लोगों की राय

बी काम - एम काम >> बीकाम सेमेस्टर-2 व्यावसायिक प्रबन्ध

बीकाम सेमेस्टर-2 व्यावसायिक प्रबन्ध

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : सरल प्रश्नोत्तर सीरीज प्रकाशित वर्ष : 2023
पृष्ठ :180
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2731
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

बीकाम सेमेस्टर-2 व्यावसायिक प्रबन्ध - सरल प्रश्नोत्तर

ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न

निम्नलिखित प्रश्नों में प्रत्येक प्रश्न के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प ज्ञात कीजिए।

1. निर्णयन का कार्य किस प्रबन्धकीय स्तर पर किया जाता है?
(a) निम्न प्रबन्धकीय स्तर पर
(b) मध्यम प्रबन्धकीय स्तर पर
(c) उच्च प्रबन्धकीय स्तर पर
(d) सभी स्तरों पर

2. यह कथन किसका है- “निर्णय विभिन्न विकल्पों के मध्य चयन करना होता है।"
(a) पीटर एफ. ड्रकर का
(b) हेरोल्ड कूण्ट्ज एवं ओ' डोनेल का
(c) मैक्स वेबर का
(d) थियो हैमन का

3. परिसीमित विवेकता की अवधारणा देन है-
(a) पीटर एफ. ड्रकर की
(b) हरबर्ट ए. साइमन की
(c) जार्ज आर. टैरी की
(d) हैरोल्ड कूण्ट्ज एवं ओ' डोनेल की

4. वास्तविक जीवन की परिस्थितियों में रहती है-
(a) समय सीमा
(b) निर्णयन सम्बन्धी मान्यताएँ
(c) व्यक्तिगत मान्यताएँ, प्रवृत्तियाँ तथा पूर्वाग्रह
(d) उपरोक्त सभी

5. निर्णयन है-
(a) प्रबन्ध की आत्मा
(b) प्रबन्ध की माँ
(c) प्रबन्ध की जन्मभूमि
(d) इनमें से कोई नहीं

6. किसी समस्या का विश्लेषण करना निर्णयन का चरण है-
(a) प्रथम चरण
(b) द्वितीय चरण
(c) तृतीय चरण
(d) पाँचवां चरण

7. निर्णयन सम्बन्धित होता है-
(a) वर्तमान समय से
(b) बीते हुए समय से
(c) भविष्य से
(d) इन सभी से

8. निर्णयन का क्षेत्र है-
(a) अत्यन्त सीमित
(b) सार्वभौमिक
(c) केवल अति आपात
(d) सीमित

9. निर्णय जिन्हें कार्य करने वाला करते समय लेता है. वे क्या कहे जाते हैं?
(a) सामान्य निर्णय
(b) कार्यकारी निर्णय
(c) समन्वय तथा विचलन विश्लेषण
(d) उपरोक्त सभी

10. कौन-सा कथन असत्य है?
(a) निर्णयन मानसिक क्रिया है।
(b) निर्णयन तथा निर्णय दोनों एक ही है।
(c) निर्णयन प्रबन्ध का प्राथमिक कार्य है।
(d) इनमें से कोई नहीं

11.“एक प्रबन्धक जो कुछ भी करता है, वह निर्णयन के द्वारा ही करता है।" इस कथन के लेखक हैं-
(a) पीटर एफ. ड्रकर
(b) प्रोफेसर हरबर्ट ए. साइमन
(c) थियो हैमन
(d) मैक्स वेबर

12. निर्णयन को माना जा सकता है-
(a) प्रबन्ध का पर्यायवाची
(b) प्रबन्ध का विपरीत
(c) प्रबन्ध से असम्बद्ध
(d) अविवेकपूर्ण प्रक्रिया

13. कौन-सा कथन सत्य है ?
(a) प्रबन्ध निर्णय की प्रक्रिया है।
(b) परिसीमित विवेकता हरबर्ट ए. साइमन की देन है।
(c) उपरोक्त (a) एवं (b) दोनों
(d) निर्णय लेना प्रथम प्रक्रिया है।

14.“प्रबन्धक का जीवन सतत् निर्णयन प्रक्रिया है।" इस कथन के लेखक कौन हैं?
(a) डा. आर. एस. डावर
(b) मेक्डोनाल्ड
(c) फ्रेडरिक विन्सलो टेलर
(d) इनमें से कोई नहीं

