लोगों की राय

शब्द का अर्थ खोजें

शब्द का अर्थ

खटाई  : स्त्री० [हिं० खट्टा] १. खट्टे होने की अवस्था, गुण या भाव। २. कोई खट्टी वस्तु। जैसे– कच्चा आम, इमली, किसी तरह का आचार आदि। मुहावरा–खटाई में डालना=ऐसी युक्ति या बहाना करना जिससे किसी काम का कुछ दिनों तक बिना पूरा हुए यों ही पड़ा रह जाय। काम लटकाये रखना, उसे ख़तम न करना। विशेष-सुनार लोग गहना बना लेने पर उसे साफ करने के लिए कुछ समय तक खटाई में छोड़ देते है जिससे उनकी मैल कट जाय। और इसी बहाने वे ग्राहक को प्रायः दौड़ाया या लौटाया करते हैं। इसीसे यह मुहावरा बना है।
समानार्थी शब्द-  उपलब्ध नहीं
 
लौटें            मुख पृष्ठ