बी काम - एम काम >> बीकाम सेमेस्टर-2 व्यावसायिक प्रबन्ध बीकाम सेमेस्टर-2 व्यावसायिक प्रबन्धसरल प्रश्नोत्तर समूह
|
|
बीकाम सेमेस्टर-2 व्यावसायिक प्रबन्ध - सरल प्रश्नोत्तर
ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
निम्नलिखित प्रश्नों में प्रत्येक प्रश्न के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प ज्ञात कीजिए।
1. प्रबन्धकीय नियन्त्रण किन प्रबन्धकों द्वारा किया जाता है ?
(a) उच्चतम स्तरीय प्रबन्धकों द्वारा
(b) मध्यम स्तरीय प्रबन्धकों द्वारा
(c) निम्न स्तरीय प्रबन्धकों द्वारा
(d) उपरोक्त सभी स्तर के प्रबन्धकों द्वारा
2. एक अच्छी नियंत्रण तकनीक / पद्धति होती है-
(a) आगे की ओर देखने वाली
(b) तात्कालिक तथा स्व-सुधार के लक्षणों से युक्त
(c) उपरोक्त (a) व (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
3. ऐसा बजट जिसे सारांश रूप में अन्य सभी बजटों को जोड़ने हेतु बार-बार तैयार करना होता है, कहलाता है
(a) क्रय बजट
(b) मास्टर बजट
(c) विक्रय बजट
(d) उत्पादन बजट
4. नियंत्रण ऐसा मूल कार्य है जो सामान्य रूप से सभी स्तरों पर अपनाया जाता है। इसकी विशेषता है-
(a) निरन्तर प्रक्रिया
(b) सकारात्मक उद्देश्य
(c) प्रबन्ध के सभी स्तरों पर अपनाया जाना
(d) उपरोक्त सभी
5. नियंत्रण प्रक्रिया का प्रथम आवश्यक तत्व यह जानना है कि-
(a) लक्ष्य क्या होगा
(b) परिणाम क्या होगा
(c) क्या लक्ष्य प्राप्त किये जा सके
(d) क्या विचलन एक सीमा मे ही रहा
6. नियंत्रण सम्बन्धित होता है-
(a) संस्था के केवल भविष्य के कार्यों से
(b) संस्था के केवल भूतकालीन कार्यो से
(c) उपरोक्त (a) व (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
7. बजटरी नियंत्रण है
(a) नियंत्रण का परम्परागत उपकरण
(b) नियंत्रण का गैर-परम्परागत उपकरण
(c) कभी-कभी ही उपयोगी
(d) उपरोक्त सभी
8. जोखिम को तब तक समायोजित नहीं कर सकते जब तक कि इसकी पहले से नहीं की जाती।
(a) माप
(b) पहचान
(c) मूल्यांकन क्रिया
(d) प्रमाणन क्रिया
9. नियंत्रणीय हो सकता है-
(a) योजना का अभाव
(c) विद्युत आपूर्ति में सामान्यं कटौती
(b) हड़ताल
(d) उपरोक्त सभी
10. नियंत्रण को योजना निर्माण का आधार माना जाता है क्योंकि यह हमारा ध्यान आकर्षित करता है-
(a) केवल उन क्षेत्रों की ओर जो योजनाओं हेतु आँकड़े प्रदान करते हैं।
(b) केवल उन क्षेत्रों की ओर जहाँ योजनाएँ बनाने की आवश्यकता होती हैं।
(c) उपरोक्त (a) व (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
11. नियंत्रण प्रक्रिया के तत्व है-
(a) 4
(b) 6
(c) 8
(d) 3
12. “किसी प्रबन्धक द्वारा कोई धनराशि क्यों खर्च की जानी चाहिए" यह प्रश्न उत्पन्न करती है-
(a) शून्य आधार बजटन तकनीक
(b) नेटवर्क विश्लेषण तकनीक
(c) महत्वपूर्ण मार्ग तकनीक
(d) आन्तरिक अंकेक्षण रीति
13. शून्य आधार बजटन तकनीक किसने बतायी है?
(a) पीट पायर
(b) थियो हेमन
(c) जे. बी. हैकेर
(d) हेरोल्ड कूण्ट्ज तथा ओ' डोनेल
14. नियंत्रण की गैर-परम्परागत रीतियाँ आधारित हैं-
(a) अवैज्ञानिक तौर-तरीकों पर
(b) वैज्ञानिक रीतियों पर
(c) पुराने व हानिप्रद दृष्टिकोण पर
(d) उपरोक्त सभी
15. कौन-सा कथन सत्य है?
(a) नियन्त्रण भविष्य के लिए करना होता है।
(b) नियन्त्रण प्रबन्ध का प्राथमिक कार्य होता है।
(c) नियन्त्रण जोखिम से सुरक्षा देने का कार्य करता है।
(d) उपरोक्त सभी
16. अनिन्त्रणीय विचलन है-
(a) श्रमिकों द्वारा कार्य में अवरोध डालना
(b) नियंत्रण में कमी होना
(c) बाजार से कच्चा माल प्राप्त न हो पाना
(d) इनमें से कोई नहीं.
17. नियंत्रण की आवश्यकता होती है-
(a) केवल उच्चतम स्तर पर
(b) केवल निम्नतम स्तर पर
(c) केवल मध्यम स्तर पर
(d) उपरोक्त सभी स्तरों पर
18. MBO का पूर्ण रूप क्या है?
(a) Management by Objectives
(b) Management by Option
(c) Management by Objection
(d) Management by Overviewing
19. 'न लाभ न हानि' स्थिति कहलाती है-
(a) सांख्यिकीय नियंत्रण तकनीक
(b) प्रारम्भिक ढांचा
(c) सम-विच्छेद बिन्दु
(d) इनमें से कोई नहीं
20. कौन - सा कथन असत्य है?
(a) नियंत्रण केवल उच्चतम स्तरीय प्रबन्ध पर प्रभावशील होता है।
(b) नियंत्रण प्रबन्ध का सहायक कार्य है।
(c) उपरोक्त (a) व (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
21. " गतिविधि के समयों को उसे आवंटित किए गये संसाधनों की मात्रा के अनुपात में रखा जाता है।" यह मान्यता किसमें ली जाती है?
(a) सी. पी. एम. में
(b) पर्ट में
(c) शून्य - आधार बजट तकनीक में
(d) प्रबन्धकीय अंकेक्षण में
22. परम्परागत रीति है-
(a) विशेष प्रतिवेदन तैयार करना
(b) बजट नियंत्रण रीति
(c) आन्तरिक अंकेक्षण रीति
(d) उपरोक्त सभी
23. कौन-सा कथन असत्य है?
(a) नियंत्रण करना एक सतत् कार्य होता है।
(b) नियन्त्रण पीछे देखता है।
(c) नियन्त्रण प्रबन्ध के प्रत्येक स्तर पर किया जाता है।
(d) नियंत्रण का प्रयोजन सकारात्मक होता है।
24. नियोजन तथा नियंत्रण गतिविधियों सम्बन्ध में 'सम्भावित' तथा रेखीय प्रोग्रामिंग का उपयोग किस तकनीक द्वारा होता है?
(a) पर्ट द्वारा
(b) सी. पी. एम. द्वारा
(c) शून्य आधार बजट तकनीक द्वारा
(d) संव्यवहार विश्लेषण तकनीक द्वारा
25. नियंत्रण प्रक्रिया में वे लक्ष्य प्रभावशील होते हैं जिनसे मापन होता है।
(a) वास्तविक नियंत्रण का
(b) वास्तविक निष्पादन का
(c) वास्तविक नियोजन का
(d) उपरोक्त सभी
26. नियन्त्रण प्रक्रिया जाँचती है-
(a) चालू कार्य निष्पादन को
(b) किए जा चुके निष्पादन को
(c) भावी कार्य को
(d) अनुमानित कार्य को
27. प्रत्यक्ष नियंत्रण में-
(a) लाल फीताशाही नहीं पनपती है।
(b) लाल फीताशाही पनपती है।
(c) उपरोक्त (a) व (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
28. CPM का पूर्ण रूप है-
(a) Critical Path Measurement
(b) Critical Path Method
(c) Central Processing Management
(d) Centered Performance Management
29......... वास्तविक तथा नियोजित निष्पादन के मध्य विचलनों की निरन्तर समीक्षा तथा विश्लेषण को शामिल करता है।
(a) नियोजन
(b) संगठन
(c) समन्वय
(d) नियन्त्रण
30. प्रचालन नियन्त्रण किया जाता है-
(a) उच्चस्तरीय प्रबन्ध वर्ग द्वारा
(b) मध्यमस्तरीय प्रबन्ध वर्ग द्वारा
(c) पर्यवेक्षकीय स्तर के प्रबन्ध द्वारा
(d) उपरोक्त सभी
31. रणनीतिक नियंत्रण किसके द्वारा होता है?
(a) उच्चस्तरीय प्रबन्ध वर्ग द्वारा
(b) मध्यमस्तरीय प्रबन्ध वर्ग द्वारा
(c) निम्नस्तरीय प्रबन्ध वर्ग द्वारा
(d) इनमें से कोई नहीं.
32. सामान्य रूप से नियन्त्रण होता है-
(a) अनुमति देने वाला
(b) पदोन्नति देने वाला
(c) रोकथाम व प्रतिबन्ध लगाने वाला
(d) इनमें से कोई नहीं
33. नियन्त्रण प्रक्रिया के प्रमाप होने चाहिए-
(a) गैर-मापन योग्य
(b) मापन योग्य
(c) उपरोक्त (a) व (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
34. कोई भी प्रबन्धक ......... का नियंत्रण नहीं कर सकता।
(a) वर्तमान कार्यों
(b) भविष्य के कार्यों
(c) भूतकालीन कार्यों
(d) वर्तमानकालीन तथा भूतकालीन कार्यो
35. नियंत्रण का प्रयोजन होता है-
(a) ऋणात्मक (नकारात्मक) प्रकृति का
(b) सकारात्मक (धनात्मक) प्रकृति का
(c) तटस्थ प्रकृति का
(d) इनमें से कोई नहीं
36. नियंत्रण का प्रथम चरण है-
(a) लक्ष्य तथा मानक तय करना
(b) मानकों के सापेक्ष वास्तविक निष्पादन को मापना
(c) कदम उठाना
(d) अनुगमन करना
37......वे मानदण्ड होते हैं जिनके सापेक्ष निष्पादन की माप होती है ताकि परिणाम जाने जा सकें।
(a) प्रमाप
(b) विवरण
(c) कार्यक्रम
(d) सूक्ष्म
38. नियन्त्रण का प्रथम आवश्यक तत्व यह जानकारी करना होता है कि ----- क्या होना चाहिए।
(a) प्रतिवेदन
(b) कार्यक्रम व योजना
(c) परिणाम
(d) कार्य विवरण
39. 300 इकाइयाँ प्रतिदिन का उत्पादन प्रमाप कैसा प्रमाप कहा जायेगा?
(a) अमूर्त प्रमाप
(b) विशिष्ट अथवा मूर्त प्रमाप
(c) उपरोक्त (a) व (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
40. परम्परागत नियंत्रण तकनीक नहीं है-
(a) मानक लागत लेखाकन
(b) शून्य आधार बजटन
(c) बजटरी नियन्त्रण
(d) वित्तीय अनुपातों का विश्लेषण
41. संगठन स्तर पर नियन्त्रण का प्रयोजन है-
(a) अवरोधों में संगठन के लक्ष्यों को प्राप्त करना
(b) नियोजित गतिविधियों द्वारा संगठनात्मक लक्ष्यों को प्राप्त करना
(c) उपरोक्त (a) व (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
42. कौन-सा कथन सत्य है?
