बी काम - एम काम >> बीकाम सेमेस्टर-2 व्यावसायिक प्रबन्ध बीकाम सेमेस्टर-2 व्यावसायिक प्रबन्धसरल प्रश्नोत्तर समूह
|
|
बीकाम सेमेस्टर-2 व्यावसायिक प्रबन्ध - सरल प्रश्नोत्तर
ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
निम्नलिखित प्रश्नों में प्रत्येक प्रश्न के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प ज्ञात कीजिए।
1. प्रबन्धन का सर्वोत्तम कार्य है-
(a) नियोजन
(b) नियंत्रण
(c) रिपोर्टिंग
(d) संगठन
2. "क्या किया जाना है, इसका पूर्व निर्धारण ही नियोजन है।"
(a) मेरी कुशिंग नाइल्स
(b) हार्ट
(c) क्लाड एल. जार्ज
(d) हेरोल्ड कूण्ट्ज एवं ओ' डोनेल
3. नियोजन प्रक्रिया में शामिल होता है-
(a) नीतियों का निर्धारण
(b) बजट निर्धारण
(c) उद्देश्यों का निर्धारण
(d) ये सभी
4. निर्णयन प्रक्रिया का अन्तिम चरण कौन-सा होता है?
(a) निर्णय का संचार करना
(b) उपलब्ध विकल्पों का विश्लेषण तथा मूल्यांकन करना
(c) अपनाए जाने वाले विकल्पों को चुनना ।
(d) इनमें से कोई नहीं
5. किन तथ्यों को मिलाकर उद्देश्य निर्धारित किये जाते हैं?
(a) केवल विभागीय उद्देश्य निर्धारित किये जाते हैं।
(b) केवल संस्था के उद्देश्य निर्धारित किये जाते हैं।
(c) केवल उपविभागीय उद्देश्य निर्धारित किये जाते हैं।
(d) उपरोक्त सभी के द्वारा
6.“नियोजन भविष्य को पकड़ने के लिए बनाया गया पिंजरा है।" उपरोक्त विचार है-
(a) जार्ज आर. टैरी
(b) एल्टन मेयो
(c) हेनरी मिण्ट्जबर्ग
(d) ए. एन. मैस्लो
7. नियोजन प्रबन्ध का कौन-सा कार्य है?
(a) प्रक्रिया
(b) आधारभूत
(c) रणनीति..
(d) नियंत्रण
8. कौन-सी योजनाएँ जटिल होती है?
(a) छोटी योजनाएँ
(b) बड़ी योजनाएँ
(c) उपरोक्त
(d) इनमें से कोई नहीं
9. नियोजन है-
(a) बौद्धिक अवधारणा
(b) सार्वभौमिक अवधारणा
(c) निरन्तर चालू रहने वाली व्यक्तियों की अवधारणा
(d) उपरोक्त सभी
10. नियोजन प्रबन्ध का आधारभूत प्रक्रिया कार्य है तथा प्रबन्ध के अन्य सभी कार्य ...... से अधिक प्रभावित होते हैं।
(a) नियोजन प्रक्रिया
(b) नियंत्रण प्रक्रिया
(c) उद्देश्य प्रक्रिया
(d) नीतियाँ प्रक्रिया
11. बजट का प्रशासन होता है-
(a) समन्वय का भाग
(b) नियंत्रण का भाग
(c) नियोजन का भाग
(d) कार्यक्रम का भाग
12. “मनुष्य का यह एक लक्षण है कि वह योजना बनाता है। यह कथन किसका है?
(a) जी. डी. एच कोल का
(b) मेरी कुशिंग नाइल्स
(c) इतिहासकार आर्नोल्ड टॉयनबी का
(d) हेयंश एवं मेसी का
13. कार्यवाही हेतु प्रथम चरण कौन-सा है?
(a) संगठन
(b) नियोजन
(c) नियंत्रण
(d) निर्देशन
14.“नियोजन एक बौद्धिक प्रक्रिया है ।" इस कथन के लेखक है-
(a) हेयशं एवं मेसी
(b) कूण्ट्ज एवं ओ' डोनेल
(c) उपरोक्त (a) एवं (b)
(d) इनमें से कोई नहीं
दोनों 15. प्रबन्ध को कैसी योजनाएँ बनानी चाहिए?
