बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-2 समाजशास्त्र बीए सेमेस्टर-2 समाजशास्त्रसरल प्रश्नोत्तर समूह
|
0 |
बीए सेमेस्टर-2 समाजशास्त्र - सरल प्रश्नोत्तर
वस्तुनिष्ठ प्रश्न
निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिये।
1. समाज के सम्बन्ध में निम्नलिखित कथनों का अध्ययन करें-
1. यह समानता पर आधारित होता है।
2. यह भिन्नता पर आधारित होता है।
3. यह पारस्परिक प्रतीति पर आधारित होता है।
4. यह भिन्नता एवं समानता दोनों पर आधारित होता है।
कूट-
(a) 1 एवं 3 सही है
(b) 2 एवं 3 सही है
(c) केवल 1 सही है
(d) केवल 4 सही है
2. "समाज में एकता का आधार उसके सदस्यों में समानता न होकर उनमें पाया जाने वाला अन्तर है।" यह कथन किसका है?
(a) मैक्स वेबर का
(b) दुर्खीम का
(c) ऑगस्ट कॉम्टे का
(d) कार्ल मार्क्स का
3. निम्नलिखित में से कौन समाज की विशेषता नहीं है?
(a) निश्चित भू-भाग
(b) निर्माता
(c) यौन प्रजनन
(d) सर्वांगव्यापी संस्कृति
4. निम्नलिखित में से कौन समाज का तत्व नहीं है?
(a) समानता
(b) विभिन्नता
(c) सहयोग
(d) समरूपता
5. किस विद्वान ने भारत के ग्रामीण जीवन का अध्ययन करके यहाँ की सांस्कृतिक विविधताओं को छः भागों में बाँटा है?
(a) रॉबर्ट रेडफील्ड ने
(b) मैकिम मैरियट ने
(c) एस. सी. दुबे ने
(d) इरावती कर्वे ने
6. 'जाति एक बन्द वर्ग है। किसने कहा?
(a) घुरिये ने
(b) मजूमदार ने
(c) हट्टन ने
(d) कर्वे ने
7. निम्नलिखित में से कौन-सी प्रजाति है-
(a) नीग्रिटो
(b) क्षत्रिय
(c) ब्राह्मण
(d) वैश्य
8. किस विद्वान ने भारत को 'प्रजातियों' का अजायबघर कहा है-
(a) दुबे
(b) रिजले
(c) कर्वे
(d) हट्टन
9. बांग्ला किस भाषायी परिवार की भाषा है-
(a) आस्ट्रो-एशियायी
(b) इण्डो यूरोपीयन
(c) द्रविड़
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं।
10. भारत की राष्ट्र भाषा कौन-सी है-
(a) हिन्दी
(b) अंग्रेजी
(c) बिहारी
(d) तेलुगू
11. निम्नलिखित में से कौन-सा वर्ण है-
(a) अग्रवाल
(b) क्षत्रिय
(c) त्यागी
(d) यादव
12. मनु ने कर्म के कितने भेद किए हैं-
(a) तीन
(b) चार
(c) पाँच
(d) एक
13. वर्ण व्यवस्था का आधारभूत उद्देश्य समाज का किस प्रकार का विभाजन करना है-
(a) धार्मिक
(b) कार्यात्मक
(c) प्रजातीय
(d) नैतिक
14. संविधान की आठवीं अनुसूची में कितनी भाषाओं को मान्यता प्रदान की गयी है-
(a) 33
(b) 21
(c) 32
(d) 22
15. 1976 में संविधान की प्रस्तावना में 'राष्ट्रीय एकता' के साथ कौन-सा शब्द जोड़ा गया?
(a) समानता
(b) सहिष्णुता
(c) भातृत्व
(d) अखण्डता
16. 'पिपुल ऑफ़ इण्डिया' के लेखक कौन है-
(a) के. एल. शर्मा
(b) गुहा
(c) रिजले
(d) घुरिये
17. संस्कृति के भौतिक पक्ष को कहते है-
(a ) सभ्यता
(b) परम्परा
(c) संस्था
(d) पर्यावरण
18. जिस स्थान पर संस्कृति के विभिन्न अंग पाये जाते हैं, उसे कहते है-
(a) संस्कृति गुण
(b) संस्कृति प्रतिमान
(c) संस्कृति क्षेत्र
(d) संस्कृति संकुल
19. “संस्कृति सीखे हुए व्यवहार प्रतिमानों की संपूर्णता है जो एक समाज के सदस्यों की विशेषताओं का प्रतिनिधित्व करती है और इस प्रकार यह जैविकीय विरासत का परिणाम नहीं होती है" यह व्याख्या किसने दी है?
(a) हर्टकोविट्ज ने
(b) पिडिंग्टन ने
(c) टायलर ने
(d) हॉवेल ने
20. संस्कृति है-
(a) अनुकूलनशील
(b) एकीकृत
(c) लचीली
(d) ये सभी
21. अनेक सांस्कृतिक तथा संजाति समूहों के साधारणतः निम्न में से किस शब्द का प्रयोग शान्तिपूर्ण सह-अस्तित्व के लिए समाजशास्त्रियों ने किया है?
(a) एकीकरण
(b) सांस्कृतिक बहुलवाद
(c) समामेलन
(d) आत्मसातकरण
22. किसका कथन था, "संस्कृतिकरण एक घृणित शब्द था?
(a) ए. एम. शाह
(b) मिल्टन सिंगर
(c) एम. एन. श्रीनिवास
(d) लैंसी लोवो
23. निम्न में संस्कृति की विशेषता बताइए-
(a) व्यवहारों की संगठित व्यवस्था
(b) परिवर्तित नहीं की जा सकती
(c) लिखित मानव एवं मूल्य
(d) प्रशिक्षित कार्मिकों को द्वारा विकसित
24. 'मानव और संस्कृति' के लेखक का नाम बताइये-
(a) एस. सी. दूबे
(b) एस. राधाकृष्णन
(c) पी.वी. काणे
(d) रामधारी सिंह 'दिनकर'
25. संस्कृति का सम्बन्ध किस जाति से है?
(a) होमो सेपियन्स
(b) होमो इरेक्टस
(c) आस्ट्रेलोपिथिक्स
(d) इनमें से कोई नहीं
26.“संस्कृति प्रकृति का मानव निर्मित अंश है" यह किसका कथन हैं?
(a) हर्टकोविट्स
(b) मैलिनोवस्की
(c) लिंटन
(d) हॉबेल
27. संस्कृति होती है-
(a) शिक्षित व्यक्तियों द्वारा विकसित
(b) व्यवहार की संगठित व्यवस्था
(c) लिखित मानक एवं मूल्य
(d) स्थिर
28. सांस्कृतिक परिवर्तन परिणाम है-
(a) आविष्कार का
(b) अन्य संस्कृतियों से सम्पर्क का
(c) अविष्कार तथा अन्य संस्कृतियों से संपर्क का
(d) समाजीकरण
29. संस्कृति का मुख्य वाहक क्या है?
(a) सड़क
(b) प्रतीक
(c) आवास
(d) व्यक्ति
30. "संस्कृति वह जटिल संकुल है, जिसमें ज्ञान, विश्वास, कला, नैतिकता, विधि, प्रथा तथा सभी अन्य क्षमताएँ व आदतें, जिन्हें मनुष्य समाज का सदस्य के रुप में प्राप्त करता है, निहित है।" यह किसका कथन है?
(a) ए. टायलर
(b) ए. बी. टायलर
(c) रेमण्ड फर्थ
(d) सी. एच. कूले
31. मानव संस्कृति को मुख्य अभिकरण है-
(a) कर्मकाण्ड
(b) मूल प्रवृतेयाँ
(c) प्रतीक
(d) वंशानुक्रम
32. सांस्कृतिक परिवर्तन में निम्न में से कौन-सा श्रेणी क्रम घटित होता है?
(a) प्रसार - सात्मीकरण
(b) परसंस्कृतिग्रहण - प्रसार
(c) सात्मीकरण - विपरीत - परसंस्कृति ग्रहण
(d) प्रसार - परसंस्कृतिग्रहण - सात्मीकरण
33. 'डाइमेंशन्स ऑफ माडर्न इण्डियन कल्चर' पुस्तक के लेखक हैं-
(a) नीरा देसाई
(b) डी.पी. मुखर्जी
(c) प्रमिला कपूर
(d) योगेन्द्र सिंह
34. सांस्कृतिकरण परिवर्तन लाती है-
(a) यह संरचनात्मक परिवर्तन की एक प्रक्रिया है
(b) यह भारत में ब्रिटिश शासन का परिणाम है
(c) यह परिवर्तन का वर्हिजात स्त्रोत है।
(d) यह स्थिति परिवर्तन की एक प्रक्रिया है।
35. आधुनिक जगत में वस्तुनिष्ठ संस्कृति और व्यक्तिनिष्ठ संस्कृति के बीच बढ़ते अन्तराल को जॉर्ज सिमेल के नाम दिया-
(a) संस्कृति की मौत
(b) प्रभु प्रकाश
(c) संस्कृति का त्रासदी
(d) उत्तर आधुनिकता
36. प्रिमिटिव कल्चर' किसने लिखी हैं?
