लोगों की राय

बी काम - एम काम >> बीकाम सेमेस्टर 6 पेपर 1 अंकेक्षण

बीकाम सेमेस्टर 6 पेपर 1 अंकेक्षण

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : भारतीय साहित्य संग्रह प्रकाशित वर्ष : 2023
पृष्ठ :180
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2843
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

बीकाम सेमेस्टर 6 पेपर 1 अंकेक्षण

अध्याय 15 - लागत अंकेक्षण

(Cost Audit)

ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न 

निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिये चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिए। 

1. लागत अंकेक्षण से आशय है- 
(a) विक्रय कार्यकारी वर्ग का अंकेक्षण 
(b) लागत लेखों का अंकेक्षण 
(c) वित्तीय रिपोर्टों का अंकेक्षण 
(d) वित्तीय प्रकृति के व्यवहारों की जाँच 

2. "लागत लेखों की शुद्धता का सत्यापन तथा लागत लेखांकन की योजना का अनुपालन लागत अंकेक्षण कहलाता है।" यह परिभाषा दी गई है- 
(a) आई. सी. डब्ल्यू. यू. लन्दन द्वारा 
(b) आई. सी. डब्ल्यू. ए. भारत द्वारा 
(c) सिम्प्स एवं डें द्वारा 
(d) एफ. आर. एम. डी. पौला द्वारा 

3. "लागत अंकेक्षण" शब्द का आशय पृथक, तकनीकी व लेखों की गहन जाँच है ताकि उसकी शुद्धता का प्रमाणिकरण हो सके व लागत लेखों के उद्देश्यों को वृद्धि या अनुसरण किया जा सके।" यह परिभाषा दी है- 
(a) सिम्प्स एवं डें ने 
(b) स्पाइसर एवं पेजर ने 
(c) एफ. आर. एम. डि. पौला ने 
(d) इनमें से कोई नहीं 

4. लागत अंकेक्षण से जाँच की जाती है- 
(a) लागत लेखों की शुद्धता की 
(b) लागत लेखों के रखने में लागत लेखांकन के सिद्धांतों की 
(c) लागत लेखों के रखने में लागत लेखांकन सम्बन्धी नियमों व प्रक्रियाओं के पालन की 
(d) उपरोक्त सभी 

5. 'लागत अंकेक्षण' के संदर्भ में लागत लेखों में शामिल है- 
(a) लागत बाहियाँ 
(b) लागत विवरण व लागत पत्र 
(c) लागत सम्बन्धी प्रमुख तथा सहायक दस्तावेज 
(d) उपरोक्त सभी 

6. लागत व्यवस्था की प्रमुख शाखाएँ हो सकती हैं- 
(a) दो 
(b) तीन 
(c) चार 
(d) पाँच 

7. कौन-सा कथन सत्य है? 
(a) लागत अंकेक्षण में प्रति इकाई लागत की यथार्थता की जानकारी दी जाती है। 
(b) लागत अंकेक्षण कार्यकुशलता जाँचता है। 
(c) लागत अंकेक्षक का कार्यक्षेत्र कारखाना है। 
(d) उपरोक्त सभी 

8. लागत अंकेक्षण की रिपोर्ट दी जाती है- 
(a) ट्रिब्यूनल को 
(b) कम्पनी को 
(c) उपरोक्त (a) एवं (b) दोनों 
(d) इनमें से कोई नहीं 

9. लागत अंकेक्षण है-
(a) सभी उद्योगों हेतु अनिवार्य
(b) कुछ उत्पाद से सम्बन्धित उद्योगों हेतु अनिवार्य
(c) वित्तीय अंकेक्षण कराने वाली कंपनियों हेतु अनिवार्य
(d) वित्तीय अंकेक्षण कराने वाली साझीदार फर्मों हेतु अनिवार्य

10. .......... की दिशा में लागत अंकेक्षक को लागत अंकेक्षण की रिपोर्ट के साथ परिशिष्टों में विवरण देने होते हैं।
(a) वैधानिक लागत अंकेक्षण
(b) स्वैच्छिक लागत अंकेक्षण
(c) व्यापारिक संस्था के लागत अंकेक्षण
(d) निगमित साझीदार फर्म के लागत अंकेक्षण

11. लागत अंकेक्षण की रिपोर्ट में शामिल होने वाला विषय है-
(a) उत्पाद लागत का सत्य एवं उचित चित्र
(b) प्रक्रियागत लागत का सत्य एवं उचित चित्र
(c) निर्माण अथवा उत्पादन गतिविधियों की लागत का सत्य एवं उचित चित्र
(d) उपरोक्त सभी

12. लागत अंकेक्षक किसके सम्बन्ध में उचित पालन को देखता है?
(a) सामान्य प्रबन्धन एवं नियंत्रण के सम्बन्ध में
(b) सामान्य सीमाओं के सम्बन्ध में
(c) औद्योगिक मानकों के सम्बन्ध में
(d) उपरोक्त सभी

13. लागत अंकेक्षण आवश्यक है-
(a) विधिक निर्धारण से
(b) लिये गये निर्णयों के औचित्य की जाँच से
(c) उपरोक्त (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

14. अन्तिम स्टॉक निर्मिति आवश्यकताओं की दृष्टि से पर्याप्त है या नहीं, यह देखा जाता है-
(a) लागत अंकेक्षक द्वारा
(b) वित्तीय अंकेक्षक द्वारा
(c) कर अंकेक्षक द्वारा
(d) इनमें से कोई नहीं

15. लागत अंकेक्षण के कार्यक्षेत्र में आता है-
(a) अधिक लाभ कमाने की सम्भावनाओं को खोजना
(b) पूर्व अनुभवों एवं अनुसंधानों के आधार पर भविष्य में अच्छे परिणामों हेतु सलाह देना
(c) उपरोक्त (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

16. लागत अंकेक्षण कराया जा सकता है-
(a) सरकार द्वारा
(b) व्यापारिक संघ द्वारा
(c) औद्योगिक संस्थाकरण द्वारा
(d) उपरोक्त सभी

17. लागत अंकेक्षण का उद्देश्य है-
(a) परामर्श देना
(b) लागतों में कमी लाना
(c) गुणवत्ताओं में सुधार व लाभों में वृद्धि करना
(d) उपरोक्त सभी

18. लागत अंकेक्षण के संरचनात्मक उद्देश्य में आता है-
(a) व्यवस्था की पर्याप्तता का परीक्षण करना
(b) सामान्य, श्रम व मशीनों के प्रयोग में अशुद्धताएँ बताना
(c) व्यय बजट-सीमाओं व निर्धारित मानकों के अन्तर्गत होने की जाँचना
(d) उपरोक्त सभी

19. लागत अंकेक्षण किसके लिए लाभकारी है?
(a) प्रबन्ध वर्ग के लिए
(b) अंशधारकों के लिए
(c) सरकार के लिए
(d) उपरोक्त सभी

20. लागत अंकेक्षण से सरकार को लाभ है-
(a) अशुद्धताओं की जानकारी
(b) ठेका मूल्यों के निर्धारण में सुविधा
(c) अपव्ययों पर उचित नियंत्रण
(d) अन्तर-फर्म तुलना में उपयोगी

21. लागत अंकेक्षण से समाज को क्या लाभ है?
(a) वस्तुओं का उचित मूल्य
(b) कम लागत पर अच्छी किस्म
(c) उपरोक्त (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

22. लागत अंकेक्षण से विनियोगकों को होने वाला लाभ है-
(a) ऋण देने समय सहायक
(b) कम्पनी की स्थिति पर विश्वास
(c) उपरोक्त (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

23. लागत अंकेक्षण से अंशधारकों को होने वाला लाभ है-
(a) प्रबन्ध की कार्यक्षमता की जानकारी
(b) न्यूनतम वेतन निर्धारण में सहायता
(c) मुनाफाखोरी निर्णय में सहायता पर नियंत्रण
(d) संरक्षण निर्णय में सहायता

24. लागत अंकेक्षण से प्रबन्धकों को लाभ है-
(a) अपव्ययों पर नियंत्रण, तथा विश्वसनीय सम्पर्क
(b) राष्ट्रीय आय की गणना में सहायक
(c) मुनाफाखोरी पर नियंत्रण
(d) उपरोक्त सभी

25. लागत अंकेक्षण के क्षेत्र का पहलू है-
(a) औचित्य अंकेक्षण
(b) कार्यक्षमता
(c) उपरोक्त (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

26. संस्था द्वारा किये गये व्यय के उचित एवं सही होने से सम्बन्धित है-
(a) औचित्य अंकेक्षण
(b) कार्यक्षमता अंकेक्षण
(c) उपरोक्त (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

27. औचित्य अंकेक्षण का लक्षण है-
(a) परिस्थितियों के अनुकूल व्यय की उचितता को देखना
(b) परिस्थितियों के अनुकूल व्यय के अच्छे विकल्प देखना
(c) उपरोक्त (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

28. लागत अंकेक्षक तथा वित्तीय अंकेक्षक एक-दूसरे से सम्बन्धित हैं-
(a) विरोधी
(b) सहयोगी
(c) उपरोक्त (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

29. लागत अंकेक्षण का रचनात्मक उद्देश्य है-
(a) प्रबन्ध को महत्वपूर्ण सूचनाएँ व सम्पर्क उपलब्ध कराना
(b) संचालनात्मक लागतें घटाने हेतु सुझाव देना
(c) उपरोक्त (a) एवं (b) दोनों
(d) लागत लेखांकन को शुद्धता प्रमाणित करना

30. कुशलता अंकेक्षण कहलाता है-
(a) प्रबन्ध अंकेक्षण
(b) कार्य निष्पादन अंकेक्षण
(c) सूचना प्रौद्योगिकी अंकेक्षण
(d) मानव संसाधन अंकेक्षण

31. औचित्य अंकेक्षण में पर्यवेक्ष्य अंकेक्षण क्या सुनिश्चित करता है?
(a) यह कि व्यय नियन्त्रित रूप से किया गया है
(b) यह कि नियन्त्रित व्ययों ने अनुकूलतम
(c) यह कि किये गये व्ययों एवं प्राप्त परिणामों से पुष्ट कोई बेहतर विकल्प नहीं था
(d) उपरोक्त सभी

32. लागत अंकेक्षण की कार्यशैली कुशलता से सम्बन्धित अंकेक्षण कौन-सा होता है?
(a) प्रबन्धकीय अंकेक्षण
(b) कार्यक्षमता अंकेक्षण
(c) औचित्य अंकेक्षण
(d) मानव अंकेक्षण

33. ‘संसाधन अधिकारिक लाभदायक माध्यमों से प्रवाहित होंगे’ के आधारभूत सिद्धांत का सुनिश्चितता करता है-
(a) प्रबन्ध अंकेक्षण
(b) कार्यक्षमता अंकेक्षण
(c) औचित्य अंकेक्षण
(d) कर अंकेक्षण

34. लागत अंकेक्षण का संरचनात्मक उद्देश्य है-
(a) त्रुटियों एवं कपटों की जानकारी करना
(b) लागत लेखों में त्रुटियों के समाधान हेतु सुझाव देना
(c) उत्पादन व्यवसाय की निश्चित प्रक्रियाओं का चयन करने में मदद करना
(d) लागतों को विनियमित करने हेतु सुझाव देना

35. कुशलता अंकेक्षण में किस पहलू का परीक्षण किया जाता है?
(a) संस्था की स्थापित क्षमता के उपयोग करना
(b) स्टॉक नियंत्रण करना
(c) लागत नियंत्रण तथा लाभदायकता का
(d) उपरोक्त सभी

36. लागत अंकेक्षण के प्रकार हैं-
(a) प्रबन्ध की ओर से लागत अंकेक्षण
(b) सरकार की ओर से लागत अंकेक्षण
(c) व्यापार सम्बन्धी द्वारा लागत अंकेक्षण
(d) उपरोक्त सभी

37. प्रबन्ध की ओर से लागत अंकेक्षण का उद्देश्य है-
(a) निर्णय हेतु विश्वसनीय सूचना प्राप्त करना
(b) लागत विभाग के कार्य का संचालन योजनानुसार
(c) उपरोक्त (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

38. केन्द्र सरकार वैधानिक लागत अंकेक्षण करा सकती है-
(a) कम्पनी अधिनियम, 2013 की धारा 148 के अधीन
(b) कम्पनी अधिनियम, 2013 की धारा 6(4) के अधीन
(c) कम्पनी अधिनियम, 2013 की धारा 138 के अधीन
(d) कम्पनी अधिनियम, 2013 की धारा 168 के अधीन

39. कम्पनी अधिनियम, 2013 की धारा 148 के लिए योग्य अंकेक्षक किसे माना गया है?
(a) कॉस्ट एण्ड वर्क्स एकाउंटेंट अधिनियम के अन्तर्गत लेखाकार को
(b) चार्टर्ड एकाउंटेंट अधिनियम, 1949 के अन्तर्गत लेखाकार को
(c) लागत लेखों के अनुभवी लेखाकार लेखों को
(d) कम्पनी के वैधानिक अंकेक्षक को

40. किस सरकार की ओर से लागत अंकेक्षण कराया जाता है?
(a) केन्द्रीय सरकार की ओर से
(b) प्रान्तीय सरकार की ओर से
(c) उपरोक्त (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

41. श्रम न्यायाधिकरण द्वारा लागत अंकेक्षण कराया जा सकता है?
(a) मजदूरी सम्बन्धी श्रम विवादों के निवारण हेतु
(b) बोनस सम्बन्धी श्रम विवादों के निवारण हेतु
(c) उत्पादनशीलता सम्बन्धी श्रम विवादों के निवारण हेतु
(d) उपरोक्त सभी

42. कुशलता अंकेक्षण किस पर जोर देता है?
(a) निवेश की गई राशि को प्रत्येक इकाई अनुरूप परिणाम प्रदान करे
(b) कार्य किये गये किया गया निर्णय निश्चित लाभदायक एवं अनुकूलतम रहे
(c) उपरोक्त (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

43. लागत अंकेक्षण को किस रूप में श्रेणीबद्ध किया जा सकता है?
(a) आन्तरिक अंकेक्षण के रूप में
(b) बाह्रा अथवा वैधानिक अंकेक्षण के रुप में
(c) उपरोक्त (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

44. संस्था में नियमित सेवाकार व्यक्तियों द्वारा किया जाने वाला लागत अंकेक्षण क्या कहलाता है?
(a) आन्तरिक अंकेक्षण
(b) बाह्य अथवा वैधानिक अंकेक्षण
(c) ठेकेदार द्वारा लागत अंकेक्षण
(d) व्यापार संघों द्वारा लागत अंकेक्षण

45. आन्तरिक अंकेक्षण का उद्देश्य है-
(a) व्यवसाय संचालन का कार्य योजना के अनुसार होना सुनिश्चित करना
(b) बजट के सही होने को प्रमाणित करना
(c) लागत योजना के अनुसार प्रक्रिया का पालन देखना
(d) उपरोक्त सभी

46. वैधानिक अंकेक्षण किया जाता है-
(a) विशिष्ट उद्देश्य से
(b) सामान्य उद्देश्य से
(c) उपरोक्त (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

47. वैधानिक अंकेक्षण का क्षेत्र है-
(a) अससीमित
(b) विशिष्ट एवं सीमित
(c) सामान्य
(d) उपरोक्त सभी

48. वैधानिक अंकेक्षण किस दशा में बाधित होता है?
(a) सरकार द्वारा पर्यवेक्ष-अतिरिक्त लाभ ठेका के अन्तर्गत कार्य किये जाने पर
(b) उद्योग को संरक्षण देने पर
(c) प्रबन्धकीय अशुद्धताओं की शिकायत
(d) उपरोक्त सभी

49. लागत अंकेक्षण से पूर्व प्रारम्भिक अंकेक्षण का कार्य है-
(a) लागत प्रणाली की जानकारी करना
(b) पर्यवेक्षण में प्रवृत्त प्रवृत्त देखना
(c) लागत लेखांकन हेतु रखी गई पुस्तकों की सूची प्राप्त करना
(d) उपरोक्त सभी

50. लागत अंकेक्षण की विधि में शामिल है-
(a) प्रत्येक लेन-देन का प्रमाणन करना
(b) गणनाओं व प्रपत्रों का सत्यापन करना
(c) चयन खातों की मदों की जाँच करना
(d) उपरोक्त सभी

51. अंकेक्षण कार्यक्रम होना चाहिए-
(a) स्पष्ट
(b) विपर्यस्त
(c) उपरोक्त (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

52. लागत अंकेक्षण कार्यक्रम की सामान्य प्रश्नावली में किससे सम्बन्धित प्रश्न रखा जा सकता है?
(a) वस्तु सम्बन्धी
(b) उपस्थिति रिकॉर्ड सम्बन्धी
(c) असामान्य सूक्ष्म समय सम्बन्धी
(d) परिवर्तनशील व्ययों के विभाजन सम्बन्धी

53. श्रम सम्बन्धी प्रश्नावली का विषय बिन्दु है-
(a) कार्य आरम्भ करने व समाप्त करने का समय रिकॉर्ड
(b) सामग्री निपटान के मूल्यांकन का तरीका
(c) स्टॉक की भौतिक गणना का समय व रीति
(d) विशिष्ट बीमा

54. लागत अंकेक्षण पर्यवेक्ष्य प्रश्नावली में रखा सकता है-
(a) श्रम पारिश्रमिक की अदायगी का तरीका
(b) अवशेषों को अपनाई गई रीति की उचितता
(c) समय पत्रक से उपकांर्य पत्रकों का मिलान
(d) तौलने की मशीन की समय-समय पर जाँच

55. प्रविधि के अन्तर्गत शामिल है-
(a) भौतिक परीक्षण
(b) पुष्टिकरण
(c) क्रमानुसार जाँच
(d) सभी

56. लागत अंकेक्षण में शामिल किया है-
(a) प्रमाणन
(b) निरीक्षण
(c) अंकन
(d) सभी

57. "लागत अंकेक्षण लागत लेखों के ठीक होने का सत्यापन एवं लागत लेखा योजना का अनुसरण है।" यह परिभाषा दी गई है-
(a) कम्पनी अधिनियम, 2013 के अनुसार
(b) इंस्टिट्यूट ऑफ कॉस्ट एंड वर्क्स अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया
(c) उपरोक्त (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

58. केन्द्र सरकार की सहमति के अनुसार किन कम्पनियों के लिए लागत अंकेक्षण आवश्यक है?
(a) खदानों में संचालन
(b) कार्य-प्रक्रिया में संचालन
(c) निर्माण-प्रक्रिया में संचालन
(d) उपरोक्त सभी

59. लागत अंकेक्षक का कार्यक्षेत्र है-
(a) कारखाना
(b) कार्यालय
(c) बाजार
(d) उपरोक्त सभी

60. लागत अंकेक्षण किया जाता है-
(a) केन्द्रीय सरकार द्वारा
(b) संस्था के मालिकों द्वारा
(c) बाहरी संस्थाओं द्वारा
(d) राज्य सरकार द्वारा

61. लागत अंकेक्षण का उद्देश्य होता है-
(a) यह पता लगाना कि कहाँ तक प्रबन्ध ने पूर्व-निर्धारित प्रक्रियाओं का पालन किया है।
(b) लागत-लेखों की गलतियों को जाँचना
(c) प्रबन्ध द्वारा किसी कार्य के औचित्य छानबीन करना
(d) उपरोक्त सभी

62. अंकेक्षक द्वारा लागत अंकेक्षण में परीक्षण किया जा सकता है-
(a) नियंत्रक नियंत्रण व मानक प्रतिव्याख्यान द्वारा अन्तरों का विश्लेषण
(b) सामग्री, श्रम व मशीनों की उत्पाद क्षमता
(c) चालू कार्य का मूल्यांकन
(d) उपरोक्त सभी

63. भारत में सर्वप्रथम वैधानिक लागत-अंकेक्षण लागू किया गया-
(a) 1965 में
(b) 1956 में
(c) 1971 में
(d) 2013 में

64. कम्पनी (लागत अभिलेख एवं नियम), 2014 के अनुसार लागत अंकेक्षण की दृष्टि से उद्योगों को ........ भागों में बाँटा गया है।
(a) दो
(b) चार
(c) पाँच
(d) तीन

65. कम्पनी (लागत अभिलेख एवं नियम), 2014 के अनुसार सामाजिक क्षेत्र में कितने उद्योग समूह रखे गये हैं?
(a) छह
(b) आठ
(c) सोलह
(d) बीस

66. किस क्षेत्र की कम्पनियों में लागत अंकेक्षण का आवश्यक होगा?
(a) कम्पनी का कुल मूल्य व विक्रय 500 करोड़ रु. या अधिक होने पर
(b) कम्पनी का कुल मूल्य व विक्रय 1000 करोड़ रु. या अधिक होने पर
(c) कम्पनी का कुल मूल्य व विक्रय 300 करोड़ रु. या अधिक होने पर
(d) कम्पनी का कुल मूल्य व विक्रय 5000 करोड़ रु. या अधिक होने पर

67. क्षेत्रीय निर्माण क्षेत्र नियन्त्रित उद्योग किस श्रेणी में शामिल हैं?
(a) दूरसंचार सेवा
(b) स्टील एवं आधारभूत संरचना
(c) वायु परिवहन सेवा
(d) उपरोक्त सभी

68. कम्पनी (लागत अभिलेख एवं नियम), 2014 के अनुसार क्षेत्रीय नियामक द्वारा नियमित उद्योग शामिल है?
(a) 8
(b) 11
(c) 13
(d) 18

69. लोकहित में कार्यरत कम्पनियों में शामिल है-
(a) रेलवे
(b) सुरक्षा
(c) अख़बार
(d) लौह एवं आधारभूत ढाँचा

70. कम्पनी (लागत अभिलेख एवं नियम), 2014 के अन्तर्गत लोकहित में कार्यरत उद्योग समूह कितने हैं?
(a) 3
(b) 11
(c) 18
(d) 20

71. मेडिकल साधनों में संचालन कम्पनियाँ हैं-
(a) 20
(b) 15
(c) 10
(d) 5

72. लागत अंकेक्षक की नियुक्ति की जाती है-
(a) बाह्य पक्षकारों द्वारा
(b) संचालक मण्डल द्वारा
(c) कर्मचारियों द्वारा
(d) इनमें से कोई नहीं

73. लागत अंकेक्षक की नियुक्ति के नियम दिये गए हैं-
(a) लागत अंकेक्षण (रिपोर्ट), नियम 2014 के अन्तर्गत
(b) कम्पनी (लागत अभिलेख एवं नियम), 2014 के अन्तर्गत
(c) कॉस्ट एण्ड वर्क्स एकाउंटेंट्स अधिनियम, 1959 के अन्तर्गत
(d) उपरोक्त सभी

74. लागत अंकेक्षक की अयोग्यता है-
(a) कम्पनी का कर्मचारी
(b) कम्पनी का वैधानिक अंकेक्षक
(c) कोई कम्पनी
(d) उपरोक्त सभी

75. लागत अंकेक्षण (रिपोर्ट), नियम 2014 कब लागू हुआ?
(a) 30 जून, 2014 से
(b) 15 जून, 2015 से
(c) 28 जून, 2014 से
(d) 16 जुलाई, 2015 से

76. कम्पनी (लागत अभिलेख एवं अंकेक्षण), रिपोर्ट 2014 जिन कम्पनियों पर लागू होती है, वे कम्पनियाँ लागत अंकेक्षक की नियुक्ति कब करेंगी?
(a) वित्तीय वर्ष प्रारम्भ होने के 90 दिनों के अन्दर
(b) वित्तीय वर्ष प्रारम्भ होने के 180 दिनों के अन्दर
(c) वित्तीय वर्ष प्रारम्भ होने के 30 दिनों के अन्दर
(d) वित्तीय वर्ष प्रारम्भ होने के 60 दिनों के अन्दर

77. लागत अंकेक्षक अपनी रिपोर्ट कब देगा?
(a) वित्तीय वर्ष प्रारम्भ होने के 180 दिनों के अन्दर
(b) वित्तीय वर्ष प्रारम्भ होने के 90 दिनों के अन्दर
(c) वित्तीय वर्ष प्रारम्भ होने के 120 दिनों के अन्दर
(d) वित्तीय वर्ष प्रारम्भ होने के 60 दिनों के अन्दर

78. लागत अंकेक्षण रिपोर्ट प्राप्त होने के कितने दिनों के भीतर इसकी एक प्रति केन्द्रीय सरकार के पास भेजी जायेगी?
(a) 15 दिनों के अन्दर
(b) 30 दिनों के अन्दर
(c) 60 दिनों के अन्दर
(d) 90 दिनों के अन्दर

79. लागत अंकेक्षण (रिपोर्ट) नियम, 2014 में संचालन के सम्बन्ध में कितने बिन्दु बताये गये हैं?
(a) 11
(b) 20
(c) 24
(d) 16

80. लागत अंकेक्षण (रिपोर्ट) नियम, 2014 में संचालनकों में शामिल बिंदु है-
(a) उत्पादन प्रक्रिया
(b) प्रत्येक वस्तु अथवा सेवा सम्बन्धी विवरण
(c) अधिकार शुल्क/तकनीकी सहायता भुगतान
(d) उपरोक्त सभी

81. निम्नलिखित में से कौन-से नवीन क्षेत्र हैं, जिनमें अंकेक्षण की आवश्यकता होती है?
(a) लागत अंकेक्षण
(b) प्रबन्ध अंकेक्षण
(c) सामाजिक अंकेक्षण
(d) उपरोक्त सभी

82. निम्नलिखित में से कौन-सा सेवा क्षेत्र के अन्तर्गत नहीं आता है?
(a) बैंकिंग
(b) उद्योग
(c) परिवहन
(d) बीमा

83. लागत अंकेक्षण कितने प्रकार का होता है?
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 5

84. लागत अंकेक्षण रिपोर्ट .......... भागों में विभाजित होती है।
(a) 2
(b) 4
(c) 3
(d) 5

85. लागत अंकेक्षण के उद्देश्य हैं:
(a) त्रुटियों का पता लगाना
(b) प्रबन्ध को सलाह देना
(c) कमी निर्धारित करना
(d) उपरोक्त सभी

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book