(a) नियोजन तथा नियंत्रण एक-दूसरे से निकट रूप से सम्बन्धित होते हैं।
(b) प्रभावशाली नियंत्रण प्रणाली महत्वपूर्ण तथा महत्वपूर्ण घटकों में अन्तर करने वाली होती है।
(c) उपरोक्त (a) व (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
43. निष्पादन की माप करना आसान होता है-
(a) निष्पादन के सही निर्धारण के लिए साधन उपलब्ध होने पर
(b) समुचित मानक तय होने पर
(c) उपरोक्त (a) व (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
44. नियंत्रण से प्रबन्धकों को पता लगता है-
(a) संगठन के लक्ष्य प्राप्त हो सके अथवा नहीं
(b) संगठन के लक्ष्यों के प्राप्त न हो पाने के कारण
(c) उपरोक्त (a) व (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
45. निष्पादन मापना आसान हो जाता है-
(a) समुचित मानकों के निर्धारित होने पर
(b) निष्पादन के सही निर्धारण के लिए साधन उपलब्ध होने पर
(c) उपरोक्त (a ) व (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
46. नियन्त्रण का गुण है-
(a) प्रबन्धकीय क्षमता में वृद्धि
(b) समन्वय में आसानी
(c) दुर्लभ तथा उपयोगी संसाधनों का प्रभावशाली उपयोग सुनिश्चित करना
(d) उपरोक्त सभी
47. निष्पादन का मापन उन --- के समतुल्य होना चाहिए जिनमें प्रमाप व्यक्त किए जाते हैं।
(a) वस्तुओं
(b) इकाइयों
(c) तत्वों
(d) उपकरणों
48. मानक निर्धारण के उपरान्त नियन्त्रण प्रक्रिया का द्वितीय प्रमुख कदम क्या होता है?
(a) निष्पादन का मूल्यांकन करना
(b) लक्ष्यों का निर्धारण करना
(c) सुधारात्मक उपाय करना
(d) इनमें से कोई नहीं
49. नियन्त्रण प्रक्रिया का तृतीय चरण कौन-सा है ?
(a) लक्ष्यों एवं प्रमापों की स्थापना करना
(b) प्रमापों से वास्तविक अनुपालन की तुलना करना
(c) सुधारात्मक कार्यवाही करना
(d) इनमें से कोई नहीं
50. 5000 इकाइयों की प्रतिदिन बिक्री कैसा मानक है?
(a) मूर्त अथवा विशिष्ट मानक
(b) अमूर्त अथवा अविशिष्ट मानक
(c) उपरोक्त (a) व (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
51. व्यक्तिगत स्तर पर नियन्त्रण का प्रयोजन क्या होता है?
(a) निजी लक्ष्य प्राप्त करना
(b) अनौपचारिक लक्ष्यों में समन्वय करना
(c) व्यक्तियों द्वारा अपनी स्वतन्त्रता का त्याग किया जानाताकि सर्वमान्य लक्ष्यों एवं उद्देश्यों को प्राप्त किया जा सके
(d) उपरोक्त सभी
52. बजट व्यक्त किया जाता है-
(a) संख्यात्मक रूप में
(b) गुणात्मक रूप में
(c) उपरोक्त (a) व (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
53. नियंत्रण के गैर-परम्परागत उपकरण निर्भर हैं-
(a) अवैज्ञानिक तकनीकों पर
(b) वैज्ञानिक तकनीकों पर
(c) तर्कहीन तकनीकों पर
(d) अव्यवस्थित तकनीकों पर
54. नियन्त्रण की आधुनिक तकनीक है-
(a) मानक लागत
(b) प्रबन्ध अंकेक्षण
(c) वित्तीय अनुपात विश्लेषण
(d) आन्तरिक अंकेक्षण
55. नियंत्रण की कौन-सा तकनीकें अवैज्ञानिक विधियों के अन्तर्गत आती हैं?
(a) परम्परागत तकनीकें
(b) गैर-परम्परागत तकनीकें
(c) उपरोक्त (a) व (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
56. नियन्त्रण की परम्परागत तकनीक नहीं है-
(a) बजटरी नियन्त्रण
(b) सांख्यिकीय नियंत्रण
(c) सी. पी. एम.
(d) सम- विच्छेद विश्लेषण
57. नियंत्रण की तकनीकें हैं-
(a) परम्परागत तकनीकें
(b) आधुनिक तकनीकें
(c) उपरोक्त (a) व (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
58. कैसी योजनाएँ नई दिशाएँ अपनाने के लिए उपयुक्त समझी जाती हैं?
(a) कठोर
(b) लोचदार
(c) रणनीतिक
(d) इनमें से कोई नहीं
59. PERT का पूर्ण रूप क्या है?
(a) Plan Execution and Revision Tools
(b) Programme Evaluation and Review Technique
(c) Plan Evaluation and Review Technique
(d) इनमें से कोई नहीं
60. औपचारिक प्रतिपुष्टि का उदाहरण है-
(a) वित्तीय विवरणपत्र
(b) सांख्यिकीय विश्लेषण
(c) लिखित संदेशवाहन
(d) उपरोक्त सभी
61. प्रबन्धकीय अंकेक्षण कार्यक्रम का क्षेत्र है-
(a) आर्थिक कार्य
(b) कार्पोरेट ढांचा
(c) अंशधारकों की सेवा
(d) उपरोक्त सभी
62. शून्य आधार बजटन में कौन-सा पैकेज होता है?
(a) वर्तमान स्तर से न्यून व्यय
(b) व्यक्ति, सामग्री एवं धन संसाधन
(c) क्या अतिरिक्त प्राप्त किया जा सकता है
(d) उपरोक्त सभी
63. सी. पी. एम. तकनीक का गुण है-
(a) प्रोजेक्ट के उद्देश्य की प्राप्ति हेतु विश्लेषणात्मक उपागम
(b) समय, धन व ऊर्जा के क्षय को रोकना
(c) उपरोक्त (a) व (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
64. पर्ट में क्रियाओं के नियोजन तथा नियंत्रण हेतु उपयोग होता है-
(a) रेखीय प्रोग्रामिंग
(b) प्रायिकता
(c) उपरोक्त (a) व (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
65. कौन-सी प्रणाली परियोजनाओं के गत्यात्मक प्रबन्ध के प्रति निर्देशित होती है?
(a) सी. पी. एम.
(b) पर्ट
(c) उपरोक्त (a) व (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
66. किस तकनीक में प्रोजेक्ट को प्रचालनो अथवा क्रियाओं में बाँटा जाता है तथा उनका सम्बन्ध निर्धारित किया जाता है?
(a) सी. पी. एम. के अन्तर्गत
(b) पर्ट के अन्तर्गत
(c) उपरोक्त (a) व (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
67. सी. पी. एम. तकनीक के विकासकर्त्ता है-
(a) वॉकर
(b) कार्यक्रम मूल्यांकन तथा समीक्षा तकनीक
(c) पीटर एफ. ड्रकर
(d) हेरोल्ड कूण्ट्ज तथा ओ' डोनैल
68. नेटवर्क विश्लेषण की तकनीक है-
(a) आलोचनात्मक मार्ग विधि
(b) कीथ डेविस
(c) उपरोक्त (a) व (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
69. 'न लाभ' न हानि' किसका बिन्दु होता है?
(a) वित्तीय अनुपात विश्लेषण का
(b) आन्तरिक अंकेक्षण का
(c) समविच्छेद विश्लेषण का
(d) मानक लागत लेखांकन का
70. शून्य आधार बजटन का लाभ है-
(a) प्रभावशील प्रबन्धकीय उपकरण
(b) चालू गतिविधियों का निरन्तर मूल्यांकन
(c) उपरोक्त (a) व (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
71. नियोजन एवं नियंत्रण के उपकरणों में कौन-सा सर्वाधिक प्रचलित है?
(a) आन्तरिक अंकेक्षण
(b) सांख्यिकीय तकनीक
(c) सम-विच्छेद विश्लेषण
(d) वित्तीय अनुपात विश्लेषण
72. बजट का लाभ है-
(a) लक्ष्य के रूप में सेवा
(b) क्षय पर रोक
(c) अपवाद द्वारा प्रबन्धः का सम्भव होना
(d) उपरोक्त सभी
73. ......... गणितीय रूप में प्रकट किए वित्तीय विवरणों के विभिन्न तत्वों के बीच सम्बन्ध होता है।
(a) वित्तीय अनुपात विश्लेषण
(b) आन्तरिक अंकेक्षण
(c) प्रमाप लागत
(d) समविच्छेद विश्लेषण
74. मास्टर बजट के बारे में कौन-सा कथन सत्य है?
(a) विभिन्न क्रियात्मक बजट मास्टर बजट के घटक होते हैं।
(b) मास्टर बजट की सारांश योजना दो भागो में बाँटी जाती है-
(i) आय विवरण का पूर्वानुमान, तथा (ii) आर्थिक चिट्ठे का पूर्वानुमान।
(c) उपरोक्त (a) व (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
75. कौन-सी गतिविधि लाभदायक है तथा कौन-सी नहीं, यह जानने में सहायक है-
(a) प्रमाप लागत लेखांकन
(b) सांख्यिकीय विश्लेषण
(c) बजट
(d) सम- विच्छेद विश्लेषण
76. आशान्वित परिणामों को बजट में किस रूप में प्रकट किया जाता है?
(a) मशीन घण्टों में
(b) उत्पादन इकाइयों में
(c) श्रम घण्टों में
(d) उपरोक्त सभी
77. आन्तरिक अंकेक्षण किया जाता है-
(a) आन्तरिक अंकेक्षकों के स्टाफ द्वारा
(b) स्वतन्त्र अंकेक्षक द्वारा
(c) संचालकों द्वारा
(d) पर्यवेक्षकों द्वारा
78. वित्तीय अनुपात विश्लेषण सहायक होता है-
(a) तरलता जानने में
(b) देयता जानने में
(c) लाभदायकता जानने में
(d) उपरोक्त सभी
79. बजट का प्रकार है-
(a) प्रशासकीय व्यय बजट
(b) विक्रय बजट
(c) रोकड़ बजट
(d) उपरोक्त सभी
80. निष्पादन के मापन हेतु पैमाना देता है-
(a) विवरणपत्र
(b) योजना
(c) बजट
(d) कार्यक्रम
81. बजटन का प्रयोजन होता है-
(a) नियोजन हेतु संगठित प्रक्रिया को विकसित करना
(b) नियंत्रण हेतु आधार
(c) समन्वय का आधार
(d) उपरोक्त सभी
82. बजट का पूरा लाभ कंब प्राप्त होता है?
(a) जब व्यापक बजटन का उपयोग किय जा रहा है।
(b) जब कम्पनी के विभिन्न प्रचालनों की विभिन्न अवस्थाएँ बजट में शामिल हैं।
(c) उपरोक्त (a) व (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
83. निष्पादन के किस क्षेत्र की माप करना कठिन होता है?
(a) औद्योगिक सम्बन्ध उत्पादन की मात्रा
(b) उत्पादन की मात्रा
(c) बिक्री की मात्रा
(d) स्कन्ध
84. "......... प्रबन्धकीय नियंत्रण से आशय घटनाओं को योजनाओं के अनुसार बनाए रखने से है ।" यह परिभाषा किसने दी है?
(a) बिली ई. गोज ने
(b) हेरोल्ड कूण्ट्ज तथा ओ' डोनैल ने
(c) हेनरी फेयोल ने
(d) ई. एफ. एल. ब्रेच ने
85. “नियन्त्रण वास्तविक परिणामों तथा इच्छित परिणामों दोनों को निकट लाने के लिए कदम उठाए जाने की प्रक्रिया है।" यह कथन किसने लिखा?
(a) फिलिप कोटलर
(c) जॉर्ज आर. टैरी
(b) हेनरी फेयोल
(d) मेरी कुशिंग नाइल्स
86. “किसी निश्चित लक्ष्य अथवा लक्ष्यों के समूह की ओर निर्देशित क्रियाओं में सन्तुलन बनाए रखना ही नियन्त्रण है।" इस परिभाषा के लेखक हैं-
(a) मेरी कुशिंग नाइल्स
(b) प्रो. ग्रे तथा स्मेल्टजर
(c) फ्रेड सी. कॉफोर्ड
(d) डी. ई. मैक्फारलैण्ड
87. नियन्त्रण की विशेषता है-
(a) एक सम्पूर्ण पद्धति
(b) हस्तक्षेप से भिन्न
(c) सकारात्मक तथा नकारात्मकं दोनों
(d) उपरोक्त सभी.
88. कौन-सा कथन सत्य है-
(a) नियन्त्रण प्रबन्धकीय कार्य होता है।
(b) नियन्त्रण का क्षेत्र व्यापक होता है।
(c) नियन्त्रण नियोजन पर आधारित होता है
(d) उपरोक्त सभी
89. नियन्त्रण का क्षेत्र है-
(a) संगठन पर नियन्त्रण
(b) पूँजी व्ययों पर नियन्त्रण
(c) कार्यविधियों तथा जन-शक्ति पर नियंत्रण
(d) उपरोक्त सभी
90. नियंत्रण का लाभ है-
(a) प्रत्यायोजन की प्रक्रिया में सहायक
(b) नियोजन तथा संगठन की पहचान
(c) संगठन में अनुशासन बनाए रखने में सहायक
(d) उपरोक्त सभी
91. “संस्था के मनोबल एवं शक्ति को बनाए रखने के लिए नियन्त्रण आवश्यक है।" उपरोक्त कथन के लेखक हैं -
(a) मेक्फारलैण्ड
(b) फ्रेडरिक विन्सलो टेलर
(c) हेरोल्ड कूण्ट्ज तथा ओ' डोनैल
(d) मेक्सवेबर
92. विलियम एच. न्यूमैन के अनुसार नियन्त्रण प्रक्रिया में शामिल है-
(a) प्रमापों की स्थापना
(b) वास्तविक निष्पादनों का माप प्रमापों के सन्दर्भ में करना
(c) सुधारात्मक कार्यवाही करना
(d) उपरोक्त सभी
93. “सुधार के बिना नियन्त्रण शून्यवत हैं और इसकी कोई उपादेयता नहीं है।" इस कथन के लेखक कौन हैं?
(a) जार्ज आर. टैरी
(b) डी. ई. मैक्फारलैण्ड
(c) जी. एल. एस. शेकल
(d) प्रो. ग्रे तथा स्मेल्टजर
94. “एक ही तरह की दो मशीनों का एक ही पुर्जा एक ही तरह का नहीं होता।" इस कथन के लेखक हैं-
(a) सी. एन. गेगर
(b) हेनरी फोर्ड
(c) फ्रेडरिक विन्सलो टेलर
(d) हेरोल्ड कूण्ट्ज तथा ओ' डोनैल
95. प्रभावी नियंत्रण व्यवस्था का आधार है-
(a) महत्वपूर्ण बिन्दुओं का आधार
(b) नियन्त्रण व्यवस्था संगठन संरचना के अनुरूप होना
(c) नियन्त्रण व्यवस्था प्रबन्धकों के समझने योग्य होना
(d) उपरोक्त सभी
96. नियन्त्रण संगठन के अनुरूप होना चाहिए ।" इस कथन के लेखक हैं-
(a) डी. ई. मैक्फारलैण्ड
(b) हेयन्स तथा मैसी
(c) फ्रेडरिक विन्सलो टेलर
(d) प्रो ग्रे तथा स्मेल्टजर
97. " एक अच्छी नियन्त्रण व्यवस्था को गत्यात्मक व्यावसायिक जगत में होने वाले सतत् परिवर्तनों से समता बनाए रखना चाहिए।" इस कथन के लेखक हैं-
(a) हेरोल्ड कूण्ट्ज तथा ओ' डोनैल
(b) थियो हैमन
(c) फ्रेड सी. कौफोर्ड
(d) डी. ई. मैक्फारलैण्ड
98. नियन्त्रण है-
(a) प्रबन्धकीय प्रक्रिया का प्रथम चरण
(b) प्रबन्धकीय प्रक्रिया का द्वितीय चरण
(c) प्रबन्धकीय प्रक्रिया का तृतीय चरण
(d) प्रबन्धकीय प्रक्रिया का अन्तिम चरण
99. नियन्त्रणीय विचलन वे होते है जो होते हैं-
(a) नियन्त्रण की सीमा के भीतर
(b) नियन्त्रण की सीमा के बाहर
(c) लोचपूर्ण
(d) कठोर
100. मापदण्ड होना चाहिए-
(a) लोचपूर्ण
(b) कठोर
(c) आसान
(d) इनमें से कोई नहीं.
101. नियन्त्रण एक प्रक्रिया है जिसके द्वारा निष्पादन की होती है-
(a) माप
(b) विदोहन
(c) शुरूआत
(d) ये सभी
102. प्रबन्ध सूचना प्रणाली .......... का प्रतिनिधित्व करती है।
(a) अपवाद द्वारा प्रबन्ध
(b) उद्देश्यों द्वारा प्रबन्ध
(c) प्रबन्धकीय नियन्त्रण
(d) नियोजन
103 नियन्त्रण के विस्तार को ........ का विस्तार भी कहा जा सकता है।
(a) अधिकार
(b) उत्तरदायित्व
(c) (a) तथा (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
104 नियन्त्रण का सी.पी.एम. नामक कायदा किसने विकसित किया था?
(a) ड्यू' डि मीग्यूज़ कम्पनी
(b) डि पॉन्ट कम्पनी
(d) इनमें से कोई नहीं
(c) गास्ट निक्सन्स चार्ट
105. किसे नियन्त्रण में करने के लिए मानक लागत तकनीक का प्रयोग किया जाता है?
(a) लागत
(b) मुनाफा
(c) आयतन
(d) राजस्व
106. नियंत्रण प्रबन्धकीय कार्य है-
(a) आवश्यक
(c) ऐच्छिक
(b) अनिवार्य
(d) इनमें से कोई नही
107. आदेश की एकता का तात्पर्य है एक से अधिक ........ न हो।
(a) अधीनस्थ
(b) मित्र
(c) अधिकारी
(d) इकाई
108. प्रबन्ध का नियन्त्रण सम्बन्धी कार्य किसके अभाव में पूरा नहीं हो सकता है?
(a) नियोजन
(b) संगठन
(c) स्टाफिंग
(d) अभिप्रेरण
109. प्रबन्ध के कार्य में नियन्त्रण शामिल करता है।
(a) लागत नियन्त्रण
(b) वित्तीय नियन्त्रण
(c) बजट व उत्पादन नियन्त्रण
(d) उपरोक्त सभी
110 नियन्त्रण का मुख्य कार्य है-
(a) दण्ड
(b) दोषी की निगरानी
(c) पर्यवेक्षण
(d) उपचारात्मक कार्यवाही
111 नियन्त्रण होता है-
(a) संकीर्ण
(b) स्थिर
(c) भविष्योन्मुख
(d) परिवर्तनशील
112. प्रबन्धकीय नियंत्रण किया जाता है-
(a) ऐच्छिक
(b) प्रबन्ध
(c) विपणन
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
113. नियंत्रण प्रबन्धकीय कार्य है।
(a) अनिवार्य
(b) आवश्यक
(c) ऐच्छिक
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
114. नियंत्रण प्रक्रिया के तत्व हैं-
(a) 4
(b) 6
(c) 8
(d) 10
115. 'नियंत्रण' शब्द ...... दृष्टिकोण का परिचायक है।
(a) सकारात्मक
(b) नकारात्मक
(c) रेखा
(d) आधुनिक
116. नियंत्रण और ..........घनिष्ठ रूप से सम्बन्धित हैं।
(a) विपणन
(c) मुद्रा
(b) लेखांकन
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
|