(a) क्रोबर
(b) टायलर
(c) वेबर
(d) दुर्खीम
37. कौन संस्कृति का भाग नहीं है?
(a) रेलपथ
(b) संस्कारों का अनुष्ठान
(c) धार्मिक उदारता
(d) आध्यात्मिकता
38. अपनी संस्कृति की परिभाषा के लिए निम्न में से कौन अधिक सुपरिचित है?
(a) मॉर्गन
(b) लिंटन
(c) टायलर
(d) किम्बाल यंग
39. ऑगबर्न के अनुसार सांस्कृतिक विलम्बना में क्या पिछड़ता है?
(a) भौतिक संस्कृति
(b) अभौतिक संस्कृति
(c) प्रौद्योगिकी
(d) कर्मचारीतंत्र
40. निम्न में से आपके विचार में किसने पर संस्कृति ग्रहण में योगदान किया?
(a) समूह सिद्धान्त ने
(b) समूह के मूल्य एवं प्रतिमान ने
(c) आचरण के रूप में बनाने की मनुष्य की क्षमता ने
(d) मनोवैज्ञानिक तत्परता ने
41. 'सांस्कृतिक सापेक्षवाद' वस्तुतः किस प्रकार का सिद्धान्त समझा गया है?
(a) प्रकार्यवाद
(b) प्रत्यक्षवाद
(c) सांस्कृतिक निर्धारणवाद
(d) प्रत्ययवाद
42. कौन अभौतिक संस्कृति का उदाहरण नहीं है?
(a) प्रथाएँ
(b) मानदण्ड
(c) धार्मिक अनुष्ठान
(d) संगीत वाद्य
43. "संस्कृति अनिवार्यतः मानव आवश्यकताओं का प्रत्युतर है" किसका कथन है?
(a) रेडफील्ड
(b) लिंटन
(c) मैलिनोवस्की
(d) रेडक्लिफ ब्राउन
44. वह प्रक्रिया, जिससे कोई संस्कृति जब दूसरी संस्कृति के संपर्क में आती है, तो अपने कुछ गुणों को खो देती है, इसे कहा जाता है-
(a) सांस्कृतिक परिवर्तन
(b) संस्कृति प्रसार
(c) पर - संस्कृतिग्रहण
(d) संस्कृतीकरण
45. परसंस्कृतिग्रहण, सामाजिक एकीकरण तथा आत्मसातकरण को उत्तम ढंग से वर्णित किया जा सकता है कि ये-
(a) सामाजिक आन्दोलन के चरण हैं
(b) संस्कृति प्रसार
(c) समंजन के स्वरूप हैं।
(d) गैर प्रतिस्पर्धात्मक व्यवहार हैं।
46. निम्न में से कौन-सा कथन संस्कृति से सम्बन्धित है?
(a) आनुवंशिक गुणों की समग्रता
(b) मानव कृतियों की समानता
(c) पर्यावरण एवं पारिस्थितिक प्रभाव
(d) प्रकृति के नियमों में परिवर्तन
47. निम्न कथनों में से कौन-सा एक कथन गलत है?
(a) संस्कृति मानव निर्मित है।
(b) संस्कृति सामाजिक विरासत है।
(c) संस्कृति सामूहिक चेतना का एक स्वरूप है।
(d) संस्कृति एक वैयक्तिक तथ्य है।
48. निम्न में से किसने संस्कृति ग्रहण, पारस्परिक संस्कृतिग्रहण तथा परसंस्कृतिग्रहण में भेद किया है?
(a) विसलर
(b) क्रोबर
(c) हर्टकोविट्ज
(d) लिंटन
49. संस्कृति प्रायः जानी जाती है-
(a) असावयवी
(b) सावयवी
(c) अधिसावयवी
(d) सभी
50. एक जनजाति द्वारा अपनी संस्कृति पुनर्जागरण कहलाता है-
(a) देशीयता
(b) परसंस्कृतिग्रहण
(c) सात्मीकरण
(d) समायोजन
51. संस्कृतिकरण की प्रक्रिया में निम्न में से कौन-सा पक्ष प्रबल होता है?
(a) क्षैतिज गतिशीलता
(b) लम्बवत गतिशीलता
(c) प्रत्याशित गतिशीलता
(d) पर संस्कृतिग्रहण
52. एक समाज को विशेषीकृत तथा अन्य समाजों से पृथक करने वाले परिचायक गुणों को समाप्ति को कहा जाता हैं-
(a) संस्कृतिगुण
(b) संस्कृति समुच्चय
(c) सांस्कृतिक यूनिवर्सल
(d) इथॉस
58. "संस्कृति मूल्यांकनों तथा शैलियों में अभिव्यक्ति करते हुए जीवन पद्धति को कहा जाता है।" यह किसका कथन है ?
(a) मैकाइवर
(b) टॉयलर
(c) घुरियें
(d) गार्डनर
54. संस्कृति के सबसे छोटी इकाई को कहा जाता है-
(a) संस्कृति संकुल
(b) संस्कृति क्षेत्र
(c) संस्कृति प्रतिमान
(d) सांस्कृतिक तत्व
55. 'सांस्कृतिक पुनरुत्पादन' की धारणा किसने प्रस्तुत की?
(a) ऑस्कर लेविस
(b) पी. बोडयू
(c) मैलिनोवस्की
(d) रेडफील्ड
56. किसने कहा है कि “सभ्यता संस्कृति का अत्यधिक जटिल तथा विकसित रुप है।
(a) गिलिन व गिलिन
(b) ऑगबर्न
(c) समनर
(d) डेविस
57. संस्कृति के एकीकरण के वर्णन में 'संस्कृति लय की अवधारणा को किसने प्रस्तुत किया है?
(a) मॉरिस ओपलर
(b) लिंटन
(c) रुथ बेनेडिक्ट
(d) बी. मैलिनोवस्की
58. सांस्कृतिक प्रसार से तात्पर्य है-
(a) एक समाज की सांस्कृति विशेषताओं का दूसरे समाज में फैलना
(b) सांस्कृतिक विशेषताओं का विलय
(c) संस्कृतियों का अलगाव
(d) संस्कृतियों की भिन्नताओं का प्रचार
59. संस्कृति के उत्कृष्ठ सावयवी दृष्टिकोण को प्रतिपादित किया है-
(a) टॉनीज
(b) स्पेन्सर
(c) पैरेटो
(d) के. डेविस
60. "जाति एक बन्द वर्ग है", किसने कहा ?
(a) मजूमदार एवं मदान
(b) जी. एस. घुर्ये
(c) इरावती कर्वे
(d) इनमें से कोई नहीं
61. सोसाइटी नामक पुस्तक किसने लिखी?
(a) मैकाइवर
(b) कूले
(c) दुर्खीम
(d) जिंसबर्ट
62. आदिकालीन भारत में किन्हें 'भग्न पुरुष कहा जाता था?
(a) दलित
(b) ब्राह्मण
(c) क्षत्रिय
(d) वैश्य
|
- अध्याय - 1 भारतीय समाज की संरचना एवं संयोजन : गाँव एवं कस्बे
- महत्वपूर्ण तथ्य
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 2 नगर और ग्रामीण-नगरीय सम्पर्क
- महत्वपूर्ण तथ्य
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 3 भारतीय समाज में एकता एवं विविधता
- महत्वपूर्ण तथ्य
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 4 भारतीय समाज का अध्ययन करने हेतु भारतीय विधा, ऐतिहासिक, संरचनात्मक एवं कार्यात्मक परिप्रेक्ष्य
- महत्वपूर्ण तथ्य
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 5 सांस्कृतिक एवं संजातीय विविधताएँ: भाषा एवं जाति
- महत्वपूर्ण तथ्य
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 6 क्षेत्रीय, धार्मिक विश्वास एवं व्यवहार
- महत्वपूर्ण तथ्य
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 7 भारत में जनजातीय समुदाय
- महत्वपूर्ण तथ्य
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 8 जाति
- महत्वपूर्ण तथ्य
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 9 विवाह
- महत्वपूर्ण तथ्य
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 10 धर्म
- महत्वपूर्ण तथ्य
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 11 वर्ग
- महत्वपूर्ण तथ्य
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 12 संयुक्त परिवार
- महत्वपूर्ण तथ्य
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 13 भारत में सामाजिक वर्ग
- महत्वपूर्ण तथ्य
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय- 14 जनसंख्या
- महत्वपूर्ण तथ्य
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 15 भारतीय समाज में परिवर्तन एवं रूपान्तरण
- महत्वपूर्ण तथ्य
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 16 राष्ट्रीय एकीकरण को प्रभावित करने वाले कारक : जातिवाद, साम्प्रदायवाद व नक्सलवाद की राजनीति
- महत्वपूर्ण तथ्य
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला