बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-2 - अर्थशास्त्र-समष्टि अर्थशास्त्र बीए सेमेस्टर-2 - अर्थशास्त्र-समष्टि अर्थशास्त्रसरल प्रश्नोत्तर समूह
|
0 |
बीए सेमेस्टर-2 - अर्थशास्त्र-समष्टि अर्थशास्त्र
वस्तुनिष्ठ प्रश्न
निम्नलिखित प्रश्नों में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिये चार विकल्प दिये गये हैं जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प ज्ञात कीजिए।
1. राष्ट्रीय आय को पर्यायवाची के रूप में प्रयोग किया जाता है-
(a) राष्ट्रीय लाभांश
(b) राष्ट्रीय उत्पाद
(c) राष्ट्रीय व्यय
(d) उपर्युक्त तीनों के
2. राष्ट्रीय आय की परम्परागत परिभाषायें दी गयी हैं-
(a) मार्शल
(b) पीगू
(c) फिशर
(d) उपरोक्त सभी ने
3. "किसी एक देश का श्रम तथा पूँजी उसके प्राकृतिक साधनों पर क्रियाशील होकर प्रति वर्ष भौतिक तथा अभौतिक वस्तुओं का एक योगफल पैदा करता है जिसमें सभी प्रकार की सेवायें सम्मिलित होती है। यही उस देश की वास्तविक शुद्ध वार्षिक आय या देश का राजस्व या राष्ट्रीय लाभांश है।" राष्ट्रीय आय की यह परम्परागत परिभाषा दी गयी है-
(a) मार्शल
(b) पीगू
(c) क्लार्क
(d) फिशर
4. किसने राष्ट्रीय आय की परिभाषा में उस आय को सम्मिलित किया है जो मुद्रा में मापी जा सके?
(a) मार्शल
(b) पीगू
(c) फिशर
(d) क्लार्क
5. उपभोग को राष्ट्रीय आय का आधार माना है-
(a) फिशर ने
(b) मार्शल ने
(c) पीगू ने
(d) कुजनेट्स ने
6. किंसकी राष्ट्रीय आय की परिभाषा केवल विकसित देशों में ही क्रियाशील हो सकती है?
(a) मार्शल
(b) पीगू
(c) क्लार्क
(d) ओपेन हाइमर
7. उत्पादन को राष्ट्रीय आय का आधार माना है -
(a) मार्शल
(b) फिशर
(c) पीगू
(d) (a + b) दोनों में
8. "राष्ट्रीय आय वस्तुओं और सेवाओं का शुद्ध उत्पादन है जो एक वर्ष की अवधि में देश की उत्पादन प्रणाली में अंतिम उपभोक्ताओं के हाथ में पहुँचता है।" यह परिभाषा है-
(a) क्लार्क
(b) साइमन कुजनेट्स
(c) यू.एन.ओ. रिपोर्ट
(d) फिशर
9. "बाजार कीमत पर सकल घरेलू उत्पाद एक लेखावर्ष के दौरान एक देश के सकल घरेलू क्षेत्र में अंतिम वस्तुओं और सेवाओं के उत्पादन का बाजार मूल्य परिभाषित किया जाता है।" यह परिभाषा दी गई है-
(a) डर्नबर्श
(b) मार्शल
(c) फिशर
(d) क्लार्क
10. GDP मापने की विधियाँ हैं-
(a) आय विधि
(b) व्यय विधि
(c) उत्पाद विधि
(d) ये सभी
11. साधन लागत पर GDP में शामिल होता है-
(a) कर्मचारियों की मजदूरी
(b) परिचालन अधिशेष
(c) स्वरोजगार में नियुक्त की मिश्रित आय
(d) ये सभी
12. व्यय विधि में GDP में शामिल मदें हैं-
(a) सेवाओं पर उपभोक्ता व्यय
(b) अचल पूंजी में निवेश
(c) अंतिम वस्तुओं तथा सेवाओं पर सरकारी व्यय
(d) उपरोक्त सभी
13. ‘सकल मूल्य बढ़ाब समस्त अर्थ व्यवस्था का मूल्य बढ़ाव है जिसमें मूल्य ह्रास शामिल है।' यह कथन है-
(a) सत्य
(b) असत्य
(c) अपवादों के अधीन सत्य
(d) विवादित
14. आय विधि में GDP में सम्मिलित है-
(a) मजदूरी तथा वेतन
(b) किराया तथा ब्याज
(c) लाभ
(d) उपरोक्त सभी
15. कथन (A) : सैद्धांतिक तौर से, साधन लागत पर GDP तथा बाजार कीमत पर GDP दोनों अवश्य समरूप होने चाहिए।
