a) भुगतान की वास्तविकता
(b) भुगतान की अवधि
(c) भुगतान की देय तिथि
(d) सही राशि का भुगतान किया गया या नहीं

67. यदि प्रमाणक को है-फेर किया गया हो, तो अंकक्ष क्या करेगा?
(a) प्रमाणक का विवरण तथा रॉक बढ़ी बहि को लेने का मिलान
(b) प्रमाणक का विवरण तथा प्रयास बिल बढ़ी का मिलान
(c) प्रमाणक का विवरण तथा विक्रय बढ़ी का मिलान
(d) इनमें से कोई नहीं

68. अंकक्ष को प्रमाणक का प्रमाण करते समय केवल यही देखना चाहिए कि धरोरी का प्रमाणक किया गया है, वर्र्स उसे जाँच भी करनी चाहिए -
(a) प्रमाणक के विधिक परिधियों की
(b) दृष्टि एवं कंपैरेड की
(c) व्यापार दिक्र के
(d) संविदान नियमान की

69. नकद क्रय का प्रमाण करते समय अंकक्ष को संवेदनशील ध्यान देना होता है -
(a) स्थायी वाली-टीरी पर
(b) रजिस्टर के द्वारपाल रजिस्टर पर
(c) नकद क्रय को अधिकारीकरण पर
(d) छोटा पर

70. नकद क्रय का प्रमाणक नहीं है -
(a) माल आमान एवं प्राप्त दस्तावेज
(b) स्थायी रजिस्टर
(c) स्थाई के प्रमाण का आसा
(d) संविदान की कार्यवाही पुस्त्क

71. तत्व सुलतान के प्रमाणक में अंकक्ष को किस बात का ध्यान रखना चाहिए?
(a) न्यूलिप्र-प्रण एवं सेवा रजिस्टर
(b) तत्व पाने वाले कर्मियों के हस्ताक्षर
(c) तत्व रजिस्टर की जांच रॉक-बाही, बैंक खाता और चेवे बुक के प्रतिपत्ति से करना
(d) उपस्थिति सभी

72. नकद क्रय का प्रमाणक है -
(a) चेक बुक की प्रतिलिपि
(b) पास-बुक
(c) रॉक-बाही एवं बैंक खाता
(d) उपस्थिति सभी

73. मझीरी सुलतान का प्रमाणक है -
(a) क्रय संवीदा
(b) क्रय संविदा
(c) व्यापारिक विवरण
(d) विक्रय विवरण

74. भूमि एवं भवन खाता का प्रमाणक कब आवश्यक होता है -
(a) स्वच्छ सम्पत्ति लेने पर
(b) पट्टे पर सम्पत्ति लेने पर
(c) उपस्थिति सभी
(d) इनमें से कोई नहीं

75. तत्व सुलतान का प्रमाणक है -
(a) तत्व बाही
(b) बैंक पास बुक
(c) संविदानों की कार्यवाही पुस्त्क
(d) उपस्थिति सभी

76. नीलामिकता की नोट प्रमाणक है -
(a) भूमि एवं भवन के संबंध में
(b) लेनदारों को सुलतान का
(c) तत्व के प्रमाण पर
(d) उपस्थिति सभी

77. मशीन का क्रय प्रमाण: किया जाता है -
(a) किल्सा क्रय बढ़ी पर
(b) किसत विदित पर
(c) नीलामी विदित से
(d) उपस्थिति सभी

78. संज्ञा से क्रय का प्रमाणक का संवेदनशील ध्यान की देखी जाती है -
(a) माल रजिस्टर
(b) उपस्थिति एवं दोनों
(c) संज्ञा क्रय का सम्प्राप्त पत्र
(d) इनमें से कोई नहीं

79. प्लांट का प्रमाणक है -
(a) रॉक बढ़ी
(b) क्रय क्रय एवं किसत सुलतान समस्तोनों का नोट
(c) प्लांट खाता
(d) उपस्थिति सभी