(a) दीर्घकालीन
(b) अल्पकालीन
(c) (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
16.“व्यावसायिक योजना" का सम्बन्ध नहीं होता है-
(a) दृष्टि एवं ब्राडिंग में परिवर्तन
(b) व्यापक रूप से लागू व्यावसायिक लक्ष्य
(c) कारण जिनसे वे प्राप्ति योग्य माने जाते हैं।
(d) उद्देश्यों तक पहुँच जाने का कार्यक्रम
17. नियोजन के बारे में सत्य है-
(a) नियोजन विभिन्न वर्गों हेतु कार्यवाही का निर्धारण करता है।
(b) नियोजन व्यवसाय हेतु भावी कार्यवाही तय करता है।
(c)(a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
18. किस विद्वान ने नियोजन को प्रबन्ध का प्राथमिक कार्य बताया है?
(a) हेनरी फेयोल एवं लूथर गुलीक ने
(b) न्यूमैन एवं समर ने
(c) कूण्ट्ज एवं ओ' डोनेल
(d) ब्लेक एवं माउंटन
19. पहले से यह तय करना कि क्या किया जाना है, कैसे किया जाना है तथा कब किया जाना है ......... को कहते है।
(a) संगठन
(b) नियोजन
(c) निर्देशन
(d) नियंत्रण
20. पूर्वानुमान आधारित होता है-
(a) नियोजन पर
(b) मूल्यांकन पर
(c) नियंत्रण पर
(d) संगठन पर
21. जार्ज आर. टैरी के अनुसार नियोजन के कितने प्रकार है?
(a) चार
(b) पाँच
(c) सात
(d) आठ
22. भविष्य के गर्भ में झाँककर सर्वोत्तम विकल्प का चयन करता है-
(a) नियोजन
(b) उद्देश्य निर्धारण
(c) सृजनात्मक कार्य
(d) पूर्वानुमान
23. वर्तमान एवं भविष्य के बीच अन्तराल कम करने में मदद करता है-
(a) समन्वय
(b) संगठन
(c) नियोजन
(d) पूर्वानुमान
24. विभिन्न विभागों की नीतियाँ एक-दूसरे से होनी चाहिए-
(a) एक जैसी
(b) अलग-अलग
(c) सुसंगत
(d) ये सभी
25.“नियोजन भविष्य को पकड़ने के लिए बनाया गया एक पिंजरा है।" इस कथन के लेखक है-
(a) एलन
(b) बिली ई. गोज
(c) फ्रेड सी. कॉफोर्ड
(d) हेरोल्ड कूण्ट्ज एवं ओ' डोनेल
26. नियोजन से सम्बन्धित सभी निर्णय किस पर आधारित होने चाहिए?
(a) तर्कपूर्ण होने चाहिए
(b) परम्परागत विचारधाराओं पर
(c) मूल्यांकन पर आधारित
(d) इनमें से कोई नहीं
27. 'नियोजन समय की बर्बादी है।' यह कथन है-
(a) सत्य
(b) असत्य
(c) भ्रामक
(d) इनमें से कोई नहीं
28. पूर्वानुमान किस प्रकार के प्रबन्धकों द्वारा किया जाता है?
(a) निम्न स्तरीय प्रबन्धकों के द्वारा
(b) मध्यम स्तरीय प्रबन्धकों के द्वारा
(c) उच्च स्तरीय प्रबन्धकों के द्वारा
(d) सभी स्तर के प्रबन्धकों के द्वारा
29. नियोजन का अन्तिम चरण होता है-
(a) बजट बनाना
(b) पूर्व-अवधारणा बनाना
(c) वैकल्पिक कार्यवाहियाँ तय करना
(d) विकल्पों का मूल्याँकन करना
30. नियोजन को सफल बनाने के लिए प्रबन्धक में निम्न गुण का होना आवश्यक है-
(a) दूरदृष्टि
(b) कल्पनाशीलता
(c) प्रतिबिम्बित करने वाली सोच-समझ
(d) ये सभी
31. नियोजन का प्राथमिक आवश्यक कार्य है-
(a) उद्देश्य तय करना
(b) लक्ष्य तय करना
(c) उद्देश्य तथा लक्ष्य तय करना
(d) निर्देशन करना
32. नियोजन का लक्षण है-
(a) निर्धारित उद्देश्यों व लक्ष्यों पर आधारित होना ।
(b) पूर्वानुमानों पर आधारित होना
(c) विभिन्न वैकल्पिक क्रियाओं में सर्वोतम क्रिया का चयन करना
(d) उपरोक्त सभी
33. नीतियाँ हो सकती है-
(a) मौखिक या क्रियात्मक
(b) लिखित या गर्भित
(c) उपरोक्त (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
34. नियम एक प्रकार का होता है-
(a) विनिमय
(b) कार्यक्रम
(c) प्रक्रिया
(d) रणनीति
35. नियोजन प्रक्रिया में कितने व्यक्तियों का होना आवश्यक होता है?
(a) 1 से 10 तक की संख्या में
(b) 10 से 20 तक की संख्या में
(c) 20 से 30 तक की संख्या में
(d) एक से अधिक संख्या में
36. मनोवैज्ञानिक रूप से व्यक्ति किसका विरोध करते हैं?
(a) नियोजन का
(b) निर्देशन का
(c) योजनाओं का
(d) समन्वय का
37. नियंत्रण की यह विशेषता है कि वह किसके बिना नहीं हो सकता है?
(a) प्रबन्धक के
(b) नियोजन के
(c) संगठन के
(d) स्टाफिंग
38.“नियोजन एक बौद्धिक प्रक्रिया है जिसके लिए सृजनात्मक कल्पना की आवश्यकता होती है।" इस कथन के लेखक है-
(a) हैयन्स एवं मैसी
(b) कूण्ट्ज एवं ओ' डोनेल
(c) प्रो. ग्रे तथा स्मेल्टजर
(d) इनमें से कोई नहीं
39. कूण्ट्ज एवं ओ' डोनेल ने नियोजन के कितने सिद्धांत बताए है?
(a) 8
(b) 10
(c) 12
(d) 14
40.“नियोजन संगठन के सभी स्तरों एवं विभागों में होता है।" इस विचार के अनुसार नियोजन होता है-
(a) व्यापक कार्य
(b) सतत् कार्य
(c) मानसिक कार्य
(d) ये सभी
41. योजनाओं का प्रयोग व्यापार में जरूरत पड़ने पर अनेक बार किया जाता है, वे योजनाएँ होती है-
(a) विशेष योजनाएँ
(c) उपरोक्त (a) एवं (b) दोनों
(b) स्थायी योजनाएँ
(d) इनमें से कोई नहीं
42. एक अच्छे प्रबन्धक की प्रभावशीलता किससे सम्बन्धित होती है?
(a) तय लक्ष्यों की गुणवत्ता
(b) निर्णयों की गुणवत्ता
(c) प्राप्ति योग्य लक्ष्यों की गुणवत्ता
(d) उपरोक्त सभी
43. कौन-सा कथन असत्य है?
(a) नियोजन पीछे देखने वाला होता है।
(b) नियोजन आगे देखने वाला होता है।
(c) नियोजन एक मानसिक कसरत है।
(d) कार्यक्रम कार्य की योजनाओं की रूपरेखा को संदर्भित करता है
44. जोखिम प्रबन्धन में आते हैं-
(a) अवसरों की पहचान करना
(b) हानियों से बचाव करना
(c) हानियों को मिलाना
(d) उपरोक्त सभी
45. निर्णयन की सम्भावित दशाएँ कौन-सी है?
(a) निश्चितता
(b) अनिश्चितता
(c) जोखिम
(d) ये सभी
46. पूर्वानुमान कौन करता है?
