बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-2 - अर्थशास्त्र-समष्टि अर्थशास्त्र बीए सेमेस्टर-2 - अर्थशास्त्र-समष्टि अर्थशास्त्रसरल प्रश्नोत्तर समूह
|
0 |
बीए सेमेस्टर-2 - अर्थशास्त्र-समष्टि अर्थशास्त्र
वस्तुनिष्ठ प्रश्न
निम्नलिखित प्रश्नों में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिये चार विकल्प दिये गये हैं जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प ज्ञात कीजिए।
1. 'He general theory of Employment, Interesrt and Money' के लेखक है-
(a) जॉन मेनर्ड केन्ज
(b) मिल
(c) मार्शल
(d) पीगू
2. किसके अर्थशास्त्र ने आर्थिक विचारधारा तथा नीतियों में क्रांति ला दी?
(a) प्रो. मार्शल
(b) क्लार्क
(c) केन्ज
(d) प्रो. कुजनेट्स
3. परम्परावादी विचारक कौन थे?
(a) रिकार्डो के अनुयायी
(b) मिल के समर्थक
(c) ओपन हाइमर के समर्थक
(d) प्रो. मार्शल के अनुयायी
4. रिकार्डो के मुख्य अनुयायी थे-
(a) जे. एस. मिल
(b) प्रो. मार्शल
(c) पीगू
(d) ये सभी
5. केन्जवादी अर्थशास्त्र आधारित है—
(a) क्लासिकी अर्थशास्त्र पर
(b) क्लासिकी अर्थशास्त्र की आलोचना पर
(c) यू.एन.ओ. की आर्थिक रिपोर्ट पर
(d) उपरोक्त किसी पर नहीं
6. केंज की 'General Theory' किस पृष्ठभूमि पर लिखी गयी थी?
(a) क्लासिकी विचारधारा की पृष्ठभूमि पर
(b) स्वस्फूर्त विचारों पर
(c) विकासशील देशों की समस्याओं पर
(d) आर्थिक असमानता पर
7. "पूँजीवादी अर्थव्यवस्था में बिना स्फीति के पूर्ण रोजगार पाया जाता है।" ऐसा विचार था -
(a) क्लासिकी सिद्धान्त का
(b) ओपनहाइमर का
(c) प्रो. हैन्सन का
(d) उपरोक्त किसी का नहीं
8. रोजगार के क्लासिकी सिद्धान्त का मर्म है-
(a) 'से' का बाजार का नियम
(b) प्रो. हैंसन का नियम
(c) पीगू का मत
(d) उपरोक्त कोई नहीं
9. "पूर्ति स्वयं अपनी मांग पैदा कर लेती है।" यह प्रस्थापना प्रस्तुत की गयी थी—
(a) प्रो. मार्शल द्वारा
(b) प्रो. फिन्ज द्वारा
(c) जीन वैपिस्ट से द्वारा
(d) उपरोक्त किसी के द्वारा नहीं
10. "यदि मुद्रा की मात्रा को दुगुना किया जाता है तो कीमत स्तर भी दुगुना हो जायेगा।" यह मत था-
(a) क्लासिकी अर्थशास्त्रियों का
(b) नवक्लासिकी अर्थशास्त्रियों का
(c) प्रो. हैन्सन का
(d) प्रो. डिल्लई का
11. रोजगार के क्लासिकी सिद्धान्त को अंतिम रूप देने का श्रेय किसे है-
(a) प्रो. केंज
(b) प्रो. मार्शल
(c) पीगू
(d) हॅरेड
12. से का बाजार नियम अपने मूल में लागू होता है-
(a) वस्तु विनिमय अर्थव्यवस्था पर
(b) वस्तु विक्रय अर्थव्यवस्था पर
(c) (a + b) दोनों पर
(d) उपरोक्त किसी पर नहीं
13. "क्योंकि कार्य करना अरुचिवाद है, इसलिए यदि कोई व्यक्ति किसी वस्तु को अपनी इच्छित वस्तु से विनिमय नहीं करना चाहता तो वह उस वस्तु का उत्पादन करने के लिए कार्य नहीं करेगा। अतः वस्तु की पूर्ति के कार्य में ही उसकी मांग अन्तर्निहित है।" यह मत था-
(a) प्रो. मार्शल का
(b) पीगू का
(c) क्लार्क का
(d) 'से' का
14. "से का मार्किट नियम, अपने व्यापक रूप में, स्वतन्त्र वस्तु विनिमय की व्याख्या है" यह कथन है-—-
(a) प्रो. हैन्सन का
(b) पीगू का
(c) एडमस्मिथ का
(d) गुन्नार मिर्डल का
15. कथन A: मुद्रा अर्थव्यवस्था में से के नियम की वैधता मुद्रा के क्लासिकी परिणाम सिद्धान्त पर भी निर्भर करती हैं।
कारण R: कीमत स्तर मुद्रा की पूर्ति का फलन है।
कूट :
(a) A तथा R दोनों सही हैं और RA की सही व्याख्या है
(b) A तथा R दोनों सही हैं, परन्तु RA की सही व्याख्या नहीं है
(c) A सही है, परन्तु R गलत है।
(d) A गलत है, परन्तु R सही है।
16. 'यदि मुद्रा की मात्रा को आधा किया जाता है तो कीमत स्तर भी आधा हो जायेगा।" यह मत है—
(a) प्रो. हैन्सन का
(b) प्रो. ओपेन हाइमर का
(c) एडम स्मिथ का
(d) क्लासिकी विचारधारा का
17. 'से' के नियम को श्रम मार्किट के प्रसंग में किसने सूत्रबद्ध किया?
(a) प्रो. मार्शल ने
(b) पीगू ने
(c) प्रो. हैन्सन ने
(d) हेरड ने
18. 'स्वतन्त्र प्रतियोगिता के अन्तर्गत आर्थिक प्रणाली की प्रवृत्ति यह रहती है कि श्रम मार्केट में अपने-आप पूर्ण रोजगार प्रदान करें, यह विचार व्यक्त किया था?
(a) पीगू ने
(b) हैरड ने
(c) प्रो. मार्शल ने
(d) क्लार्क ने
19. जब ट्रेड यूनियनों को मान्यता देकर तथा न्यूनतम मजदूरी नियम आदि बनाकर राज्य हस्तक्षेप करता है और श्रम एकाधिकारात्मक रवैया अपना लेता है तो मजदूरी बढ़ जाती है और बेरोजगारी आती है।' यह विचार है-
(a) प्रो. मार्शल का
(b) गुन्नार मिर्डल का
(c) एडम स्मिथ का
(d) पीगू का
20. किसने लक्ष्य किया है, "पूर्ण रूप से स्वतन्त्र प्रतियोगिता के रहते ........ सदैव एक ऐसी प्रवृत्ति प्रबल रूप से कार्यशील रहेगी जिससे मजदूरी की दरें मांग के साथ इस तरह समयबद्ध हों कि प्रत्येक व्यक्ति रोजगार में लगा रहे?
(a) पीगू का
(b) लुण्डवर्ग का
(c) लिन्डाल का
(d) प्रो. मार्शल का
21. किसके अनुसार, "मुद्रा केवल एक आवरण हैं। जिसका मुख्य कार्य सामान्य स्तर निर्धारित करना है जिस पर वस्तुओं एवं सेवाओं का विनिमय होता है।"
(a) लिण्डाल
(b) प्रो. ओपनहाइमर
(c) पीगू
(d) क्लार्क
22. समीकरण N - qY/W प्रस्तुत किया गया था?
(a) पीगू द्वारा
(b) केन्ज द्वारा
(c) जे. एस. मिल द्वारा
(d) प्रो. हैन्सन द्वारा
23. रोजगार के क्लासिकी मॉडल में मुद्रा, मजदूरी तथा वास्तविक मजदूरी में परिवर्तन होता है-
(a) प्रत्यक्षतः
(b) सम्बद्ध
(c) समानुपाती
(d) ये सभी
24. किसके अनुसार जब अर्थव्यवस्था पूर्ण रोजगार स्तर पर होती है तो कुल उत्पादन स्थिर हो जाता है—
(a) क्लासिकी विचारधारा
(b) नव क्लासिकी विचारधारा
(c) प्रो. केंज
(d) उपरोक्त सभी
25. मुद्रा बाजार में संतुलन होता है—-
(a) मुद्रा की मांग के अनुसार
(b) मुद्रा की पूर्ति से
(c) (a+b) दोनों से
(d) उपरोक्त किसी से नहीं
26. क्लासिकी विश्लेषण में उत्पादन तथा रोजगार स्तर निर्धारित होता है—
(a) समस्त उत्पादन फलन
(b) श्रम की मांग
(c) श्रम की पूर्ति
(d) उपरोक्त सभी द्वारा
27. किस सिद्धान्त के अनुसार, "अर्थव्यवस्था में पूर्ण रोजगार की सामान्य स्थिति पायी जाती है और वेरोजगारी की असमान्य स्थिति असामान्य होती है—
(a) पूर्ण क्लासिकी मॉडल
(b) प्रो. हेराल्ड
(c) लुण्डवर्ग
(d) जॉन विशप..
28. कथन A : श्रम की मांग कुल उत्पादन पर निर्भर करती है।
कारण R : अधिक उत्पादन से श्रम की मांग बढ़ती है।
कूट :
(a) A तथा R दोनों सही हैं और RA का सही स्पष्टीकरण है
(b) A तथा R दोनों सही हैं, परन्तु RA का सही स्पष्टीकरण नहीं है
(c) A सही है, परन्तु R गलत है।
(d) A गलत है, परन्तु R सही है।
29. किसका यह विश्वास था कि सामान्य प्रतियोगी हालत में विना स्फीति के पूर्ण रोजगार कायम किया जायेगा-
(a) क्लासिकी विचारों का
(b) प्रो. केंज का
(c) प्रो. हैन्सन का
(d) चार्ल्स लेवी का
30. "समस्त मांग में वृद्धि ही स्फीति का कारण होती है। यह विचार व्यक्त किया था—
(a) प्रो. ऐक्ले ने
(b) प्रो. गुजनेट्स ने
(c) क्लासिकी के विचारको ने
(d) क्लार्क ने
31. कथन A : क्लासिकी विचारकों के अनुसार मुद्रा बाजार में संतुलन मुद्रा की मांग तथा पूर्ति द्वारा होता है।
कारण R: इसे मुद्रा परिणाम सिद्धान्त द्वारा समझाया जाता है।
कूट :
(a) A तथा R दोनों सही हैं और RA का सही स्पष्टीकरण है
(b) A तथा R दोनों सही हैं, परन्तु RA का सही स्पष्टीकरण नहीं है
(c) A सही है, परन्तु R गलत है।
(d) A गलत है, परन्तु R सही है।
32. कथन A श्रम की मांग कुल उत्पादन पर निर्भर करती है।
कारण R : अधिक उत्पादन से श्रम की मांग बढ़ती है।
कूट :
(a) A तथा R दोनों सही हैं और RA का सही स्पष्टीकरण है
(b) A तथा R दोनों सही हैं, परन्तु RA का सही स्पष्टीकरण नहीं है
(c) A सही है, परन्तु R गलत है।
(d) A गलत है, परन्तु R सही है।
33. मुद्रा बाजार के संतुलन को किस समीकरण द्वारा प्रकट किया जाता है?
(a) MV = PT
(b) DI = f (W/P)
(c) Q = f (KTN)
(d) उपरोक्त किसी द्वारा नहीं
34. "क्लासिकी सिद्धान्त विशेष स्थिति की जिन विशिष्टताओं को मानकर चलता है वे उस आर्थिक समाज से संबंध नहीं रखती जिसमें हम वस्तुतः रहते हैं जिसका परिणाम यह होता है कि जब हम उन्हें यथार्थ अनुभवों पर लागू करते हैं तो उनका शिक्षण भ्रमोत्पादक तथा विनाशकारी सिद्ध होता है।" यह कथन है-
(a) प्रो. हैन्सन का
(b) प्रो. केंज का
(c) प्रो. वल्डिंग का
(d) प्रो. कुजनेट्स का
35. क्लासिकी सिद्धान्त की आलोचना केंज ने किन आधारों पर किया?
(a) अल्परोजगार संतुलन
(b) सामान्य से अधिक उत्पादन संभव
(c) अर्थव्यवस्था में स्वतः समायोजन असंभव
(d) उपरोक्त सभी आधारों पर
36. "हमारी उत्पादकीय शक्ति के पूर्ण रूप से उपयोग कर सकने की असफलता के लिए केवल अस्थायी कुसमायोजन ही उत्तरदायी हैं।" यह विचार था -
(a) पीगू का
(b) केंज का
(c) शुम्पीटर का
(d) डिल्लई का
37. कथन A : व्यावहारिक दृष्टि से भी केंज ने मजदूरी में कटौती करने की नीति का कभी समर्थन नहीं किया।
कारण R : सामाजिक न्याय की भी मांग यही हैकि यदि लाभ को न छेड़ा जायें तो मजदूरी भी नहीं घटनी चाहिए।
कूट :
(a) A तथा R दोनों सही हैं और RA का सही स्पष्टीकरण हैं
(b) A तथा R दोनों सही हैं, परन्तु RA का सही व्याख्या नहीं है
(c) A सही है, परन्तु R गलत है।
(d) A गलत है, परन्तु R सही है।
38. "श्रम यूनियनों तथा उदार श्रम विधान का विरोध करना अर्थशास्त्र की दृष्टि से भले ही अच्छा समझा जाये परन्तु राजनीतिक दृष्टि से बुरा है।" यह कथन है-
(a) प्रो. मार्शल
(b) डिल्लई
(c) क्लार्क
(d) केंज
39. मान्यता थी कि "दीर्घकाल में तो हम सब मर जाते हैं।"
(a) केंज
(b) शुम्पीटर
(c) विल्लर्ड
(d) कुरीहारा
40. केंज के बारे में किसने कहा है कि- "उसका जीवन दर्शन मूलतः अल्पकालीन दर्शन था।"
(a) वेल्लर्ड
(b) ओपनहाइमर
(c) शुम्पीटर
(d) कुजनेट्स
41. किस अर्थशास्त्री में इतना धैर्य नहीं था कि वह दीर्घकाल तक प्रतीक्षा कर सके -
(a) शुम्पीटर
(b) केंज
(c) पीगू
(d) प्रो. कुरीहारा
42. किसने मुद्रा की सट्टा मात्र के महत्त्व पर बल दिया?
(a) केंज
(b) प्रो. कुजनेट्स
(c) क्लार्क
(d) परम्परावादी विचारक
43. किसका विश्वास था कि लेनदेन तथा सतर्कता उद्देश्यों के लिए मुद्रा की मांग की जाती है?
(a) क्लासिकी विचारक
(b) केंज
(c) कुजनेट्स
(d) प्रो. कुरीहारा
44. कथन A : क्लासिकी विचारक मुद्रा की सट्टा मांग को नहीं मानते थे।
कारण R : सट्टा के उद्देश्य से रखी गयी मुद्रा निष्क्रिय शेषों से सम्बद्ध हैं।
कूट :
(a) A तथा R दोनों सही हैं और RA की सही व्याख्या है।
(b) A तथा R दोनों सही हैं, परन्तु RA की सही व्याख्या नहीं है।
(c) A सही है, परन्तु R गलत है।
(d) A गलत है, परन्तु R सही है।
45. किसकी सबसे बड़ी भ्रांति यह रही कि उसने उस तर्क को जो कि विशिष्ट उद्योग पर लागू होता है, समस्त अर्थव्यवस्था पर लागू कर दिया—
(a) प्रो. मार्शल
(b) पीगू
(c) केंज
(d) क्लार्क
46. 'तरलता जाल सिद्धान्त' का प्रतिपादक कौन था?
(a) प्रो. केन्ज
(b) डिल्लर्ड
(c) कुरीहारा
(d) ओपनहाइमर
47. किसका मत था कि "ब्याज दर धनात्मक होने पर बचत के निवेश से अधिक होने की संभावना रहती है।"
(a) शुम्पीटर
(b) प्रो. कुजनेट्स
(c) पीगू
(d) प्रो. केन्ज
48. किसने बताया कि व्याज दर शून्य गिर जाने से भी निवेश से बचत अधिक होगी-
(a) जॉन मेनर्ड केंज
(b) प्रो. कुरीहारा
(c) पीगू
(d) जे. एस. मिल
49. रोजगार के प्रतिष्ठित सिद्धान्त की क्या मान्यतायें हैं?
