बी काम - एम काम >> बीकाम सेमेस्टर-2 व्यावसायिक प्रबन्ध बीकाम सेमेस्टर-2 व्यावसायिक प्रबन्धसरल प्रश्नोत्तर समूह
|
|
बीकाम सेमेस्टर-2 व्यावसायिक प्रबन्ध - सरल प्रश्नोत्तर
ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
निम्नलिखित प्रश्नों में प्रत्येक प्रश्न के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प ज्ञात कीजिए।
1. उत्पादन प्रबन्ध प्रबन्ध का क्रियात्मक क्षेत्र हैं-
(a) सामान्य
(c) सर्वाधिक महत्वपूर्ण
(b) गैर-जरूरी
(d) सबसे कम महत्वपूर्ण
2. इंग्लैण्ड के शिक्षा मंत्रालय के अनुसार प्रबन्ध का क्रियात्मक क्षेत्र नहीं हैं-
(a) सेविवर्गीय प्रबन्ध
(b) मतभेद व संघर्ष प्रबन्ध
(c) परिवहन प्रबन्ध
(d) संस्थापन अथवा अनुरक्षण प्रबन्ध
3. वर्क इंजीनियरिंग आता है-
(a) कार्मिक प्रबन्ध में
(b) वित्तीय प्रबन्ध में
(c) उत्पादन प्रबन्ध में
(d) क्रय प्रबन्ध में
4. सम्पर्क अधिकारी का कार्य है-
(a) कार्मिक नियुक्ति करना
(b) बाहरी पक्षकारों से सम्पर्क
(c) वित्त प्रबन्ध
(d) क्रय आदेश लाना
5. समय, थकान एवं गति अध्ययन आता हैं-
(a) विकास प्रबन्ध के अन्तर्गत
(b) कार्मिक प्रबन्ध के अन्तर्गत
(c) संस्थापन प्रबन्ध के अन्तर्गत
(d) उत्पादन प्रबन्ध के अन्तर्गत
6. मिण्टिजबर्ग ने प्रबन्धकीय भूमिकाएँ बताई हैं-
(a) 4
(b) 3
(c) 8
(d) 2
7. मूल्य निर्धारण एवं विक्रय संवर्द्धन किसके अन्तर्गत आता हैं-
(a) वितरण प्रबन्ध के अन्तर्गत
(b) क्रय प्रबन्ध के अन्तर्गत
(c) कार्यालय प्रबन्ध के अन्तर्गत
(d) विकास प्रबन्ध के अन्तर्गत
8. उत्पादन के विभिन्न घटकों का उचित प्रयोग करने से उनकी कार्य क्षमता को....... जा सकता है।
(a) घटाया
(b) बढ़ाया
(c) कुछ बढ़ाया
(d) कुछ घटाया
9. मानव संसाधन प्रबन्ध के सम्बन्ध में कौन-सा कथन सही है?
(a) प्रबन्ध का मानव संसाधन कार्य प्रबन्ध के पर्याप्त ध्यान देने पर होता है।
(b) मानव संसाधन एक सतत् कार्य है।
(c) नये उपक्रम को संगठन में स्थापित पदों को भरने हेतु लोगों को सेवायोजित करने की, आवश्यकता होती है।
(d) उपरोक्त सभी
10. प्रबन्धकीय कौशल के बारे में कौन-सा कथन सत्य है?
(a) उच्च प्रबन्ध को कम तकनीकी कौशल की आवश्यकता होती है।
(b) निम्न स्तरीय प्रबन्धकों को अधिक तकनीकी कौशल की आवश्यकता है।
(c) उच्च प्रबन्ध के लिए अधिक अवधारणात्मक कौशल की आवश्यकता होती है।
(d) उपरोक्त सभी
11. वित्तीय रिपोर्ट बनाना किस क्रियात्मक प्रबन्ध के क्षेत्र में आता है-
(a) कार्यालय प्रबन्ध के क्षेत्र में
(b) विपणन प्रबन्ध के क्षेत्र में
(c) वित्तीय प्रबन्ध के क्षेत्र में
(d) विकास प्रबन्ध के क्षेत्र में
12. ब्रिटेन के शिक्षा मंत्रालय रिपोर्ट में प्रबन्ध के कितने क्रियात्मक क्षेत्र बताए गए है?
(a) 9
(b) 10
(c) 11
(d) 13
13. प्रबन्ध का वह भाग जिसमें वस्तुओं का विपणन, मूल्य निर्धारण तथा बिक्री की व्यवस्था की जाती है वह प्रबन्ध हैं-
(a) जोखिम प्रबन्ध
(b) वितरण प्रबन्ध
(c) संस्थापना प्रबन्ध
(d) उत्पादन प्रबन्ध
14. संगठन में प्रबन्धक की भूमिका होती है-
(a) उत्पादन प्रबन्धक के रूप में
(b) वित्तीय प्रबन्धक के रूप में
(c) सेविवर्गीय (कर्मचारी या मानव ) प्रबन्धक के रूप में
(d) उपरोक्त सभी
15. मानवीय, भौतिक एवं वित्तीय संसाधनों का सर्वोतम संयोजन विभिन्न .......... को घटाता है।
(a) कर्मचारियों
(b) लागतों
(c) प्रबन्धकों
(d) समयों
16. मिण्टिजबर्ग के अनुसार प्रबन्धकीय भूमिकाओं से आशय है-
(a) क्रय सम्बन्धी व्यवहार
(b) पद सम्बन्धी व्यवहार
(c) उपरोक्त (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
17. यदि प्रबन्धक उत्पादन प्रबन्धक के पद पर कार्यरत है, तो उसकी भूमिका होगी-
(a) उत्पादन नियोजन
(b) उत्पादन नियंत्रण
(c) उत्पादन अनुसंधान एवं विकास व किस्म नियंत्रण
(d) उपरोक्त सभी
18. प्रबन्धक के लिए निम्न में से किस अतिरिक्त कौशल की आवश्यकता होती है?
(a) संचार कौशल की
(b) प्रशासकीय कौशल की
(c) नेतृत्व कौशल की
(d) उपरोक्त सभी
19. मिण्टिजबर्ग के अनुसार प्रबन्धकीय भूमिका है-
(a) अन्तर्वैयक्ति भूमिका
(b) सूचनात्मक भूमिका
(c) निर्णयात्मक भूमिका
(d) ये सभी
20. मानव संसाधन प्रबन्धक के परिचालनात्मक कार्य का आशय है-
(a) संगठन, निर्देशन एवं नियंत्रण तथा नियोजन के मूलकार्य
(b) वे कार्य या कर्त्तव्य जो विशेष रूप में कार्मिक प्रबन्धक के सामान्य पर्यवेक्षण के अन्तर्गत कार्मिक विभाग से सम्बन्धित होते हैं।
(c) कार्मिक मानव संसाधन प्रबन्ध के लिए विशिष्ट शिक्षण एवं प्रशिक्षण की आवश्यकता होती है तथा वह अपने क्षेत्र का विशेषज्ञ होता है इसलिए संगठन के मानव संसाधन के सम्बन्ध में ये महत्वपूर्ण दे सकता है।
(d) उपरोक्त सभी
21. कौन-सी भूमिका अन्तर्वैयक्ति है-
(a) वार्ताकार भूमिका
(b) नेतृत्व भूमिका
(c) अधिवक्ता की भूमिका
(d) बाधा निपटाने की भूमिका
22. सूचनात्मक भूमिका है-
(a) विस्तारक की भूमिका
(c) सम्पर्क अधिकारी की भूमिका
(b) मुख्य व्यक्ति की भूमिका
(d) संसाधन आबंटनकर्त्ता की भूमिका
23. अधीनस्थों को निर्देशन देने में किया जाने वाला कार्य है-
(a) कार्य करने के बारे में सही परामर्श देना।
(b) अधीनस्थों को प्रोत्साहित करना ।
(c) निर्देश देना
(d) उपरोक्त सभी
24. कूण्ट्ज द्वारा प्रबन्धकीय कौशल को कितने भागों में बाँटा गया है?
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) सात
25. सम्पर्क अधिकारी की भूमिका किस प्रकार की भूमिका है?
(a) सूचनात्मक भूमिका
(b) अन्तर्वैयक्ति भूमिका
(c) निर्णयात्मक भूमिका
(d) इनमें से कोई नहीं
26. श्रमिकों की कुशलता हेतु प्रबन्धकों को कौन से उपाय करने चाहिए?
(a) उचित व सही मजदूरी प्रणाली को लागू करना ।
(b) उचित व सही प्रेरणादायी योजनाएँ बनाना ।
(c) उचित व सही कार्य की दशाएँ उपलब्ध कराना।
(d) उपरोक्त सभी
27. निर्णयात्मक भूमिका है-
(a) मॉनीटर की भूमिका
(b) उद्यमीय भूमिका
(c) संदेश प्रसारक की भूमिका
(d) अधिवक्ता की भूमिका
28. मिण्टिजबर्ग ने अन्तर्वैयक्तिगत भूमिकाओं को कितने भागों में बाँटा है?
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 5
29. टेण्डर माँगना व आदेश देना शामिल है-
(a) क्रय प्रबन्ध के क्षेत्र में
(b) वितरण प्रबन्ध के क्षेत्र में
(c) विकास प्रबन्ध के क्षेत्र में
(d) उत्पादन प्रबन्ध के क्षेत्र में
30. प्रबन्ध द्वारा किसी समारोह या लाक्षणिक अवसर पर उपस्थित होकर अपने कर्त्तव्य का पालन करना कहलाता है-
(a) सम्पर्क अधिकारी की भूमिका
(b) आकृति प्रमुख अथवा मुख्य व्यक्ति की भूमिका
(c) संदेश प्रसारक की भूमिका
(d) संसाधन आबंटनकर्त्ता की भूमिका
31. पूँजीकरण एवं बजटिंग आता हैं-
(a) वित्तीय प्रबन्ध के क्षेत्र में
(b) कार्यालय प्रबन्ध के क्षेत्र में
(c) विकास प्रबन्ध के क्षेत्र में
(d) अनुरक्षण प्रबन्ध के क्षेत्र में
32. आगन्तुकों का अभिवादन करना है-
(a) मुख्य व्यक्ति भूमिका
(b) सम्पर्क अधिकारी की भूमिका
(c) अधिवक्ता की भूमिका
(d) इनमें से कोई नहीं
33. मुख्य व्यक्ति भूमिका निभाई जाती है-
(a) संस्था की ओर से प्रतिनिधित्व करते समय
(b) कर्मचारियों में प्रशंसात्मक प्रमाणपत्र बाँटने में
(c) कर्मचारियों से सम्बन्धित सामाजिक कार्यक्रमों में उपस्थित होने में
(d) उपरोक्त सभी
34. मिण्टिजबर्ग ने सूचनात्मक भूमिकाएँ बाँटी है-
(a) तीन भागों में
(b) दो भागों में
(c) उपरोक्त (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
35. प्रबन्धक अपने समूह का.......... होता है।
(a) अनुयायी
(b) नेता
(c) भूमिका स्वीकारकर्त्ता
(d) उद्यमकर्ता
36. प्रबन्धक की नेतृत्व भूमिका में शामिल है-
(a) प्रेरणा देना
(b) मार्गदर्शन करना
(c) अनुशासन बनाए रखना
(d) ये सभी
37. प्रबन्धक की नेतृत्व भूमिका में नहीं आता-
(a) बाहरी लोगों को संगठन के बारे में जानकारी देना
(b) समन्वय करना
(c) निर्देश देना व पहल करना
(d) पर्यवेक्षण एवं प्रदर्शन
38. प्रबन्धक की सम्पर्क अधिकारी भूमिका का अंग है-
(a) विचारों तथा सूचनाओं का आदान-प्रदान करना
(b) बाहरी पक्षों को उपक्रम की जानकारी देना
(c) बाहरी लोगों से सम्पर्क करना
(d) उपरोक्त सभी
39. प्रबन्धकों द्वारा सूचनाएँ संकलित की जाती है-
(a) पत्रिकाओं से
(b) दूसरों की सम्मतियों का आपस में विनिमय
(c) समाज की इच्छाओं व आवश्यकताओं को जानकर
(d) उपरोक्त सभी
40. विस्तारक भूमिका है-
(a) अपने अधीनस्थों को ऐसी सूचनाएँ देना जो उनकी पहुँच से दूर हों
(b) अपने अधीनस्थों को ऐसी सूचनाएँ देना जो उनकी पहुँच में हो
(c) अपने अधीनस्थों को केवल व्यक्तिगत जानकारी देना
(d) अपने अधीनस्थों को सूचनाएँ न देना
41. विस्तारक भूमिका में उपलब्ध करायी जानी वाली सूचनाएँ हो सकती हैं-
(a) संगठन के आन्तरिक पर्यावरण से सम्बन्धित
(b) संगठन के बाहरी पर्यावरण से सम्बन्धित
(c) उपरोक्त (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
42. अंशधारकों को कम्पनी की वित्तीय स्थिति की जानकारी देना है-
(a) अधिवक्ता की भूमिका
(b) विस्तारक की भूमिका
(c) नेतृत्व भूमिका
(d) मॉनीटर की भूमिका
43. प्रबन्धक की मॉनीटर की भूमिका में आता है-
(a) संगठन के आन्तरिक पर्यावरण पर निगाह रखना
(b) बाह्य पर्यावरण पर निगाह रखना
(c) उपरोक्त (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
44. प्रबन्धक की अधिवक्ता की भूमिका है-
(a) उपभोक्ता का सामाजिक उत्तरदायित्व को पूरा करने का आश्वासन देना
(b) मीडिया से संगठन के बारे में बातचीत करना
(c) सरकार को नियमों के पालन के सम्बन्ध में आश्वासन देना
(d) ये सभी
45. प्रबन्धक की अन्तिम भूमिका होती है-
(a) सूचनात्मक भूमिका
(b) अन्तर्वैयक्तिक भूमिका
(c) निर्णयात्मक भूमिका
(d) इनमें से कोई नहीं
46. मिण्टिजबर्ग के अनुसार निर्णयात्मक भूमिका के कितने समूह है?
(a) चार
(b) तीन
(c) पाँच
(d) दो
47. मिण्ट्जिबर्ग के अनुसार प्रबन्धक की निर्णयात्मक भूमिका है-
(a) उद्यमी की भूमिका
(b) बाधा. निपटाने की भूमिका
(c) संसाधन आबंटनकर्त्ता भूमिका तथा वार्त्ताकार की भूमिका (d) उपरोक्त सभी
48. प्रबन्धक की उद्यमी भूमिका में आती है-
(a) इकाई का सुधार करना
(b) नवाचारों को लागू करना
(c) पर्यावरण के अनुसार परिवर्तनों को नियोजित करना (d) उपरोक्त सभी
49. प्रबन्धक बाधा निपटाने में भूमिका होती है-
(a) हड़तालों का दृढ़तापूर्वक सामना करना
(b) हड़तालियों को समझौते हेतु बाध्य करना
(c) उपरोक्त (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
50. प्रबन्ध के कार्यों में आता है-
(a) नियोजन
(b) संगठन
(c) निर्देशन व नियंत्रण
(d) ये सभी
51. प्रबन्ध के क्रियात्मक क्षेत्रों में आता है-
(a) उत्पादन प्रबन्ध
(b) सेविवर्गीय प्रबन्ध
(c) विकास प्रबन्ध
(d) ये सभी
52. उत्पादन प्रबन्ध का सम्बन्ध है-
(a) उत्पादन प्रक्रिया के निर्णयन से
(b) सामग्री के रख-रखाव तथा नियोक्ता से
(c) संग्रहालय की व्यवस्था से
(d) औद्यगिक सुरक्षा से
53. उत्पादन-अभिकल्पना, अन्वेषण व वस्तु विकास डिजायन प्रबन्ध के किस क्रियात्मक क्षेत्र के अन्तर्गत आते हैं?
(a) उत्पादन प्रबन्ध
(b) विकास प्रबन्ध
(c) वित्तीय प्रबन्ध
(d) सेविवर्गीय प्रबन्ध
54. सेविवर्गीय प्रबन्ध का कार्य है-
(a) श्रम-शक्ति का पूर्वानुमान
(b) कार्य - भार का सौंपा जाना
(c) औद्योगिक सम्बन्धों में सुधार
(d) उपरोक्त सभी
55. अंकेक्षण प्रबन्ध के किस क्रियात्मक क्षेत्र में आता है?
(a) सेविवर्गीय प्रबन्ध
(b) वित्तीय प्रबन्ध
(c) अनुरक्षण प्रबन्ध
(d) कार्यालय प्रबन्ध
56. वितरण प्रबन्ध / वितरण प्रबन्ध में आता है-
(a) विक्रय संवर्द्धन एवं विज्ञापन
(b) आन्तरिक बाजार एवं निर्यात व्यापार की व्यवस्था
(c) मूल्य निर्धारण, विपणन जोखिमें तथा इनकी रोकथाम
(d) उपरोक्त सभी
57. आपूर्तिकर्ताओं से टेण्डर माँगना है-
(a) संस्थापन प्रबन्ध
(b) क्रय प्रबन्ध
(c) कार्यालय प्रबन्ध
(d) परिवहन प्रबन्ध
58. कर्मचारी प्रबन्ध के अन्तर्गत आता है-
(a) गति एवं समय अध्ययन
(b) लागत नियंत्रण करना
(c) श्रमिकों की भर्ती एवं चयन
(d) प्रबन्धकों से सेवा लेना
59. कार्यालय प्रबन्ध के क्षेत्र में आता है-
(a) सूचनाएँ एकत्र करना व व्यवस्थित करना
(b) अभिलेख रखना
(c) माँगे जाने पर सूचना उपलब्ध कराना
(d) उपरोक्त सभी
60. स्कन्ध नियंत्रण किस प्रबन्ध के क्षेत्र में आता है-
(a) उत्पादन प्रबन्ध के क्षेत्र में
(b) कार्यालय प्रबन्ध के क्षेत्र में
(c) विकास प्रबन्ध के क्षेत्र में
(d) कार्मिक प्रबन्ध के क्षेत्र में
61. औद्योगिक सुरक्षा किसके अधीन होती है-
(a) विकास प्रबन्ध के अधीन
(b) कार्मिक प्रबन्ध के अधीन
(c) परिवहन प्रबन्ध के अधीन
(d) कार्यालय प्रबन्ध के अधीन
62. उत्पादन प्रबन्ध प्रबन्ध का क्रियात्मक क्षेत्र है-
(a) सबसे महत्वपूर्ण
(b) सामान्य
(c) अनावश्यक
(d) इनमें से कोई नही
63. जनसम्पर्क अधिकारी का मुख्य कार्य है-
(a) वित्त का प्रबन्ध करना
(b) आदेश प्राप्त करना
(c) नियुक्ति करना
(d) बाहरी लोगों से सम्पर्क करना
64. निम्नलिखित में से कौन सा शोध प्रयास सात वर्ष तक चला?
(a) हारवर्ड शोध समूह
(b) बोस्टन परामर्श समूह
(c) मात्रात्मक प्रबन्ध
(d) हाथोर्न स्टडीज
65. प्रबन्धन की तकनीकें उपयुक्त हैं-
(a) व्यवसाय
(b) शिक्षा
(c) सामाजिक
(d) ये सभी
66. यदि उपकरण और / या कच्चा माल कम्पनी में अपने सही स्थान पर न पाया जाए तो प्रबन्ध के किस सिद्धान्त का उल्लंघन हुआ है?
(a) पदाधिकारियों से संबंध
(b) व्यवस्था
(c) अधिकार एवं उत्तरदायित्व
(d) न्याय
67. निम्नलिखित प्रबन्धकीय कार्यों में से कार्य निकटतम रूप से सम्बन्धित है-
(a) नियोजन एवं संगठन
(b) स्टाफिंग एवं नियन्त्रण
(c) नियोजन एवं नियन्त्रण
(d) नियोजन तथा स्टाफिंग
68. समय अध्ययन अंग है-
(a) उत्पादन प्रबन्ध का
(b) वैज्ञानिक प्रबन्ध का
(c) वित्तीय प्रबन्ध का
(d) विपणन प्रबन्ध का
69. थियो हैमान के अनुसार प्रबन्ध की अवधारणाएँ हैं-
(a) 4
(b) 6
(c) 8
(d) 9
70. उत्पादन प्रबन्ध, प्रबन्ध का ..... क्रियात्मक क्षेत्र है।
(a) सबसे महत्वपूर्ण
(b) सामान्य
(c) अनावश्यक
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
71. "वित्तीय प्रबन्ध वित्त कार्य पर नियोजन तथा नियन्त्रण कार्य का प्रयोग है।" यह कथन है-
(a) होवार्ड एवं उपटन का
(b) एम. डब्ल्यू. कमिंग का
(c) थॉमस जी. स्पेट्स का
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
72. उत्पादन प्रबन्ध का कार्य है-
(a) उत्पादन नियोजन
(b) उत्पादन नियन्त्रण
(c) संयंत्र विन्यास
(d) उपर्युक्त सभी
|