80. X, Y, Z कम्पनी ने जो अंकक्ष कम्पनी में क्रय किए गए फर्नीचर का प्रमाण कर रहा है, उसे जाँच करनी होगी -
(a) क्रय की उच्च अधिकृत से प्राप्त स्वीकृति
(b) बैंक, आमत पुस्तक व दारपाल के रजिस्टर से मिलान
(c) दुलाई पर किया गया व्यय
(d) उपस्थिति सभी

81. फर्नीचर क्रय का प्रमाणक है -
(a) क्रय आदेश की प्रति
(b) समय कार्ड
(c) जॉइन कार्ड
(d) माल-आमद दस्तावेज

82. पैटेंट पर क्रय का प्रमाणक है -
(a) पैटेंट पत्र का समसील पत्र
(b) कार्यालय कार्ड
(c) क्रय कार्ड
(d) फॉर्म का विवरण-पत्र

83. विज्ञानों के क्रय का प्रमाणक नहीं है -
(a) अंग्राही आदेश-पत्र
(b) रॉकेट-पुस्तक
(c) दलाल का क्रय नोट
(d) पारिश्रमिक खाता

84. मझीरी सुलतान का प्रमाणक नहीं है -
(a) क्रय कार्ड
(b) समय कार्ड
(c) नीलामी कार्ड
(d) कोमम रजिस्टर

85. चालू व्यवसाय के क्रय का प्रमाणक है -
(a) समस्ती एवं दावित समस्त खाता
(b) संविदान मझुल का प्रस्ताव
(c) क्रय का समसील पत्र
(d) उपस्थिति सभी

86. चालू व्यवसाय के क्रय का प्रमाण करते समय अंकक्ष को किस बात का ध्यान रखना चाहिए?
(a) पैटेंट का नवीनतम प्रमाण देना
(b) कॉपीराइट का अधिकार देना
(c) पैटेंट के अधिकार पत्र देना
(d) क्रय का समसील कार्ड पालने देना

87. किराया क्रय प्रथिका के अंतर्गत समस्ती क्रय करने का प्रमाणक है -
(a) किराया सुलतान की सूची
(b) किराया क्रय का समसील पत्र
(c) उपस्थिति (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

88. Z के द्वारा सम्पत्ति का क्रय किराया क्रय प्रथिका पर किया है। सुलतान का प्रमाण करते समय अंकक्ष को क्या ध्यान रखना होगा?
(a) क्रय का समसील देना
(b) सम्पत्ति की सुपूरी जाँच
(c) क्रय की शर्तों का देखना
(d) उपस्थिति सभी

89. व्यापार खाता किसका प्रमाणक है?
(a) बीमा किस्त
(b) देव व्यापार का
(c) बॉन्स सुलतान का
(d) बैंक व्यय का

90. देव व्यापार के सुलतान का संवेदन में अंकक्ष को ध्यान रखना होता है -
(a) सुलतान को रॉक बढ़ी से मिलाना
(b) सुलतान में प्राप्त स्वीकृति के व्यापार खाता से तुलन
(c) व्यापार बढ़ी से बैंक खाता को मिलाना
(d) उपस्थिति सभी

91. लासिंग क्रय प्रमाणक है -
(a) लासिंग का सुलतान
(b) रिटायरमेंट का फॉर्म
(c) कमिशन सुलतान का
(d) बीमा किस्त का सुलतान

92. लासिंग सुलतान का प्रमाणक नहीं है -
(a) अंग्राही के सभी पत्र
(b) अधिकारियों द्वारा भेजे गए विक्रय विवरण
(c) रॉकेट बढ़ी
(d) चेक का प्रमाण

93. किराया भूगतान के समविभ में यदि भूगतान चेक से हो, तो इसका मिलान किससे किया जाना चाहिए?
(a) बैंक खाते से
(b) बैंक पासबुक से
(c) चेक के प्रतिवेदन से
(d) उपस्थिति सभी

94. उधार बिक्री को निष्क्रिय तौर के वस्तु के समविभ में दिया जाने वाला कमा पीस क्या कहलाता है?
(a) परिसार कमिशन
(b) उर्वत कमिशन
(c) उत्पादक कमिशन
(d) भूगतान हेतु तात्कालिक कमिशन