(a) विशेषज्ञ
(b) पेशेवर
(c) दोनों
(d) स्वामी
47. समन्वय के अन्तर्गत आता है-
(a) विधियों तथा कार्यक्रमों में से सर्वोत्तम का चुनाव करना
(b) विभिन्न वैकल्पिक उद्देश्यों का चुनाव करना
(c) सर्वोतम नीतियों का चुनाव करना
(d) ये सभी
48. "निर्णय विभिन्न विकल्पों का मध्य चयन है।” उपरोक्त कथन है-
(a) पीटर एफ. ड्रकर
(b) जार्ज. आर. टैरी
(c) हेनरी फेयोल
(d) वी. ए. ग्रेकुनाज
49. नियोजन का सिद्धांत है-
(a) उद्देश्यों में योगदान का सिद्धांत
(b) नियोजन की मान्यताओ का सिद्धांत
(c) वैकल्पिक मार्गों का सिद्धांत
(d) उपरोक्त सभी
50. संगठन के अन्तर्गत शामिल होते हैं-
(a) क्या किया जाना है
(b) कहाँ किया जाना है
(c) कैसे व किसके द्वारा किया जाना है
(d) उपरोक्त सभी
51. कूण्ट्ज एवं ओ' डोनेल ने नियोजन की प्रकृति के बारे में कितने प्राथमिक सिद्धांत बताए है?
(a) 3
(b) 4
(c) 5
(d) 6
52. नियोजन का तर्कपूर्ण चरण है-
(a) वैकल्पिक कार्यवाही का निर्धारण व मूल्याँकन करना
(b) नीतियाँ तय करना
(c) लक्ष्य तय करना
(d) विनिमय तय करना
53. नियोजन की पूर्ण कल्पनाएँ होती है-
(a) बाह्य
(b) आन्तरिक
(c) दृश्य व अदृश्य
(d) ये सभी
54. किसी भी संस्था में नियोजन का कार्य होता है?
(a) निरन्तर चालू रहने वाला
(b) अल्पकालीन कार्य
(c) आपातकालीन स्थिति में किया गया कार्य
(d) उपरोक्त सभी
55. निर्णयन के महत्व के मूल्यांकन को प्रभावित करने वाला घटक होता है-
(a) योजनाओं तथा लक्ष्यों की निश्चितता
(b) चरों की मापशीलता
(c) उपरोक्त (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
56. कूण्ट्ज एवं ओ' डोनेल के अनुसार नियोजन की प्रकृति का प्राथमिक सिद्धांत नहीं है-
(a) समय का सिद्धांत
(b) लक्ष्य पूर्ति का सिद्धांत
(c) नियोजन की सर्वव्यापकता
(d) नियोजन का एक निरंतर प्रक्रिया होना
57. योजनाबद्ध कार्य करने में बचत होती हैं-
(a) समय की
(b) सामग्री की
(c) साधन की
(d) ये सभी
58. नियोजन का संघटक है-
(a) रणनीति
(b) संगठन
(c) (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
59. किसमें पूर्वानुमान होता है-
(a) रणनीति में
(b) नियोजन में
(c) प्रबन्धन में
(d) फर्म में
60. निर्णयन में उठाया जाने वाला प्राथमिक कदम हैं-
(a) वास्तविक समस्या की पहचान करना
(b) विकल्पों को खोजना
(c) सही विकल्पों का चुनाव करना
(d) उपलब्ध विकल्पों का विश्लेषण करना
61. योजनाएँ होती हैं-
(a) अल्पकालीन
(b) मध्यकालीन
(c) दीर्घकालीन
(d) उपरोक्त सभी
62. कौन-सा कथन असत्य है?
(a) नियोजन आगे देखने वाला होता है।
(b) नियोजन एक मानसिक व्यायाम है।
(c) नियोजन को मूलरूप से एक चयन प्रक्रिया माना जाता है।
(d) नियोजन पीछे देखने वाला व समय की बर्बादी है।
63. पूर्वानुमान का प्रथम चरण है-
(a) पूर्वानुमान प्रक्रिया में संशोधन करना
(b) संरचना की पहचान तथा विकास करना
(c) विचलनों का विश्लेषण करना
(d) इनमें से कोई नहीं
64. पूर्वानुमान का अन्तिम चरण है-
(a) विद्यमान पूर्वानुमान प्रक्रिया को सुधारना
(b) संरचना की पहचान करना व विकास करना
(c) उपरोक्त (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
65. नियोजन है-
(a) आवश्यक
(b) समय की बर्बादी
(c) अनावश्यक
(d) धन की बर्बादी
66. किस प्रबन्ध विद्वान ने नियोजन की प्रक्रिया के अन्तर्गत छ: कदम बताए है?
