बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-2 राजनीति विज्ञान बीए सेमेस्टर-2 राजनीति विज्ञानसरल प्रश्नोत्तर समूह
|
0 |
बीए सेमेस्टर-2 राजनीति विज्ञान - सरल प्रश्नोत्तर
वस्तुनिष्ठ प्रश्न
निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प का चयन कीजिए।
1. सामान्यतः किसे जनमत मान लिया जाता है?
(a) बहुमत
(b) अल्पमत
(c) सर्वसम्मति
(d) कोई नहीं
2. जनमत की सच्ची कसौटी क्या है?
(a) हित
(b) सार्वजनिक हित
(c) सर्वसम्मति
(d) विरोध का अभाव
3. 'आदर्श लोकमत वही है जो ...... प्रेरित हो।'
(a) लोकहित
(b) वर्गहित
(c) जातिगत हित
(d) विशिष्ट हित
4. किसका कथन है- “यदि बहुसंख्यक मत अल्पसंख्यकों की रक्षा न करे तो उसे लोकमत नहीं कह सकते"
(a) फोर्ड
(b) मिशेल
(c) डॉ. बेनीप्रसाद
(d) झियांगजाऊ
5. किसने कहा है- “लोकमत सामान्य जनता की मिश्रित प्रक्रिया है।"
(a) कैरोल
(b) फोर्ड
(c) न्यूमैन
(d) हेकले
6. किसने कहा है- “लोकमत का अर्थ एक सामाजिक समूह के रूप में जनता का किसी प्रश्न या समस्या के प्रति रुख या विचार है।"
(a) फोर्ड
(b) न्यूमैन
(c) मिशेल
(d) डूब
7. 'सामान्य इच्छा सिद्धांत' का प्रतिपादक कौन है?
(a) रूसो
(b) मार्क्स
(c) हीगल
(d) थामस एक्वीनास
8. 'राजनीति शास्त्र में लोकमत एक ........ अर्थ में प्रयुक्त किया जाता है।
(a) सामान्य
(b) विशिष्ट
(c) अनेक
(d) उपरोक्त कोई नहीं
9. " सामान्य हितों की सामान्य चेतना ही सच्चे लोकमत का आधार है।" यह कथन -
(a) सत्य है
(b) असत्य है
(c) भ्रामक है
(d) अस्पष्ट है
10. किसने कहा है“लोकमत का तात्पर्य समाज में प्रचलित उन विचारों एवं निर्णयों के समूह से होता है जो न्यूनाधिक निश्चित रूप से अभिव्यक्त किये जाते हैं और जिनमें कुछ स्थायित्व होता है।"
(a) फोर्ड
(b) न्यूमैन
(c) ब्राइस
(d) गिन्सबर्ग
11. जनमत की मुख्य विशेषतायें हैं
(a) जनसाधारण का मत.
(b) सार्वजनिक हित
(c) विराट सम्मिश्रण
(d) ये सभी
12. जनमत किसका मत होता है -
(a) विशेष वर्ग
(b) वर्ग विशेष
(c) अल्पसंख्यक समुदाय
(d) जनसामान्य
13. जनमत का संबंध होता है.
(a) व्यक्ति विशेष
(b) विशेष समुदाय
(c) जनसाधारण
(d) विशिष्ट समुदाय
14. जनमत किस भावना से ओत-प्रोत होता है?
(a) लोक कल्याण
(b) कुछ लोगों के कल्याण
(c) व्यक्ति विशेष के कल्याण
(d) अल्पसंख्यक कल्याण
15. किसने कहा है- "वही मत वास्तविक लोकमत है जो जनकल्याण की भावना से ओत-प्रोत होता है।" -
(a) डॉ. बेनीप्रसाद
(b) न्यूमैन
(c) सामण्ड
(d) मिलर
16. किसने कहा है- "जनमत एक प्रबल सामाजिक शक्ति है।”
(a) ई.वी. शुल्ज
(b) न्यूमैन
(c) फोर्ड
(d) डॉ. बेनीप्रसाद
17. प्रजातंत्र शासन किसका होता है?