95. कमिशन भूगतान हेतु प्रमाणक है -
(a) समस्तीओं की सूची
(b) अधिकारियों द्वारा भेजे गए विक्रय विवरण
(c) चेक के प्रमाणक
(d) उपस्थिति सभी

96. बीमा किस्त के भूगतान का प्रमाण आप किससे करेंगे?
(a) किराया भूगतान की सूची से
(b) उर्वत किस्तों के समायोजन से
(c) अधिकारियों की समक्ष के प्रस्ताव से
(d) इनमें से कोई नहीं

97. संनलक शुल्क के भूगतान के प्रमाण में ध्यान देने योग्य होता है -
(a) पार्षद अंतरसल
(b) अधिकारियों की बैंक
(c) संनलक को प्राप्त स्वीकृति
(d) उपस्थिति सभी

98. संनलक को फीस के भूगतान का प्रमाणक है -
(a) भूगतान में प्राप्त स्वीकृति
(b) रॉकेट-बाही
(c) चेक के प्रतिवेदन से
(d) उपस्थिति सभी

99. प्रचंड संनलक के पारिश्रमिक के भूगतान का प्रमाणक नहीं है -
(a) अधिकारियों के प्रस्ताव
(b) उर्वत किस्तों के समायोजन
(c) चेक के प्रतिवेदन
(d) पारिश्रमिक खाता

100. यात्रा व्यय की सूची प्रमाणक है -
(a) बॉन्स सुलतान का
(b) प्रवास व्यय का भूगतान का
(c) अनुमानित प्राप्त बिल के भूगतान
(d) प्रमाणित व्यय

101. बॉन्स सुलतान का प्रमाणक है -
(a) प्रस्ताव की प्रतिलिपि
(b) कंपनी अधिनियम के प्रवाधान
(c) उर्वत खाता
(d) इनमें से कोई नहीं

102. बैंक व्यय का उधारण है -
(a) बैंक कमिशन
(b) बैंक-आधिकारिक पर व्याज
(c) उर्वकरे (a) एवं (b)
(d) इनमें से कोई नहीं

103. कंपनी के समावेश से पूर्व किया गया व्यय कहलाता है -
(a) संनलक व्यय
(b) प्रारंभिक व्यय
(c) अनुपालन
(d) विधिव्य व्यय

104. ड्यूक के भूगतान हेतु प्रमाणक है -
(a) अधिकृत व्यक्ति का प्रमाण पत्र
(b) न्यायालय का फैसला
(c) उपस्थिति (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

105. विज्ञान व्यय, पानी व बिजली का व्यय आगामी है -
(a) ड्यूक स्वीकृति
(b) प्रारंभिक व्यय
(c) उपस्थिति सभी
(d) इनमें से कोई नहीं

106. साइकलों के क्रय का प्रमाणक के समविभ में प्रमाणक होता है -
(a) आधारिक पत्रिका
(b) साइकलों के खाद में साइकलों के हस्ताक्षर
(c) रॉकेट पुस्तिका व पासबुक
(d) उपस्थिति सभी

107. क्रय पुस्तिका का प्रमाणक है -
(a) क्रय बढ़ी
(b) विक्रय वापसी का
(c) क्रय वापसी का
(d) खुदरा वस्तुओं का

108. क्रय बढ़ी का प्रमाण करते समय अंकक्षों को ध्यान में रखना होता है?
(a) संदर्श का क्रय समविभी बॉक्स
(b) माल क्रय का आदेश पत्र
(c) माल दाही पुस्तिका से
(d) उपस्थिति सभी

109. विक्रय आदेश पुस्तिका प्रमाणक है -
(a) क्रय वापसी का
(b) विक्रय का
(c) विक्रय वापसी का (d) देव व्यापार का

110. "विक्रय बढ़ी का प्रमाण क्रय बढ़ी की अभ्यस्त, अधिक कठिन होता है क्योंकि इसके प्रमाण स्वरूप प्रमाणित नहीं माने जाते हैं।" यह कथन है -
(a) तंत्रक्रण का
(b) एल.आ. दिल्ली का
(c) स्यादस्र एवं पेनरल का
(d) उपस्थिति सभी

111. क्रय वापसी पुस्तिका का प्रमाण किया जाता है -
(a) संदर्श द्वारा भेजे गए डेव नोट से
(b) माल दाही पुस्तिका से
(c) क्रय वापसी की पुस्तिका
(d) उपस्थिति सभी

112. विक्रय बढ़ी हेतु प्रमाणक है -
(a) विक्रय आदेश-पुस्तिका
(b) देव-व्यापी बढ़ी
(c) रॉकेट-बाही
(d) पास-बुक

113. विक्रय वापसी पुस्तिका हेतु महत्त्वपूर्ण प्रमाणक है -
(a) जामा-पत्र तथा नाम-पत्र
(b) देनदारों का विवरण
(c) उपस्थिति सभी

114. विक्रय वापसी बढ़ी के प्रमाण में अंकक्ष का कर्तव्य क्या है?
(a) जामा-पत्र, माल आदेश, स्टॉक रजिस्टर तथा माल विक्रय पुस्तिका का मिलाना
(b) क्रय वापसी बढ़ी एवं जामा नोट को मिलाना
(c) विक्रय ट्रॉकवदियों को पूर्व में रॉकेट विशेष प्रमाण से
(d) इनमें से कोई नहीं

115. विप्रय बढ़ी प्रमाणक है -
(a) विक्रय बिलों के समविभ में
(b) देव विप्रय के समविभ में
(c) उपस्थिति एवं दोनों

116. प्राय विप्रय का प्रमाणक के समविभ में अंकक्ष करेगा -
(a) प्राय बिलों की जांच
(b) असंतरण की जांच
(c) सत्य क्रय जो दी जा रही है
(d) उपस्थिति सभी

117. प्राय विप्रय बढ़ी प्रमाणक का है?
(a) रॉकेट बढ़ी एवं बैंक खाता
(b) छुट खाता
(c) बढ़ता खाता
(d) उपस्थिति सभी

118. तंत्रालक खाता प्रमाणक है -
(a) क्रय बिल पुस्तिका के लिए
(b) प्राय बिल पुस्तिका के लिए
(c) उपस्थिति (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

119. तंत्रालक खाता प्रमाणक में सहीत है -
(a) देव विप्रय पुस्तिका हेतु
(b) प्राय विप्रय पुस्तिका हेतु
(c) दान व्यय हेतु

120. देव विप्रय हेतु प्रमाणक नहीं है -
(a) पत्र व्यय
(b) रॉकेट बढ़ी
(c) स्टॉक रजिस्टर
(d) उपस्थिति सभी

121. दुराश रॉकेट बढ़ी हेतु प्रमाणक है -
(a) प्रमाणपत्र के कार्यक्षेत्र के हस्ताक्षर
(b) रॉकेट बढ़ी
(c) उपस्थिति सभी

122. दुराश रॉकेट बढ़ी का प्रमाण में अंकक्ष का कार्य है -
(a) अनुमोदन देना
(b) प्रक्षेप्य व्यय अन्य-अलग खाता
(c) विप्रय खाता के कार्यों की जांच
(d) उपस्थिति सभी

123. जिन व्यक्तियों का लेखा किसी सहायक पुस्तिका में नहीं हो पाता, तो इनके लिए एक रोज़नामचा रखा जाता है, जिसे कहते हैं -
(a) प्रमुख रोज़नामचा
(b) सहायक रोज़नामचा
(c) बॉंझक
(d) कोई प्रमाण विवरण

124. रोज़नामचे के लिए होते हैं -
(a) प्रमाणक लेखे
(b) अन्तिम लेखे
(c) समायोजन सम्बन्धी लेखे
(d) उपस्थिति सभी

125. व्यावसायिक खाता और वार्षिक खाता के शो के आकार एवं अन्यत्र करने हेतु जो जाने वाली प्रक्रिया कहलाती है -
(a) अन्तिम प्रक्रिया
(b) प्रमाणिक प्रक्रिया
(c) उपस्थिति (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