कथन (R) : वस्तुओं के उत्पादन की साधन लागत बाजार कीमत पर वस्तुओं तथा सेवाओं के अंतिम मूल्य के बराबर होने चाहिए।
(a) A तथा R दोनों सही है, तथा R, A का सही स्पष्टीकरण है।
(b) A तथा R दोनों सही है, परन्तु R, A का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) A सत्य है परन्तु R गलत है।
(d) A गलत है परन्तु R सही है।
16. GNP में सम्मिलित होता है-
(a) अप्रवासी उत्पादकों की आय
(b) वर्करों द्वारा प्राप्त आय
(c) देश के भी विदेशों के अप्रवासियों द्वारा प्राप्त साधन आय
(d) उपरोक्त सभी
17. GN.P. में कौन सी अंतिम वस्तुयें तथा सेवायें सम्मिलित होती हैं-
(a) तुरन्त आवश्यकताओं को संतुष्ट करने के लिए उपभोक्ता वस्तुयें तथा सेवायें
(b) पूँजी पदार्थों में सकल निजी घरेलू निवेश
(c) सरकार द्वारा उत्पादित वस्तुयें एवं सेवायें
(d) उपरोक्त सभी
18. कौन से प्रत्यक्ष कर GNP में सम्मिलित होते हैं-
(a) व्यक्तियों पर कर
(b) निगमों पर कर
(c) व्यवसायों पर कर
(d) उपरोक्त सभी
19. परोक्ष कर के उदाहरण है-
(a) बिक्री कर
(c) निगम कर
(b) उत्पादन शुल्क
(d) (a + b) दोनों की
20. एक देश में एक वर्ष में अंतिम वस्तुओं तथा सेवाओं का बाजार कीमतों पर शुद्ध मूल्य को कहा जाता है-
(a) शुद्ध राष्ट्रीय उत्पाद
(b) बाजार कीमतों पर शुद्ध राष्ट्रीय उत्पाद
(c) साधन लागत पर शुद्ध राष्ट्रीय उत्पाद
(d) उपरोक्त सभी
21. उत्पादन के साधनों द्वारा देश के अन्दर देश के ही स्रोतों से अर्जित या उत्पादित आय कहलाती है-
(a) घरेलू आय या उत्पाद
(b) निजी आय
(c) वैयक्तिक आय
(d) प्रयोज्य आय
22. वह वास्तविक आय जो व्यक्तियों व परिवारों द्वारा उपभोग पर व्यय की जा सकती है. कहलाती है-
(a) वैयक्तिक आय
(b) वास्तविक आय
(c) प्रयोज्य आय
(d) निजी आय
23. जब राष्ट्रीय आय को एक आधार वर्ष की कीमतों के सामान्य स्तर पर व्यक्त किया जाये तो उसे कहा जाता है-
(a) वैयक्तिक आय
(b) वास्तविक आय
(c) घरेलू आय
(d) निजी आय
24. किसी देश में एक वर्ष में निजी व्यक्तियों द्वारा प्रत्यक्ष करों को देने से पहले सभी स्रोतों से प्राप्त आय कहलाती है-
(a) वैयक्तिक आय
(b) प्रयोज्य आय
(c) निजी आय
(d) राष्ट्रीय आय
25. निजी व्यक्तियों द्वारा उत्पादकीय या अन्य स्रोतों से प्राप्त तथा निगमों द्वारा रखी गयी आय कहलाती है-
(a) वैयक्तिक आय
(b) वास्तविक आय
(c) निजी आय
(d) घरेलू उत्पाद
26. राष्ट्रीय आय को मापने की विधियाँ हैं-
(a) आय विधि
(b) व्यय विधि
(c) मूल्य बढ़ाव विधि
(d) उपरोक्त सभी
27. उत्पादन की प्रत्येक अवस्था में भौतिक आगतों तथा निर्गतों का अन्तर कहलाता है :
(a) मूल्य बढ़ाव
(b) मूल्य घटाव
(c) साम्य मूल्य
(d) आय मूल्य
28. आय विधि में मुख्य समस्यायें हैं-
(a) स्वामी- अधिकृत घर
(b) स्वनियोजित व्यक्ति
(c) निजी उपभोग की वस्तुयें
(d) उपरोक्त सभी
29. उत्पाद विधि द्वारा राष्ट्रीय आय की गणना में उत्पन्न समस्यायें हैं-
(a) गैर कानूनी क्रियायें
(b) उपभोक्ता की सेवायें
(c) पूँजी लाभ
(d) उपरोक्त सभी
30. व्यय विधि द्वारा राष्ट्रीय आय की गणना में आने वाली समस्यायें क्या हैं?
