लोगों की राय

शब्द का अर्थ खोजें

शब्द का अर्थ

स्वाधीनता  : स्त्री० [सं०] १. स्वाधीनता होने की अवस्था, धर्म या भाव। ‘पराधीनता’ का विपर्याय। आजादी। २. ऐसी स्थिति, जिसमें व्यक्तिय़ों राष्ट्रों आदि को बाहरी नियंत्रण, दबाव, आदि प्रभाव से मुक्त होकर अपनी इच्छा से सब काम करने का अधिकार प्राप्त होता है और वे किसी बात के लिए दूसरों के मुखोपेक्षी नहीं होते। सब प्रकार से आत्म-निर्भर होने की अवस्था या भाव (इन्डिपेंडेंस)। विशेष–स्वाधीनता, स्वतन्त्रता और स्वच्छन्दता में मुख्य अन्तर यह है कि स्वाधीनता का प्रयोग राजनीतिक और वैधानिक क्षेत्रों में यह सूचित करने के लिए होता है कि अपने सब कामों की व्यवस्था या संचालन करने का किसी को पूरा अधिकार है। स्वतन्त्रता मुख्यतः लौकिक और सामाजिक क्षेत्रों का शब्द है और इसमें परकीय तन्त्र या शासन से मुक्त या रहित होने का भाव प्रधान है। स्वच्छन्दता मुख्यतः आचारिक और व्यवहारिक क्षेत्रों का शब्द है और इसमें शिष्ठ सम्मत नियमों और विधि-विधानों के बंधनों से रहित होने का प्रभाव प्रधान है।
समानार्थी शब्द-  उपलब्ध नहीं
 
लौटें            मुख पृष्ठ