बी काम - एम काम >> बीकाम सेमेस्टर 6 पेपर 1 अंकेक्षण बीकाम सेमेस्टर 6 पेपर 1 अंकेक्षणसरल प्रश्नोत्तर समूह
|
|
बीकाम सेमेस्टर 6 पेपर 1 अंकेक्षण
अध्याय 13 - कम्पनी (अंकक्षक की रिपोर्ट) आदेश
(Companies (Auditor's Report) Order)
ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिये चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिए।
-
कम्पनी (अंकक्षक की रिपोर्ट) आदेश, 2016 इनमें से किस कम्पनी पर लागू नहीं होता है ?
(a) बैंकिंग कम्पनी
(b) बीमा कम्पनी
(c) धार्मिक प्रयोजन के लिए पंजीकृत कम्पनी
(d) उपरोक्त सभी -
कम्पनी (अंकक्षक की रिपोर्ट) आदेश, 2016 में शामिल है -
(a) पूर्वाधिकार निगमों का निजी प्लेसमेंट
(b) गैर-कतली लेन-देन
(c) भारतीय रिजर्व बैंक अधिनियम के अधीन पंजीकरण
(d) उपरोक्त सभी -
CARO का पूर्ण रूप है -
(a) Companies (Auditor's Report) Order
(b) Companies (Audit Revision) Ordinance
(c) Corporate (Audit Revision) Ordinance
(d) Corporate (Audit Report) Ordinance -
कम्पनी (अंकक्षक की रिपोर्ट) आदेश, 2016 एक ........ रिपोर्टिंग बाध्यता आदेश है।
(a) अतिरिक्त
(b) समीक्षाकारी
(c) विशिष्ट
(d) इनमें से कोई नहीं -
कम्पनी अधिनियम, 2013 की धारा ........ में लघु कम्पनी की परिभाषा दी गयी है।
(a) 12(85)
(b) 2(86)
(c) 2(87)
(d) 2(88) -
कम्पनी (अंकक्षक की रिपोर्ट) आदेश, 2016 से मुक्त वर्ग में शामिल है -
(a) बैंकिंग कम्पनियाँ
(b) बीमा कम्पनियाँ
(c) एक व्यक्ति वाली कम्पनियाँ
(d) उपरोक्त सभी -
कम्पनी (अंकक्षक की रिपोर्ट) आदेश, 2016 से मुक्त वर्ग में है -
(a) कम्पनी अधिनियम, 2013 के अधीन संचालित हेतु लाइसेंस प्राप्त कम्पनी
(b) उपलिखित कम्पनी
(c) (a) व (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
-
इनमें से कौन-सा मुक्त कंपनियों की श्रेणी में आता है?
(a) सूक्ष्मारी कम्पनी
(b) लघु कम्पनी
(c) सहायक कम्पनी
(d) सार्वजनिक कम्पनी -
कम्पनी (अंकक्षक की रिपोर्ट) आदेश, 2016 के तहत कंपनियों का मुक्त वर्ग इंगित कीजिए -
(a) विशिष्ट दशाओं को पूरा करने के अधीन प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी
(b) बैंकिंग कम्पनी
(c) (a) व (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं -
कम्पनी (अंकक्षक की रिपोर्ट) आदेश, 2016 के तहत रिपोर्टिंग बाध्यताओं में शामिल है -
(a) स्थायी सम्पत्तियाँ
(b) कम्पनी द्वारा दिए गए तत्व
(c) कम्पनी द्वारा संचालित को ऋण तथा निवेश
(d) उपरोक्त सभी -
कम्पनी (अंकक्षक की रिपोर्ट) आदेश, 2016 के तहत वैधानिक देय है -
(a) उत्पाद शुल्क
(b) मूल्य-वर्धित कर
(c) उपकर तथा अन्य वैधानिक देयताएँ
(d) उपरोक्त सभी -
वैधानिक देयताओं में शामिल हैं -
(a) भविष्य निधि
(b) कर्मचारी राज्य बीमा
(c) आयकर
(d) उपरोक्त सभी -
कम्पनी (अंकक्षक की रिपोर्ट) आदेश, 2016 जारी किया गया था -
(a) केन्द्रीय सरकार द्वारा
(b) राज्य सरकारों द्वारा
(c) (a) व (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं -
कम्पनी (अंकक्षक की रिपोर्ट) आदेश, 2016 ने दबाव है -
(a) कम्पनी (अंकक्षक की रिपोर्ट) आदेश, 2014
(b) कम्पनी (अंकक्षक की रिपोर्ट) आदेश, 2015
(c) (a) व (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं -
कम्पनी (अंकक्षक की रिपोर्ट) आदेश, 2016 को कम्पनी अधिनियम, 2013 की धारा के तहत जारी किया गया था -
(a) 143 (11)
(b) 144
(c) 145
(d) 146 -
कम्पनी (अंकक्षक की रिपोर्ट) आदेश, 2016 को कब जारी किया गया ?
(a) 29 मार्च, 2016
(b) 30 अप्रैल, 2016
(c) 30 दिसम्बर, 2016
(d) 31 दिसम्बर, 2016 -
सत्य कथन बताइए -
(a) कम्पनी (अंकक्षक की रिपोर्ट) आदेश 2016 की बाध्यताएँ अंकक्षक की रिपोर्ट के सम्बन्ध में कम्पनी अधिनियम, 2013 की धारा 143 के विधायन प्रावधानों की पूरक है।
(b) कम्पनी (अंकक्षक की रिपोर्ट) आदेश, 2016 एक अतिरिक्त रिपोर्टिंग बाध्यता आदेश है।
(c) (a) व (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं -
सत्य कथन इंगित करें -
(a) कम्पनी (अंकक्षक की रिपोर्ट) आदेश, 2020 को कॉर्पोरेट कार्य मंत्रालय द्वारा जारी किया गया था।
(b) कम्पनी (अंकक्षक की रिपोर्ट) आदेश, 2016 को कम्पनी (अंकक्षक की रिपोर्ट) आदेश, 2020 द्वारा प्रतिस्थापित किया गया है।
(c) (a) व (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
-
कम्पनी (अंकक्षक की रिपोर्ट) आदेश, 2020 को कब जारी किया गया ?
(a) 25 फरवरी, 2020
(b) 26 मार्च, 2020
(c) 27 अप्रैल, 2020
(d) 28 मई, 2020 -
कम्पनी (अंकक्षक की रिपोर्ट) आदेश, 2020 के प्रभावी होने की तिथि है -
(a) 25 फरवरी, 2020
(b) 1 अप्रैल, 2021
(c) 25 जुलाई, 2021
(d) 26 अगस्त, 2021 -
कम्पनी (अंकक्षक की रिपोर्ट) आदेश, 2016 में ........ क्लॉज थे।
(a) 16 क्लॉज
(b) 17 क्लॉज
(c) 18 क्लॉज
(d) 19 क्लॉज -
कम्पनी (अंकक्षक की रिपोर्ट) आदेश, 2020 में है -
(a) 20 क्लॉज
(b) 21 क्लॉज
(c) 22 क्लॉज
(d) 23 क्लॉज -
कम्पनी (अंकक्षक की रिपोर्ट) आदेश, ........ के तहत कम्पनी (अंकक्षक की रिपोर्ट) आदेश, 2016 की अपेक्षा ज्यादा विस्तृत प्रारूप में जानकारी की आवश्यकता होती है।
(a) 2017
(b) 2020
(c) 2018
(d) 2019 -
कम्पनी (अंकक्षण की रिपोर्ट) आदेश, 2020 -
(a) प्रबन्ध की जवाबदेही को मजबूत करता है।
(b) अंकक्षकों की पुष्टिनीय तत्परता को बढ़ाता है।
(c) (a) व (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
|