बी काम - एम काम >> बीकाम सेमेस्टर-2 व्यावसायिक प्रबन्ध बीकाम सेमेस्टर-2 व्यावसायिक प्रबन्धसरल प्रश्नोत्तर समूह
|
|
बीकाम सेमेस्टर-2 व्यावसायिक प्रबन्ध - सरल प्रश्नोत्तर
ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
निम्नलिखित प्रश्नों में प्रत्येक प्रश्न के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प ज्ञात कीजिए।
1. वैज्ञानिक प्रबन्ध में किसने योगदान प्रदान किया है?
(a) एफ. डब्ल्यू. टेलर ने
(b) वी. ए. ग्रेकूनाज ने
(c) हेनरी मिण्ट्जबर्ग ने
(d) लूथर गुलीक ने
2. नेतृत्व शक्तियों के रूप में प्रबन्ध प्रणालियों के प्रकार है?
(a) 2
(b) 4
(c) 6
(d) 8
3. किस उपागम को व्यवहार विज्ञान कहा जाता है?
(a) समूह व्यवहार उपागम को
(c) अन्तर्वैयक्तिक व्यवहार उपागम को
(b) निर्णय सिद्धांत उपागम को
(d) गणितीय उपागम को
4.“मानवीय प्रयासों का समन्वय उतना ही प्राचीन है जितना कि मानव और इसी आधार पर कहा जा सकता है कि प्रबन्ध का इतिहास अति प्राचीन है।" यह कथन किसका है?
(a) सी. एन ग्रेगर का
(b) प्रो. ग्रे एवं स्मेल्टजर
(c) थियो हेमन का
(d) मैक्स वेबर का
5. समूह व्यवहार उपागम का अन्तिम उद्देश्य होता है-
(a) प्रभावी संगठनात्मक व्यवहार को पाने के तरीके को बताना
(b) संगठन का विकास करना
(c) ठोस परिणामों की प्राप्ति करना
(d) उपरोक्त सभी.
6.“प्रबन्ध के विकास की कहानी आवश्यक रूप से मानव के विकास की कहानी है।" उपरोक्त कथन किसका है?
(a) मैक्स वेबर का
(b) सी. एन. ग्रेगर का
(c) एफ. डब्ल्यू टेलर का
(d) वी. ए ग्रेकूनाज का
7. कौन-से उपागम में प्रबन्ध सिद्धांतों की स्पष्ट समझ मामलों के अध्ययन एवं विश्लेषण द्वारा विकसित की जाती है?
(a) परिचालन उपागम में
(b) गणितीय उपागम में
(c) आनुभाविक उपागम में
(d) निर्णय सिद्धान्त उपागम में
8. "प्रबन्ध एक पुराना व्यवहार किन्तु ज्ञान की नई विद्या है।" यह कथन किसका है?
(a) प्रो. ग्रे तथा स्मेल्टजर का
(b) मैक्स वेबर का
(c) कूण्ट्ज एवं ओ' डोनेल का
(d) हेनरी फेयोल का
9. आधुनिक प्रबन्ध सिद्धान्त के जन्मदाता है-
(a) हेनरी फेयोल
(b) डब्ल्यू. एफ. टेलर
(c) कूण्ट्ज एवं ओ' डोनेल
(d) जोसेफ जेकार्ड
10. हेनरी फेयोल के अनुसार औद्योगिक उपक्रम की गतिविधि है-
(a) वाणिज्यिक
(b) प्रबन्धकीय
(c) तकनीकी
(d) उपरोक्त सभी
11. हम्मूराबी संहिता का निर्माण किसने किया?
(a) हम्मूराबी ने
(b) फ्रेड सी. क्राफोर्ड ने
(c) कौटिल्य ने
(d) रोमन कैथोलिक चर्च ने
12. परम्परागत प्रबन्ध का बोलबाला कब तक रहा?
(a) 19 वीं शताब्दी के अन्तिम चतुर्थाश तक
(b) 19 वीं शताब्दी के प्रारम्भ तक
(c) 18 वीं शताब्दी के प्रारम्भ तक
(d) उपरोक्त सभी
18. निर्णय सिद्धांत उपागम सम्बन्ध रखता है-
(a) निर्णय लेने वाले व्यक्तियों अथवा संगठनात्मक सदस्यों से
(b) निर्णयन प्रक्रिया के विश्लेषण से
(c) उपरोक्त (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
14. प्रबन्ध का अध्ययन संगठनात्मक सम्बन्धित मामलों मानवीय व्यवहार के सम्बन्ध में होना चाहिए। प्रबन्ध विचार के विकास में किसका योगदान है?
(a) व्यवहारवादियों का
(c) मनोवैज्ञानिकों का
(b) समाजवादियों का
(d) अर्थशास्त्रियों का
15. प्रबन्ध सिद्धान्त में किन दो व्यक्तियों ने अधिकतम योगदान किया है?
(a) हेनरी फेयोल व टेलर ने
(b) कूण्ट्ज एवं ओ' डोनेल ने
(c) एफ. डब्ल्यू टेलर एवं हिक ने
(d) हिक एवं कुण्ट्ज ने
16. एफ. डब्ल्यू टेलर का जन्म स्थान है-
(a) अमेरिका
(b) जर्मनी
(c) रूस
(d) इंग्लैण्ड
17. वैज्ञानिक प्रबन्ध के क्षेत्र में योगदान दिया है-
(a) चार्ल्स बैवेज ने
(b) हेनरी वनरमपुर ने
(c) राबर्ट ओवेन ने
(d) उपरोक्त सभी
18. Espirit de Corps का नियम किसने प्रतिपादित किया?
(a) वी. ए. ग्रेकुनाज ने
(b) हेयंरी फेयोल ने
(c) कूण्ट्ज ओ' डोनेल ने
(d) एफ. डब्ल्यू. टेलर ने
19. टेलर ने श्रमिकों की कार्यकुशलता कम होने के कितने कारण बताए है?
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) कई
20. फेयोल ने प्रबन्ध के कितने सिद्धांत बताए हैं?
(a) 14
(b) 16
(c) 18
(d) 20
21. टेलर के अनुसार श्रमिकों की नीची कार्यकुशलता का कारण है-
(a) जानबूझकर अकुशलता से कार्य करना
(b) कार्य करने में प्रयोग की जाने वाली अवैज्ञानिक विधियाँ
(c) उपरोक्त (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
22. मनोवैज्ञानिकों तथा व्यवहारवादियों का उपागम दिया गया था-
(a) एल्टन मेयो द्वारा
(b) आर. सी. डेविस द्वारा
(c) हेनरी मिण्ट्जबर्ग द्वारा
(d) वी. ए. ग्रेकुनाज
23. किसको आधुनिक वैज्ञानिक प्रबन्ध का संस्थापक माना जाता है-
(a) आर. सी. डेविस को
(b) हेनरी फेयोल को
(c) एफ. डब्ल्यू टेलर को
(d) ए. एन. मैस्लो को
24. 'टेलर ने अपना अध्ययन एवं प्रयोग कहाँ किया?
(a) मिडबेल स्टील कम्पनी में
(b) बेथलेहम स्टील कम्पनी में
(c) उपरोक्त (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
25. वैज्ञानिक प्रबन्ध का सिद्धांत है-
(a) श्रम तथा प्रबन्ध के मध्य पूर्ण सहयोग
(b) वैज्ञानिक चयन एवं प्रशिक्षण
(c) उपरोक्त (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
26.“वैज्ञानिक प्रबन्ध यथार्थ में यह जानने की कला है कि क्या किया जाना है तथा उसे करने की सर्वोतम रीति क्या है।" यह कथन किसका है?
(a) फ्रेंक गिलब्रेथ का
(b) फ्रेडरिक विन्सलो टेलर का
(c) चार्ल्स बैवेज का
(d) हेनरी वनरमपुर का
27. हेनरी फेयोल द्वारा लिखित 'औद्योगिक एवं सामान्य प्रशासन' नामक पुस्तक कब प्रकाशित हुई?
(a) 1914 में
(b) 1916 में
(c) 1920 में
(d) 1924 में
28. प्रबन्ध सिद्धांत का क्या महत्व है?
(a) प्रबन्ध में शोध का विकास करना
(b) कार्यक्षमता में वृद्धि करना
(c) प्रयासों के समन्वय से सामाजिक लक्ष्यों को पाना
(d) उपरोक्त सभी
29. टेलर के अनुसार वैज्ञानिक प्रबन्ध का मूल आधार नहीं है-
(a) विज्ञान, न कि अनूठा राज्य
(b) एकता न कि विरोध
(c) व्यक्तिवाद
(d) अधिक उत्पादन व सहकारिता.
30. द्वितीय औद्योगिक क्रान्ति के रूप किसे जाना जाता है?
(a) आधुनिक प्रबन्ध
(b) वैज्ञानिक प्रबन्ध
(c) प्रणाली उपागम
(d) निर्णय सिद्धांत उपागम
31. वैज्ञानिक प्रबन्ध आधारित है-
(a) परम्परा पर
(b) वैज्ञानिक कार्य विधि पर
(c) अन्धविश्वास पर
(d) इनमें से कोई नहीं
32. निर्णय सिद्धांत उपागम किस पर अधिक बल देता है?
(a) सर्वोत्तम विकल्प का चयन करने पर
(b) विवेकपूर्ण निर्णयन पर
(c) उपरोक्त (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
33. व्यवहारवादियों ने किस पर अधिक बल दिया है?
(a) अनौपचारिक समूह संचार पर
(b) मानवीय सम्बन्ध
(c) कार्मिक प्रेरणा
(d) इन सभी पर
34. प्राचीन प्रबन्ध विचारधारा का वर्णन मिलता है-
(a) सिन्धु घाटी की सभ्यता से
(b) वेदों में
(c) रामायण एवं महाभारत में
(d) इन सभी में
35. कौन-सा प्रभावशाली संचार के महत्व पर अधिक बल देता है?
(a) कार्मिकों की पदावधि की स्थिरता
(b) स्प्रिंट डी कार्पस
(c) फर्म की कार्यक्षमता को प्रोत्साहित करना
(d) प्रबन्ध में शोध का विकास
36. प्रबन्ध की तकनीकों तथा सिद्धांत को जानना क्यों आवश्यक है?
(a) सामाजिक लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु
(b) प्रबन्धकीय शोध बढ़ाने हेतु
(c) प्रबन्ध की कार्यक्षमता को बढ़ाने हेतु
(d) उपरोक्त सभी
37. किसी कर्मचारी को आदेश तथा निर्देश किससे प्राप्त करने चाहिए?
(a) केवल एक वरिष्ठ से
(b) प्रबन्धक से
(c) विभागीय प्रमुख से
(d) किसी कनिष्ठ से
38. निर्णय सिद्धांत उपागम का सम्बन्ध है-
(a) निर्णय प्रक्रिया के विश्लेषण से
(b) निर्णय लेने वाले व्यक्तियों अथवा संगठनात्मक सदस्यों से
(c) उपरोक्त (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
39. मैक्स वेबर ने नौकरशाही संगठन संरचना की विशेषता बतायी है-
(a) विशिष्ट कृत्यों में कार्य विभाजन
(b) अधिकारियों की विशिष्ट योग्यताएँ
(c) योग्यता के अनुसार पदोन्नतियाँ
(d) उपरोक्त सभी
40. अन्तर्वैयक्तिक व्यवहार उपागम को विद्वानों के विभिन्न समूह ने कहा है-
(a) मानवीय सम्बन्ध विचारधारा
(b) नेतृत्व विचारधारा
(c) व्यावहारिक विज्ञान
(d) ये सभी
41. नौकरशाही संगठन का लाभ है-
(a) कार्य में गति
(b) आदेश की एकता
(c) कड़ी अधीनता
(d) ये सभी
42. समूह व्यवहार के विद्वानों का विश्वास एवं विचार यह है कि छोटे एवं बड़े समूहों की प्रणाली................गत्यात्मकता के आसपास घूमती है।
(a) अव्यावहारिक
(b) व्यावहारिक
(c) प्रणाली
(d) अध्ययन
43. कार्य का ठीक अनुमान लगाने के लिए टेलर ने किस प्रकार का वैज्ञानिक प्रयोग किया?
(b) गति अध्ययन
(a) समय अध्ययन
(c) थकान अध्ययन
(d) ये सभी अत्यधिक बल देता है?
44. कौन-सा उपागम प्रबन्ध के मानवीय पक्ष पर-
(a) समूह व्यवहार उपागम
(b) अन्तर्वैयक्तिक व्यवहार उपागम
(c) गणितीय व्यवहार उपागम
(d) निर्णय सिद्धांत उपागम
45. वैज्ञानिक प्रबन्ध में महत्व नहीं किया जाता है-
(a) प्रमापीकरण को
(b) व्यक्तिवाद को
(c) विशिष्टहकरण को
(d) विवेकीकरण को
46. कौन-से उपागम में प्रबन्ध का अध्ययन अन्तर्वैयक्तिक सम्बन्धों पर निर्भर रहता है?
(a) अन्तर्वैयक्तिक व्यवहार उपागम में
(b) समूह व्यवहार उपागम में
(c) गणितीय व्यवहार उपागम में
(d) परिचालन व्यवहार उपागम में
47. किस विद्वान ने प्रमुख रूप से प्रबन्ध गतिविधियों पर ध्यान आकर्षित किया है?
(a) हेनरी फेयोल ने
(b) टेलर एवं हिक ने
(c) जार्ज आर. टेरी ने
(d) मिन्ट्जबर्ग ने
48. नौकरशाही संगठन का दोष है-
(a) नियमों की भरमार
(b) अधीनस्थों से अव्यक्तिगत संगठन
(c) नियमों के परे निर्णयन की स्वतंत्रता अथवा नियमों की घोर अवहेलना
(d) उपरोक्त सभी
49. हेनरी फेयोल का जन्म कहाँ हुआ था?
(a) अमेरिका में
(b) जर्मनी में
(c) जापान में
(d) रूस में
50. टेलर के अनुसार योजना विभाग का कार्य है-
(a) कारखाने द्वारा लिये हुए प्रत्येक कार्य की पूर्ण विवेचना करना
(b) कारखाने में होने वाले कार्य के समय का अध्ययन करना
(c) प्राप्त आदेशों तथा सुपुर्दगी का अध्ययन करना
(d) उपरोक्त सभी
51. वरिष्ठ सहायक सिद्धांत किसने प्रतिपादित किया?
(a) हेनरी फेयोल ने
(b) सेम्युलसन ने
(c) रेनिसिस लिकर्ट ने
(d) ब्लेक एवं माउटन ने
52. संगठन में सदस्यों तथा समूहों के व्यावहारिक प्रारूप के अध्ययन पर कौन - सा उपागम केन्द्रित है?
(a) निर्णय सिद्धांत उपागम
(c) पारिचालन उपागम
(b) समूह व्यवहार उपागम
(d) उपरोक्त सभी
53. कौन-सा उपागम अपने सिद्धांतों के अध्ययन में अन्तर्वैयक्तिक सम्बन्धों, व्यक्तित्व गतिशीलता आदि के महत्व को इंगित करते हैं?
(a) गणितीय उपागम
(b) अन्तर्वैयक्तिक उपागम
(c) समूह व्यवहार उपागम
(d) निर्णय सिद्धांत उपागम
54. संगठन में सदस्यों तथा समूहों की व्यावहारिक शैली के अध्ययन पर बल दिया जाता है, यह विश्वास किस उपागम में है?
(a) समूह व्यवहार उपागम में
(b) अन्तर्वैयक्तिक व्यवहार उपागम में
(c) निर्णय सिद्धांत उपागम में
(d) आनुभविक उपागम में
55. प्रबन्ध सिद्धांतों की स्पष्ट समझ केवल तभी विकसित की जा सकती है जब मामलों का अध्ययन, विश्लेषण तथा तुलना हो। यह किस उपागम के अन्तर्गत आता है?