(a) हैरोल्ड कूण्ट्ज एवं ओ' डोनेल ने
(b) रिचार्ड टी. केस ने
(c) उपरोक्त (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
67. नियोजन के कार्य की शुरूआत किसके द्वारा की जाती है-
(a) उच्च प्रबन्ध के द्वारा
(b) मध्य प्रबन्ध के द्वारा
(c) निम्नस्तरीय प्रबन्ध के द्वारा
(d) उपरोक्त सभी के द्वारा
68. बजट का प्रशासन किसका भाग है?
(a) नियंत्रण का
(b) निर्देशन का
(c) योजनाओं का
(d) इनमें से कोई नहीं
69. व्यावसायिक क्रियाओं को स्थिर बनाने के लिए वित्तीय शब्दों का अंकों में पूर्वानुमान क्या कहलाता है?
(a) नियंत्रण का
(b) बजट बनाना
(c) योजना बनाना
(d) ये सभी
70. बजट में परिणामों को दिया जाता है-
(a) संख्यात्मक रूप में
(b) परिभाषित रूप में
(c) उपरोक्त (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
71. "हमारा ग्राहक कौन है"? यह किसके क्षेत्र में आता है?
(a) उद्देश्य के
(b) योजना के
(c) लक्ष्य के
(d) बजट के
72. नियोजन के तत्व हैं-
(a) 3
(b) 5
(c) 7
(d) 9
73. जार्ज आरं. टैरी के अनुसार नियोजन प्रक्रिया के कितने भाग है?
(a) 3
(b) 4
(c) 5
(d) 6
74. परियोजना योजनाएँ क्या बताती है?
(a) संगठन के अन्दर बड़े राजनीतिक लक्ष्यों की परियोजनाएँ
(b) परियोजना विशेष के लक्ष्य
(c) उपरोक्त (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
75. नियोजन से यदि संगठन ज्यादा प्रभावी हो, तो प्रबन्धकों के पास ............ बनाने के अलावा कोई विकल्प नहीं रहता।
(a) प्रबन्ध
(b) योजना
(c) नियोजन
(d) समन्वय
76. नियोजन प्रक्रिया के तीन प्रकार बताए है?
(a) जॉन जी ग्लोबर ने
(b) बैसिल डब्ल्यू डेनिंग ने
(c) उपरोक्त (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
77. नियोजन प्रक्रिया किसके निर्धारण को शामिल करती है?
(a) रणनीतियाँ एवं उद्देश्य
(b) नीतियाँ एवं प्रक्रियाएँ
(c) उपरोक्त (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
78. जॉन जी ग्लोबर के अनुसार नियोजन का प्रकार है-
(a) प्रशासकीय नियोजन
(b) क्रियात्मक नियोजन
(c) परियोजना नियोजन
(d) उपरोक्त सभी
79. योजनाओं के प्रकार होते हैं-
(a) परिचालन योजनाएँ
(b) विपणन योजनाएँ
(c) व्यावसायिक योजनाएँ
(d) उपरोक्त सभी
80. प्रक्रियाओं द्वारा किसका मार्गदर्शन किया जाता है?
(a) कार्य का मार्गदर्शन
(b) विचार का मार्गदर्शन
(c) उपरोक्त (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
81. नीति द्वारा किसका मार्गदर्शन होता है-
(a) रणनीति का
(b) विनिमय का
(c) विचार का
(d) कार्य का
82. नीतियाँ होती है-
(a) लिखित
(b) मौखिक या गर्भित
(c) क्रियात्मक
(d) ये सभी
83. नियोजन के लाभों तथा लागतों को निर्धारित करना होता है-
(a) कठिन
(b) सरल
(c) (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
84. निम्न में से कौन संगठन की रणनीतियों का भाग होती है-
(a) नियम
(b) योजना
(c) प्रक्रियाएँ
(d) नीतियाँ
85. निम्न में से कौन नियोजन का संघटक होता है?
(a) उद्देश्य एवं नीतियाँ
(b) ध्येय
(c) (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
86. बाहरी बाधाएँ किसकी सीमा होती है?
(a) निर्देशन की
(b) नियोजन की
(c) संगठन की
(d) समन्वय की
87. नीतियों की विशेषता है-
(a) सामान्य विवरणपत्र के रूप में
(b) वर्तमान एवं भावी निर्णयों का मार्गदर्शन हेतु
(c) स्थायी तथा एकीकृत निष्पादन को सुनिश्चित करने हेतु
(d) उपरोक्त सभी
88. नियोजन किसे रूपरेखा प्रदान करता है?
(a) निर्देशन तथा नियंत्रण को
(b) स्टाफिंग को
(c) संगठन को
(d) इन सभी को
89.“परिसीमित विवेकता की आवश्यकता की देन है।" उपरोक्त विचार है-
(a) जार्ज आर. टैरी
(b) हरबर्ट ए. साइमन
(c) लूथर गुलीक
(d) हेनरी फेयोल )
90. बजट होता है-
(a) समय व धन
(b) सामग्री में व्यक्त
(c) एकल- उपयोग योजना
(d) ये सभी
91. बजट तैयार करना किस प्रक्रिया के अन्तर्गत आता है?
(a) रणनीति में
(b) संगठन में
(c) नियोजन में
(d) नियंत्रण में
92. कम्पनी ख्याति है-
(a) अमूर्त पूर्व कल्पना
(b) मूर्त पूर्व कल्पना
(c) उपरोक्त (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
93. कौन-सी परिस्थिति में निर्णयकर्त्ता सही अनुमान लगाता है-
(a) अनिश्चितता में
(b) निश्चितता में
(c) नियोजितता में
(d) जोखिम में
94. निम्न में से कौन निर्णयन की शर्तों अथवा दशाओं में सम्मिलित है?
(a) निश्चितता
(b) अनिश्चितता
(c) जोखिम
(d) ये सभी
95. निर्णयन प्रक्रिया का अंतिम चरण है-
(a) निर्णय का संचार करना
(b) विकल्पों का मूल्यांकन करना
(c) विभागीय गतिविधियों में समन्वय
(d) विकल्पों का चुनाव करना
96. उद्देश्यों की प्राप्ति हेतु संस्था की स्थापना की जाती है वे उद्देश्य है-
(a) सहायक
(b) प्राथमिक
(c) परियोजना
(d) ये सभी
97. बैसिल डब्ल्यू डेनिंग के अनुसार नियोजन का प्रकार है-
(a) क्रियात्मक नियोजन
(b) परियोजना नियोजन
(c) मोर्चाबंदी अथवा महत्वपूर्ण अथवा व्यूहरचना नियोजन
(d) ये सभी
98. जार्ज आर. टैरी के अनुसार नियोजन का प्रकार नहीं है-
(a) भौतिक नियोजन
(b) परियोजना नियोजन
(c) कार्यात्मक नियोजन
(d) सामान्य मिश्रित नियोजन
99. मोर्चाबंदी मूलरूप से आया था-
(a) ग्रीक लोगों से ईसा से 400 वर्ष पूर्व
(b) ग्रीक लोगों से ईसा से 100 वर्ष पूर्व
(c) ग्रीक लोगों से ईसा से 200 वर्ष पूर्व
(d) ग्रीक लोगों से ईसा से 500 वर्ष पूर्व
100.“नियोजन के बिना व्यवसाय अटकलबाजी के समान हो जाता है......... ।" इस कथन के लेखक है-
(a) जी. डी. एन. कोल
(b) हैरोल्ड कूण्ट्ज एवं ओ' डोनेल
(c) हबर्ट जी हिक्स
(d) मैक्फारलैंड
101. प्रबन्धकीय पद एवं अप्रबन्धकीय पद में अन्तर है-
(a) दूसरों के कार्य का नियोजन करना
(b) दूसरों के कार्य में समन्वय स्थापित करना
(c) दूसरों के कार्य को नियन्त्रण में करना
(d) दूसरों के कार्य को संगठित करना
102. नियोजन होता है-
(a) वर्तमान के लिए
(b) भूतकाल के लिए
(c) भविष्य के लिए
(d) उपर्युक्त सभी
103. कौन सी पूर्वानुमान तकनीक जानकार व्यक्तियों के निर्णय एवं राय पर निर्भर करती है?
(a) गुणात्मक
(b) लघु अवधि
(c) सबूत रूपी
(d) भविष्यसूचक
104. प्रबन्धकों को क्या मजबूर करता है सोचने के लिए कि नियोजन परिणामों के लिए होना चाहिए बल्कि केवल कार्य का नियोजन नहीं होना चाहिए?
(a) उद्देश्यों द्वारा प्रबन्ध
(b) प्रबन्ध का विस्तार
(c) नियन्त्रण का विस्तार
(d) उपर्युक्त सभी
105. किसी व्यवसाय योजना की निम्न रेखा है-
(a) विपणन योजना
(b) वित्तीय योजना
(c) कर्मी योजना
(d) उत्पादन योजना,
106. नियोजन होता है-
(a) अल्पकालीन
(b) मध्यकालीन
(c) दीर्घकालीन
(d) सभी अवधि के लिए
107. नियोजन है-
(a) आवश्यक
(b) अनावश्यक
(c) समय की बर्बादी
(d) धन की बर्बादी
108. "नियोजन भविष्य को पकड़ने के लिए बनाया गया पिंजरा है।" यह कथन है-
(a) एलन का
(b) हर्ले का
(c) टैरी का
(d) न्यूमैन का
109. नियोजन केन्द्रित है-
(a ) घटनाओं का पूर्वानुमान
(b) कर्मचारियों का स्थापन
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
110. नीति निर्माण किसकी कार्यविधि का मुख्य भाग है?
(a) नियोजन
(b) समन्वयन
(c) संगठन
(d) अभिप्रेरण
111. ऐसी योजना जो परिमाणात्मक रूप में व्यक्त की गयी है, निम्नलिखित में से क्या कहलाती है?
(a) नीति
(b) कार्यविधि
(c) उद्देश्य
(d) बजट
112. नियोजन की कार्यविधि निम्नलिखित में से किसके निर्धारण से शुरू की जानी चाहिए?
(a) नीतियाँ
(b) प्रतिक्रिया
(c) लक्ष्य एवं उद्देश्य
(d) इनमें से कोई नहीं
113. ' नियोजन प्राथमिक रूप से चयन है' ...... के अनुसार-
(a) बिली ई. गौज
(c) मेयो
(b) फेयोल .
(d) जार्ज आर. टैरी
114. ' प्रबन्ध' का नियोजन सम्बन्धी कार्य किसके द्वारा किया जाता है?
(a) उच्च स्तर प्रबन्ध
(b) मध्यम स्तर प्रबन्ध
(c) निम्न स्तर प्रबन्ध
(d) उपरोक्त सभी
115. हेनरी फेयोल के अनुसार प्रबन्ध प्रक्रिया के प्राथमिक कार्य हैं-
(a) 4
(b) 6
(c) 8
(d) 10
116. नियोजन होता है-
(a) दीर्घकालीन
(b) मध्यकालीन
(c) अल्पकालीन
(d) सभी अवधियों के लिए
117. "नियोजन भविष्य को पकड़ने के लिए बनाया गया पिंजरा है।" यह कथन है-
(a) हर्ले का
(b) एलन का
(c) टैरी का
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
118. प्रशासनिक प्रबन्ध का कार्य है-
(a) नियोजन
(b) नीतियों का निर्धारण करना
(c) कार्य के प्रमापों का निर्धारण करना
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
119. जॉर्ज आर. टैरी के अनुसार नियोजन के प्रकार हैं-
(a) 4
(b) 6
(c) 8
(d) 10
120. समामेलित नियोजन होता है-
(a) दीर्घकालीन
(b) मध्यकालीन
(c) अल्पकालीन
(d) इनमें से कोई नहीं
121. नियोजन का आधार है-
(a) पूर्वानुमान
(b) चयन
(c) निर्णयन
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
|