बी काम - एम काम >> बीकाम सेमेस्टर 6 पेपर 1 अंकेक्षण बीकाम सेमेस्टर 6 पेपर 1 अंकेक्षणसरल प्रश्नोत्तर समूह
|
|
बीकाम सेमेस्टर 6 पेपर 1 अंकेक्षण
अध्याय 18 - आन्तरिक अंकेक्षण : उद्देश्य, क्षेत्र, आन्तरिक अंकेक्षकों के उत्तरदायित्व एवं प्राधिकार, तथा आन्तरिक अंकेक्षक एवं वैधानिक अंकेक्षक के बीच सम्बन्ध
ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिये चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिए।
1. आन्तरिक अंकेक्षण प्रणाली की विशेषता है-
(a) प्रबन्ध नियंत्रण की विधि
(b) नियंत्रण के अन्य तरीकों का मूल्यांकन
(c) उच्चस्तरीय प्रबन्ध को नियंत्रण में सहायता देना
(d) उपरोक्त सभी
2. लेखा-पुस्तकों की संस्था के कर्मचारियों द्वारा जाँच कहलाती है-
(a) आन्तरिक नियंत्रण
(b) आन्तरिक अंकेक्षण
(c) आन्तरिक निरीक्षण
(d) आन्तरिक सत्यापन
3. आन्तरिक अंकेक्षण होता है-
(a) ऐच्छिक
(b) अनिवार्य
(c) छल-कपट बढ़ाने वाला
(d) इनमें से कोई नहीं
4. .................... प्रबन्धकीय नियंत्रण को प्रभावी बनाने के लिए संस्था की लेखा, वित्त एवं अन्य क्षेत्रों से सम्बन्धित क्रियाओं का मूल्यांकन है-
(a) आन्तरिक अंकेक्षण
(b) अंकेक्षण कार्यक्रम
(c) अंकेक्षण कार्यपद्धति
(d) अंकेक्षण पुस्तिका
5. एक आन्तरिक अंकेक्षक होता है-
(a) अस्थायी कर्मचारी
(b) स्थायी कर्मचारी
(c) स्वतः कम्पनी का मालिक
(d) इनमें से कोई नहीं
6. आन्तरिक अंकेक्षण का उद्देश्य है-
(a) लेनदेन की जाँच
(b) लेनदेन का मूल्यांकन
(c) सम्पत्तियों की सुरक्षा
(d) उपरोक्त सभी
7. आन्तरिक अंकेक्षण का प्रतिवेदन -
(a) सामान्य है
(b) मायने है
(c) उपरोक्त दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
8. आन्तरिक अंकेक्षण का कार्य तब किया जाता है जब लेखा सम्बन्धी कार्य हो जाते हैं -
(a) पूर्ण
(b) प्रक्रिया में होते हैं
(c) शुरुआत मात्र हुई होती है।
(d) अन्तिम चरण में होता है।
9. आन्तरिक अंकेक्षण कौन करता है?
(a) संस्था का कर्मचारी
(b) पेशेवर चार्टर्ड एकाउंटेंट
(c) बाहरी प्रबन्ध संस्था
(d) कम्पनी सचिव
10. आन्तरिक अंकेक्षण में शामिल है -
(a) लेखा-पुस्तकों की जाँच
(b) विवरणों की जाँच
(c) उपरोक्त (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
11. आन्तरिक अंकेक्षण की विधि है -
(a) वैधानिक अंकेक्षण
(b) प्रबन्ध अंकेक्षण
(c) लागत अंकेक्षण
(d) उपरोक्त सभी
12. आन्तरिक अंकेक्षण में क्या कार्य किया जाता है?
(a) केवल जाँच की जाती है।
(b) साथ ही रिकॉडिंग की जाती है।
(c) रिकॉडिंग व जाँच साथ-साथ की जाती है।
(d) उपरोक्त सभी।
13. कौन-सा कथन सत्य है?
(a) आन्तरिक अंकेक्षण तथा आन्तरिक निरीक्षण में कोई अन्तर नहीं है।
(b) सामान्यतः आन्तरिक अंकेक्षक वेतनभोगी कर्मचारी होते हैं।
(c) सरकारी अंकेक्षण आन्तरिक अंकेक्षण की विधि नहीं है।
(d) इनमें से कोई नहीं।
14. "उद्यम की विशिष्ट आवश्यकताओं के अनुरूप अंकेक्षण की तकनीकों के विशिष्टीकृत अनुभूति वाले स्वतन्त्र मूल्यांकन को आन्तरिक अंकेक्षण कहते हैं।" यह कथन किसका है?
(a) भारतीय चार्टर्ड अनुसंधान
(b) प्रो. पिम्स
(c) इंस्टिट्यूट ऑफ इंटरनल ऑडिटर्स न्यूयॉर्क
(d) जे. आर. बॉटल्सबाई
15. आन्तरिक अंकेक्षण का कार्यक्षेत्र आन्तरिक जाँच की अपेक्षा -
(a) सीमित होता है।
(b) विस्तृत होता है।
(c) आन्तरिक जाँच के सहायक होता है।
(d) इनमें से कोई नहीं।
16. यदि एक वल्क का कार्य स्वतः ही अगले वल्क द्वारा जाँच प्रक्रिया में आ जाये तो यह -
(a) आन्तरिक अंकेक्षण
(b) आन्तरिक जाँच
(c) इनमें से कोई नहीं
17. आन्तरिक अंकेक्षण में गड़बड़ या कपट की जानकारी .......... होती है -
(a) अंकेक्षण कार्य के प्रारम्भ में
(b) अंकेक्षण कार्य के अन्त में
(c) अंकेक्षण कार्य के मध्य में
(d) कभी नहीं
18. आन्तरिक अंकेक्षण कब शुरू होता है?
(a) वैधानिक अंकेक्षण के बाद
(b) लेखांकन कार्य समाप्त होने पर
(c) आन्तरिक जाँच के बाद
(d) आन्तरिक जाँच से पहले
19. आन्तरिक अंकेक्षण है -
(a) वैधानिक उपकरण
(b) प्रबन्धकीय उपकरण
(c) तकनीकी उपकरण
(d) इनमें से कोई नहीं
20. आन्तरिक अंकेक्षक की नियुक्ति की जाती है -
(a) प्रबन्ध द्वारा
(b) कम्पनी कानून के अनुसार
(c) बैंकिंग अनुदान के अनुसार
(d) पेशेवर संस्थाओं द्वारा
21. आन्तरिक अंकेक्षक के लिए पेशेवर योग्यता है -
(a) चार्टर्ड एकाउंटेंट
(b) लागत लेखाकार
(c) कम्पनी सचिव
(d) कोई पेशेवर योग्यता निर्धारित नहीं है।
22. आन्तरिक अंकेक्षक का कार्य चलता है -
(a) सतत रूप से
(b) आवश्यक रूप से
(c) केवल लेखांकन वर्ष के शुरूआत में
(d) इनमें से कोई नहीं
23. आन्तरिक अंकेक्षण का कार्यक्षेत्र कौन तय करता है?
(a) कम्पनी कानून
(b) प्रबन्ध वर्ग
(c) महालेखा परीक्षक
(d) कर अधिकारी
24. आन्तरिक अंकेक्षक किसके प्रति उत्तरदायी होता है?
(a) समाज के प्रति
(b) सरकार के प्रति
(c) प्रबन्ध के प्रति
(d) कर्मचारी वर्ग के प्रति
25. आन्तरिक अंकेक्षण का कार्य किसके लिए महत्वपूर्ण होता है?
(a) केवल सेवायोजक के लिए
(b) बाहरी व्यक्तियों के लिए
(c) सरकार के लिए
(d) ऋणदाताओं के लिए
26. कौन-सा कथन असत्य है?
(a) आन्तरिक अंकेक्षण आन्तरिक निरीक्षण की एक तकनीक है।
(b) आन्तरिक अंकेक्षण करने वाले व्यक्ति लेखाकार की भाँति कार्य करते हैं।
(c) आन्तरिक अंकेक्षण कर्मचारियों पर नैतिक दबाव डालता है।
(d) उपरोक्त सभी
27. कौन-सा कथन असत्य है?
(a) आन्तरिक अंकेक्षण वेतनभोगी कर्मचारियों द्वारा किया जाता है।
(b) आन्तरिक अंकेक्षण के लिए चार्टर्ड एकाउंटेंसी की डिग्री होना आवश्यक होता है।
(c) आन्तरिक अंकेक्षण एक स्वतन्त्र व्यवस्था है।
(d) आन्तरिक अंकेक्षण नियंत्रण की एक विधि है।
28. आन्तरिक अंकेक्षक के रूप में संस्था के कैसे कर्मचारियों को नियुक्त किया जाता है?
(a) जो लेखा-पुस्तकों से सम्बन्धित नहीं होते परन्तु दक्ष एवं ईमानदार होते हैं।
(b) जो लेखा-पुस्तकों से सम्बन्धित होते हैं।
(c) जो लेखा-पुस्तकों से सम्बन्धित नहीं होते हैं।
(d) इनमें से कोई नहीं।
29. आन्तरिक अंकेक्षण द्वारा दिया गया प्रतिवेदन होता है -
(a) माय
(b) आमाय
(c) आवश्यक
(d) आवश्यक व अनिवार्य
30. आन्तरिक अंकेक्षक के रूप में संस्था के कैसे कर्मचारियों को नियुक्त किया जाए?
(a) जो लेखा-पुस्तकों से सम्बन्धित हैं।
(b) जो लेखा-पुस्तकों से सम्बन्धित नहीं होते।
(c) जो लेखा-पुस्तकों से सम्बन्धित नहीं होते किन्तु दक्ष एवं ईमानदार होते हैं।
(d) उपयोक्त सभी।
31. आन्तरिक अंकेक्षक होता है -
(a) स्थायी कर्मचारी
(b) अस्थायी कर्मचारी
(c) ठेके पर सेवायोजित कर्मचारी
(d) इनमें से कोई नहीं
32. एक आन्तरिक अंकेक्षक हो सकता है :
(a) कोई चार्टर्ड एकाउंटेंट
(b) कोई स्नातक
(c) कोई कॉस्ट एकाउंटेंट
(d) इनमें से कोई नहीं
33. विधि अंकेक्षण में .......... की जाँच होती है।
(a) केवल स्थाई सम्पत्ति
(b) केवल स्थाई दायित्व
(c) केवल चालू सम्पत्ति
(d) सभी सम्पत्तियाँ एवं दायित्व
34. आन्तरिक अंकेक्षक की रिपोर्ट होती है -
(a) अस्वीकृत
(b) स्वीकृत
(c) निरस्तीकरण योग्य
(d) इनमें से कोई नहीं
35. आन्तरिक अंकेक्षक के रूप में कम्पनी का कैसा कर्मचारी नियुक्त किया जाता है?
(a) जो खाता पुस्तकों से सम्बन्धित हो
(b) जो खाता पुस्तकों से सम्बन्धित न हो परन्तु, लेखांकन में निपुण तथा ईमानदार हो
(c) (a) व (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
36. आन्तरिक अंकेक्षक होता है -
(a) स्थायी कर्मचारी
(b) अस्थायी कर्मचारी
(c) अंशकालीन कर्मचारी
(d) इनमें से कोई नहीं
37. आन्तरिक अंकेक्षण की विश्वसनीयता पर निर्णय हेतु विचारणीय होता है -
(a) आन्तरिक अंकेक्षण की कार्यक्षमता
(b) मुख्य अंकेक्षक का अनुभव एवं योग्यता
(c) मुख्य अंकेक्षक में निहित शक्तियाँ
(d) उपरोक्त सभी
38. आन्तरिक अंकेक्षण मूल्यांकन करता है -
(a) प्रबन्ध का
(b) नियंत्रण प्रणाली का
(c) अधिशासन प्रणाली का
(d) उपरोक्त सभी
39. MSO का पूर्ण रूप है -
(a) Manual of Statutory Orders
(b) Memorandum of Statutory Ordinance
(c) Memorandum of Standing Orders
(d) Management of Standing Orders
40. PAG का पूर्ण रूप है -
(a) Primary Accounting General
(b) Principal Accountant General
(c) Primary Accountants Group
(d) उपरोक्त सभी
41. आन्तरिक अंकेक्षण को किस बात पर उचित आश्वासन देना चाहिए -
(a) जोखिम, प्रबन्धन प्रणाली का प्रभावपूर्ण होना
(b) आन्तरिक नियंत्रण प्रणाली का प्रभावी होना
(c) अधिशासन प्रक्रिया का प्रभावी होना
(d) उपरोक्त सभी
42. आन्तरिक अंकेक्षक जोर देता है -
(a) प्रबंधात्मक कार्यक्षमता तथा प्रभावशीलता पर
(b) कानूनी एवं नीतियों के अनुपालन पर
(c) शुद्ध वित्तीय विवरणों पर
(d) उपरोक्त सभी
43. आन्तरिक अंकेक्षक रखता है -
(a) उद्देश्यगतता तथा विभिन्न प्रकार की दक्षताएँ
(b) संगठन के सम्बन्ध में विशेषज्ञता
(c) (a) व (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
44. आन्तरिक अंकेक्षक हेतु बाह्य दक्षता रखता है -
(a) व्यवसाय तथा उद्योग-विशिष्ट जानकारी
(b) लेखांकन कौशल
(c) (a) व (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
45. आन्तरिक अंकेक्षण के कार्य बहुत कुछ निर्भर करते हैं -
(a) संगठन के आकार पर
(b) उद्योग पर
(c) (a) व (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
46. आन्तरिक अंकेक्षण का उत्तरदायित्व है -
(a) जोखिमों का मूल्यांकन
(b) वित्तीय विवरणों की शुद्धता को सुनिश्चित करना
(c) धोखाधड़ी का अन्वेषण
(d) उपरोक्त सभी
47. सत्य कथन बताइए -
(a) आन्तरिक अंकेक्षण द्वारा प्रबन्ध को पेशेवर सलाह दी जाती है।
(b) परम्परागत रूप से पेशेवर अंकेक्षण दैनिक जाँच-पड़ताल एवं अभिलेखों की समीक्षा से सम्बन्धित होता था।
(c) आन्तरिक अंकेक्षण एक स्वतन्त्र अनुमोदन योग्य कार्य होता है।
(d) उपरोक्त सभी
|