(a) सरकारी सेवायें
(b) हस्तानान्तरण भुगतान
(c) सार्वजनिक व्यय
(d) उपरोक्त सभी
31. विकासशील अर्थव्यवस्था में राष्ट्रीय आय को मापने में आने वाली मुख्य समस्यायें हैं-
(a) अमौद्रिक क्षेत्र समस्या
(b) व्यावसायिक विशिष्टीकरण का अभाव
(c) अशिक्षितता
(d) ये सभी
32. राष्ट्रीय आय के विश्लेषण का महत्व किन क्षेत्रों में है-
(a) राष्ट्रीय नीति निर्माण में.
(b) आर्थिक नियोजन में
(c) अन्वेषण में
(d) उपरोक्त सभी में
33. कुल राष्ट्रीय उत्पाद (GNP) = कुल राष्ट्रीय व्यय = कुल राष्ट्रीय आय। यह समीकरण है -
(a) सत्य
(b) असत्य
(c) विकासशील अर्थव्यवस्था में सत्य
(d) विचलनों के अधीन सत्य है
34. 'राष्ट्रीय आय के आंकड़े राष्ट्रीय नीतियों के आधार होते हैं।' यह कथन है-
(a) असत्य
(b) सत्य
(c) अपवादों के अधीन सत्य
(d) विकसित अर्थव्यवस्था में सत्य
35. 'प्रति व्यक्ति आय देश के आर्थिक कल्याण का द्योतक है।' यह कथन है-
(a) अपवादों के अधीन सत्य
(b) असत्य
(c) सत्य
(d) उपरोक्त कोई नहीं
36. राष्ट्रीय आय के आकड़ों का प्रयोग किया जाता है-
(a) नीति निर्माण में
(b) आर्थिक नियोजन में
(c) आय वितरण में
(d) उपरोक्त सभी में
37. उपभोग व्यय का उदाहरण है-
(a) शिक्षा, जन स्वास्थ्य पर व्यय
(b) पुलिस पथ प्रकाश पर व्यय
(c) नागरिक प्रशासन व्यय
(d) उपरोक्त सभी
38. निवेश व्यय के उदाहरण हैं-
(a) सड़कों पर व्यय
(b) नहरों पर व्यय
(c) मकानों पर व्यय
(d) उपरोक्त सभी
39. रक्षा उपकरणों पर व्यय माना जाता है-
(a) उपभोग व्यय
(b) निवेश व्यय
(c) (a + b) दोनों
(d) उपर्युक्त कोई नहीं
40. नये घर पर व्यय माना जाता है-
(a) निवेश व्यय
(b) उपभोग व्यय
(c) व्यावसायिक व्यय
(d) उपरोक्त कोई नहीं
41. राष्ट्रीय आय का आधार, उत्पादन को माना है-
(a) फिशर ने
(c) मार्शल ने
(b) पीगू ने
(d) कोई नहीं
42. उत्पादन को राष्ट्रीय आय का आधार माना है?
(a) फिशर ने
(c) मार्शल ने
(b) पीगू ने
(d) (a + b) दोनों
43. राष्ट्रीय आय को किसने परिभाषित किया?
(a) मार्शल
(b) फिशर
(c) पीगू
(d) सभी
44. राष्ट्रीय आय के परिभाषा से सम्बन्धित हैं-
(a) मार्शल
(b) फिशर
(c) पीगू
(d) सभी
45. NI की परिभाषा दी है—
(a) पीगू
(b) फिशर
(c) मार्शल
(d) सभी ने
46. राष्ट्रीय आय की परिभाषा से सम्बन्धित नहीं है-
(a) रोबिन्स
(b) पीगू
(c) मार्शल
(d) फिशर
47. NI से सम्बन्धित नहीं है—
(a) रोबिन्स
(b) पीगू
(c) मार्शल
(d) फिशर
48. फिशर की परिभाषा का आधार क्या है?
(a) उपभोग
(b) निवेश
(c) उत्पादन
(d) बचत
49. फिशर ने अपनी परिभाषा को आधार बनाया-
(a) उपभोग
(b) निवेश
(c) उत्पादन
(d) बचत
50. फिशर की परिभाषा का प्रमुख तत्व क्या है?
(a) उत्पादन
(b) बचत
(c) उपभोग
(d) सभी
51. फिशर की परिभाषा किससे सम्बन्धित है?
(a) बचत से
(b) NI से
(c) निवेश से
(d) सभी
52. पियानो या ओवरवोट किसकी परिभाषा में शामिल है?
(a) मार्शल की
(b) फिशर की
(c) पीगू की
(d) सभी की
53. उपभोग से सम्बन्धित परिभाषा नहीं दी है-
(a) मार्शल ने
(b) पीगू ने
(c) फिशर ने
(d) (a + b) दोनों ने
54. उपभोग पर आधारित NI की परिभाषा दिया है-
(a) फिशर ने
(b) पीगू ने
(c) मार्शल ने
(d) सभी ने
55. उत्पादन को NI का आधार नहीं माना है-
(a) फिशर ने
(b) मार्शल ने
(c) पीगू ने
(d) सभी ने
56. सकल घरेलू उत्पाद मापने की विधियाँ हैं—
(a) आय विधि
(b) व्यय विधि
(c) उत्पाद विधि
(d) सभी
57. GDP मापने की विधियाँ हैं—
(a) उत्पाद विधि
(b) आय विधि
(c) व्यय विधि
(d) सभी
58. GDP में शामिल होता है-
(a) कर्मचारियों की मजदूरी
(b) परिचालन अधिशेष
(c) स्वरोजगार में नियुक्त की मिश्रित आय
(d) सभी
59. साधन लागत पर GDP में शामिल है—
(a) परिचालन अधिशेष
(b) मजदूरी
(c) स्वरोजगार आय
(d) सभी
60. GDP मापने की विधि नहीं है-
(a) आय विधि
(b) व्यय विधि
(c) उत्पाद विधि
(d) निवेश विधि
61. GDP मापने की विधियों में शामिल नहीं है-
(a) आय विधि
(b) उत्पाद विधि
(c) व्यय विधि
(d) निवेश विधि
62. GDP मापने से सम्बन्धित नहीं है—
(a) व्यय विधि
(b) आय विधि
(c) उत्पाद विधि
(d) निवेश विधि
63. आय विधि में शामिल है-
(a) W
(b) R'
(c) P
(d) सभी
64. आय विधि में शामिल हैं-
(a) किराया
(b) ब्याज
(c) मज़दूरी
(d) सभी
65. आय विधि में सम्मिलित किया जाता है-
(a) लाभ को
(b) मज़दूरी तथा वेतन को
(c) किराया को
(d) सभी को
66. "सकल मूल्य बढ़ाव समस्त अर्थशास्त्र का मूल्य बढ़ाव है जिसमें मूल्य ह्रास शामिल है।" यह कथन—
(a) असत्य है
(b) सत्य है
(c) अववादित है
(d) विवादित है
67. GNP में शामिल है-
(a) वर्करों द्वारा प्राप्त आय
(b) अप्रवासी उत्पादों की आय
(c) देश विदेशो के अप्रवासियों से प्राप्त आय
(d) सभी
68. कौन से प्रत्यक्ष कर GNP में सम्मिलित होते हैं?
(a) व्यक्तियों पर कर
(b) व्यवसायों पर कर
(c) निगमों पर कर
(d) सभी
69. कौन से प्रत्यक्ष कर GNP में शामिल है?
(a) व्यक्तियों पर कर
(b) व्यवसायों पर कर
(c) निगमों पर कर
(d) सभी
70. परोक्ष कर का उदाहरण है-
(a) ब्रिक्री कर
(b) उत्पाद शुल्क
(c) सीमा शुल्क
(d) सभी
70. अप्रत्यक्ष कर है-
(a) उत्पाद शुल्क
(b) निगम कर
(c) मनोरजन कर
(d) आय कर
71. परोक्ष कर नहीं है—
(a) उत्पाद कर
(b) सीमा शुल्क
(c) आयकर
(d) सभी
72. परोक्ष कर नहीं है-
(a) उत्पाद कर
(b) सीमा शुल्क
(c) निगम कर
(d) ये सभी
73. परोक्ष कर है-
(a) सीमा शुल्क
(b) निगम कर
(c) आय कर
(d) सभी
74. परोक्ष कर है-
(a) सीमा शुल्क
(b) सेवा कर
(c) उत्पाद शुल्क
(d) सभी
75. प्रत्यक्ष कर है-
(a) आय कर
(b) सेवा कर
(c) सीमा शुल्क
(d) सभी
76. प्रत्यक्ष कर नहीं है-
(a) सेवा कर
(b) निगम कर
(c) सम्पत्ति कर
(d) लाभ कर
77. सेवा कर की शुरुवात कब हुई?
(a) 1994-95
(b) 1998-99
(c) 2000
(d) 2004-05
78. सेवाकर का प्रारम्भ कब हुआ?
(a) 1990-91
(b) 1993-94
(c) 1994-95
(d) 1998-99
79. आय विधि की मुख्य समस्यायें हैं-
(a) स्वामी अधिकृत धर
(b) निजि उपभोग वस्तु
(c) स्वः नियोजित व्यक्ति
(d) सभी
80. आय विधि की प्रमुख समस्या क्या है?
(a) स्वानियोजित व्यक्ति
(b) स्वामी अधिकृत
(c) निजि उपयोग वस्तु
(d) सभी
81. राष्ट्रीय आय विश्लेषण का महत्व है—
(a) नीति निर्माण में
(b) खोज में
(c) नियोजन में
(d) सभी
82. उत्पाद विधि की प्रमुख समस्यायें हैं-
(a) पूंजी लाभ
(b) गैर कानूनी क्रियाये
(c) उपरोक्त सेवा
(d) सभी
83. प्रत्येक अवस्था में आगतों एवं निर्गतों का का अन्तर कहलाता है-
(a) निजी आय
(b) वास्तविक आय
(c) घरेलू उत्पाद
(d) व्यक्तिक आय
84. एक अर्थव्यवस्था का तृतीयक क्षेत्र सम्बन्धित है :
(a) कृषि एवं खनन से
(b) विनिर्माण से
(c) सेवाओं से
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
85. भारत में राष्ट्रीय आय का आंकलन करता है :
(a) योजना आयोग
(b) केन्द्रीय सांख्यिकी संगठन
(c) भारतीय सांख्यिकी संस्थान
(d) भारतीय रिजर्व बैंक
|
- अध्याय - 1 समष्टि अर्थशास्त्र का परिचय (Introduction to Macro Economics)
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 2 राष्ट्रीय आय एवं सम्बन्धित समाहार (National Income and Related Aggregates)
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 3 राष्ट्रीय आय लेखांकन एवं कुछ आधारभूत अवधारणाएँ (National Income Accounting and Some Basic Concepts)
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 4 राष्ट्रीय आय मापन की विधियाँ (Methods of National Income Measurement)
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 5 आय का चक्रीय प्रवाह (Circular Flow of Income)
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 6 हरित लेखांकन (Green Accounting)
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 7 रोजगार का प्रतिष्ठित सिद्धान्त (The Classical Theory of Employment)
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 8 कीन्स का रोजगार सिद्धान्त (Keynesian Theory of Employment)
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 9 उपभोग फलन (Consumption Function)
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 10 विनियोग गुणक (Investment Multiplier)
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 11 निवेश एवं निवेश फलन(Investment and Investment Function)
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 12 बचत तथा निवेश साम्य (Saving and Investment Equilibrium)
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 13 त्वरक सिद्धान्त (Principle of Accelerator)
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 14 ब्याज का प्रतिष्ठित, नव-प्रतिष्ठित एवं कीन्सीयन सिद्धान्त (Classical, Neo-classical and Keynesian Theories of Interest)
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 15 ब्याज का आधुनिक सिद्धान्त (IS-LM व्याख्या) Modern Theory of Interest (IS-LM Analysis )
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 16 मुद्रास्फीति की अवधारणा एवं सिद्धान्त (Concept and Theory of Inflation)
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 17 फिलिप वक्र (Philips Curve)
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला