बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-2 - अर्थशास्त्र-समष्टि अर्थशास्त्र बीए सेमेस्टर-2 - अर्थशास्त्र-समष्टि अर्थशास्त्रसरल प्रश्नोत्तर समूह
|
0 |
बीए सेमेस्टर-2 - अर्थशास्त्र-समष्टि अर्थशास्त्र
वस्तुनिष्ठ प्रश्न
निम्नलिखित प्रश्नों में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिये चार विकल्प दिये गये हैं जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प ज्ञात कीजिए।
1. उपभोग तथा शुद्ध निवेश में संबंध को समझने वाला प्रथम अर्थशास्त्री था-
(a) टी. एन. कार्वर
(b) प्रो. मार्शल
(c) हाट्रे
(d) फ्रीडमैन
2. 'त्वरण सिद्धान्त' शब्दावली का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया-
(a) टी. एन. कार्वर
(b) एफ्टेलियन
(c) जे. एम. क्लार्क
(d) उपरोक्त किसी ने नहीं
3. " त्वरक गुणांक प्रेरित निवेश और उपभोग व्यय में प्रारम्भिक परिवर्तन के बीच अनुपात है।" यह कथन है—
(a) टी. एन. कार्वर
(b) जे. एम. क्लार्क
(c) फ्रीडमैन
(d) प्रो. कुरीहांरा
4. त्वरण सिद्धान्त की मुख्य मान्यतायें क्या हैं?
(a) यह स्थिर पूँजी - उत्पादन अनुपात मानता है
(b) यह मानता है कि संसाधन आसानी से उपलब्ध हो जाते हैं
(c) उत्पादन में वृद्धि से शुद्ध निवेश में शीघ्र ही वृद्धि हो जाती है
(d) उपरोक्त सभी
5. त्वरण सिद्धान्त को किस समीकरण द्वारा व्यक्त किया जाता है?
(a) Igt= v (Y, - Y1) + R
(b) KAla
(c) 1 = v+AY, R
(d) उपरोक्त कोई नहीं
6. त्वरण सिद्धान्त को किसके समीकरण द्वारा दिखाया जाता है—
(a) फ्रीडमैन
(b) ब्रूमैन
(c) हाट्रे
(d) कैसलर
7. त्वरण सिद्धान्त की आलोचना किन आधारों पर की जाती है?
(a) पूँजी - उत्पादकता अनुपात स्थिर नहीं
(b) संसाधन लोचदार नहीं
(c) प्लांटों में निष्क्रिय क्षमता
(d) उपरोक्त सभी
8. कथन A : गुणक उपभोग के मार्ग से आय पर निवेश में परिवर्तन का प्रभाव दिखाता है।
कारण R: त्वरण निवेश तथा आय पर उपभोग के प्रभाव को व्यक्त करता है।
कूट :
(a) A तथा R दोनों सही हैं तथा RA का सही स्पष्टीकरण है।
(b) A तथा R दोनों सही हैं, परन्तु RA का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) A सही है, परन्तु R गलत है।
(d) A गलत है, परन्तु R सही है।
9. त्वरण सिद्धान्त की आलोचना के मुख्य कारण क्या है—-
(a) साख की पूर्ति लोचदार नहीं
(b) प्रत्याशाओं की भूमिका की अवहेलना
(c) तकनीकी कारकों की भूमिका की उपेक्षा
(d) उपरोक्त सभी कारणों से
10. त्वरण नियम क्या स्पष्ट करता है?
(a) 1 =vAY
(b) Al/AY
(c) Yt + 4 = Y
(d) उपरोक्त कोई नहीं
11. किसने कहा है कि "निवेश के समय निर्धारण की व्याख्या के रूप में त्वरण नियम यथार्थ नहीं बल्कि असंतोषजनक भी है।"
(a) नोक्स
(b) फ्रीडमैन
(c) कैसलर
(d) हाट्रे
12. किसने आपके प्रारम्भिक निवेश का कुल प्रभाव मापने के लिए गुणक तथा त्वरक को गणितीय विधि में मिला दिया है?
(a) नोक्स
(b) हिक्स
(c) कोवर्न
(d) हैन्सन
13. गुणक तथा त्वरक का इकट्ठा प्रभाव कहलाता है—--
(a) लीवर प्रभाव
(b) त्वरण प्रभाव
(c) समामेलित प्रभाव
(d) हिक्स प्रभाव
14. पुस्तक " A Contribution in the theory of Trade Cycle" का लेखक कौन है?
(a) कोवर्न
(b) फ्रीडमैन
(c) कैसलर
(d) जे. आर. हिक्स'
15. अतिगुणक को किसे जोड़ कर निकाला जाता है?
(a) प्रेरित उपभोग
(b) प्रेरित निवेश
(c) (a+b) को जोड़कर
(d) (a तथा b) को घटाकर
16. त्वरण सिद्धान्त में किसका उत्पादन के साथ संबंध लिया जाता है?
(a) शुद्ध निवेश
(b) सकल निवेश
(c) (a+b) दोनों का उत्पादन के साथ संबंध
(d) उपरोक्त कोई नहीं
17. किसने त्वरण सिद्धान्त को समीकरण में दिखाया है?
(a) हाटे ने
(b) कैंसलर ने
(c) फ्रीडमैन ने
(d) ब्रूमैन ने
18. गुणक तथा त्वरण का संयुक्त प्रभाव कहलाता है-
(a) त्वरण प्रभाव
(b) लीवर प्रभाव
(c) हिक्स प्रभाव
(d) समामोलित प्रभाव
19. उपभोग तथा शुद्ध निवेश में सम्बन्ध को सर्वप्रथम व्यक्त किया था-
(a) ह्युमे ने
(b) कार्वर ने
(c) फ्रीडमैन ने
(d) हाट्रे ने
20. त्वरण सिद्धान्त का प्रतिपादन किया था-
(a) जे. एम. क्लार्क
(b) कुरिहारा
(c) टी. एन. कार्वर
(d) फ्रीडमैन
21. त्वरण की आलोचना की जाती है—
(a) संसाधन लोचदार नहीं
(b) पूँजी उत्पाद अनुपात स्थिर नहीं
(c) निष्क्रिय क्षमता
(d) सभी
22. अतिगुणक निकाला जाता है-
(a) प्रेरित निवेश का
(b) प्रेरित उपभोग का
(c) दोनों का
(d) उपरोक्त कोई नहीं
23. त्वरण सिद्धान्त में उत्पादन के साथ सम्बन्ध लिया जाता है-
(a) सकल निवेश का
(b) शुद्ध निवेश का
(c) दोनों का
(d) कोई भी नहीं
24. "A contribution in The Theory of Trade Cycle” का लेखक है-
(a) फ्रीडमैन
(b) पीगू
(c) जे. आर. हिक्स
(d) कीन्स
25. त्वरण स्पष्ट करता है-
(a) y1 + 4 = y
(b) I=vAy
(c) A1 /4y र
(d) कोई भी नहीं
26. "निवेश के समय निर्धारण की व्याख्या के रूप में त्वरण नियम यथार्थ नहीं, बल्कि असन्तोषजनक भी है, कथन है-
(a) हाटे का
(b) फ्रीडमैन का
(c) हिक्स का
(d) वैसलर का
27. प्रारम्भिक निवेश प्रभाव मापने के लिए गुणक एवं त्वरक को मिला दिया था-
(b) हिक्स ने
(a) हैन्शन ने
(c) कीबोर्न ने
(d) नोम्स ने
28. "त्वरण गुणांक प्रेरित निवेश और उपभोग व्यय में प्रारम्भिक परिवर्तन के बीच का अनुपातहै" किसका कथन है?
(a) फ्रीडमैन
(b) कुरिहारा
(c) कार्वर
(d) क्लार्क
29. गुणक होता है-
(a) I / MPC
(b) I / (1-MPS)
(c) I / MPS
(d) ΔΙ / Δy
30. त्वरक गुणांक होता है-
(a) ΔΙ / Δy
(b) ΔΙ / ΔC
(c) ΔC / ΔΙ
(d) ΔC / Δy
31. त्वरक सम्बन्धित है-
(a) स्वतंत्र विनियोग से
(b) प्रेरित विनियोग से
(c) दोनों से
(d) कोई भी नहीं
32. ड्यूजनवरी के अनुसार किसी दिये गये समय पर उपभोग-
(a) चालू आय के स्तर पर होता है
(b) पिछली आय पर होता है
(c) दोनों पर होता है
(d) दोनों असत्य हैं
33. त्वरक की धारणा प्रस्तुत की-
(a) जे.बी. से ने
(b) अपत्तालियन ने
(c) जे. एम. कीन्स ने
(d) सेमुल्यसन ने
34. त्वरक के सिद्धान्त का प्रतिपादन किया था-
(a) सेमुल्सन ने
(b) अपत्तालियन ने
(c) कीन्स ने
(d) हिक्स ने
35. त्वरक सिद्धान्त का सम्बन्ध है—
(a) हिक्स से
(b) कीन्स से
(c) पीगू से
(d) कोई भी नहीं
36. महागुणक की धारणा प्रस्तुत की—
(a) हिक्स
(b) कीन्स
(c) पीगू
(d) कोई भी नहीं
37. कौन-सा कथन सत्य है?
(a) e = f(v)
(b) c = f (r)
(c) c = f (v. r)
(d) c = f (y: I)
38. चक्रीय बेरोजगारी का सम्बन्ध है—
(a) विकासशील देश से
(b) विकसित देश से
(c) दोनों से
(d) कोई भी नहीं
39. तुलनात्मक स्थैतिक गुणक की धारणा दिया है—
(a) कीन्स ने
(b) हिक्स से
(c) पीगू ने
(d) सभी ने
40. त्वरक जाना जाता है-
(a) a = Y+
(b) a = P+ kx
(c) a = k+.y+
(d) सभी
41. निओक्लासिकल विनियोग सिद्धान्त आधारित
(a) पूँजी सिद्धान्त पर
(b) अनुकूलतम पूँजी सिद्धान्त पर
(c) दोनों पर
(d) कोई भी नहीं
42. त्वरक सिद्धान्त के अनुसार, निवेश किसके परिवर्तन पर निर्भर करता है?
(a) ब्याज की दर
(b) उपभोग
(c) कीमत
(d) बचत
43. प्रेरित निवेश निम्न का फलन है :
(a) ब्याज दर
(b) तकनीक
(c) आय
(d) सरकारी नीति
44. गुणक और त्वरक के मिश्रित प्रभाव को कहते हैं :
(a) प्रेरित निवेश
(b) उच्च गुणक
(c) तीव्र गुणक
(d) स्वायत्त निवेश
45. Ex-ante और Ex-post किसके द्वारा प्रस्तुत किया गया?
(a) गुन्नार मिर्डल
(b) रिकार्डो
(c) माल्थस
(d) जे. बी. से
46. त्वरक की अवधारणा का प्रतिपादन किया था :
(a) जे. एम. क्लार्क ने
(b) कीन्स ने
(c) सैम्युएलसन ने
(d) रॉबर्ट्सन ने
47. त्वरक निर्भर करता है -
(a) पूँजी उत्पाद अनुपात पर
(b) पूँजीगत वस्तुओं के टिकाऊपन पर
(c) दोनों (a) और (b)
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
48. त्वरक का सूत्र है :
(a) ΔΙ / AC
(b) AC / ΔΙ
(c) Y / Ι
(d) ΔΥ / ΔΙ
|
- अध्याय - 1 समष्टि अर्थशास्त्र का परिचय (Introduction to Macro Economics)
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 2 राष्ट्रीय आय एवं सम्बन्धित समाहार (National Income and Related Aggregates)
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 3 राष्ट्रीय आय लेखांकन एवं कुछ आधारभूत अवधारणाएँ (National Income Accounting and Some Basic Concepts)
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 4 राष्ट्रीय आय मापन की विधियाँ (Methods of National Income Measurement)
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 5 आय का चक्रीय प्रवाह (Circular Flow of Income)
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 6 हरित लेखांकन (Green Accounting)
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 7 रोजगार का प्रतिष्ठित सिद्धान्त (The Classical Theory of Employment)
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 8 कीन्स का रोजगार सिद्धान्त (Keynesian Theory of Employment)
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 9 उपभोग फलन (Consumption Function)
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 10 विनियोग गुणक (Investment Multiplier)
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 11 निवेश एवं निवेश फलन(Investment and Investment Function)
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 12 बचत तथा निवेश साम्य (Saving and Investment Equilibrium)
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 13 त्वरक सिद्धान्त (Principle of Accelerator)
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 14 ब्याज का प्रतिष्ठित, नव-प्रतिष्ठित एवं कीन्सीयन सिद्धान्त (Classical, Neo-classical and Keynesian Theories of Interest)
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 15 ब्याज का आधुनिक सिद्धान्त (IS-LM व्याख्या) Modern Theory of Interest (IS-LM Analysis )
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 16 मुद्रास्फीति की अवधारणा एवं सिद्धान्त (Concept and Theory of Inflation)
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 17 फिलिप वक्र (Philips Curve)
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला