लोगों की राय

बी काम - एम काम >> बीकाम सेमेस्टर 6 पेपर 1 अंकेक्षण

बीकाम सेमेस्टर 6 पेपर 1 अंकेक्षण

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : भारतीय साहित्य संग्रह प्रकाशित वर्ष : 2023
पृष्ठ :180
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2843
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

बीकाम सेमेस्टर 6 पेपर 1 अंकेक्षण

अध्याय 17 -सामाजिक अंकेक्षण

(Social Audit)

ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न

निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिये चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिए।

1. .......... सम्पूर्ण उद्योग के निष्पादन तथा सामाजिक उत्तरदायित्व के निष्पादन का निर्धारण होता है।
(a) कर अंकेक्षण
(b) सामाजिक अंकेक्षण
(c) प्रबन्ध अंकेक्षण
(d) लागत अंकेक्षण

2. आन्तरिक सामाजिक उत्तरदायित्व में शामिल है -
(a) स्टाफ लाभों को बढ़ाना
(b) समय पर वैधानिक देयों का भुगतान करना
(c) उचित स्तर पर गुणवत्तापूर्ण उत्पादों की आपूर्ति करना
(d) उपरोक्त सभी

3. बाह्य सामाजिक उत्तरदायित्व में शामिल है -
(a) पर्यावरण सुधार हेतु पेड़-पौधे लगाना
(b) व्यवसाय की विस्तार करके नए रोजगार के अवसर उत्पन्न करना
(c) पिछड़े क्षेत्रों में प्लान्ट लगाना
(d) उपरोक्त सभी

4. "सामाजिक अंकेक्षण का अवधान एक विजन है।" यह किसका कथन है ?
(a) वेनर
(b) रोनाल्ड ए. आइरिस
(c) भारतीय चार्टर्ड लेखाकार संस्थान
(d) एल.आर. डिस्सी

5. सामाजिक अंकेक्षण का उद्देश्य इंगित करें -
(a) सामाजिक निष्पादन का निर्धारण करना
(b) सामाजिक-आर्थिक योगदान का मूल्यांकन करना
(c) प्रबन्ध को सलाह देना
(d) उपरोक्त सभी

6. सत्य कथन बताइए -
(a) सामाजिक अंकेक्षण एक कम्पनी के सामाजिक निष्पादन की सत्यता के परीक्षण की एक वैज्ञानिक एवं आलोचनात्मक तकनीक है।
(b) सामाजिक अंकेक्षण लोगों, पर्यावरण एवं इसके उत्पादों के साथ व्यवसाय के सम्बन्ध का निर्धारण करता है।
(c) (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

7. सामाजिक अंकेक्षण का क्षेत्र है -
(a) भूमि उपयोग सुधार करना तथा प्राकृतिक संसाधन बढ़ाना
(b) ऊर्जा संरक्षण
(c) साम्प्रदायिक संरक्षण
(d) उपरोक्त सभी

8. सामाजिक अंकेक्षण में शामिल नहीं है -
(a) कम्पनी की असम्पूजी का अंकेक्षण
(b) कला, खेलकूद, सामाजिक जीवन को प्रोत्साहन
(c) सेवायोजन तथा कर्मचारियों के बीच अच्छे सम्बन्ध
(d) मजदूरी, कीमतों एवं लाभों के सम्बन्ध में नीतियाँ

9. बढ़ते हुए ...... आन्दोलन ने सामाजिक अंकेक्षण के महत्व में वृद्धि की है।
(a) उपभोक्ता
(b) फर्म
(c) औद्योगिक
(d) कृषक

10. सामाजिक अंकेक्षण के जन्मदाता हैं -
(a) जे. एम. कीन्स
(b) क्रेम थियोडोर जे.
(c) कोटलेर
(d) डॉ. अंबेडकर

11. सामाजिक अंकेक्षण का प्रकार है -
(a) पर्यावरणीय सामाजिक अंकेक्षण
(b) प्रशासनिक सामाजिक अंकेक्षण
(c) सामुदायिक सामाजिक अंकेक्षण
(d) उपरोक्त सभी

12. भारत में सर्वप्रथम किस राज्य में सामाजिक अंकेक्षण किया गया था?
(a) आन्ध्र प्रदेश
(b) मेघालय
(c) मिजोरम
(d) मध्य प्रदेश

13. सामाजिक अंकेक्षण का लाभ है -
(a) प्रचलन कार्य क्षमता में सुधार
(b) रणनीतिक निर्णय में सहायता
(c) (a) व (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

14. सामाजिक अंकेक्षण का उदाहरण है -
(a) राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम
(b) सार्वजनिक वितरण योजना
(c) (a) व (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

15. सामाजिक अंकेक्षण एक संगठन के ...... तथा नैतिक निष्पादन को मापने, समझने, रिपोर्ट देने एवं सुधारने का एक तरीका है।
(a) वित्तीय
(b) सामाजिक
(c) रणनीतिक
(d) व्यावहारिक

16. सामाजिक अंकेक्षण है -
(a) अनिवार्य
(b) वैकल्पिक
(c) आदर्शात्मक
(d) इनमें से कोई नहीं

17. BRP का पूर्ण रूप है -
(a) Block Resource Person
(b) Banking Resource Person
(c) Bold Resource Personality
(d) इनमें से कोई नहीं

18. MKSS का पूर्ण रूप है -
(a) Mazdoor Kisan Shakti Sangthan
(b) Major Krishak Shanthi Sangh
(c) (a) व (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

19. मजदूर किसान शक्ति संगठन ने ...... दशक के प्रारम्भ में सार्वजनिक कार्यों में भ्रष्टाचार से लड़ने के लिए सामाजिक अंकेक्षण की अवधारणा की शुरुआत की।
(a) 1980
(b) 1990
(c) 2000
(d) 2010

20. सत्य कथन बताइए -
(a) बहुत से व्यावसायिक संगठनों ने समाज के विकास के लिए कुछ उपाय किए हैं।
(b) कुछ निश्चित सामाजिक उत्तरदायित्व हैं जिन्हें संगठन को समाज के लाभ के लिए पूरा करना होता है।
(c) (a) व (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

21. भारत में सामाजिक अंकेक्षण को निष्पादित करने वाली पहली कम्पनी है -
(a) टाटा आयरन एण्ड स्टील कम्पनी लिमिटेड
(b) एसोसिएटेड सीमेंट कम्पनी
(c) हिन्दुस्तान लीवर लिमिटेड
(d) इनमें से कोई नहीं

22. CSR का पूर्ण रूप है -
(a) Corporate Social Responsibility
(b) Corporate System Recruitment
(c) Corporate Sequencing Responsibility
(d) उपरोक्त सभी

23. सामाजिक अंकेक्षण का उद्देश्य है -
(a) वास्तविक निष्पादन तथा संगठन के लक्ष्यों के बीच तुलना करना
(b) यह निर्धारित करना कि कहाँ सुधार की आवश्यकता है तथा ऐसे कौन से सुधार होने चाहिए
(c) स्थानीय निकायों में जवाबदेही तथा पारदर्शिता को मजबूत करना
(d) उपरोक्त सभी

24. इनमें से कौन-सा कानून सामाजिक अंकेक्षण का समर्थन करता है ?
(a) भारतीय संविधान का 73वां संशोधन
(b) सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005
(c) एन.आर.जी.ए., 2005
(d) उपरोक्त सभी

25. SSE का पूर्ण रूप है -
(a) Social Stock Exchange
(b) Social System Exchange
(c) (a) व (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

26. भारतीय संविधान का 73वां संशोधन ...... को सामाजिक अंकेक्षण करने की शक्ति देता है।
(a) ग्राम सभा
(b) राज्य सभा
(c) जिला परिषद
(d) उपरोक्त सभी

27. सूचना का अधिकार अधिनियम ...... भारत में सामाजिक अंकेक्षण प्रणाली के लिए एक प्रमुख स्तम्भ है।
(a) 2002
(b) 2005
(c) 2007
(d) 2008

28. कॉर्पोरेट कार्य मंत्रालय तथा सेबी ने निम्नलिखित में से किसके सम्बन्ध में रूपरेखा प्रतिवादित की है ?
(a) सामाजिक उत्तरदायित्व
(b) कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व
(c) (a) व (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

29. सामाजिक अंकेक्षण में विचारणीय बिन्दु है -
(a) कम्पनी के कार्यों का पर्यावरणीय प्रभाव
(b) गैर-विशेषत: व्यवहार
(c) स्वास्थ्य, सुरक्षा एवं श्रम कल्याण
(d) उपरोक्त सभी

30. SE का पूर्ण रूप है -
(a) Social Enterprizes
(b) Systematic Entrepreneurship
(c) System Enterprizes
(d) इनमें से कोई नहीं

31. सामाजिक अंकेक्षण प्रक्रिया का प्रथम चरण है -
(a) व्यापक सभा बुलाना तथा शासनादेश स्थापित करना
(b) भागीदारों समूह को प्रशिक्षण देना
(c) समुदाय में संवाद पत्रक करना
(d) सार्वजनिक संगठनों हेतु तैयारी

32. सामाजिक अंकेक्षण प्रक्रिया का अन्तिम चरण है -
(a) सामाजिक संलग्नता हेतु तैयारी
(b) सामाजिक संलग्नता का आयोजन
(c) अनुगमन
(d) इनमें से कोई नहीं

33. आन्तरिक सामाजिक उत्तरदायित्व है -
(a) कारखाना तथा इसके आसपास के क्षेत्रों के वातावरण को साफ-सुथरा रखना
(b) रोजगार के अवसर उत्पन्न करना
(c) पिछड़े क्षेत्रों में इकाइयाँ लगाना
(d) उपरोक्त सभी

34. बाह्य सामाजिक उत्तरदायित्व है -
(a) उचित कीमतों पर गुणवत्तापूर्ण वस्तुओं की आपूर्ति करना
(b) सड़कों, पानी आदि के रखरखाव के माध्यम से सामुदायिक विकास
(c) स्टाफ के लाभों में वृद्धि
(d) कानूनी देयताओं का समय पर भुगतान

35. असत्य कथन बताइए -
(a) सामाजिक अंकेक्षण अपने हितधारकों के विचारों के आधार पर व्यावस्थित तथा नियमित निगरानी के माध्यम से किसी विभाग के गैर-वित्तीय उद्देश्यों के प्रभाव का आकलन करता है।
(b) सामाजिक अंकेक्षण लेखांकन सिद्धान्तों को अपनाते हुए बाहरी अंकेक्षण द्वारा वित्तीय अनियमितता एवं अनुकूल छानबीन पर जोर देता है।
(c) सामाजिक अंकेक्षण व्यापक अवधारणा है क्योंकि इसमें किसी संगठन की गतिविधि के सामाजिक निष्पादन को मापने, समझने और सुधारने की अधिक गुंजाइश होती है।
(d) इनमें से कोई नहीं

36. टिस्को, जमशेदपुर ने सामाजिक अंकेक्षण कब किया ?
(a) 1979 में
(b) 1972 में
(c) 1970 में
(d) 1965 में

37. स्वीडन में प्रथम सामाजिक अंकेक्षण किया गया था -
(a) 1985-88 के बीच
(b) 1990-92 के बीच
(c) 1995-97 के बीच
(d) इनमें से कोई नहीं

38. स्वीडन में प्रथम सामाजिक अंकेक्षण किसने किया था ?
(a) जॉन फाई
(b) उल्ला रेसमर
(c) (a) व (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book