(a) जनमत का
(b) राजतंत्र का
(c) कुलीनतंत्र का
(d) अधिनायक तंत्र का
18. लोकतंत्र में सरकार अंतिम रूप में किसके प्रति उत्तरदायी होती है?
(a) जनमत
(b) राजा
(c) राष्ट्रपति
(d) प्रधानमंत्री
19. प्रजातंत्र शासन में सरकार का निर्माण और पतन निर्भर करता है
(a) संसद पर
(b) मंत्रिमण्डल पर
(c) राजा की आज्ञा पर
(d) जनमत पर
20. शासन को निरंकुश होने से रोकता है।
(a) जनमत
(b) लोक विचार
(c) लोकमत
(d) उपरोक्त तीनों
21. जनमत को सही दिशा में कार्य करने के लिए बाह्य किया जा सकता है
(a) सभा
(b) जुलूस
(c) विरोध-प्रदर्शक
(d) उपरोक्त सभी
22. किसने कहा है- "जनमत वह शक्ति है जो राज्य के संगठनों पथ-प्रदर्शन और निदेशक का कार्य करती है। सरकार लोकमत के प्रति ही अंतिम रूप से उत्तरदायी है। "
(a) डॉ. बेनीप्रसाद
(b) प्रो. पुन्ताम्बेकर
(c) न्यूमैन
(d) मैकाइबर
23. "लोकमत नैतिक तथा सामाजिक व्यवस्था के मूल्यों की रक्षा करता है।" यह कथन है
(a) असत्य
(b) सत्य
(c) अस्पष्ट
(d) भ्रामक
24. जनमत निर्माण के साधन हैं।
(a) प्रेस
(b) पत्र-पत्रिकायें
(c) साहित्य
(d) उपरोक्त सभी
25. जनमत निर्माण के मुख्य साधन कौन-कौन से हैं?
(a) सार्वजनिक सभायें
(b) शिक्षण संस्थायें
(c) नेता
(d) उपरोक्त सभी
26. किसका कथन है- “लोकमत को प्रशिक्षित करने, उसके निर्माण तथा अभिव्यक्ति में राजनीतिक दलों द्वारा अत्यधिक महत्वपूर्ण कार्य किया जाता है। "
(a) ब्राइस
(b) फोर्ड
(c) न्यूमैन
(d) एल्डरमैन
27. आधुनिक जन सम्पर्क के साधनों में सर्वाधिक महत्वपूर्ण है -
(a) रेडियो
(b) टेलीविजन
(c) सिनेमा
(d) अशिक्षा
28. जनमत निर्माण एवं अभिव्यक्ति का सर्वश्रेष्ठ साधन है -
(a) समाचार पत्र
(b) पत्रिकायें
(c) शिक्षा
(d) उपरोक्त सभी
29. “सार्वजनिक सभायें, नीतियों, समस्याओं और विचारों के वाद-विवाद का स्थल होती है।" यह कथन है -
(a) सत्य
(b) असत्य
(c) अस्पष्ट
(d) भ्रामक
30. देश के भावी नागरिकों के चरित्र का निर्माण करती है
(a) रेडियो
(b) टी.वी.
(c) समाचार पत्र
(d) शिक्षण संस्थायें
31. लोकमत निर्माण के सहायक तत्व हैं -
(a) सार्वजनिक सभायें
(b) शिक्षण संस्थायें
(c) निर्वाचन
(d) उपरोक्त सभी
32. लोकमत के निर्माण में बाँधा डालने वाले तत्व या कारक कौन-से हैं?
