लोगों की राय

बी एड - एम एड >> बी.एड. सेमेस्टर-1 प्रश्नपत्र- IV-A - समावेशी शिक्षा

बी.एड. सेमेस्टर-1 प्रश्नपत्र- IV-A - समावेशी शिक्षा

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : सरल प्रश्नोत्तर सीरीज प्रकाशित वर्ष : 2023
पृष्ठ :215
मुखपृष्ठ : ई-पुस्तक
पुस्तक क्रमांक : 2700
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

बी.एड. सेमेस्टर-1 प्रश्नपत्र- IV-A - समावेशी शिक्षा

प्रश्न- विशिष्ट बालकों के शिक्षकों की विभिन्न तकनीकों को सूचीबद्ध कीजिए!

अथवा
प्रतिभाशाली बालकों की शिक्षा व्यवस्था किस प्रकार करेंगे?

उत्तर—

प्रतिभाशाली बालकों की शिक्षा व्यवस्था

प्रतिभाशाली बालकों की शिक्षा की व्यवस्था करते समय निम्न बातों को ध्यान में रखना चाहिए—

  1. विशेष कक्षाओं की व्यवस्था— प्रतिभाशाली बालकों के लिये विशेष कक्षाओं की व्यवस्था की जानी चाहिए, जहाँ उनकी जिज्ञासा शांत हो और उनकी तीव्र बुद्धि को आगे बढ़ने की कोई बाधा न हो।
  2. विस्तृत पाठ्यक्रम का निर्माण— प्रतिभाशाली बालकों के लिये विशेष और विस्तृत पाठ्यक्रम होना चाहिए जिससे वे अधिक ज्ञान प्राप्त करके अपनी योग्यताओं का समुचित विकास कर सकें। विस्तृत पाठ्यक्रम अनुकूलित होगा, अधिक क्षमता की उपयुक्त शिक्षण विधियों और उनकी क्रियात्मक तथा प्रयोगात्मक के लिये पर्याप्त अवसर प्रदान किये जायेंगे। इसके अनुरूप, प्रतिभाशाली बालकों के पाठ्यक्रम का निर्माण इस प्रकार किया जाना चाहिए जिससे विशेष बौद्धिक योग्याता, सामान्य मानसिक योग्यताओं का समुचित विकास हो सके।
  3. विशिष्ट शिक्षण विधियों का प्रयोग— प्रतिभाशाली बालकों के लिये शिक्षक द्वारा उपयुक्त शिक्षण विधियों का प्रयोग किया जाना चाहिए। मनोवैज्ञानिकों के अनुसार, इन बालकों के बौद्धिक स्तर विभिन्न विधि द्वारा शिक्षित जाने चाहिए क्योंकि सामान्य विधि में शिक्षण की प्रक्रिया हस्तक्षेप नहीं करती है, वह निराशाजनक मात्र रहता है।
  4. पाठ्यक्रम सहायक क्रियाओं का आयोजन— प्रतिभाशाली बालकों की समुचित पुस्तकनीय ज्ञान से नहीं होती, इसलिए विद्यालय में अधिक-से-अधिक पाठ्यक्रम सहायक क्रियाओं का आयोजन किया जाना चाहिए, जिनमें भाग लेकर वे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकें। वाद-विवाद, निबंध लेखन, यात्रा, नाटक, संगीत, नृत्य, स्वच्छता व विभिन्न खेलों आदि के द्वारा उनमें नेतृत्व के गुण पैदा करने का प्रयत्न करना चाहिए।

  5. विशेष अध्ययन की सुविधाएं— विद्यालय द्वारा प्रतिभाशाली बालकों को विशेष अध्ययन की सुविधाएं प्रदान की जानी चाहिए। अधिकाधिक ज्ञानार्जन के लिये इन बालकों को पुस्तकालय में सभी विषयों की श्रेष्ठ और अधुनातन पुस्तकें व नवीनतम पत्र-पत्रिकाएं मिलनी चाहिए।

  6. शिक्षक विशेष रूप से प्रशिक्षित हो— ऐसे शिक्षकों का चुनाव किया जाना चाहिए, जिससे वे अपने अनुभवों को विद्यार्थियों के विकास में उचित प्रकार से प्रयुक्त कर सकें।

  7. योग्य व प्रतिभाशाली बालक— प्रतिभाशाली बालकों का पढ़ाने के लिये अनुभवी, विज्ञान और अन्य प्रतिभाशाली शिक्षकों की आवश्यकता होती है। ऐसे योग्य शिक्षकों में इन बालकों को उनकी क्षमता के अनुसार शिक्षा प्रदान करने में समर्थ हो सकते हैं।

  8. अन्य सुविधाएं— प्रतिभाशाली बालकों के उत्साह को बढ़ाने के लिये उन्हें छात्रवृत्ति दी जानी चाहिए। ऐसे विद्यालयों में महत्वपूर्ण व उत्तरदायित्वयुक्त कार्य सौंपे जाने चाहिए जिनमें वे अपनी प्रतिभा का परिचय दे सकें।

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book