लोगों की राय

बी काम - एम काम >> बीकाम सेमेस्टर 6 पेपर 1 अंकेक्षण

बीकाम सेमेस्टर 6 पेपर 1 अंकेक्षण

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : भारतीय साहित्य संग्रह प्रकाशित वर्ष : 2023
पृष्ठ :180
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2843
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

बीकाम सेमेस्टर 6 पेपर 1 अंकेक्षण

अध्याय 14 - सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (विभागीय उपक्रम, वैधानिक निगम व सरकारी कम्पनी), बैंकों, बीमा कंपनियों तथा गैर-लाभ कंपनियों का अंकेक्षण

(Audit of Public Sector Undertakings (Departmental Undertakings, Statutory Corporation and Government Companies), Banks, Insurance Companies and Non-profit Companies)

ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न

निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिये चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिए।

  1. सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम को कहते हैं -
    (a) लोक उद्यम
    (b) सार्वजनिक संस्थान
    (c) सरकारी संस्थान
    (d) उपरोक्त सभी

  2. "सार्वजनिक उपक्रम से अभिप्राय सरकार के स्वामित्व और संचालन के अन्तर्गत आने वाले औद्योगिक, कृषि, वित्तीय एवं वाणिज्यिक संस्थानों से है।" यह परिभाषा किसने दी ?
    (a) ए.एच. हैनसन
    (b) ए.एच. माथुर
    (c) शाह एम. बिजली
    (d) एस.एस. खोरा

  3. "सार्वजनिक उपक्रमों को सरकारी स्वामित्व वाली ऐसी संस्था के रूप में परिभाषित किया जा सकता है जो कि जनता को उन वस्तुओं एवं सेवाओं को उपलब्ध कराने में लगी हुई है जिन्हें व्यवस्थित रूप से निजी उद्योग प्रदान कर सकते हैं और जो कि अपनी वस्तुओं और सेवाओं के विक्रय से पूर्णतः या अधिकांशतः वित्त प्रबन्धन करती है।" यह परिभाषा दी गयी है -
    (a) एसआईसीए (SICA) ब्रिटेनिका
    (b) राय, चौधरी एवं चक्रवर्ती द्वारा
    (c) शाह एम. बिजली द्वारा
    (d) ए.एच. माथुर द्वारा

  4. "सार्वजनिक उपक्रम वह उपक्रम है जिसकी स्वीकृत अंश पूंजी पर सरकार प्रत्यक्षतः अथवा किसी विधिकृत सार्वजनिक निकाय के माध्यम से नियंत्रण रखती है।" यह परिभाषा किसने दी है?
    (a) राय, चौधरी एवं चक्रवर्ती
    (b) शाह एम. बिजली
    (c) टी.आर. शर्मा
    (d) ए.एच. हैनसन

  5. लोक उपक्रमों से आशय उन समस्त वाणिज्यिक औद्योगिक एवं आर्थिक उपक्रमों से है जिनका स्वामित्व एवं प्रबन्ध अथवा दोनों ही ........ के पास होते हैं।
    (a) राज्य
    (b) राजनीतिक दल
    (c) सत्तारूढ़ राजनीतिक दल के अध्यक्ष
    (d) भारत के नियन्त्रक एवं महालेखा परीक्षक

  1. संसद के विशेष अधिनियम के अन्तर्गत स्थापित निगम होता है -
    (a) वैधानिक निगम
    (b) विभागीय उपक्रम
    (c) सरकारी कम्पनी
    (d) बहुराष्ट्रीय निगम

  2. सरकार के विभाग द्वारा चलाया जाने वाला संगठन है -
    (a) वैधानिक निगम
    (b) विभागीय उपक्रम
    (c) सरकारी कम्पनी
    (d) बहुराष्ट्रीय निगम

  3. सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों का लक्षण है -
    (a) सरकारी स्वामित्व
    (b) सरकार द्वारा नियंत्रित तथा प्रवर्तित
    (c) एक उपक्रम
    (d) उपरोक्त सभी

  4. सरकारी कम्पनी वह कम्पनी है जिसमें सरकार द्वारा धारित चुकता पूँजी निम्नलिखित से कम नहीं होती है -
    (a) 49%
    (b) 51%
    (c) 50%
    (d) 25%

  5. वाणिज्यिक अंकेक्षण के प्रयोजनार्थ सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम हो सकते हैं -
    (a) विभागीय उपक्रम
    (b) वैधानिक निगम
    (c) सरकारी कम्पनी
    (d) उपरोक्त सभी

  6. सार्वजनिक क्षेत्र के लिए कितने उद्योग आरक्षित हैं ?
    (a) 3
    (b) 4
    (c) 8
    (d) 17

  7. निम्नलिखित उद्योगों में से कौन-सा सार्वजनिक क्षेत्र के लिए आरक्षित नहीं है ?
    (a) परमाणु ऊर्जा
    (b) चीनी उद्योग
    (c) गोला-बारूद
    (d) रेल परिवहन

  8. इनमें से कम्पनी अधिनियम, 2013 की कौन-सी धारा पब्लिक कंपनियों के निर्माण के बारे में बताती है ?
    (a) कम्पनी अधिनियम, 2013 की धारा 8
    (b) कम्पनी अधिनियम, 2013 की धारा 7
    (c) कम्पनी अधिनियम, 2013 की धारा 6
    (d) कम्पनी अधिनियम, 2013 की धारा 5

  9. सार्वजनिक क्षेत्र की बीमार इकाइयों का पुनर्निर्माण किया जाता है -
    (a) एमओएफए (MOFA) द्वारा
    (b) एमओयू (MOU) द्वारा
    (c) बीआईएफआर (BIFR) द्वारा
    (d) एनआरएफ (NRF) द्वारा

  10. सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (PSEs) के विविधता का अभिप्राय है -
    (a) जनता को समता अंशों का विक्रय
    (b) नये क्षेत्रों में निवेश
    (c) निजी क्षेत्र/सार्वजनिक प्रवालकों को बन्द करना
    (d) सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के अंशों का क्रय करना

  11. पब्लिक कंपनियों के निर्माण का उद्देश्य इनमें से किसे है -
    (a) वाणिज्य का संवर्द्धन
    (b) कला का संवर्द्धन
    (c) खेलकूद का संवर्द्धन
    (d) उपरोक्त सभी

  12. केन्द्रिय स्वामित्व का विभागीय उपक्रम है -
    (a) इंडिया सिक्योरिटी प्रेस
    (b) ओवरसीज कम्युनिकेशन सर्विसेज
    (c) फिल्म डिवीजन
    (d) उपरोक्त सभी

  13. सार्वजनिक उपक्रम के संगठन का सर्वोच्च पुराना प्रकार है -
    (a) वैधानिक निगम
    (b) विभागीय उपक्रम
    (c) सरकारी कम्पनी
    (d) बहुराष्ट्रीय निगम

  1. विभागीय उपक्रमों का लक्ष्य है -
    (a) कोई पृथक संस्था नहीं
    (b) कोई वित्तीय स्वायत्तता नहीं
    (c) जवाबदेही
    (d) उपरोक्त सभी

  2. "सार्वजनिक उपक्रम से आशय सरकार के स्वामित्व में स्थापित एवं नियंत्रित उन स्वायत्तशासी अथवा अर्द्ध-स्वायत्तशासी निगमों और कंपनियों से है जो औद्योगिक और वाणिज्यिक क्रियाओं में लगी हों।" यह परिभाषा किसने दी है ?
    (a) ए.एन. माथुर
    (b) ए.एच. हैनसन
    (c) राय, चौधरी तथा चक्रवर्ती
    (d) इनमें से कोई नहीं

  3. तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम है -
    (a) सार्वजनिक निगम
    (b) विभागीय उपक्रम
    (c) सरकारी कम्पनी
    (d) उपरोक्त सभी

  4. सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम ऐसे संगठन हैं जिन पर स्वामित्व होता है -
    (a) संयुक्त हिन्दू पारिवारिक व्यवसाय का
    (b) सरकार का
    (c) विदेशी कंपनियों का
    (d) निजी उद्यमियों का

  5. विभागीय उपक्रम है -
    (a) रेलवे
    (b) डाक तथा टेलीग्राफ
    (c) (a) व (b) दोनों
    (d) इनमें से कोई नहीं

  6. ...... सार्वजनिक उद्यम है जो संसद के विशेष अधिनियम द्वारा बनाए गये होते हैं -
    (a) वैधानिक निगम
    (b) सार्वजनिक कम्पनियाँ
    (c) निजी कम्पनियाँ
    (d) सरकारी कम्पनियाँ

  7. इनमें से वैधानिक निगम है -
    (a) भारतीय जीवन बीमा निगम
    (b) केन्द्रीय भण्डारण निगम
    (c) भारतीय खाद्य निगम
    (d) उपरोक्त सभी

  8. "भारतीय रेलवे" सार्वजनिक क्षेत्र के ...... प्रकार का उदाहरण है।
    (a) विभागीय उपक्रम
    (b) सार्वजनिक निगम
    (c) सरकारी कम्पनी
    (d) उपरोक्त में से कोई नहीं

  9. "हिन्दुस्तान मशीन टूल्स" सार्वजनिक उपक्रमों के ...... प्रकार का उदाहरण है।
    (a) विभागीय उपक्रम
    (b) सार्वजनिक उपक्रम
    (c) सरकारी कम्पनी
    (d) उपरोक्त में से कोई नहीं

  10. पुण्यार्थ संस्थाओं के अंकेक्षण में अंकक्षक को क्या करना चाहिए ?
    (a) उस संविधान का अध्ययन जिसका तहत पुण्यार्थ संस्था स्थापित की गई हो
    (b) यह सत्यापित करना कि संस्था कानून के अनुसार प्रवर्तित किया जा रहा है
    (c) आन्तरिक जाँच प्रणाली की जाँच करना
    (d) उपरोक्त सभी

  11. सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयों को निम्नलिखित में से किस रूप में भी जाना जाता है ?
    (a) उप्र उपक्रम
    (b) सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम
    (c) मिश्रित क्षेत्र के उपक्रम
    (d) उपरोक्त सभी

  12. पुण्यार्थ उद्देश्यों वाली कम्पनी का अंकेक्षण करने में अंकक्षक को करना चाहिए -
    (a) खातों एवं बैंक भुगतानों का सत्यापन
    (b) यह निर्धारण कि किसी विशेष प्रयोजन से प्राप्त कोषों का उपयोग उसी प्रयोजन हेतु हुआ हो
    (c) (a) व (b) दोनों
    (d) इनमें से कोई नहीं

  1. भारतीय रिजर्व बैंक की स्थापना किस प्रकार के सार्वजनिक उपक्रम के रूप में की गयी है -
    (a) वैधानिक निगम
    (b) विभागीय उपक्रम
    (c) सरकारी कम्पनी
    (d) बहुराष्ट्रीय निगम

  2. "स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लि. एक सार्वजनिक उपक्रम है।" सार्वजनिक उपक्रम को संगठित करने के इस प्रकार की पहचान कीजिए।
    (a) वैधानिक निगम
    (b) विभागीय उपक्रम
    (c) सरकारी कम्पनी
    (d) बहुराष्ट्रीय निगम

  3. सरकारी कम्पनी का उदाहरण है -
    (a) स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लि.
    (b) भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लि.
    (c) (a) व (b) दोनों
    (d) इनमें से कोई नहीं

  4. सरकारी कम्पनी के अंकक्षक की नियुक्ति अथवा पुनर्नियुक्ति भारत के नियन्त्रक एवं महालेखा परीक्षक द्वारा किसकी सलाह पर की जाती है ?
    (a) केन्द्रीय सरकार
    (b) कम्पनी रजिस्ट्रार
    (c) राष्ट्रीय कम्पनी विधि न्यायाधिकरण
    (d) इनमें से कोई नहीं

  5. एक कम्पनी जिसका स्वामित्व एवं नियंत्रण सहायक कम्पनी में निहित होता है उसे कहा जाता है -
    (a) वैधानिक निगम
    (b) विभागीय उपक्रम
    (c) सरकारी कम्पनी
    (d) बहुराष्ट्रीय निगम

  6. निधि आय-व्यय अंकेक्षण में अंकक्षक का कर्तव्य है -
    (a) यह जाँचना कि निधि प्राप्ति लाभांश प्राप्त हुआ है
    (b) प्राप्त राशि को राशि की विनियमों की अनुगति से तुलना करना
    (c) (a) व (b) दोनों
    (d) इनमें से कोई नहीं

  7. सत्य कथन बताइए -
    (a) सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के अंकेक्षण के माध्यम से सरकार को कठोर बाह्य नियंत्रण करना होता है।
    (b) अंकक्षक को सार्वजनिक उपक्रमों का अंकेक्षण आरम्भ करने से पहले प्रक्रियाओं एवं औपचारिकताओं का पालन करना चाहिए।
    (c) (a) व (b) दोनों
    (d) इनमें से कोई नहीं

  8. सत्य कथन बताइए -
    (a) लोक उपक्रमों को देश के सामाजिक-आर्थिक विकास में प्रमुख भूमिका दी गई है।
    (b) भारत का सर्वोच्च नियन्त्रक एवं महालेखा परीक्षक को विशेष हैसियत देता है।
    (c) नियन्त्रक एवं महालेखा परीक्षक का कार्यकाल ६५ वर्ष अथवा ६५ वर्ष की आयु तक, जो पहले हो, होगा।
    (d) उपरोक्त सभी

  9. पुण्यार्थ संस्था के चन्दे एवं दान के अंकेक्षण करने में अंकक्षक को -
    (a) खातों एवं दान की डली हुई सूची प्राप्त करनी चाहिए
    (b) आन्तरिक प्रणाली की जाँच करनी चाहिए
    (c) प्राप्त हुए चन्दे एवं दान का सत्यापन करना चाहिए
    (d) उपरोक्त सभी

  1. सरकारी कंपनियों के अंकक्षक नियन्त्रक एवं महालेखा परीक्षक द्वारा नियुक्त ...... लेखाकारों की श्रेणी होती है।
    (a) चार्टर्ड
    (b) लागत
    (c) वित्तीय
    (d) मानव संसाधन

  2. PAC का पूर्ण रूप है -
    (a) Public Accounts Committee
    (b) Private Accounts Committee
    (c) Public Accounts Committee
    (d) इनमें से कोई नहीं

  3. COPU का पूर्ण रूप है -
    (a) Company of Public Undertakings
    (b) Committee on Public Undertakings
    (c) Corporate of Public Undertakings
    (d) उपरोक्त सभी

  4. अनुमापन समिति किस उद्देश्य से अनुमापन करती है -
    (a) परीक्षा कि क्या धनराशि सीमा में है
    (b) उस प्रकार का सुझाव देना जिसमें संसद में अनुमापन प्रस्तुत होंगे
    (c) (a) व (b) दोनों
    (d) इनमें से कोई नहीं

  5. सार्वजनिक उपक्रम समिति का कार्य है -
    (a) लोक उद्यमों की स्वायत्तता एवं कार्यक्षमता का परीक्षण करना
    (b) अन्य हितों की रक्षा करना
    (c) (a) व (b) दोनों
    (d) इनमें से कोई नहीं

  6. नियन्त्रक एवं महालेखा परीक्षक करता है -
    (a) वित्तीय अंकेक्षण
    (b) अनुपालन अंकेक्षण
    (c) निगरानी अंकेक्षण
    (d) उपरोक्त सभी

  7. लोक क्षेत्र की इकाइयों के अंकेक्षण का लक्षण है -
    (a) तीन पक्षकार
    (b) विषय-वस्तु एवं मानदण्ड
    (c) संगतता के प्रकार
    (d) उपरोक्त सभी

  8. SAI का पूर्ण रूप है -
    (a) Supreme Audit Institution
    (b) Super Accounting Institution
    (c) Superior Accounting Institution
    (d) Super Audit Institution

  9. IAAD का पूर्ण रूप है -
    (a) Industrial Audit and Accounts Department
    (b) Indian Audit and Accounts Department
    (c) Indian Account and Audit Division
    (d) इनमें से कोई नहीं

  10. लोक क्षेत्र के उपक्रमों के अंकेक्षण के इच्छुक उपयोगकर्ताओं में है -
    (a) व्यक्ति
    (b) संगठन
    (c) (a) व (b) दोनों
    (d) इनमें से कोई नहीं

  11. सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के अंकेक्षण का सिद्धान्त हो सकता है -
    (a) नैतिकता एवं स्वतंत्रता
    (b) पेशेवर निर्णय एवं उचित देखरेख
    (c) अंकेक्षण जोख़िम
    (d) उपरोक्त सभी

  12. वित्तीय अंकेक्षण प्रायः किस रूप से किया जाता है -
    (a) वित्तीय विवरण पत्रों पर अंकेक्षण विचार को व्यक्त करने के लिए
    (b) वित्तीय विवरण पत्रों में इच्छुक उपयोगकर्ताओं के विश्वास का स्तर बढ़ाने के लिए
    (c) (a) व (b) दोनों
    (d) इनमें से कोई नहीं

  13. "अंकेक्षण यह निर्धारण करने किया जाता है कि क्या विनियमक एवं नियमों के अनुसार सभी महत्वपूर्ण गतिविधियाँ, वित्तीय लेन-देन व सूचनाओं का पालन किया गया है?"
    (a) अनुपालन
    (b) वित्तीय
    (c) निष्पादन
    (d) औचित्य

  1. अनुपालन अंकेक्षण सामान्यतः होता है -
    (a) वित्तीय विवरण पत्रों के अंकेक्षण के सम्बन्ध में
    (b) पृथक रूप से व्यावहारिक अनुपालन अंकेक्षण के रूप में
    (c) निष्पादन अंकेक्षण के साथ
    (d) उपरोक्त सभी

  2. अनुपालन अंकेक्षण का प्रथम चरण है -
    (a) सामान्य सिद्धान्त एवं वार्षिक अनुपालन अंकेक्षण योजना
    (b) नियोजन अनुपालन अंकेक्षण
    (c) अंकेक्षण करना तथा साक्ष्य प्राप्त करना
    (d) रिपोर्ट देना

  3. निष्पादन अंकेक्षण किन मुद्दों से सम्बन्धित होता है ?
    (a) वित्तीयता
    (b) प्रभावशीलता
    (c) कार्यक्षमता
    (d) उपरोक्त सभी

  4. अंकेक्षण प्रभावशीलता में निष्पादन अंकेक्षण कर सकता है -
    (a) कार्यक्रम पर लागू कानूनों एवं विनियमों के अनुपालन का निर्धारण
    (b) कार्यक्रम तैयार करने की तरीकों की पहचान
    (c) (a) व (b) दोनों
    (d) इनमें से कोई नहीं

  5. निष्पादन अंकेक्षण का उद्देश्य है -
    (a) नीतियों एवं कार्यक्रमों की बचत, कार्यक्षमता एवं प्रभावशीलता का मूल्यांकन करना
    (b) जवाबदेही बढ़ाना
    (c) (a) व (b) दोनों
    (d) इनमें से कोई नहीं

  6. सत्य कथन बताइए -
    (a) व्यापक अंकेक्षण में शामिल क्षेत्र एक उपक्रम से अन्य उपक्रम में अलग होते हैं
    (b) अंकक्षक द्वारा वित्तीय, अनुपालन एवं निष्पादन अंकेक्षणों के पहलुओं को संयोजित किया जाता है
    (c) सभी अंकेक्षण सूचनाएँ इस तरह उपयोग की जाती हैं ताकि पूरा निर्णय सम्भव हो सके
    (d) उपरोक्त सभी

  7. औचित्य अंकेक्षण ...... हित, सामान्य स्वीकृत परम्पराओं एवं आचार मानकों के परीक्षण के सम्बन्ध में संदर्भों के सत्यापन के लिए होता है।
    (a) सार्वजनिक
    (b) सरकारी
    (c) राज्य
    (d) स्थानीय

  8. औचित्य अंकेक्षण के सम्बन्ध में अंकक्षक का कार्य है -
    (a) यह मूल्यांकन करना कि क्या व्यय सही परिणाम देंगे।
    (b) देखना कि वैकल्पिक कार्य योजना चालू प्रवलन को सुधार कर सकती है।
    (c) (a) व (b) दोनों
    (d) इनमें से कोई नहीं

  9. सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के अंकेक्षण के सम्बन्ध में नियन्त्रक एवं महालेखा परीक्षक की रिपोर्ट की विषय-वस्तु में आता है -
    (a) सरकारी कंपनियों के कार्य परिणामों के बारे में सामान्य विचार
    (b) व्यापक मूल्यांकन के परिणाम
    (c) (a) व (b) दोनों
    (d) इनमें से कोई नहीं

  10. सत्य कथन बताइए -
    (a) सामान्यतः निष्पादन अंकेक्षण बचत, कार्यक्षमता एवं प्रभावशीलता का समाधान करता है।
    (b) व्यापक अंकेक्षण वित्तीय, अनुपालन एवं निष्पादन अंकेक्षणों के पहलुओं का संयोजन करता है।
    (c) (a) व (b) दोनों
    (d) इनमें से कोई नहीं

  1. विभागीय रूप से प्रवर्तित सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम है -
    (a) भारतीय रेलवे
    (b) डाक सेवा
    (c) केन्द्रीय स्टोर विभाग
    (d) उपरोक्त सभी

  2. विशेष अधिनियमों के तहत स्थापित निगम है -
    (a) भारतीय जीवन बीमा निगम
    (b) भारतीय यूनिट ट्रस्ट
    (c) (a) व (b) दोनों
    (d) इनमें से कोई नहीं

  3. विभागीय उपक्रमों की विशेषताएँ है/हैं -
    (a) कोई पृथक सत्ता नहीं
    (b) वित्तीय स्वायत्तता नहीं
    (c) पार्लियामेंट नियंत्रण
    (d) उपरोक्त सभी

  4. विभागीय उपक्रमों के लाभ है/हैं -
    (a) प्रभावशाली नियन्त्रण
    (b) सार्वजनिक जवाबदेही
    (c) सरकारी आय में वृद्धि
    (d) उपरोक्त सभी

  5. सत्य कथन बताइए -
    (a) वैधानिक निगम सार्वजनिक उपक्रम होते हैं।
    (b) वैधानिक निगम संसद के विशेष अधिनियम द्वारा अस्तित्व में आते हैं।
    (c) विशेष अधिनियम से वैधानिक निगम शक्तियाँ, कार्यों तथा कर्मचारियों के सम्बन्ध में नियमों एवं विनियमों तथा सरकारी विभागों के साथ सम्बन्ध को परिभाषित किया जाता है।
    (d) उपरोक्त सभी

  6. इण्डियन एयर लाइन्स कॉरपोरेशन है -
    (a) वैधानिक निगम
    (b) सरकारी कम्पनी
    (c) विभागीय रूप से प्रवर्तित
    (d) इनमें से कोई नहीं

  7. हिन्दुस्तान मशीन टूल्स लि. है -
    (a) वैधानिक निगम
    (b) सरकारी कम्पनी
    (c) विभागीय रूप से प्रवर्तित
    (d) इनमें से कोई नहीं

  8. अंकेक्षण अनिवार्य होता है -
    (a) बीमा कंपनियों का।
    (b) बैंकिंग कंपनियों का।
    (c) उपरोक्त (a) एवं (b) दोनों
    (d) शिक्षा संस्थाओं का

  9. शिक्षा संस्थाओं का अंकेक्षण है -
    (a) अनिवार्य
    (b) ऐच्छिक
    (c) आन्तरिक खातों का
    (d) सभी प्रकार की बाह्यताओं का

  10. शिक्षा संस्थाओं के खातों के अंकेक्षण के लिए कौन-सी सामान्य जानकारी आवश्यक होती है?
    (a) नियमों एवं अधिनियमों की जानकारी
    (b) शिक्षा संस्था की प्रबन्ध समिति की कार्यवाहियाँ
    (c) शिक्षा संस्था द्वारा अपनायी जाने वाली आन्तरिक निरीक्षण प्रणाली
    (d) उपरोक्त सभी

  11. शिक्षा संस्था की आय के साधन है -
    (a) विनियोग
    (b) सरकारी सहायता तथा अनुदान
    (c) छात्रों से प्राप्त शुल्क
    (d) उपरोक्त सभी

  12. छात्रों से प्राप्त शुल्क में अंकेक्षक का कर्तव्य है -
    (a) रसीदों की प्रतिलिपियों को रजिस्टर-बही के लेखों से मिलान
    (b) प्रतिलिपियों को छात्रों के रजिस्टर से मिलान
    (c) छात्रों से प्राप्त शुल्क
    (d) उपरोक्त सभी

  13. बैंकिंग कम्पनी द्वारा अपनाया जाने वाला अंकेक्षण है -
    (a) वार्षिक अंकेक्षण
    (b) मध्य अंकेक्षण
    (c) चालू अंकेक्षण
    (d) इनमें से कोई नहीं

  14. यदि किसी छात्र की फीस माफ़ हो अंकक्षक का पता लगाना होतो -
    (a) उच्च अधिकारी की स्वीकृति का
    (b) स्टेनोग्राफर की स्वीकृति का
    (c) कम्पनी सचिव की स्वीकृति का
    (d) इनमें से कोई नहीं

  15. शिक्षा संस्था में प्राप्त होने वाली फीस है -
    (a) परीक्षा फीस
    (b) प्रयोगशाला फीस
    (c) प्रवेश फीस
    (d) उपरोक्त सभी

  16. कौन-सी फीस वर्ष में एक बार दी जाती है?
    (a) प्रवेश फीस
    (b) कम्प्यूटर फीस
    (c) परीक्षा फीस
    (d) प्रयोगशाला फीस

  17. कौन-सा कथन सत्य है?
    (a) अंकक्षक को फीस के उधार लेखे को देखना चाहिए।
    (b) यदि किसी छात्र को बाकी फीस से छूट दे दी गई हो, तो उसकी उच्च अधिकारी से स्वीकृति को देखना चाहिए।
    (c) उपरोक्त (a) एवं (b) दोनों
    (d) इनमें से कोई नहीं

  18. यदि फीस अपराज होने के कारण अपलिखित कर दी गयी हो, तो अंकक्षक को देखना चाहिए -
    (a) यह प्रबन्ध समिति से अधिवृत्त है या नहीं।
    (b) इसे लेखाकार द्वारा आगे ले जाया गया है या नहीं।
    (c) प्रमाणपत्र से मिलाया गया है या नहीं।
    (d) पूँजीगत या राजस्व व्यय में अन्तर किया गया है या नहीं।

  19. फीस पेशगी मिलते पर अंकक्षक क्या देखेगा?
    (a) आगे ले जाया जाना।
    (b) अपलिखित किया जाना।
    (c) वसूली पर व्यय देखे जाना।
    (d) इनमें से कोई नहीं।

  20. शिक्षा संस्था को सहायता प्राप्त हो सकती है -
    (a) सरकार से
    (b) सामाजिक संस्था से
    (c) अभिभावक संघों से
    (d) उपरोक्त सभी

  21. चन्दों एवं दान से प्राप्त रकम का मिलान अंकक्षक को करना होगा -
    (a) वार्षिक रिपोर्ट में की गई घोषणाओं से
    (b) दान दिए रसीदों को प्रतिलिपियों को धनराशि वाले रजिस्टर से
    (c) रोकड़ पुस्तक से
    (d) उपरोक्त सभी

  22. चन्दे एवं दान से प्राप्त रकम का उपयोग किया जा सकता है -
    (a) भवन निर्माण हेतु
    (b) प्रबन्धक की मोटर-गाड़ी खरीदने हेतु
    (c) केवल उसी काम के लिए जिसके लिए दानी ने दान एवं चन्दा दिया हो
    (d) प्रबन्धक द्वारा निजी व्ययों हेतु

  23. शिक्षा संस्था को निजी सम्पत्ति या संस्था से निजी दानियों से होने वाली आय का मिलान करना होगा -
    (a) उच्च प्रमाणकों से
    (b) बैंक के प्रमाण-पत्र से
    (c) उपरोक्त (a) एवं (b) दोनों
    (d) इनमें से कोई नहीं

  1. उच्चतम प्रमाणकों से मिलान किया जायेगा-
    (a) जुर्माने की वसूली का
    (b) किराए की प्राप्ति का
    (c) प्रतिवृत्तियों से आय का
    (d) उपरोक्त सभी

  2. शिक्षा संस्था के व्ययों के बारे में अंकक्षक क्या देखता है?
    (a) फीस की प्राप्ति का नियमित रूप से बैंक में जमा होना
    (b) पूँजीगत व्यय, स्थापना व्यय आदि
    (c) शिक्षणेतर कर्मचारियों का वेतन
    (d) उपरोक्त सभी

  3. यदि किसी शीर्षक में आवश्यकताओं से अधिक व्यय हुआ हो तो इसे ...... जांचना चाहिए।
    (a) असत्य साक्ष्याधारित
    (b) सामान्य साक्ष्याधारित
    (c) सम्बन्धित व्यक्ति को पहले से सूचना देकर
    (d) इनमें से कोई नहीं

  4. व्ययों की जाँच के सम्बन्ध में अंकक्षक क्या करेगा?
    (a) पूँजीगत व्ययों एवं स्थापना व्ययों को प्रकल्पों से अधिकार प्राप्त होना
    (b) पूँजीगत एवं लाभकारी व्यय में उचित अन्तर करना
    (c) प्रमाणकों की मदद लेना
    (d) उपरोक्त सभी

  5. वेतन का प्रमाणन किया जाता है-
    (a) वेतन रजिस्टर से
    (b) कमिश्नर रजिस्टर से
    (c) उपस्थिति पंजीका से
    (d) लाभान्वित व्यय रजिस्टर से

  6. कर्मचारियों की वेतन वृद्धि की जाँच की जायेगी-
    (a) प्रबन्ध समिति की कार्यवाही पुस्तक से
    (b) समर्थित रजिस्टर से
    (c) कर्मचारियों के लिए जारी प्रमाण-पत्र से
    (d) कर्मचारियों के अच्छे कार्य के प्रमाण-पत्र से

  7. अंकक्षक को विद्यालय के छात्रावास में रहने वाले विद्यार्थियों हेतु सामान पर व्यय की जाँच करनी चाहिए-
    (a) प्राप्त हुए बिलों से
    (b) छात्रों पर किए गए भोजन सामग्री रजिस्टर से
    (c) हॉस्टल वार्डन से पूछताछ करके
    (d) प्रबन्धक से पूछताछ करके

  8. फर्नीचर, रेस्तरां, खेल के सामान आदि पर व्यय को गई रकम, की जाँच की जाती है-
    (a) रसीदों से
    (b) कैशबुक से
    (c) अन्य प्रमाणकों व उत्तरदायी अधिकारी के अधिकार पत्र से
    (d) उपरोक्त सभी

  9. बैंकिंग नियम अधिनियम कब बना?
    (a) 1949 में
    (b) 1952 में
    (c) 1950 में
    (d) 1948 में

  10. बैंकिंग कम्पनी अपने खाते तैयार करती है-
    (a) कम्पनी अधिनियम, 2013 के प्रावधानों के अनुसार
    (b) बैंकिंग नियम अधिनियम, 1949 के प्रावधानों के अनुसार
    (c) भारतीय अधिनियम, 1934 के प्रावधानों के अनुसार
    (d) भारतीय स्टेट बैंक (सहायक बैंक) अधिनियम, 1959 के प्रावधानों के अनुसार

  11. बैंकिंग कम्पनी के खातों का अंकेक्षण किया जाता है-
    (a) चार्टर्ड एकाउंटेन्ट द्वारा
    (b) कम्पनी सेक्रेटरी द्वारा
    (c) पब्लिक बैंक एकाउंटेन्ट द्वारा
    (d) भारत के नियन्त्रक एवं महालेखा परीक्षक द्वारा

  1. बैंकिंग कम्पनी का चिट्ठा तथा लाभ-हानि खाता द्वारा बनाया जायेगा-
    (a) बैंकिंग विनियमन अधिनियम की धारा 29 के अन्तर्गत
    (b) बैंकिंग विनियमन अधिनियम की धारा 22 के अन्तर्गत
    (c) बैंकिंग विनियमन अधिनियम की धारा 26 के अन्तर्गत
    (d) बैंकिंग विनियमन अधिनियम की धारा 27 के अन्तर्गत

  2. बैंकिंग कम्पनी के अंकेक्षण की नियुक्ति, कर्तव्य, दायित्व एवं अधिकार निर्धारित होते हैं-
    (a) भारतीय रिजर्व बैंक, 1934 के अनुसार
    (b) कम्पनी अधिनियम, 2013 के अनुसार
    (c) बैंकिंग नियम अधिनियम, 1949 के अनुसार
    (d) सम्बन्धित बैंक के अध्यक्ष द्वारा स्वेच्छा से

  3. भारत में 14 बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया गया था-
    (a) बैंकिंग कम्पनी (उपक्रम का अधिग्रहण एवं अन्तरण) अधिनियम, 1990 के अन्तर्गत
    (b) बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1949 के अन्तर्गत
    (c) भारतीय स्टेट बैंक (सहायक बैंक) अधिनियम, 1959 के अन्तर्गत
    (d) बैंकिंग अधिनियम, 1956 के अन्तर्गत

  4. बैंकिंग विनियमन अधिनियम केवल ---- के काम-काज को नियंत्रित करता है।
    (a) अंशधारित बैंक
    (b) राष्ट्रीयकृत बैंक
    (c) सहकारी बैंक
    (d) देसी बैंक

  5. कौन-सा कथन सत्य है?
    (a) कम्पनी अधिनियम, 2013 के प्रावधान जिन्हें बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1949 ने समाप्त नहीं किया है, अब भी अंशधारित बैंकों के लिए प्रभावी होते हैं।
    (b) बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1949 के कुछ प्रावधान राष्ट्रीयकृत बैंकों के लिए भी लागू होते हैं।
    (c) उपरोक्त (a) एवं (b) दोनों
    (d) इनमें से कोई नहीं

  6. भारत में बैंकों के कार्य पर लागू है-
    (a) भारतीय कम्पनी अधिनियम, 1955
    (b) भारतीय स्टेट बैंक (सहायक बैंक) अधिनियम, 1959
    (c) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक अधिनियम, 1976
    (d) उपरोक्त सभी

  7. बैंक के अंकेक्षण में अंकक्षक देखता है-
    (a) बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1949 का पालन
    (b) कम्पनी अधिनियम, 2013 का पालन
    (c) आन्तरिक निरीक्षण प्रणाली
    (d) उपरोक्त सभी

  8. बैंक का अंकेक्षण है-
    (a) एक प्रकार का विवरण अंकेक्षण
    (b) एक प्रकार का साक्ष्य अंकेक्षण
    (c) औपचारिक अंकेक्षण
    (d) अनौपचारिक अंकेक्षण

  9. बैंक की आय के अंकेक्षण में अंकेक्षण किया जायेगा-
    (a) विनियोगों से प्राप्त होने वाली आय का
    (b) ऋण पर प्राप्त ब्याज का
    (c) सेवा देने से प्राप्त होने वाले कमीशन का
    (d) उपरोक्त सभी

  10. बैंक की लागत की मद है-
    (a) ब्याज का भुगतान
    (b) लाभांश का भुगतान
    (c) उपरोक्त (a) एवं (b) दोनों
    (d) इनमें से कोई नहीं

  11. बैंकिंग कम्पनी के अंकेक्षण में अंकक्षक सर्वप्रथम देखेगा-
    (a) नकद व चालू खाता का बैंकिंग विनियमन अधिनियम के अनुसार होना
    (b) बैंकिंग कम्पनी में लागू आन्तरिक निरीक्षण प्रणाली
    (c) कम्पनी अधिनियम, 2013 के अनुसार अपनी नियुक्ति
    (d) इनमें से कोई नहीं

  1. अंकक्षक को करना चाहिए-
    (a) ऋण पर प्राप्त ब्याज का प्रमाणन
    (b) बैंक में भुगतान किए बिलों का सत्यापन
    (c) प्रमाणकों से सम्पत्तियों एवं दायित्वों का मिलान
    (d) उपरोक्त सभी

  2. बैंकिंग कम्पनी के व्ययों के अंकेक्षण के सम्बन्ध में अंकक्षक करेगा-
    (a) पूँजीगत व्ययों एवं आयगत व्ययों की जाँच
    (b) ब्याज के उधार लेखे का प्रमाणन
    (c) सम्पत्तियों एवं दायित्वों का प्रमाणकों से मिलान
    (d) उपरोक्त सभी

  3. भारतीय बैंकिंग कम्पनी अधिनियम, 1949 का नाम बदलकर बैंकिंग विनियम अधिनियम, 1949 कब किया गया?
    (a) 1965 में
    (b) 1966 में
    (c) 1967 में
    (d) 1961 में

  4. बैंकिंग विनियमन अधिनियम व्यवस्था करता है-
    (a) बैंकों के प्रभावी व सुचारू संचालन हेतु नियमों की
    (b) बैंकों के दायित्वों व अधिकारों की
    (c) उपरोक्त (a) एवं (b) दोनों
    (d) इनमें से कोई नहीं

  5. बैंकिंग कम्पनी वह कम्पनी है जो भारत में ...... करती है।
    (a) औद्योगिक बैंकिंग व्यवसाय
    (b) बैंकिंग व्यवसाय
    (c) बैंकिंग एवं बीमा कारोबार
    (d) केन्द्रीय बैंकिंग सम्बन्धी कार्य

  6. बैंकिंग कम्पनी वह कम्पनी है-
    (a) जिसका स्थापना बैंकिंग कम्पनी के अधीन हो।
    (b) जो बैंकिंग व्यवसाय में लगी हो।
    (c) उपरोक्त (a) एवं (b) दोनों
    (d) इनमें से कोई नहीं

  7. भारतीय रिजर्व बैंक अधिनियम, 1934 की धारा 42 (1) के अनुसार प्रत्येक अनुसूचित बैंक अपने माँग दायित्व का कितना रिजर्व बैंक के पास जमा कराना होता है?
    (a) 3%
    (b) 1%
    (c) 2%
    (d) इनमें से कोई नहीं

  8. बैंक का संचालन नहीं हो सकता-
    (a) किसी अन्य व्यावसायिक या औद्योगिक कम्पनी संचालन नहीं हो सकता।
    (b) दिवालिया
    (c) फौजदारी मामले में जेल जा चुका व्यक्ति
    (d) उपरोक्त सभी

  9. व्यावसायिक संस्था दर्पण माना जाता है-
    (a) लेखा एवं अंकेक्षण की प्रभावी व्यवस्था
    (b) उत्पाद कार्य की प्रभावी व्यवस्था
    (c) उत्पाद विभाग में मशीनों की सही स्थापना
    (d) इनमें से कोई नहीं

  10. बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1949 की किस धारा के अनुसार बैंक को अन्तिम खाते तैयार करने होते हैं?
    (a) धारा 29
    (b) धारा 28
    (c) धारा 26
    (d) धारा 25

  11. बैंक के अपने अन्तिम खाते तैयार करने होते हैं-
    (a) बैंकिंग विनियमन अधिनियम की अनुसूची III के अनुसार
    (b) बैंकिंग विनियमन अधिनियम की अनुसूची I के अनुसार
    (c) बैंकिंग विनियमन अधिनियम की अनुसूची ii के अनुसार
    (d) इनमें से कोई नहीं

119. बैंक के अन्तिम खातों का अंकेक्षण अनिवार्य है-
(a) धारा 32 के अनुसार
(b) धारा 30 के अनुसार
(c) धारा 40 के अनुसार
(d) धारा 28 के अनुसार

120. धारा 27 के अनुसार कौन-सी विवरणी भारतीय रिजर्व बैंक के पास भेजना अनिवार्य होता है?
(a) अवशोषक जमा राशियों का विवरणपत्र
(b) सम्पत्तियों एवं दायित्वों का मासिक विवरण
(c) तरल सम्पत्तियों एवं दायित्वों का मासिक विवरण
(d) उपरोक्त सभी

121. भारत में बीमा कम्पनियों का प्रकार है-
(a) जीवन बीमा कम्पनियाँ
(b) सामान्य बीमा कम्पनियाँ
(c) उपरोक्त (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

122. सामान्य बीमा है-
(a) समुद्रिक बीमा
(b) अग्नि बीमा
(c) दुर्घटना
(d) उपरोक्त सभी

123. बीमा कम्पनी अधिनियम, 1938 के प्रावधान लागू नहीं होते-
(a) जीवन बीमा के सम्बन्ध में
(b) सामुद्रिक बीमा के सम्बन्ध में
(c) अग्नि बीमा के सम्बन्ध में
(d) उपरोक्त सभी

124. सामान्य बीमा व्यवसाय राष्ट्रीयकरण अधिनियम कब बना?
(a) 1970 में
(b) 1972 में
(c) 1938 में
(d) 1956 में

125. सामान्य बीमा व्यवसाय के हिसाब-किताब रखे जाते हैं-
(a) बीमा कम्पनी अधिनियम, 1938 के अन्तर्गत
(b) जीवन बीमा निगम अधिनियम, 1956 के अन्तर्गत
(c) सामान्य बीमा व्यवसाय राष्ट्रीयकरण अधिनियम, 1972 के अन्तर्गत
(d) उपरोक्त सभी

126. कौन-सा कथन सत्य है?
(a) सामान्य बीमा कम्पनियों के वार्षिक खाते बीमा कम्पनी अधिनियम, 1938 की धारा 10-29 के अनुसार तैयार किए जाते हैं।
(b) सामान्य बीमा कम्पनियों पर कम्पनी अधिनियम, 2013 लागू होता है।
(c) उपरोक्त (a) एवं (b) दोनों।
(d) इनमें से कोई नहीं।

127. बीमा कम्पनी के अंकेक्षण में अंकेक्षक को देखना चाहिए-
(a) आन्तरिक नियंत्रण प्रणाली
(b) भिन्न-भिन्न कार्यों हेतु अलग-अलग खाते
(c) उपरोक्त (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

128. बीमा कम्पनी के खाते तैयार किए जाते हैं-
(a) बीमा कम्पनी अधिनियम, 1938 के अनुसार
(b) कम्पनी अधिनियम, 2013 के अनुसार
(c) उपरोक्त (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

129. बीमा कम्पनी की आय के मुख्य साधन हैं-
(a) पॉलिसियों से प्राप्त प्रीमियम
(b) किराये से आय
(c) लाभांश से आय
(d) इनमें से कोई नहीं

130. बीमा कम्पनी की आय के अंकेक्षण में अंकेक्षक को देखना चाहिए-
(a) प्रत्येक बीमा हेतु अलग-अलग आय खाते
(b) पेशगी प्राप्त प्रीमियम
(c) विनियोगों पर प्राप्त ब्याज/लाभांश
(d) उपरोक्त सभी

131. बीमा कम्पनी का व्यय है-
(a) दावों का भुगतान
(b) एजेंटों का कमीशन
(c) विभिन्न वैधानिक व्यय
(d) उपरोक्त सभी

132. दावों का मिलान किया जाता है-
(a) दावा रजिस्टर से
(b) बोनस रजिस्टर से
(c) कमीशन अभिलेखों से
(d) उपरोक्त (a) एवं (b) दोनों

133. बोनस की जाँच की जाती है-
(a) नकदी रजिस्टर से
(b) बोनस रजिस्टर से
(c) उपरोक्त (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

134. अग्नि बीमा एजेंट का पारिश्रमिक हो सकता है-
(a) प्रीमियम की राशि के 15% से अधिक नहीं
(b) प्रीमियम की राशि के 10% से अधिक नहीं
(c) प्रीमियम की राशि के 40% से अधिक नहीं
(d) प्रीमियम की राशि के 10% से अधिक नहीं

135. समुद्री बीमा में एजेंट का पारिश्रमिक हो सकता है-
(a) प्रीमियम की राशि के 15% से अधिक नहीं
(b) प्रीमियम की राशि के 10% से अधिक नहीं
(c) प्रीमियम की राशि के 18% से अधिक नहीं
(d) प्रीमियम की राशि के 5% से अधिक नहीं

136. गैर-व्यावसायिक संस्था में आती है-
(a) प्रशिक्षण संस्था
(b) धर्मार्थ संस्था
(c) शैक्षिक संस्था
(d) उपरोक्त सभी

137. गैर-लाभ कम्पनी में शामिल है-
(a) रेलवे कम्पनी
(b) विद्युत आपूर्ति कम्पनी
(c) उपरोक्त (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

138. अत्यानुपातिक संस्था है-
(a) क्लब
(b) अस्पताल
(c) उपरोक्त (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

139. क्लब है-
(a) समाज-सेवी संस्था
(b) लाभार्जन करने वाली संस्था
(c) सरकारी संस्था
(d) समुदाय के हितों का ध्यान न रखने वाली संस्था

140. क्लब की आय के स्रोत हैं-
(a) अनुदान
(b) चंदा एवं प्रवेश शुल्क
(c) किराये से आय
(d) उपरोक्त सभी

141. क्लब का अंकेक्षण करते समय अंकेक्षक का कर्तव्य है-
(a) नियमावली का विस्तृत अध्ययन करना
(b) लेखा-प्रणाली की जाँच करना
(c) आन्तरिक नियंत्रण प्रणाली की जाँच करना
(d) उपरोक्त सभी

142. क्लब की सम्पत्तियों के अंकेक्षण में किस सम्पत्ति पर हास को नहीं देखा जाएगा?
(a) फर्नीचर
(b) स्थायी
(c) भवन
(d) मशीनरी

143. अस्पताल की आय का स्रोत है-
(a) चंदा एवं दान
(b) मरीजों से वसूली गई राशि
(c) सरकारी सहायता
(d) उपरोक्त सभी

144. धर्मार्थ संस्था के अंकेक्षण में जाँच करनी होती है -
(a) प्राप्त चंदा एवं दान की
(b) सम्पत्तियों एवं विनियोगों की
(c) व्ययों की
(d) उपरोक्त सभी

145. भारत में रेलवे कम्पनी का कार्य संचालित होता है -
(a) विशेष अधिनियम द्वारा
(b) प्रतिस्पर्धा अधिनियम द्वारा
(c) मोटर वाहन अधिनियम
(d) इनमें से कोई नहीं

146. रेलवे कम्पनी का अंकेक्षण करते समय अंकेक्षक को ध्यान में रखना होता है -
(a) सम्बन्धित कानून
(b) रेलवे कम्पनी के पार्सल सीमानियम एवं पार्सल अन्तर्नियम
(c) नीलामी या किराया, कैन्टीन आदि से आय
(d) उपरोक्त सभी

147. कौन-सा कथन असत्य है?
(a) बिजली कम्पनी विद्युत आपूर्ति अधिनियम, 1948 के अधीन संचालित होती है।
(b) विद्युत आपूर्ति से आय की जाँच उपभोक्ता रजिस्टर से करनी चाहिए।
(c) उपभोक्ताओं पर बकाया राशि, संचित राशि एवं उसके लिए प्रावधान की जाँच करनी चाहिए।
(d) उपरोक्त सभी

148. सहकारी अंकेक्षण क्या है?
(a) आर्थिक अंकेक्षण
(b) प्रशासनिक अंकेक्षण
(c) वित्तीय अंकेक्षण के साथ-साथ प्रशासनिक अंकेक्षण
(d) इनमें से कोई नहीं

149. विश्वविद्यालय के लेखे ....... के नियम और कानूनों के अनुसार रखे जाते हैं।
(a) कुलपति
(b) रजिस्ट्रार
(c) विश्वविद्यालय अधिनियम
(d) इनमें से कोई नहीं

150. शैक्षणिक संस्थानों की आय का स्रोत है:
(a) छात्रों से शुल्क
(b) सरकार से सहायता एवं अनुदान
(c) चंदा
(d) उपरोक्त सभी

151. जीवन बीमा कम्पनी का अंकेक्षण है:
(a) अनिवार्य
(b) ऐच्छिक
(c) वैकल्पिक
(d) इनमें से कोई नहीं

152. SLR का पूरा नाम है:
(a) Statutory Liquid Ratio
(b) State Level Recovery
(c) Sundry Leverage Ratio
(d) State Liquidity Reserve

153. दावे से सम्बन्धित कानूनी व्यय को दिखाया जाता है:
(a) लाभ-हानि खाते में
(b) आय खाते में
(c) (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

154. समुद्री बीमा में अन्तर्निहित जोखिम के लिए संचित राशि का प्रावधान किया जाता है:
(a) प्रीमियम का 100%
(b) प्रीमियम का 40%
(c) प्रीमियम का 50%
(d) इनमें से कोई नहीं

155. विशेष अंकेक्षण .......... हेतु आवश्यक है।
(a) प्रक्रियात्मक इकाई 
(b) व्यावसायिक इकाई 
(c) उत्पादन इकाई 
(d) इनमें से कोई नहीं 

156. विशेष विज्ञापन पर खर्च की गई बड़ी राशि है: 
(a) पूंजीगत व्यय 
(b) आयगत व्यय 
(c) आयहानि 
(d) स्थगित आयगत व्यय 

157. अंकेक्षक असमाप्त जोखिम के लिए संचित के ........ का परीक्षण करता है।
(a) मात्रा 
(b) प्रतिशत 
(c) (a) एवं (b) दोनों 
(d) इनमें से कोई नहीं 

158. गैर-व्यावसायिक संस्था है: 
(a) क्लब 
(b) अस्पताल 
(c) (a) एवं (b) दोनों 
(d) इनमें से कोई नहीं 

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book