(a) समूह व्यवहार उपागम के अन्तर्गत
(b) आनुभविक उपागम के अन्तर्गत
(c) निर्णय सिद्धांत उपागम के अन्तर्गत
(d) उपरोक्त सभी
56. अन्तर्वैयक्तिक व्यवहार उपागम किस व्यवहार उपागम से निकट रूप से सम्बन्धित है?
(a) परिचालन उपागम से
(b) रु. व्यवहार उपागम से
(c) गणितीय उपागम से
(d) निर्णय व्यवहार उपागम से
57. नेतृत्व शक्तियों के प्रबन्ध प्रणालियों के चार प्रकार किसने बताए है?
(a) जोसेफ जेकार्ड ने
(b) रेनिसिसि लिकर्ट ने
(c) लूथर गुलीक ने
(d) हेनरी मिण्ट्जबर्ग ने
58. किस उपागम में सामाजिक मनोवैज्ञानिक प्राणी के मुख्य रूप से व्यक्ति अथवा उसकी प्रेरणाओं पर ध्यान देते हैं?
(a) समूह व्यवहार उपागम में
(b) अन्तर्वैयक्तिक व्यवहार उपागम में
(c) पारिचालन उपागम में
(d) आनुभविक उपागम में
59. टेलर ने श्रमिकों व स्वामियों के मध्य सहयोग के लिए किसकी आवश्यकता पर बल दिया है?
(a) औद्योगिक क्रान्ति की
(b) मानसिक क्रान्ति की
(c) नीली क्रान्ति की
(d) पीली क्रान्ति की
60. गणितीय उपागम से मुख्य रूप से किसका सम्बन्ध होता है?
(a) परिचालन शोधकर्ता का
(b) निर्णय लेने वाले व्यक्तियों या संगठनात्मक सदस्यों का
(c) विश्लेषक का
(d) उपरोक्त सभी
61. किसने मुख्य रूप से प्रबन्ध गतिविधियों पर अधिक जोर दिया है?
(a) हेनरी फेयोल तथा हिक ने
(b) हेनरी फेयोल ने
(c) कूण्ट्ज एवं ओ' डोनेल ने
(d) एफ. डब्ल्यू. टेलर ने
62. विभिन्न हित समूहों के हितों का स्वयं में युग्मन करना किसका उद्देश्य होता है?
(a) संस्था का
(b) प्रबन्धकों का
(c) सेवायोजकों का
(d) कर्मचारियों का
63. प्रबन्धक अमानवीय व्यवहार छोड़कर मानवीय व्यवहार करे तथा श्रमिकों को अधिकाधिक सुविधाएँ दे, यह निष्कर्ष हैं-
(a) मानसिक क्रान्ति का
(b) तदर्थवाद का
(c) व्यक्तिवाद का
(d) अनूठे राज्य का
64. निर्णय सिद्धांत उपागम किस पर अधिक बल देता है?
(a) सर्वोतम विकल्प का चयन पर
(b) विवेकपूर्ण निर्णयन पर
(c) उपरोक्त (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
65. टेलर ने अध्ययन के पश्चात यह सिद्ध कर दिया कि प्रथम श्रेणी के श्रमिक को प्रतिदिन........... तक माल लादना चाहिए।
(a) 47.5 से 48 टन
(b) 12 से 13 टन
(c) 13 से 15 टन
(d) 40 से 42 टन
66. टेलर ने किस प्रेरणात्मक मजदूरी पद्वति का प्रतिपादन किया?
(a) विभेदात्मक मजदूरी पद्धति
(b) गान्ट पद्धति
(c) उपरोक्त (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
67. टेलर ने वैज्ञानिक प्रबन्ध को बताया है-
(a) अधिकारियों का सिद्धांत
(b) विरोध का सिद्धांत
(c) अपवाद का सिद्धांत
(d) सीमित उत्पादन का सिद्धांत
68. वैज्ञानिक प्रबन्ध किस दृष्टिकोण पर आधारित है?
(a) तकनीकी दृष्टिकोण पर
(c) उपरोक्त (a) एवं (b) दोनों
(b) वैज्ञानिक दृष्टिकोण पर
(d) इनमें से कोई नहीं
69. वैज्ञानिक प्रबन्ध में श्रमिकों की समयावधि कितने घण्टे होती है?
(a) 12 से 14 घण्टे तक
(b) 8 से 9 घण्टे तक
(c) 10 से 15 घण्टे तक
(d) 5 से 6 घण्टे तक
70. कौन-सा कथन सत्य है?
(a) वैज्ञानिक प्रबन्ध में सुझावों का स्वागत किया जाता है।
(b) वैज्ञानिक प्रबन्ध का चयन परीक्षा एवं साक्षात्कार करके किया जाता है।
(c) वैज्ञानिक प्रबन्ध में कार्यात्मक संगठन को अपनाया जाता है।
(d) उपरोक्त सभी
71. वैज्ञानिक प्रबन्ध है-
(a) कला व विज्ञान
(b) विकासमान विज्ञान
(c) उपरोक्त (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
72. वैज्ञानिक प्रबन्ध से उत्पादकों को क्या लाभ होता है?
(a) गुणवत्ता में सुधार
(b) सूक्ष्म से सूक्ष्म तत्वों का पूर्ण नियंत्रण
(c) श्रम विभाजन
(d) उपरोक्त सभी
73. वैज्ञानिक प्रबन्ध से श्रमिकों के वेतन में कितनी वृद्धि होती है?
(a), 30% से 100% तक
(b) 10% से 15% तक
(c) 20% से 25% तक
(d) 5% से 8% तक
74. वैज्ञानिक प्रबन्ध से समाज को होने वाला लाभ है-
(a) सुन्दर व टिकाऊ वस्तुएँ मिलना
(b) सामाजिक स्तर में वृद्धि होना
(c) उपरोक्त (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
75. “उनकी ( श्रमिकों की) शक्ति क्षीण हो जायेगी और वे जीवन में कम कार्य कर पाएगे " यह कथन किसका है?
(a) प्रो. थियो हेमन का
(b) काल्लो का
(c) प्रो. ग्रे तथा स्मेल्टजर का
(d) फ्रेड सी. कॉफोर्ड का
76.“औद्योगिक विकास का इतिहास इस बात का साक्षी है कि अधिक काम करने से रोजगार में सदैव वृद्धि हुई है।" इस कथन के लेखक है-
(a) हेरोल्ड कण्ट्ज ओ' डोनेल
(b) फ्रेडरिक विन्सलो टेलर
(c) श्री होक्सी
(d) हेनरी फेयोल
77. 'जनरल एण्ड इण्डस्ट्रियल एडमिनिस्ट्रेशन' पुस्तक के लेखक हैं-
(a) हेनरी फेयोल
(b) अर्नेस्ट डेल
(c) सी. एन. ग्रेगर
(d) प्रो. ग्रे तथा स्मेल्टजर
78. टेलर के अनुसार वैज्ञानिक प्रबन्ध है-
(a) 75% विश्लेषण
(b) 25% सामान्य वृद्धि
(c) उपरोक्त (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
79. फेयोल ने औद्यगिक संस्थानों सम्बन्धी क्रियाएँ कितने भागों में बाँटी हैं?
(a) 4
(b) 5
(c) 6
(d) 7
80. फेयोल के अनुसार औद्योगिक क्रिया है-
(a) तकनीकी क्रिया जैसे उत्पाद, निर्माण तथा व्यवस्था
(b) वित्तीय क्रिया- जैसे- पूँजी की खोज तथा सर्वोत्तम उपयोग (c) वाणिज्यिक क्रिया-जैसे- क्रय-विक्रय तथा विनिमय
(d) उपरोक्त सभी
81. फेयोल के विचार में प्रशासन है-
(a) प्रमुख कार्यों का समूह मात्र
(b) सभी कार्यों का समूह मात्र
(c) अविशिष्ट कार्यों की क्रिया मात्र
(d) इनमें से कोई नहीं
82. कौन-सा कथन सत्य हैं?
(a) फेयोल के अनुसार प्रत्येक क्रिया के समूह के साथ एक विशिष्ट क्रिया रहती है।
(b) फेयोल के अनुसार तकनीकी योग्यता की आवश्यकता बड़े संस्थानों के श्रमिकों को होती है।
(c) उच्च प्रबन्धकों में प्रबन्धकीय योग्यता की आवश्यकता पड़ती है।
(d) उपरोक्त सभी
83. जैसे-जैसे कोई व्यक्ति प्रबन्ध के स्तर में ऊपर की ओर बढ़ता है, उसकी तकनीकी योग्यता की आवश्यकता जाती है।
(a) घटती
(b) बढ़ती
(c) स्थिर होती
(d) इनमें से कोई नहीं
84. फेयोल का विश्वास है कि प्रबन्धकीय योग्यता की प्राप्ति की जानी चाहिए-
(a) तकनीकी योग्यता की भाँति
(b) वित्तीय क्रिया की भाँति
(c) लेखाकर्म क्रिया की भाँति
(d) सुरक्षा सम्बन्धी क्रिया की भाँति
85. फेयोल के अनुसार औद्योगिक क्रिया में आता हैं-
(a) सुरक्षा सम्बन्धी क्रिया जैसे - सम्पत्ति तथा वित्त की सुरक्षा
(b) लेखाकर्म क्रिया-जैसे- चिट्ठा बनाना
(c) प्रबन्धकीय क्रिया जैसे- नियोजन, संगठन, समन्वय (d) उपरोक्त सभी
86. फेयोल के अनुसार श्रमिक में कितने प्रतिशत तकनीकी योग्यता होनी चाहिए?
(a) 5%
(b) 15%
(c) 60%
(d) 85%
87. श्रमिक में प्रबन्धकीय योग्यता होनी चाहिए-
(a) 15%
(b) 5%
(c) 25%
(d) 30%
88. फोरमैन में कितनी तकनीकी योग्यता होनी चाहिए?
(a) 60%
(b) 45%
(c) 30%
(d) 15%
89. सेक्शन के अध्यक्ष में तकनीकी योग्यता हो-
(a) 30%
(b) 20%
(c) 15%
(d) 45%
90. सुपरिन्टेन्डेन्ट में प्रबन्धकीय योग्यता कितनी होनी चाहिए?
(a) 20%
(b) 25%
(c) 5%
(d) 40%
91. तकनीकी विभागाध्यक्ष में कितने प्रतिशत प्रबन्धकीय योग्यता तथा तकनीकी योग्यता होनी चाहिए?
(a) 45% तथा 30%
(b) 10% तथा 5%
(c) 10% तथा 10%
(d) 30% तथा 30%
92. हेनरी फेयोल ने प्रबन्ध के स्थान पर किस शब्द का उपयोग किया है?
(a) प्रशासन शब्द का
(b) शासन शब्द का
(c) नेतृत्व शब्द का
(d) सुरक्षा शब्द का
93. फेयोल के अनुसार प्रशासन का कार्य है-
(a) भविष्यवाणी एवं नियोजन
(b) संगठन व समन्वय
(c) आदेश तथा नियंत्रण
(d) उपरोक्त सभी
94. फेयोल ने जोर दिया है-
(a) प्रशासन की सार्वभौमिक अवधारणा पर
(b) प्रशासन की पेशेवर अवधारणा पर
(c) प्रशासन की विधा अवधारणा पर
(d) प्रशासन की निर्णयन अवधारणा पर
95. “20वीं शताब्दी में अभी तक हेनरी फेयोल के समान एक संतुलित योग्य व्यवहार में निपुण शक्ति व प्रशासन का प्रखर विद्यार्थी का मिश्रण पैदा नहीं हुआ है।" इस कथन के लेखक है-
(a) सी. एन. ग्रेगर का
(b) प्रो० एल्बर्ट लापास्की का
(c) फेडरिक विन्सलो टेलर का
(d) मैक्स बेवर का
96.“प्रशासनिक प्रबन्ध सिद्धांत में फेयोल का योगदान संभवत: सर्वाधिक क्रान्तिकारी और संरचनात्मक है।" इस कथन के लेखक है -
(a) प्रो० ग्रे तथा स्मेल्टजर
(b) प्रौ० थियो हेमन
(c) फ्रेड सी. कॉफोर्ड
(d) हैरोल्ड कण्ट्ज एवं ओ' डोनेल
97. कौन-सा कथन सत्य है?
(a) टेलर तथा फेयोल दोनों ने ही प्रबन्ध के सिद्धांतों का प्रतिपादन किया है।
(b) टेलर तथा फेयोल दोनों ने ही नियोजन पर बल दिया है।
(c) टेलर तथा फेयोल दोनों ने ही प्रबन्ध को अर्जित प्रतिभा माना है।
(d) उपरोक्त सभी
98. कौन-सा कथन सत्य है?
(a) टेलर ने कार्यकुशलता बढ़ाने पर बल दिया है तथा फेयोल ने प्रशासन पर बल दिया है।
(b) फेयोल की विचारधारा व्यवहारिक है।
(c) फेयोल व्यवहारवादी सम्प्रदाय के समर्थक है।
(d) उपरोक्त सभी
99. नव चिरप्रतिष्ठित या संस्थापक प्रबन्ध धारा में योगदान दिया है-
(a) एल्टन (मेयो ने
(b) मेरी पार्कर फोलेट ने
(c) चेस्टर इरविंग बर्नार्ड ने
(d) इन सभी ने
100. संस्थापक प्रबन्ध विचारधारा का अध्ययन किया जा सकता है-
(a) मानवीय सम्बन्ध दृष्टिकोण से
(b) व्यवहारवादी दृष्टिकोण से
(c) उपरोक्त (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
101. प्रबन्ध के क्षेत्र में मेयो का योगदान है-
(a) मानवीय सम्बन्ध दृष्टिकोण का प्रतिपादन
(b) संरचनात्मक नेतृत्व
(c) कर्मचारियों को अनार्थिक अभिप्रेरणा
(d) उपरोक्त सभी
102. व्यवहारवादी वैज्ञानिकों में सबसे अधिक प्रमुख नाम है-
(a) मैक्क ग्रेगर
(b) कुर्तलेबिन
(c) साइमन
(d) रमरी
103. व्यवहारवादी विचारधारा है-
(a) परम्परागत विचारधारा
(b) नवीन एवं आधुनिक विचारधारा
(c) बन्द विचारधारा
(d) सीमित विचारधारा
104. व्यवहारवादी विचारधारा की प्रकृति है-
(a) व्यक्ति एवं संगठन की प्रभावी स्वीकृति
(b) मानव शास्त्र तथा समाज शास्त्र, मनोविज्ञान पर आधारित
(c) प्रामाणिक साक्ष्य पर आधारित मानवीय व्यवहार को समझना।
(d) ये सभी
105. व्यवहारवादी विचारधारा के क्षेत्र में आता है-
(a) समाजशास्त्र
(b) मानवशास्त्र
(c) मनोविज्ञान
(d) ये सभी
106. व्यवहारवादी विचारधारा का महत्व है-
(a) मानवीय सम्बन्धों की अवधारणा को समझने में सहायक
(b) कर्मचारियों की सामाजिक एवं मानसिक आवश्यकताओं की संतुष्टि
(c) समूहगति विज्ञान के अध्ययन में सहायक
(d) उपरोक्त सभा
107. प्रणाली विचारधारा का उदय कब हुआ?
(a) सन् 1950 में
(b) सन् 1970 में
(c) सन् 1930 में महामन्दी के समय
(d) सन् 1975 में
108. प्रणाली विचारधारा के प्रतिपादक है-
(a) चेस्टर आई. बर्नार्ड
(b) जार्ज एल्टन मेयो
(c) मैक्स बेवर
(d) प्रो० ग्रे तथा स्मेल्टजर
109. प्रणाली विचारधारा की विशेषता है-
(a) प्रबन्ध का एक खुली प्रणाली के रूप में होना
(b) प्रबन्ध का एक सामाजिक तकनीकी प्रणाली के रूप में होना
(c) प्रबन्ध प्रणाली का मनुष्य द्वारा निर्मित होना
(d) उपरोक्त सभी
110.“प्रणाली सामान्यतया पूर्ण प्रणाली एवं अनेक अंगों के बारे में सोचने की विधि है ।"यह कथन किसका है?
(a) हबर्ट जी. हिक्स का
(b) बेस्ट चर्चमेन का
(c) फ्रेडरिक विन्सलो टेलर का
(d) हेरोल्ड कूण्ट्ज एवं ओ' डोनेल का
111.“सांयोगिक विचारधारा विद्यमान प्रश्नों (समस्या का व्यवहारिक उत्तर विकसित करने की दृष्टि से विश्लेषणात्मक एवं परिस्थितियात्मक है।" इस कथन के लेखक है-
(a) फ्रेड सी. क्रॉफोर्ड
(b) हबर्ट जी. हिक्स
(c) प्रो. ग्रे तथा स्मेल्टजर
(d) डब्ल्यू एच. न्यूमैन
112. सांयोगिक विचारधारा का मूल तत्व है-
(a) पर्यावरण
(b) प्रबन्ध अवधारणाएँ तथा तकनीके
(c) पर्यावरण, प्रबन्ध की अवधारणाओं एवं तकनीकों के मध्य सांयोगिक सम्बन्ध
(d) उपरोक्त सभी
113. 'मानवीय संबंध दृष्टिकोण' में किसने योगदान किया?
(a) हॉथोर्न अध्ययन
(c) एल्टन मेयो
(b) एफ. डब्ल्यू. टेलर
(d) (a) और (c) दोनों
114. निम्नलिखित में से कौन नव-चिरप्रतिष्ठित प्रबन्ध विचारधारा से जुड़ा नहीं है?
(a) डगलस एम. ग्रेगर
(b) रेनिन लिकर्ट
(c) मैक्स वेबर
(d) एल्टन मेयो
115. एल्टन मेयो का जन्मस्थान हैं-
(a) ऑस्ट्रेलिया
(b) इंग्लैण्ड
(c) जर्मनी
(d) फ्रांस
116. वैज्ञानिक प्रबन्ध के पिता हैं-
(a) टेलर
(b) मेयो
(c) साइमन
(d) फेयोल
117. हर्ज़बर्ग के अनुसार निम्नलिखित में से क्या एक रख-रखाव तत्व है?
(a) वेतन
(b) स्वयं कार्य
(c) उत्तरदायित्व
(d) मान्यता
118. फेयोल ने प्रबन्ध साहित्य के लिए किस प्रकार के दृष्टिकोण का योगदान दिया?
(a) प्रभागीय
(b) वैज्ञानिक
(c) कार्यात्मक
(d) पेशेवर
119. हर्जबर्ग निवासी थे-
(a) इंग्लैण्ड के
(b) जापान के
(c) अमेरिका के
(d) जर्मनी के
120. मानवतावादी वास्तविकताओं की मौलिक रूप से वकालत की थी-
(a) वेबर ने
(b) टेलर ने
(c) मैस्लो ने
(d) बर्नार्ड ने
121. डेविड मैकक्लीलैंड की आवश्यकता विचारधारा के अनुसार, किस व्यक्ति को सम्बधन की आवश्यकता होगी?
(a) राजनैतिक
(b) उद्यमी
(c) वयस्क शिक्षा समन्वयक
(d) एक बहुराष्ट्रीय निगम का मुख्य कार्यकारी अधिकारी
122. चिरप्रतिष्ठित प्रबन्ध विचारधारा की अवधि चुनिए-
(a) 1880 - 1920
(c) 1950 - अब तक
(b) 1920 - 1950
(d) इनमें से कोई नहीं
123. फेयोल से प्रेरित होकर हैरोल्ड और सिरिल ने एक नवीन विचारधारा प्रतिपादित की-
(a) प्रबन्ध प्रक्रिया पद्धति
(b) प्रयोगसिद्ध पद्धति
(c) मानव व्यवहार पद्धति
(d) सामाजिक प्रणाली पद्धति-
124. मैक्स वेबर को श्रेष्ठ रूप से जाना जाता है-
(a) वैज्ञानिक प्रबन्ध के लिए
(b) प्रशासनिक प्रबन्ध के लिए
(c) नौकरशाही प्रबन्ध के लिए
(d) इनमें से कोई नहीं
125. आवश्यकता जिसे संबद्ध आवश्यकता कहकर संदर्भित किया जाता हो, वह है-
(a) कार्य सुरक्षा
(b) वेतन
(c) बोनस
(d) स्नेह
126. चिरप्रतिष्ठित दृष्टिकोण को किसने अभियांत्रिकी दृष्टिकोण की तरह वर्णित किया?
(a) गुलिक
(b) फेयोल
(c) उर्विक
(d) मूनी
127. फेयोल ने विकसित करने का प्रयास किया:
(a) वैज्ञानिक प्रबन्ध को
(b) सार्वभौमिक प्रबन्धकीय विचारधारा को
(c) उत्पादकता विचारधारा को
(d) इनमें से कोई नहीं
128. टेलर के क्रियात्मक संगठन में, टोली नायक-
(a) किए हुए कार्य की गुणवत्ता जाँचना
(b) कर्मचारियों को अनुदेश देना
(c) कार्य के लिए औजार एवं उपकरण लाना
(d) उत्पाद के लागत को एकत्रित करना
129. 'सहयोग की भावना' का अर्थ है-
(a) सब अच्छा है
(b) एकता में शक्ति है
(c) निष्पक्ष पारिश्रमिक
(d) इनमें से कोई नहीं
130. फेयोल के अनुसार, एक वैयक्तिक व्यवसाय के सभी कार्यों को विभाजित किया जाता है-
(a) तकनीकी
(b) वित्तीय
(c) व्यावसायिक
(d) ये सभी
131. प्रबन्ध का मानवीय सम्बन्धों का दृष्टिकोण किसके द्वारा प्रतिपादित किया गया?
(a) कूण्ट्ज एवं ओ. डोनेल
(b) हेनरी फेयोल
(c) एल्टन मेयो.
(d) एफ. डब्ल्यू. टेलर
132. हेनरी फेयोल विख्यात हैं-
(a) वैज्ञानिक प्रबन्ध से
(b) केन्द्रीयकरण से
(c) औद्योगिक मनोविज्ञान से
(d) प्रबन्ध के सिद्धान्त से
133. प्रसिद्ध पुस्तक "जनरल एवं इण्डस्ट्रियल मैनेजमेण्ट " रचित की गयी-
(a) एफ. डब्ल्यू. टेलर द्वारा
(b) हेनरी फेयोल द्वारा
(c) एल्टन मेयो द्वारा
(d) कूण्ट्ज एवं ओ. डोनेल द्वारा
134. प्रबन्ध व प्रशासन के बीच अन्तर निम्नलिखित में से कौन-सा है?
(a) प्रशासन निर्णय क्रिया है जबकि प्रबन्ध क्रियात्मक क्रिया
(b) प्रबन्ध चिंतन क्रिया है जबकि प्रशासन क्रियात्मक क्रिया
(c) प्रबन्ध उच्च स्तर पर होता है जबकि प्रशासन निम्न स्तर पर
(d) इनमें से कोई नहीं
135. टेलर निवासी थे-
(a) अमेरिका के
(b) इंग्लैण्ड के
(c) रूस के
(d) जर्मनी के
136. मानवीय विचारधारा का प्रतिपादन किया था-
(a) उर्विक ने
(b) टैरी ने
(c) एल्टन मेयो ने
(d) फेयोल ने
137. प्रबन्ध के क्षेत्र में वैज्ञानिक प्रबन्ध की विचारधारा का प्रतिपादन किया था-
(a) इमर्सन ने
(b) गैण्ट ने
(c) फेयोल ने
(d) टेलर ने
188. फेयोल निवासी थे-
(a) जर्मनी के
(b) फ्रांस के
(c) अमेरिका के
(d) इटली के
139. मिंट्जबर्ग के अनुसार प्रबन्धकीय भूमिकाएँ हैं-
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 5
140. प्रबन्ध का सामाजिक उत्तरदायित्व है-
(a) केवल सरकार के प्रति
(b) केवल उपभोक्ता के प्रति
(c) केवल समाज के प्रति
(d) उपर्युक्त सभी के प्रति
141. सम्पर्क अधिकारी का प्रमुख कार्य है-
(a) अनावश्यक
(b) कर्मचारियों की नियुक्ति करना
(c) बाहरी लोगों से सम्पर्क करना
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
142. हेनरी फेयोल द्वारा प्रतिपादित प्रशासन के सिद्धान्त है-
(a) 4
(b) 6
(c) 10
(d) 14
143. सेविवर्गीय प्रबन्ध का कार्य है-
(a) लाभांश का भुगतान करना
(b) प्रबन्धकों को लाभ पहुँचाना
(c) दोनों (a) और (b)
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
144. हेनरी फेयोल का जन्म हुआ था-
(a) अमेरिका में
(b) भारत में
(c) फ्रांस में
(d) जर्मनी में
145. "एफ. डब्ल्यू. टेलर की पुस्तक "वैज्ञानिक प्रबन्ध के सिद्धान्त" वर्ष प्रकाशित हुई थी।
(a) 1911
(b) 1903
(c) 1904
(d) 1906
146. वैज्ञानिक प्रबन्ध के जनक थे-
(a) किम्बाल
(b) उर्विक
(c) हेनरी फेयोल
(d) एफ. डब्ल्यू. टेलर
147. वैज्ञानिक प्रबन्ध में ........... प्रेरकों का प्रावधान है।
(a) मौद्रिक
(b) गैर-मौद्रिक
(c) दोनों (a) और (b)
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
148. एल्टन मेयो का जन्मस्थान है-
(a) जापान
(b) अमेरिका
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) भारत
149. व्यवहारवादी दृष्टिकोण क्या है?
(a) समाजशास्त्र दृष्टिकोण
(b) मानव विज्ञान दृष्टिकोण
(c) मनोविज्ञान दृष्टिकोण
(d) उपर्युक्त सभी
|