126. प्रमाणिक प्रक्रिया का प्रमाण किया जाता है -
(a) वित्त वर्ष एवं आर्थिक विवरण से
(b) चालू वर्ष के आर्थिक विवरण से
(c) उपस्थिति एवं दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

127. यदि किसी नए व्यवसाय का क्रय किया जाता है तो प्राप्त सम्पत्ति का विवरण के बारे में प्रक्रिया हेतु प्रमाणक है -
(a) विक्रय अनुमोदन
(b) कंपनी का अस्तित्व
(c) उपस्थिति (a) एवं (b) दोनों
(d) देव विप्रय बढ़ी

128. यदि प्रमाणिक प्रक्रिया में असलिक हो जाए, तो सुधार की प्रक्रिया करके मूल असलिक के प्रमाण को कम किया जाता है। इन प्रक्रियाओं के प्रमाण हेतु अंकक्ष ध्यान देता है -
(a) तत्व सुधार के अधिकार होने पर
(b) लेखाबद्ध के हस्ताक्षर पर
(c) सुधार को प्रक्रिया में अनगिनत, नए लेखांकन विधियों पर
(d) उपस्थिति सभी

129. प्रमुख रोज़नामचे में किन समायोजन की प्रक्रिया लेखाकार द्वारा की जाती है?
(a) अर्द्ध क्रिया समायोजन
(b) पूर्व क्रीड संख्याओं के समायोजन
(c) उपस्थिति सभी

130. उपाय रास्तों हेतु प्रमाणक है -
(a) देनदारों को दी गई ऋण तथा पत्र का विवरण
(b) अन्य प्रमाण पत्र
(c) उपस्थिति (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

131. प्राप्तिकरों का शोध हेतु प्रमाणक नहीं है -
(a) कंपनी अधिनियम, 1913
(b) अधिकारियों एवं संविदाओं की सभा का प्रस्ताव
(c) राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण की स्वीकृति
(d) कंपनी के प्रमाणक अस्तित्व

132. किसको समीति के हिसाब का संकलन है?
(a) पुस्तक एवं गणना
(b) कंप्यूटर & इंटरनेट उपयोग
(c) उपस्थिति सभी

133. काम का उद्देश्य है -
(a) सही लाभ-हानि निकाला
(b) सामग्रियों को सही मूल्य पर दिखाना
(c) वैधानिकता में प्रक्रियात्मक करना
(d) उपस्थिति सभी

134. काम का विधि में होना चाहिए -
(a) विपणन
(b) एकनिष्ठता
(c) अंतरराष्ट्रीयता
(d) इनमें से कोई नहीं

135. काम का प्रमाणक में अंकक्ष का कार्य है -
(a) प्रमाण पत्र का उद्देश्य
(b) काम की प्रमाणिता पर ध्यान देना
(c) काम का विधि सर्व समस्त अधिकारियों द्वारा सुरक्षित होना
(d) उपस्थिति सभी

136. प्रश्न पर भेजे गए प्रमाण हेतु अंकक्ष को किसकी जांच करनी होती है?
(a) विक्री विवरण
(b) रोज़नामचे के लेखे
(c) समायोजन की प्रक्रियाएँ
(d) उपस्थिति सभी

137. अंशों के हरवा हेतु प्रमाण नहीं है -
(a) अधिकारियों द्वारा भेजे गए विवरण-पत्र
(b) अंश खाता
(c) अंशों के पुनर्निमाण तथा उस पर गई शुल्क
(d) आवासक प्रस्ताव

138. अंशों के निर्माण पर हेतु प्रमाणक है -
(a) अंशिनियम सदस्यों का प्रवधान तथा राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण की स्वीकृति
(b) अधिकारियों की साधारण सभा का प्रस्ताव
(c) शुल्क खाता
(d) उपस्थिति सभी

139. अंशों के प्रमाण के लिए अंकक्ष क्या करेगा?
(a) हरन की श्रेणी की जांच
(b) हरन के अधिकारी समक्ष संविदाओं की सभा में पारित प्रस्ताव
(c) उपस्थिति (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book