(a) शिक्षा का अभाव
(b) आर्थिक विपन्नता
(c) साम्प्रदायिकता
(d) उपरोक्त सभी
33. स्वस्थ जनमत के निर्माण में सबसे बड़ी बाँधा है -
(a) अशिक्षा
(b) विपन्नता
(c) पक्षपातपूर्ण समाचार पत्र
(d) उपरोक्त सभी
34. 'संकुचित साम्प्रदायिक विचार स्वस्थ जनमत के निर्माण में सबसे बड़ी बाँधा है।' यह कथन है
(a) सत्य
(b) असत्य
(c) अर्द्धसत्य
(d) भ्रामक
35. स्वस्थ लोक विचार के मार्ग में आने वाली मुख्य बाँधायें हैं -
(a) दोषपूर्ण राजनीतिक दल
(b) प्रचार साधनों पर सरकारी नियंत्रण
(c) गरीबी
(d) उपरोक्त सभी
36. स्वस्थ लोकमत निर्माण की आवश्यक शर्तें क्या है
(a) सुशिक्षित जनता
(b) गरीबी का उल्मूलन
(c) निष्पक्ष प्रेस
(d) उपरोक्त सभी
37. लोकमत के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका होती है -
(a) साम्प्रदायिकता का अभाव
(b) विचार अभिव्यक्ति
(c) संगठन की स्वतन्त्रता
(d) उपरोक्त सभी
38. किसने कहा है “लोकमत प्रबुद्धता की मात्रा जनता की शिक्षा तथा बुद्धि के सामान्य स्तर पर करता है। "
(a) सोल्टाऊ
(b) न्यूमैन
(c) डॉ. बेनीप्रसाद
(d) मैकाइवर
39. लोकमत निर्माण के लिए आवश्यक दशायें हैं -
(a) निर्धनता का उन्मूलन
(b) स्वस्थ एवं सुदृढ़ राजनीतिक दल
(c) विचार अभिव्यक्ति की स्वतन्त्रता
(d) उपरोक्त सभी
40. जनमत निर्माण की कितनी अवस्थायें होती हैं?
(a) पांच
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
41. किसका कथन है- 'जनमत उन दृष्टिकोणों की समष्टि है जो मनुष्य समस्त समाज के हित पर प्रभाव डालने वाले विषयों के संबंध में रखते हैं। "
(a) ब्राइस
(b) फोर्ड
(c) न्यूमैन
(d) एल्डरमैन
42. जनमत की अभिव्यक्ति के साधन कौन-कौन से हैं?
(a) निर्वाचन
(b) आवेदन एवं स्मृति पत्र
(c) सत्याग्रह
(d) उपरोक्त सभी
43. जनमत अभिव्यक्ति के रूप में सर्वप्रथम सत्याग्रह का सहारा किसने लिया था?
(a) महात्मा गांधी
(b) विनोबा भावे
(c) सरदार पटेल
(d) उपरोक्त सभी
44. कौन कहा करता था “मैं हजारों संगीनों की अपेक्षा तीन समाचार पत्रों से अधिक डरता हूँ।”
(a) प्लेटो
(b) सिकन्दर
(c) नेपोलियन
(d) हिटलर
45. स्वस्थ एवं प्रबुद्ध जनमत निर्माण के लिए आवश्यक परिस्थितियाँ क्या हैं?
(a) सुशिक्षित एवं बुद्धिमान नागरिक
(b) बहुमत तथा अल्पमत का नीतिपूर्ण दृष्टिकोण
(c) नागरिकों को अभिव्यक्ति की स्वतन्त्रता
(d) उपरोक्त सभी
46. 'Public Opinion' का लेखक कौन है?
(a) बाल्टर लिपमैन
(b) लार्ड ब्राइस
(c) फोर्ड
(d) न्यूमैन
47. लोकमत को किस पर आधारित विचार कहा गया है?
(a) विवेक पर
(b) निःस्वार्थ भावना पर
(c) (a) व (b) दोनों
(d) सर्वसम्मति पर
48. लोकतंत्रात्मक शासन की नाड़ी किसे कहा गया है?
(a) दबाव समूह को
(b) स्वतन्त्र निर्वाचन को
(c) वयस्क मताधिकार को
(d) लोकमत को
49. निम्न में से कौन लोकमत का लक्षण नहीं है?
(a) बहुमत
(b) जनकल्याण से प्रेरित होना
(c) तर्क तथा विवेक पर आधारित
(d) सर्वसम्मति
50. किसका कथन है- "सभी सरकारें चाहे वे कितनी ही दूषित क्यों न हों, अपनी शक्ति के लिए लोकमत पर निर्भर करती हैं। "
(a) ह्यूम
(b) बेकर
(c) अनील
(d) मैकाइबर
51. लोकमत की परिभाषा में नहीं आता है
(a) जनता की राय
(b) बहुमत
(c) सामूहिक मत
(d) ये तीनों
52. निम्न में लोकमत का लक्षण नहीं है -
(a) जन इच्छा
(b) अल्पसंख्यकों के हितों की रक्षा
(c) जनता की राय
(d) विवेक पर आधारित
53. आज के युग में लोकमत निर्माण का सर्वाधिक प्रभावशाली साधन है
(a) दूरदर्शन
(b) सिनेमा
(c) रेडियो
(d) तेलचित
54. लोकमत मापने का सर्वाधिक उपयुक्त एवं प्रचालित तरीका है।
(a) राजनीतिक दल
(b) समाचार पत्र
(c) सर्वेक्षण
(d) उपरोक्त सभी
55. स्वस्थ लोकमत निर्माण के लिए आवश्यक है
(a) शिक्षा का प्रसार
(b) गरीबी निवारण
(c) राजनीतिक चेतना का विकास
(d) उपरोक्त सभी
56. किसी देश के बहुसंख्यक व्यक्तियों द्वारा व्यक्त मत को कहा जाता है
(a) लोकमत
(b) बहुमत
(c) अल्पमत
(d) सर्वसम्मति
57. स्वस्थ लोकमत के निर्माण में बाधक नहीं है।
(a) निरक्षरता
(b) गरीबी
(c) जन उदासीनता
(d) स्वतन्त्र तथा निष्पक्ष समाचार पत्र
58. निम्न में कौन - सा जनमत का सूचक नहीं है?
(a) उपचुनावों का परिणाम
(b) आम चुनावों के परिणाम
(c) संसद में वाद-विवाद
(d) न्यायालयों में दायर की गयी रिट याचिका
59. लोकतंत्र में जनमत जिसके माध्यम से प्रमाणिक अभिव्यक्ति प्राप्त करता है, वह है
(a) समाचार पत्र
(b) दबाव समूह
(c) सभा
(d) संसद
60. भारत में प्रसार भारती की प्रकृति है -
(a) एक कम्पनी की भांति
(b) निगम की भांति
(c) सरकारी विभाग की भांति
(d) लोक प्रसारक की भांति
61. जनमत निर्माण का सर्वाधिक प्रभावशाली साधन हैं
(a) धार्मिक संस्थायें
(b) राजनीतिक दल
(c) शिक्षण संस्थायें
(d) प्रेस एवं दूरदर्शन
62. 'जनमत सामान्यतः बुद्धिवादी अल्पसंख्यक वर्ग का मत होता है।' यह कथन है-
(a) असत्य
(b) संत्य
(c) भ्रामक
(d) अस्पष्ट
63. 'सभी समान व्यक्तिगत विचारों का किसी विशिष्ट मुद्दे पर योग जनमत होता है।' यह कथन है
(a) सत्य
(b) असत्य
(c) भ्रामक
(d) अर्द्धसत्य
64. किसका कथन है - " प्रजातांत्रिक सरकार की सफलता इस बात पर निर्भर करती है कि लोकमत कितना मजबूत और विकसित है। "
(a) गेटेल
(b) गैलेय
(c) न्यूमैन
(d) डॉ. बेनीप्रसाद
65. किसी खास मुद्दे पर समाज के प्रतिनिधियों के मतों को एकत्रित करने का तरीका क्या कहलाता है?
(a) रिफरेन्ड्रम
(b) गैलेपपोल
(c) एक्जिट पोल
(d) उपरोक्त कोई नहीं
66. लोकमत के विकास में बाधक है।
(a) साम्प्रदायिकता
(b) पीत पत्रकारिता
(c) उत्तेजक भाषण
(d) ये सभी
67. निम्न में कौन सा जनमत निर्माण का सधान है?
(a) समाचार पत्र
(b) शिक्षण संस्थायें
(c) राजनीतिक दल
(d) ये सभी.
68. निम्न में कौन स्वस्थ जनमत निर्माण में बाधा है?
(a) आर्थिक असमानता
(b) शिक्षा का अभाव
(c) अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अभाव
(d) उपरोक्त सभी
69. जनमत की कौन सी विशेषता है?
(a) सामान्त जनता का मत
(b) विवेक पर आधारित मत
(c) लोक कल्याण पर आधारित मत
(d) उपरोक्त सभी
70. संघीय सरकार का सबसे आवश्यक लक्षण है:
(a) संसद की सर्वोच्चता
(b) न्यायपालिका की सर्वोच्चता
(c) संघीय और राज्य सरकारों के बीच शक्तियों का विभाजन
(d) एक नागरिकता
71. निम्नलिखित में से किस आधार पर मताधिकार से वंचित करना तर्कसंगत है?
(a) जाति
(b) धर्म
(c) वंश
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
72. “गुप्त मतदान" की आलोचना किसने की है?
(a) मॉण्टेस्क्यू
(b) मिल
(c) त्रीतस्के
(d) उपर्युक्त सभी
73. आम चुनाव के लिए लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का क्षेत्र किसके द्वारा निश्चित किया जाता है?
(a) परिसीमन आयोग
(b) भारत का निर्वाचन आयोग
(c) जनगणना आयोग
(d) राष्ट्रपति
74. 'लॉ ऑफ द कांस्टिट्यूशन के प्रसिद्ध लेखक कौन हैं?
(a) ए.वी. डायसी
(b) हरमन फाइनर
(c) आर. जी. गैटेल
(d) एफ. डब्ल्यू. विलोबी
75. संविधानवाद का उदय निम्नलिखित में से किसके साथ जुड़ा हुआ है?
(a) शासकों और शासितों के बीच अनुबन्धों का उदय
(b) अधिक कृषि उत्पादकता
(c) बढ़ता हुआ धर्मतन्त्र
(d) अधिनायकवाद का उदय
76. निम्नलिखित में से कौन कठोर संविधान की विशेषता है?
(a) न्यायिक समीक्षा सुनिश्चित करने में कठिनाई
(b) संशोधन करने में कठिनाई
(c) एक बहुत ही कठोर संस्कृति
(d) संसद के पास संशोधन करने की शक्ति नहीं
77. भारत में किस प्रकार का लोकतन्त्र है?
(a) प्रत्यक्ष लोकतंत्र
(b) भागीदारी लोकतंत्र
(c) प्रतिनिधि लोकतन्त्र
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
78. निम्नलिखित में से कौन-सा लोकतंत्र की सफलता के लिए आवश्यक शर्त नहीं है?
(a) सामाजिक और आर्थिक समानता
(b) मजबूत दलीय प्रणाली
(c) प्रेस की स्वतन्त्रता
(d) राज्य धर्म
79. जनमत के रूप में माना जाने वाला एक राय :
(a) यह समग्र रूप से लोगों से निकलनी चाहिए
(b) यह एक अनुभागीय हित नहीं होना चाहिए
(c) इसमें अल्पसंख्यक की सहमति होनी चाहिए
(d) उपरोक्त सभी
80. जनमत का कारक है :
(a) राजनीतिक दल
(b) प्रेस
(c) शैक्षणिक संस्थान
(d) उपरोक्त सभी
81. वर्तमान समय में किसी भी लोकतंत्र में एक महत्वपूर्ण गैर-राज्य संस्था है :
(a) न्यायपालिका
(b) स्थानीय सरकार
(c) नागरिक समाज संगठन
(d) नागरिक सेवाएँ
|
- अध्याय -1 राजनीति विज्ञान : परिभाषा, प्रकृति एवं क्षेत्र
- महत्त्वपूर्ण तथ्य
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 2 राजनीतिक विज्ञान की अध्ययन की विधियाँ
- महत्त्वपूर्ण तथ्य
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 3 राजनीति विज्ञान का अन्य सामाजिक विज्ञानों से संबंध
- महत्त्वपूर्ण तथ्य
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 4 राजनीतिक विज्ञान के अध्ययन के उपागम
- महत्त्वपूर्ण तथ्य
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 5 आधुनिक दृष्टिकोण : व्यवहारवाद एवं उत्तर-व्यवहारवाद
- महत्त्वपूर्ण तथ्य
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 6 आधुनिकतावाद एवं उत्तर-आधुनिकतावाद
- महत्त्वपूर्ण तथ्य
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 7 राज्य : प्रकृति, तत्व एवं उत्पत्ति के सिद्धांत
- महत्त्वपूर्ण तथ्य
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 8 राज्य के सिद्धान्त
- महत्त्वपूर्ण तथ्य
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 9 सम्प्रभुता : अद्वैतवाद व बहुलवाद
- महत्त्वपूर्ण तथ्य
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 10 कानून : परिभाषा, स्रोत एवं वर्गीकरण
- महत्त्वपूर्ण तथ्य
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 11 दण्ड
- महत्त्वपूर्ण तथ्य
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 12 स्वतंत्रता
- महत्त्वपूर्ण तथ्य
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 13 समानता
- महत्त्वपूर्ण तथ्य
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 14 न्याय
- महत्त्वपूर्ण तथ्य
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 15 शक्ति, प्रभाव, सत्ता तथा वैधता या औचित्यपूर्णता
- महत्त्वपूर्ण तथ्य
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 16 अधिकार एवं कर्त्तव्य
- महत्त्वपूर्ण तथ्य
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 17 राजनीतिक संस्कृति, राजनीतिक सहभागिता, राजनीतिक विकास एवं राजनीतिक आधुनिकीकरण
- महत्त्वपूर्ण तथ्य
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 18 उपनिवेशवाद एवं नव-उपनिवेशवाद
- महत्त्वपूर्ण तथ्य
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 19 राष्ट्रवाद व सांस्कृतिक राष्ट्रवाद
- महत्त्वपूर्ण तथ्य
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 20 वैश्वीकरण
- महत्त्वपूर्ण तथ्य
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 21 मानवाधिकार
- महत्त्वपूर्ण तथ्य
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 22 नारीवाद
- महत्त्वपूर्ण तथ्य
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 23 संसदीय प्रणाली
- महत्त्वपूर्ण तथ्य
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 24 राष्ट्रपति प्रणाली
- महत्त्वपूर्ण तथ्य
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 25 संघीय एवं एकात्मक प्रणाली
- महत्त्वपूर्ण तथ्य
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 26 राजनीतिक दल
- महत्त्वपूर्ण तथ्य
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 27 दबाव समूह
- महत्त्वपूर्ण तथ्य
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 28 सरकार के अंग : कार्यपालिका, विधायिका एवं न्यायपालिका
- महत्त्वपूर्ण तथ्य
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 29 संविधान, संविधानवाद, लोकतन्त्र एवं अधिनायकवाद .
- महत्त्वपूर्ण तथ्य
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 30 लोकमत एवं सामाजिक न्याय
- महत्त्वपूर्ण तथ्य
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 31 धर्मनिरपेक्षता एवं विकेन्द्रीकरण
- महत्त्वपूर्ण तथ्य
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 32 प्रतिनिधित्व के सिद्धान्त
- महत्त्वपूर्ण तथ्य
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला