बी काम - एम काम >> बीकाम सेमेस्टर 6 पेपर 1 अंकेक्षण बीकाम सेमेस्टर 6 पेपर 1 अंकेक्षणसरल प्रश्नोत्तर समूह
|
|
बीकाम सेमेस्टर 6 पेपर 1 अंकेक्षण
अध्याय 16 - कर अंकेक्षण
(Tax Audit)
ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिये चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिए।
1. वित्तीय लेखों का कर हेतु निरीक्षण व जाँच कराना क्या कहलाता है?
(a) आन्तरिक अंकेक्षण
(b) कर अंकेक्षण
(c) प्रबन्ध अंकेक्षण
(d) वित्तीय अंकेक्षण
2. कर अंकेक्षण कराना होता है-
(a) उस व्यक्ति को जिसका व्यापार का कुल विक्रय या सकल प्राप्ति, दोनों में से जो भी गतवर्ष में 1 करोड़ रु. से अधिक हो।
(b) पेशेवरों की दशा में सकल प्राप्तियाँ गतवर्ष में 25 लाख रु. से अधिक हो।
(c) उपरोक्त (a) एवं (b) दोनों।
(d) इनमें से कोई नहीं।
3. कर अंकेक्षण किया जा सकता है-
(a) संस्था के लेखाकार द्वारा
(b) लागत लेखाकार द्वारा
(c) केवल कार्यरत चार्टर्ड एकाउंटेंट द्वारा
(d) कम्पनी सचिव द्वारा
4. आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 2 (13) के अनुसार व्यवसाय में शामिल है-
(a) व्यापार
(b) वाणिज्य
(c) निर्माण या कोई उपक्रम
(d) उपरोक्त सभी
5. पैसों से सम्बन्धित लेखा-पुस्तक व अन्य प्रपत्र रखना आवश्यक है-
(a) न्यायिक पैसों में संलग्न व्यक्ति को
(b) मेडिकल पैसों में संलग्न व्यक्ति को
(c) इंजीनियरिंग पैसों में संलग्न व्यक्ति को
(d) उपरोक्त सभी
6. कौन-सा कथन सत्य है?
(a) करदाता को ऐसी लेखा-पुस्तकें व प्रमाण रखने होते हैं, जिन्हें कर निर्धारण अधिकारी वार्षिक देखता है।
(b) ऑडिटर पैसों में संलग्न व्यक्ति को अपने पैसों से सम्बन्धित बाहियाँ रखना आवश्यक है।
(c) लेखांकन व आन्तरिक साध-सज्जा के पेशेवर को लेखा पुस्तकें रखना आवश्यक है।
(d) उपरोक्त सभी
7. बिक्री में शामिल है-
(a) अपशिष्ट एवं सह-उत्पाद की बिक्री
(b) आयात लाइसेंस की बिक्री का लाभ
(c) बीमा दावा
(d) इनमें से कोई नहीं
8. बिक्री में शामिल नहीं है-
(a) निर्माण से सम्बन्ध में नकद सहायता
(b) साझेदार का कमीशन
(c) बीमा दावा
(d) उपरोक्त सभी
9. यदि कोई व्यक्ति गत वर्ष के लेखों का अंकेक्षण नहीं कराता या रिपोर्ट नहीं देता तो कर निर्धारण अधिकारी दण्ड लगा सकता है?
(a) कुल विक्रय का 0.5%
(b) सकल प्राप्ति का 0.5%
(c) उपरोक्त (a) एवं (b) दोनों
(d) कुल आवर्त का 5%
10. एक प्रमाणित चार्टर्ड एकाउंटेंट वित्तीय वर्ष में स्वीकार नहीं कर सकता-
(a) 20 से अधिक कर अंकेक्षण
(b) 30 से अधिक कर अंकेक्षण
(c) 10 से अधिक कर अंकेक्षण
(d) 5 से अधिक कर अंकेक्षण
11. फर्म की दशा में प्रमाणित चार्टर्ड एकाउंटेंट साझीदार व्यक्तिगत रूप से स्वीकार नहीं कर सकता-
(a) 30 से अधिक कर अंकेक्षण
(b) 40 से अधिक कर अंकेक्षण
(c) 15 से अधिक कर अंकेक्षण
(d) 7 से अधिक कर अंकेक्षण
12. कर अंकेक्षण के लिए करदाता हो सकता है-
(a) कम्पनी
(b) गैर-कम्पनी
(c) उपरोक्त (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
13. व्यक्ति जो व्यापार चलाता है एवं उसे हेतु किसी अन्य अधिनियम के अन्तर्गत लेखों का अंकेक्षण आवश्यक है, तो कर अंकेक्षण रिपोर्ट जमा करनी होगी-
(a) फार्म संख्या 3-CA में
(b) फार्म संख्या 3-CD में
(c) फार्म संख्या 3-CB में
(d) फार्म संख्या 3-CC में
14. व्यक्ति जो व्यापार चलाता है, लेकिन उसे हेतु किसी अन्य अधिनियम के अन्तर्गत लेखों का अंकेक्षण आवश्यक नहीं है तो कर अंकेक्षण रिपोर्ट दी जायेगी-
(a) फार्म संख्या 3-CB में
(b) फार्म संख्या 3-CD में
(c) फार्म संख्या 3-CE में
15. यदि व्यक्ति पेशेवर है तो वह कर अंकेक्षण रिपोर्ट देगा-
(a) फार्म संख्या 3-CC में
(b) फार्म संख्या 3-CE में
(c) फार्म संख्या 3-CD में
(d) इनमें से कोई नहीं
16. आयकर अधिनियम की धारा 28 के अनुसार व्यवसाय एवं पेशे के लाभ एवं प्राप्तियों में शामिल है-
(a) आयात लाइसेंस की बिक्री पर लाभ
(b) साइडलाइन देय बोनस
(c) बीमा दावा
(d) उपरोक्त सभी
17. आयकर अधिनियम की किस धारा में लोक प्रयोजन के अंकेक्षण की व्यवस्था है?
(a) धारा 12 A
(b) धारा 10
(c) धारा 8
(d) धारा 9
18. कम्पनी की दशा में कब तक अंकेक्षण रिपोर्ट प्राप्त की जाये?
(a) सम्बन्धित गत वर्ष के 31 मार्च तक
(b) सम्बन्धित गत वर्ष के 31 दिसम्बर तक
(c) सम्बन्धित गत वर्ष के 30 सितम्बर तक
(d) इनमें से कोई नहीं
19. कम्पनी के अलावा किसी अन्य करदाता की दशा में कब तक अंकेक्षण रिपोर्ट प्राप्त की जाये?
(a) सम्बन्धित वर्ष के 31 अक्टूबर तक
(b) सम्बन्धित वर्ष के 3 अप्रैल तक
(c) सम्बन्धित वर्ष के 26 जुलाई तक
(d) सम्बन्धित वर्ष के 31 दिसम्बर तक
20. करमुक्त हेतु कर अंकेक्षण नियुक्त किया जा सकता है-
(a) प्राधिकृत अधिकारी द्वारा
(b) संचालक मण्डल द्वारा
(c) उपरोक्त (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
21. चयनित कर अंकेक्षण का लक्षण है-
(a) धारा 142 (2A) के अन्तर्गत आवश्यक नहीं
(b) मुख्य कर आयुक्त द्वारा अंकेक्षण शुल्क व्ययों को निर्धारित किया जाना
(c) की गई अवधि में करदाता द्वारा अंकेक्षण प्रतिवेदन को फाइल करना
(d) उपरोक्त सभी
22. करमुक्त कर सत्य है?
(a) कर अंकेक्षण का प्रबन्ध द्वारा हटाया जा सकता है।
(b) शब्द ‘पैसा’ तथा सम्बन्धी निर्णयों को शामिल करता है।
(c) फॉर्म संख्या 3-CD में 13 उपवाक्य दिए गए हैं।
(d) उपरोक्त सभी
23. कर अंकेक्षक का अधिकार है-
(a) पुस्तकों तक पहुँचना
(b) बाह्यीय सूचनाएँ व स्पष्टीकरण प्राप्त करना
(c) बाह्य सुविधाएँ व पारिश्रमिक माँगना
(d) उपरोक्त सभी
24. कर अंकेक्षक का कर्तव्य है-
(a) करदाता के खातों का उचित अंकेक्षण करना
(b) निर्धारित फॉर्म में कर अंकेक्षण रिपोर्ट देना
(c) उपरोक्त (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
25. किस धारा के अन्तर्गत छूट/कटौती का दावा करने के लिए कर अंकेक्षण का प्रावधान है?
(a) धारा 12 A
(b) धारा 35D
(c) धारा 80 HHC
(d) उपरोक्त सभी
26. कर अंकेक्षण के अन्तर्गत अंकेक्षण किया जाता है :
(a) कम्पनी की आय का
(b) कम्पनी के व्यय का
(c) आयकर अधिनियम के अनुसार कम्पनी की आय, व्यय एवं छूट का
(d) उपरोक्त सभी
27. अनिवार्य कर अंकेक्षण को परिसीमित किया गया है :
(a) धारा 44 AB
(b) धारा 80 E
(c) धारा 142 (2A)
(d) धारा 140
28. भारत में कर अंकेक्षण का प्रारंभिक हुआ :
(a) 1984-85 में
(b) 1985-86 में
(c) 1991-92 में
(d) 1992-93 में
29. आयकर अधिनियम की धारा 35 D सम्बन्धित है :
(a) व्यवसाय से पेशे से
(b) प्रारम्भिक व्यय से
(c) पेटेंट से
(d) परिवार नियोजन से
30. आयकर अधिनियम की धारा 44 AE सम्बन्धित है :
(a) सिविल कन्स्ट्रक्शन से
(b) जलपोत व्यवसाय से
(c) खुदरा व्यापार से
(d) इनमें से कोई नहीं
31. उस प्रत्येक व्यक्ति के लिए कर अंकेक्षण अनिवार्य है, यदि :
(a) उसके व्यवसाय का कुल विक्रय ₹1 करोड़ से अधिक है
(b) उसकी कुल प्राप्तियाँ ₹1 करोड़ से अधिक हैं
(c) (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
32. कम्पनी की दशा में कर अंकेक्षक की इनके द्वारा नियुक्ति की जाती है :
(a) संचालक मण्डल
(b) मुख्य अधिकारी अधिकारी
(c) (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
|