(a) बिना स्फीति के पूर्ण रोजगार का पाया जाना
(b) आर्थिक क्रियाओं पर कोई प्रतिबंध नहीं
(c) मजदूरी तथा कीमतें लोचपूर्ण होती हैं।
(d) उपरोक्त सभी
50. रोजगार सिद्धान्त का आधार क्या है?
(a) 'से' का बाजार नियम
(b) तरलता जाल नियम
(c) मांग तथा पूर्ति का नियम
(d) उपरोक्त सभी
51. "पूर्ति स्वयं अपनी मांग पैदा करती है।" यह धारणा थी—
(a) जे. बी. 'से' की
(b) केंज की
(c) मार्शल की
(d) ओपनहाइमर की
52. 'से' के नियम के आवश्यक तत्व हैं-
(a) उत्पादन ही वस्तुओं की मार्किट पैदा करती है
(b) वस्तु विनिमय का आधार
(c) सामान्य से अधिक उत्पादन असंभव
(d) उपरोक्त सभी
53. 'से' के नियम की धारणायें क्या है?
(a) अर्थव्यवस्था में पूर्ण रोजगार
(b) साधनों का समुचित उपयोग
(c) पूर्ण प्रतियोगिता
(d) उपर्युक्त सभी
54. 'से' के नियमानुसार पूर्ण प्रतियोगिता की स्थितियां हैं --
(a) बाजार में स्वयं समायोजन
(b) बाजार का आकार
(c) मुद्रा की तटस्थता
(d) उपरोक्त सभी
55. "बचत एक सामाजिक गुण हैं। जितना बचा लिया जाता है, उसे निवेश में लगाने से उत्पादन में वृद्धि होती है।" यह विचार था -
(a) 'से' का
(b) मार्शल ला
(c) केंज का
(d) प्रो. कुरीहारा का
56. "माँग स्वयं पूर्ति पैदा कर लेती है" कथन किसका है?
(a) पीगू
(b) कीन्स
(c) हैंशन
(d) मिल
57. "पूर्ति स्वयं अपनी माँग पैदा कर लेती है” यह कथन किसका है?
(a) से
(b) प्रो. कीन्स
(c) प्रो. मार्शल
(d) कोई भी नहीं
58. किसने अर्थशास्त्र में आर्थिक विचारधारा तथा नीतियों में क्रांति लाया?
(a) क्लार्क
(b) केन्ज
(c) प्रो. मार्शल
(d) रोबिन्सन
59. परम्परावादी अर्थशास्त्री कौन था?
(a) मिल
(b) मार्शल
(c) हाइयर
(d) रिकार्डो
60. अवसाद ग्रस्त अर्थशास्त्री कौन हैं?
(a) कीन्स
(b) मार्शल
(c) टोबिन
(d) सभी
61. पत्राधान अधिशेष दृष्टिकोण सम्बन्धित है-
(a) कीन्स से
(b) फिशर से
(c) टोविन से
(d) बामोल से
62. जनरल थ्योरी का लेखक कौन है?—
(a) कीन्स
(b) मार्शल
(c) पीगू
(d) से
63. जनरल थ्योरी का प्रकाशन वर्ष है-
(a) 1936
(b) 1939
(c) 1941
(d) 1929
64. प्रतिष्ठित दृष्टिकोण में मुद्रा की मांग की जाती है-
(a) विनियम कार्य हेतू
(b) मूल्य मापक
(c) सट्टा कार्य हेतू
(d) मूल्य संचय
65. जिस मुद्रा में देश के समस्त लेनदेन होते है उसे कहा जाता है-
(a) प्रधान मुद्रा
(b) सांकेतिक मुद्रा
(c) पत्र मुद्रा
(d) कोई भी नही
66. मुद्रा के प्रकार में निम्न शामिल नहीं है-
(a) बैंक साख
(b) पत्र-मुडा
(c) धातु मुद्रा
(d) सोना
67. प्रो. से के प्रमुख आलोचक थे-
(a) कीन्स
(b) मार्शल
(c) रिकार्डो
(d) मिल
68. प्रो. से का समर्थक नहीं था-
(a) कीन्स
(b) मार्शल
(c) रिकार्डो
(d) मिल
69. अवसादी अर्थशास्त्री था-
(a) कीन्स
(b) पीगू
(c) मिल
(d) रिकार्डो
70. प्रो. पीगू ने बेरोजगारी दूर करने का सुझाव दिया था-
(a) मजदूरी बढ़ाने का
(b) मजदूरी घटाने का
(c) मजदूरी स्थिर रखने का
(d) कोई भी नहीं
71. मजदूरी घटाने का सुझाव दिया था-
(a) पीगू
(b) कीन्स
(c) मार्शल
(d) मिल
72. रोजगार के क्लाशिकी सिद्धान्त का मर्म है-
(a) से का बाजार नियम
(b) हैन्शन का नियम
(c) पीगू का मत
(d) कोई भी नहीं
73. रोजगार सिद्धान्त को अन्तिम रूप दिया था-
(a) पीगू ने
(b) कीन्स ने
(c) मार्शल ने
(d) हैरोड ने
74. अर्थशास्त्र का लेखक है-
(a) सेमुल्लसन
(b) कीन्स
(c) पीगू
(d) सभी
75. आधुनिक मुद्रा के मात्रात्मक सिद्धान्त के प्रतिपादक हैं-
(a) फीशर
(b) पीगू
(c) फ्रीडमैन
(d) मार्शल
76. मुद्रा का परिमाण सिद्धान्त भारत में लागू—
(a) होता है
(b) नहीं होता है
(c) सरकार की इच्छा पर है
(d) कोई नही
77. सामान्य कीमत स्तर तथा मुद्रा के मूल्य में-
(a) सीधा सम्बन्ध है
(b) विपरीत सम्बन्ध है
(c) दोनों सही हैं
(d) कोई नही
78. समीकरण में मान लिया गया है-
(a) M स्थिर
(c) T स्थिर
(b) P स्थिर
(d) M.P दोनों स्थिर
79. रोजगार सिद्धान्त का आधार क्या है?
(a) तरलता जाल
(b) से का बाजार नियम
(c) माँग पूर्ति नियम :
(d) सभी
80. रोजगार सिद्धान्त का केन्द्र बिन्दु है-
(a) तरलता जाल
(b) से का बाजार नियम
(c) माँग का नियम
(d) सभी
81. जे. बी. से कहाँ के अर्थशास्त्री थे?
(a) फ्रांस
(b) ब्रिटेन
(c) अमेरिका
(d) रूस
82. कीन्सवादी अर्थशास्त्री आधारित है-
(a) यू.एन.ओ. रिपोर्ट पर
(b) क्लासिकल आलोचना पर
(c) दोनों पर
(d) कोई भी नहीं
83. क्लासिकल की नींव हिला दिया-
(a) कीन्स ने
(b) पीगू ने
(c) मार्शल
(d) कोई भी नहीं
84. से का बाजार नियम लागू होता है—
(a) वस्तु विनिमय अर्थव्यवस्था पर
(b) वस्तु विक्रय अर्थव्यवस्था पर
(c) दोनों पर
(d) कोई नहीं
85. से का बाजार नियम अपने व्यापक रूप में स्वतन्त्र वस्तु विनिमय की व्याख्या है--
(a) पीगू.
(b) एडम स्मिथ
(c) मिर्डल
(d) हैन्शन
86. से के नियम को श्रम बाजार के प्रसंग में किसने सूत्रबद्ध किया?
(a) पीगू
(b) हैरड
(c) मार्शल
(d) हैन्सन
87. समीकरण N - gy/w प्रस्तुत किया गया था-
(a) कीन्स
(b) पीगू
(c) मिल
(d) हैन्शन
88. यदि मुद्रा की मात्रा को आधा किया जाता है तो कीमत स्तर भी आधा हो जाता है, यह कथन है-
(a) एडम स्मिथ का
(c) हाइमर का
(b) हैन्सन का
(d) क्लासिकी विचारधारा का
89. क्लासिकल शब्द सर्वप्रथम प्रयोग किया था-
(a) मार्शल
(b) मार्क्स
(c) ऐंजिल
(d) कोई भी नहीं
90. 'दास कैप्टिल' का लेखक कौन है?
(a) कार्ल मार्क्स
(b) रोबिन्स
(c) रोस्टोव
(d) कोई भी नहीं
91. जे. एम. कीन्स कहाँ का निवासी था?
(a) ब्रिटेन
(b) फ्रांस
(c) अमेरिका
(d) आस्ट्रेलिया
92. मुद्रा परिमाण सिद्धान्त का प्रतिपादन कब हुआ?
(a) 16वीं शताब्दी
(b) 11वीं शताब्दी
(c) 18वीं शताब्दी
(d) 20वीं शताब्दी
93. 'हाऊ टू पे फॉर वार' का लेखक कौन है?
(a) कीन्स
(b) हिक्स
(c) मार्शल
(d) पीगू
94. " बचत एक सामाजिक गुण है जितना बचा लिया जाता है, उसे निवेश में लगाने से उत्पादन में वृद्धि होती है।” यह विचार था -
(a) कीन्स का
(b) मार्शल का
(c) से का
(d) कुरिहारा का
95. से के बाजार मूल्य में नियमानुसार पूर्ण प्रतियोगिता की स्थिति पायी जाती है—
(a) मुद्रा की तटस्थता
(b) स्वयं समायोजन
(c) बाजार का आकार
(d) सभी
96. रोजगार सिद्धान्त किस पर आधारित है?
(a) तरलता नियम पर
(b) माँग का नियम पर
(c) से का नियम पर
(d) सभी का
97. मुद्रा की तटस्थता का विचार दिया था?
(a) प्रो. विकसिद ने
(b) प्रो. कीन्स ने
(c) मार्शल ने
(d) से ने
98. ब्याज का जोखिम तथा अनिश्चिता के सिद्धान्त का प्रतिपादन किया था—
(a) नाइट
(b) मार्शल
(c) शुम्पीटर
(d) सभी
99. तरलता का विचार दिया था-
(a) कीन्स ने
(b) मार्शल ने
(c) पीगू ने
(d) सभी ने
100. रोजगार में प्रतिष्ठित सिद्धान्त की क्या मान्यतायें हैं?
(a) आर्थिक क्रियाओं पर प्रतिबन्ध नहीं
(b) पूर्ण रोजगार का पाया जाना
(c) मजदूरी लोचशील है
(d) सभी
101. किसने कहा कि ब्याज दर शून्य तक गिर जाने से भी निवेश से बचत अधिक होगी?
(a) पीगू
(b) मिल
(c) कीन्स
(d) कुरिहारा
102. " ब्याज दर धनात्मक होने पर बचत के निवेश से अधिक लाभ होने की सम्भावना रहती है।" कहा है—
(a) पीगू ने
(b) कीन्स ने
(c) शुम्पीटर ने
(d) कुजनेट्स ने
103. "पूर्ति स्वयं अपनी माँग पैदा करती है" कथन है-
(a) मार्शल का
(b) कीन्स का
(c) से का
(d) पीगू का
104. शुम्पीटर ने किसको महत्त्व दिया?
(a) बाजार को
(b) उद्यमी को
(c) पूँजीपति को
(d) सभी को
105. उद्यमी को महत्त्वपूर्ण माना है-
(a) शुम्पीटर ने
(b) नाइट ने
(c) कीन्स ने
(d) पीगू ने
106. से नियम के आवश्यक तत्व है—
(a) वस्तु विनिमय का आधार
(b) उत्पादन ही वस्तु का बाजार पैदा करती है
(c) अधिक उत्पादन
(d) उपरोक्त सभी
107. से के नियम की क्या धारणायें है?
(a) पूर्ण प्रतियोगिता
(b) पूर्ण रोजगार का पाया जाना
(c) साधनों का पूर्ण प्रयोग
(d) उपरोक्त सभी
108. से के नियम के अनुसार पूर्ण प्रतियोगिता की स्थितियाँ है—
(a) मुद्रा की स्थिरता
(b) बाजार स्वयं समायोजन
(c) मार्किट आकार
(d) सभी
109. से के नियम की मान्यता नहीं है—
(a) एकाधिकार की स्थिति
(b) पूर्ण प्रतियोगिता की स्थिति
(c) पूर्णतया लोचदार मजदूरी
(d) सभी
110. किसने मुद्रा की सट्टा के महत्त्व पर बल दिया?
(a) कीन्स
(b) क्लार्क
(c) पीगू
(d) शुम्पीटर
111. प्रतिष्ठित सिद्धान्त में, श्रम की माँग बराबर होती है :
(a) श्रम के सीमान्त उत्पादन वक्र
(b) श्रम के सीमान्त आगम उत्पाद वक्र
(c) श्रम के सीमान्त लागत वक्र
(d) श्रम के सीमान्त भौतिक उत्पाद वक्र
112. प्रतिष्ठित सिद्धान्त में ब्याज की दर निर्धारित की जाती है :
(a) मुद्रा की माँग एवं मुद्रा की पूर्ति द्वारा
(b) पूँजी की माँग एवं बचत की पूर्ति द्वारा
(c) निवेश की माँग एवं कीमत स्तर द्वारा
(d) निवेश की माँग एवं मुद्रा की पूर्ति द्वारा
113. प्रतिष्ठित अर्थशास्त्र के दो आधार स्तम्भ है :
(a) फिलिप्स वक्र एवं से का नियम
(b) से का नियम एवं मुद्रा परिमाण सिद्धान्त
(c) मुद्रा परिमाण सिद्धान्त एवं तरलता पसन्दगी का सिद्धान्त
(d) से का बाजार नियम एवं तरलता पसन्दगी का सिद्धान्त
114. "पूर्ति अपनी माँग स्वयं उत्पन्न करती है।" यह कथन किसका है?
(a) प्रो. कीन्स
(b) जे. बी. से
(c) मार्शल
(d) पीगू
115. जे. बी. से का बाजार का नियम किससे सम्बन्धित है?
(a) प्रतिष्ठित रोजगार सिद्धान्त
(b) कीन्स का रोजगार सिद्धान्त
(c) दोनों (a) और (b)
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
116. निम्नलिखित में से व्यापार चक्र की कौन-सी अवस्था गर्त के बाद तथा शिखर के पहले आती है?
(a) पश्चता
(b) समेकित
(c) विस्तार
(d) संकुचन
|
- अध्याय - 1 समष्टि अर्थशास्त्र का परिचय (Introduction to Macro Economics)
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 2 राष्ट्रीय आय एवं सम्बन्धित समाहार (National Income and Related Aggregates)
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 3 राष्ट्रीय आय लेखांकन एवं कुछ आधारभूत अवधारणाएँ (National Income Accounting and Some Basic Concepts)
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 4 राष्ट्रीय आय मापन की विधियाँ (Methods of National Income Measurement)
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 5 आय का चक्रीय प्रवाह (Circular Flow of Income)
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 6 हरित लेखांकन (Green Accounting)
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 7 रोजगार का प्रतिष्ठित सिद्धान्त (The Classical Theory of Employment)
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 8 कीन्स का रोजगार सिद्धान्त (Keynesian Theory of Employment)
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 9 उपभोग फलन (Consumption Function)
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 10 विनियोग गुणक (Investment Multiplier)
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 11 निवेश एवं निवेश फलन(Investment and Investment Function)
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 12 बचत तथा निवेश साम्य (Saving and Investment Equilibrium)
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 13 त्वरक सिद्धान्त (Principle of Accelerator)
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 14 ब्याज का प्रतिष्ठित, नव-प्रतिष्ठित एवं कीन्सीयन सिद्धान्त (Classical, Neo-classical and Keynesian Theories of Interest)
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 15 ब्याज का आधुनिक सिद्धान्त (IS-LM व्याख्या) Modern Theory of Interest (IS-LM Analysis )
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 16 मुद्रास्फीति की अवधारणा एवं सिद्धान्त (Concept and Theory of Inflation)
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 17 फिलिप वक्र (Philips Curve)
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला