बी एड - एम एड >> बी.एड. सेमेस्टर-1 प्रश्नपत्र- IV-A - समावेशी शिक्षा बी.एड. सेमेस्टर-1 प्रश्नपत्र- IV-A - समावेशी शिक्षासरल प्रश्नोत्तर समूह
|
|
बी.एड. सेमेस्टर-1 प्रश्नपत्र- IV-A - समावेशी शिक्षा
प्रश्न- एक शिक्षक के उत्तम मानसिक स्वास्थ्य के लिये सुझाव दीजिए।
उत्तर—
एक शिक्षक के उत्तम मानसिक स्वास्थ्य के लिये सुझाव
शिक्षा प्रक्रिया का सबसे महत्वपूर्ण अंग शिक्षक ही होता है। बालकों के सर्वांगीण विकास में शिक्षक का सबसे अधिक योगदान होता है। अतः अध्यापक का मानसिक रूप से स्वस्थ रहना बहुत आवश्यक है।
अध्यापक के मानसिक स्वास्थ्य को अच्छा बनाये रखने के लिये कुछ महत्वपूर्ण सुझाव निम्नलिखित हैं—
- मानसिक स्वास्थ्य में शिक्षक के मानसिक स्वास्थ्य को सबसे अधिक प्रभावित करने वाला कारक उसकी नौकरी की असुरक्षा की भावना है। अतः आवश्यक है कि उसकी सेवाएं सुरक्षित करके अवसरों के उपयोग की सुविधा स्पष्ट की जाये।
- शिक्षकों के वेतन का निर्धारण उचित ढंग से किया जाये तथा उचित समय से वेतन उपलब्ध कराया जाये।
- अध्यापकों से उनके दायित्व की सीमाओं में रहते हुए सम्मानजनक ढंग से कार्य लिया जाये।
- विद्यालय के शिक्षकों की आवश्यकताओं के अनुसार शैक्षिक सुविधाएं; जैसे— पुस्तकालय, वाचनालय, प्रयोगशाला, शिक्षण सामग्री की उपलब्धता होनी चाहिए।
- विद्यालय का वातावरण जीवंत एवं प्रजातांत्रिक ढंग का होना चाहिए।
- स्थानीय प्रोत्साहन तथा सरकारी स्तरों पर अध्यापक संघों का संगठन किया जाये। ये संगठन अध्यापकों के हितों की रक्षा का कार्य कर सकते हैं।
- प्रशिक्षण संस्थाओं में विद्यार्थियों का चयन विभिन्न परीक्षाओं के आधार पर किया जाये तथा यह प्रशिक्षण संस्थाएं अध्यापकों के मानसिक स्वास्थ्य की उन्नति का ध्यान रखें।
- अध्यापक अपने ज्ञान को सदैव बढ़ाते रहें तथा नवीनता एवं अनुसंधान के प्रति सदैव प्रयासरत रहें ताकि शिक्षण के समय उसे किसी प्रकार के मानसिक अवसाद की स्थिति का सामना न करना पड़े जो उसके उत्तम मानसिक स्वास्थ्य के लिये घातक हो।
|
अन्य पुस्तकें
लोगों की राय
No reviews for this book