15.“व्यावसायिक अधिशासी पेशे से निर्णय लेने वाला है।" इस कथन के लेखक हैं-
(a) मेक्डोनाल्ड
(b) प्रो. ग्रे तथा स्मेल्टजर
(c) हेरोल्ड कूण्ट्ज तथा ओ' डोनेल
(d) जी. एल. एस. शेकल

16. यदि प्रबन्ध इस्पात का कारखाना स्थापित करना चाहता है, तो उसे कौन-सा निर्णय लेना होगा?
(a) कारखाने के स्थान के सम्बन्ध में
(b) कच्चे माल के सम्बन्ध में
(c) कारखाने के आकार, पूँजी व कर्मचारियों के सम्बन्ध में
(d) उपरोक्त सभी

17. किसके अनुसार निर्णय की अवधारणा एक चयन अवधारणा है?
(a) मैक्फारलैण्ड के अनुसार
(b) कूण्ट्ज एवं ओ' डोनेल के अनुसार
(c) डाबर के अनुसार
(d) उपरोक्त सभी

18. जी. एल. एस. शेकल के अनुसार निर्णयन है-
(a) मानसिक प्रक्रिया
(b) प्रबन्ध का पर्याय
(c) समस्या निदान प्रक्रिया
(d) सर्वव्यापी तथा निरन्तर चलने वाली प्रक्रिया
 
19. निर्णय की अवधारणा है-
(a) उद्देश्यात्मक
(b) निरन्तरता की प्रक्रिया
(c) चेतन मानवीय प्रक्रिया
(d) उपरोक्त सभी

20.“निर्णय किसी कसौटी पर आधारित दो या दो से अधिक सम्भावित विकल्पों में से किसी एक का चयन है ।" इस कथन के लेखक कौन हैं-
(a) जी. एल. एस. शेकल
(b) प्रो. हरबर्ट ए साइमन
(c) जार्ज आर. टैरी
(d) हेरोल्ड कूण्ट्ज एवं ओ' डोनेल

21.“निर्णयन वह कार्य है जिसे कोई प्रबन्धक किसी निष्कर्ष एवं निर्णय पर पहुँचने के लिए करता है।" इस परिभाषा के लेखक कौन हैं?
(a ) ऐलन
(b) अर्नेस्ट डेल
(c) जार्ज आर. टैरी
(d) हेरोल्ड कूण्ट्ज तथा ओ' डोनेल

22. निर्णय लेना किसी कार्य को करने के विभिन्न सम्भावित विकल्पों में से एक ........ विकल्प का चयन है।
(a) सर्वश्रेष्ठ
(b) निष्क्रिय
(c) अच्छे
(d) बेहतर

23. निर्णयन का लक्षण है-
(a) अन्तिम प्रक्रिया
(b) विवेकशीलता का होना
(c) सर्वश्रेष्ठ विकल्प का चयन
(d) उपरोक्त सभी

24. क्या सत्य है?
(a) निर्णय नकारात्मक भी हो सकता है।
(b) निर्णय में वचनबद्धता होती है।
(c) सर्वोतम विकल्प का चयन ही निर्णय है ।
(d) उपरोक्त सभी

25. निर्णय है-
(a) एक लक्ष्य
(b) किसी लक्ष्य तक पहुँचने का एक साधन
(c) उपरोक्त (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

26. निर्णयन है-
(a) मानवीय क्रिया
(b) बौद्धिक क्रिया
(c) (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

27.“निर्णयन नियोजन का एक महत्वपूर्ण भाग है जिसे हम नियोजन का पर्यायवाची कहेंगे।" इस कथन के लेखक हैं-
(a) न्यूमैन तथा समर
(b) मैक्स वेबर
(c) एलन
(d) हेरोल्ड कूण्ट्ज तथा ओ' डोनेल

28. निर्णयन की प्रकृति है-
(a) निरन्तरता की प्रक्रिया
(b) वचनबद्धता
(c) नये निर्णय का उद्गम
(d) से सभी

29. निर्णयन है-
(a) निर्णय लेने की प्रक्रिया
(b) नियोजन का एक महत्वपूर्ण भाग व नियोजन का पर्यायवाची
(c) उपरोक्त (a) एवं (b) दोनों
(d) निर्णय के समान

30. निर्णय में ध्यान देना होता है-
(a) फलदेयता की मात्रा पर
(b) व्यवसाय पर होने वाले प्रभाव पर
(c) गुणात्मक घटकों की संख्या पर
(d) उपरोक्त सभी

31. निर्णय का तत्व/आधार/घटक है-
(a) उद्देश्य तत्व
(b) परिस्थिति तत्व
(c) व्यावहारिक तत्व
(d) ये सभी

32. निर्णय होना चाहिए-
(a) परिस्थिति के अनुकूल
(b) आर्थिक दृष्टि के अनुकूल
(c) वैधानिक रूप से उचित 
(d) उपरोक्त सभी

33. कौन-सा कथन सत्य है?
(a) निर्णयन में दृढ़ता आवश्यक होती है।
(b) निर्णय में समय का विशेष महत्व होता है
(c) निर्णय वास्तविक स्थिति के समरूप होते हैं।
(d) उपरोक्त सभी

34. निर्णय लिये जाते हैं-
(a) उद्देश्य प्राप्त करने के लिए
(b) उद्देश्यों के प्रति तटस्थ रहने के लिए
(c) उद्देश्यों से प्रतिकूल जाने के लिए
(d) कार्य में उचित विलम्ब करने के लिए

35. निर्णयन ....... का एक महत्वपूर्ण भाग है।
(a) नियोजन
(b) संगठन
(c) समन्वय
(d) नैतिकता

36. निर्णयन का सिद्धांत है-
(a) उचित व्यवहार का सिद्धांत
(b) सीमित कारकों का सिद्धांत
(c) अधिकतम लाभ का सिद्धांत
(d) उपरोक्त सभी

37. सामान्य रूप से व्यक्ति के उद्देश्य हो सकते हैं-
(a) आर्थिक उद्देश्य
(b) अनार्थिक उद्देश्य
(c) (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

38. निर्णयों का प्रकार है-
(a) आधारभूत निर्णय
(b) कार्यक्रमात्मक निर्णय
(c) नीति सम्बन्धी चालू निर्णय
(d) उपरोक्त सभी

39. निर्णय जिनके बारे में कम सोचने-विचारने की आवश्यकता होती है तथा जो सामान्य प्रकृति में बार-बार लिये जाते हैं, कहलाते हैं-
(a) नैत्यिक अथवा सामान्य निर्णय
(b) व्यक्तिगत निर्णय
(c) नीति सम्बन्धी चालू निर्णय
(d) अन्तर-विभागीय निर्णयं

40. नैत्यक निर्णयों हेतु आवश्यकता होती है-
(a) अतिरिक्त विवेक की
(b) अतिरिक्त विश्लेषण की
(c) अतिरिक्त अधिकारों की
(d) इनमें से कोई नहीं

41. नैत्यिक निर्णय की विशेषता है-
(a) अधिकांश निर्णयों का नैत्यिक निर्णय होना
(b) किसी भी समय परिवर्तन किया जा सकना
(c) उपरोक्त (a) एवं (b) दोनों
(d) गहन अध्ययन की आवश्यकता होना

42. आधारभूत/महत्वपूर्ण निर्णय हेतु आवश्यक है-
(a) गहन अध्ययन
(b) विश्लेषण
(c) विस्तृत अधिकार
(d) ये सभी

43. महत्वपूर्ण निर्णय लिये जाते हैं-
(a) उच्चस्तरीय प्रबन्ध द्वारा
(b) निम्नस्तरीय प्रबन्ध द्वारा
(c) मध्यमस्तरीय प्रबन्ध द्वारा
(d) इनमें से कोई नहीं

44. औपचारिक निर्णय लिया जाना कहलाता है-
(a) व्यक्तिगत निर्णय
(b) संख्या सम्बन्धी निर्णय
(c) एकाकी निर्णय
(d) अनौपचारिक निर्णय

45. संस्था के पदाधिकारी द्वारा अपने बारे में निर्णय लेना क्या कहा जाता है?
(a) व्यक्तिगत निर्णय
(b) औपचारिक निर्णय
(c) रणनीतिक निर्णय
(d) कार्यक्रमात्मक निर्णय

46. छुट्टी लेने का निर्णय है-
(a) औपचारिक निर्णय
(b) व्यक्तिगत निर्णय
(c) परियोजनात्मक निर्णय
(d) नियोजनकारी निर्णय

47. एकाकी निर्णय के बारे में क्या सत्य है?
(a) किसी अन्य व्यक्ति या अधिकारी को शामिल नहीं किया जाता।
(b) व्यवसाय का आकार छोटा होने पर एकाकी निर्णय लिये जाते है।
(c) एकाकी निर्णय प्रायः स्वामी लेता है। 
(d) उपरोक्त सभी

48. सामूहिक निर्णय वे निर्णय होते हैं जो किसी ........ द्वारा लिये जाते हैं।
(a) व्यक्ति
(b) समूह
(c) सचिव
(d) निदेशक

49.“समूह द्वारा लिया गया निर्णय एकांकी व्यक्ति द्वारा लिये गये निर्णय से अधिक अच्छा होता है।" इस कथन के लेखक हैं-
(a) मैक्फारलैण्ड
(b) जार्ज आर. टैरी
(c) प्रो. ग्रे. तथा स्मेल्टजर
(d) हेरोल्ड कूण्ट्ज तथा ओ' डोनेल

50. सामूहिक निर्णय लिया जाता हैं-
(a) समितियों की सभाओं में
(b) संचालक मण्डल द्वारा
(c) कार्यदलों द्वारा
(d) उपरोक्त सभी

51. कार्यक्रमात्मक निर्णय का लक्षण है-
(a) दुहराने वाली प्रकृति
(b) निश्चित तथा सुव्यवस्थित प्रणाली
(c) उपरोक्त (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

52. कार्यक्रमात्मक-रहित निर्णय का लक्षण है-
(a) अनुपम एवं बेजोड़
(b) किसी विशेष परिस्थिति में
(c) उपरोक्त (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

53. नीति सम्बन्धी निर्णय लिये जाते है-
(a) निम्नस्तरीय प्रबन्धकों द्वारा
(b) मध्यमस्तरीय प्रबन्धकों द्वारा
(c) उच्चस्तरीय प्रबन्धकों द्वारा
(d) उपरोक्त सभी

54. चालू निर्णय होते हैं-
(a) सामान्य मामलों से सम्बन्धित
(b) यान्त्रिक प्रकृति वाले
(c) उपरोक्त (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

55. 'उपक्रम के निर्णय' लिये जाते हैं-
(a) उच्चतम प्रबन्ध द्वारा
(b) मध्यम प्रबन्ध द्वारा
(c) निम्न प्रबन्ध द्वारा
(d) इनमें से कोई नहीं

56. 'उपक्रम के निर्णय' का अनुसरण करना होता है-
(a) उपक्रम के सभी कर्मचारियों को
(b) उपक्रम के सभी विभागों को
(c) उपरोक्त (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

57. अन्तर - विभागीय निर्णय लिये जाते हैं-
(a) विभागीय प्रबन्धकों के सहयोग से नियंत्रणकर्त्ता प्रबन्धक द्वारा
(b) केवल विभागीय प्रबन्धक द्वारा
(c) कम्पनी सचिव द्वारा
(d) संचालक मण्डल द्वारा

58. रणनीतिक निर्णय का लक्षण है-
(a) प्रतियोगी संख्या को मात देने हेतु
(b) उपक्रम के भविष्य को प्रभावित करने वाले
(c) सम्पूर्ण संगठन से सम्बन्धित
(d) उपरोक्त सभी

59. निर्णय को औपचारिक तथा नियोजन निर्णय में बाँटा है-
(a) रे ए. किलियन ने
(b) जॉर्ज आर. टैरी ने
(c) मेलविन टी. कॉपलैंड ने
(d) डी. ई. मैक्फारलैण्ड ने

60. जार्ज आर. टैरी ने निर्णय का वर्गीकरण किया है-
(a) उत्पादन सम्बन्धी निकायों के रूप में
(b) विक्रय सम्बन्धी निकायों के रूप में
(c) वित्त सम्बन्धी निकायों के रूप में
(d) उपरोक्त सभी

61. उत्पादन सम्बन्धी निर्णय है-
(a) संयंत्र के स्थान का निर्णय
(b) उत्पादन की मात्रा का निर्णय
(c) उत्पादन विधि के सम्बन्ध में निर्णय
(d) उपरोक्त सभी

62. "व्यावसायिक प्रबन्धक पेशेवर निर्णय लेने वाला व्यक्ति है।" इस कथन के लेखक हैं-
(a) आर. एस. डाबर
(b) जार्ज आर. टैरी
(c) फ्रेडरिक विन्सलो टेलर
(d) जॉन मैकडोनाल्ड

63. निर्णयन की परम्परागत आर्थिक या सीमान्त विचारधारा किसकी देन है?
(a) प्रबन्धशास्त्रियों की
(b) अर्थशास्त्रियों की
(c) मनोवैज्ञानिकों की
(d) राजनीतिशास्त्रियों की

64. निर्णयन की गणितीय विधि नहीं है-
(a) निर्णय वृक्ष तकनीक
(b) अन्तर्बोध रीति
(c) संभाव्यता सिद्धांत
(d) प्रतीक्षा करने वाली रेखा का सिद्धांत

65. निर्णयन की मनोवैज्ञानिक विचारधारा के पोषक एवं प्रर्वतक है-
(a) हरबट साइमन
(b) शेकल
(c) प्रो. ग्रे तथा स्मेल्टजर
(d) डी. ई. मैक्फारलैंड तथा टैरी

66.“अच्छे संगठन लाभों को अधिकतम नहीं करना चाहते बल्कि संतुष्टि को अधिकतम करना चाहते।" इस कथन के लेखक हैं-
(a) हेरोल्ड कूण्ट्ज तथा ओ' डोनेल
(b) हरबर्ट साइमन
(c) एलन
(d) जी. एल. एस. शेकल

67. किसने प्रबन्धक को 'आर्थिक व्यक्ति' न मानकर 'प्रशासक व्यक्ति' कहा है-
(a) हरबर्ट साइमन
(b) जी. एल. एस. शेकल
(c) आर. एस. डाबर
(d) डी. ई. मैक्फारलैंड तथा एलन

68. यह कथन किसका है? “निर्णयन एक ऐसी केन्द्रीय रचनात्मक मनोवैज्ञानिक घटना है जहाँ ज्ञान, अनुभूति और कल्पना द्वारा क्रिया में शामिल होता है।"
(a) पीटर एफ. ड्रकर
(b) हरबर्ट साइमन
(c) थियो हैमन
(d) जी. एस. एल शेकल

69. निर्णयन प्रक्रिया का प्रथम चरण है-
(a) समस्या को पारिभाषित करना ।
(b) वैकल्पिक समाधानों का विकास करना
(c) वैकल्पिक समाधानों का मूल्यांकन करना
(d) सर्वोतम समाधानों का चयन करना

70. 'मैनेजमेन्ट, स्ट्रेटैजी एण्ड टेक्टिक्स' नामक पुस्तक के लेखक है-
(a) जॉन जी हचिन्सन
(b) हेरोल्ड कण्ट्ज तथा ओ' डोनेल
(c) एलन
(d) साइमन

71. विवेकपूर्ण निर्णयन की शर्त है-
(a) साधन - साध्य की भावना
(b) प्राथमिकताओं की एक पूर्ण तथा संगत प्रणाली
(c) समस्त संभव विकल्पों की जानकारी
(d) उपरोक्त सभी

72. निर्णयन तन्त्र की मान्यता है-
(a) चयन के सभी विकल्प ज्ञात होना
(b) चयन के सभी परिणाम ज्ञात होना
(c) निर्णयकर्त्ता की पूर्ण उपयोगिता होना
(d) उपरोक्त सभी-

73. परिसीमित विवेकता वाला प्रबन्धक होता है-
(a) बुद्धिमान प्रबन्धक
(b) विवेकहीन प्रबन्धक
(c) मुद्दे को सारहीन मानने वाला प्रबन्धक
(d) इनमें से कोई नहीं

74. प्रशासनिक मॉडल के प्रतिपादक हैं-
(a) फ्रेड सी क्रोफोर्ड
(b) हरबर्ट ए. साइमन
(c) फ्रेडरिक विन्स्लो टेलर
(d) आर. एस. डाबर

75. प्रशासनिक मानव मॉडल का लक्षण है-
(a) सन्तोषजनक सन्तुष्टि देने वाला निर्णय
(b) वैकल्पिक विकल्पों की खोज
(c) व्यावहारिकता पर जोर
(d) उपरोक्त सभी

76. प्रशासकीय मानव मॉडल / परिसीमित विवेकता के अन्तर्गत निर्णयन प्रक्रिया का प्रथम चरण कौन-सा है?
(a) समस्या को पारिभाषित करना
(b) कार्य - प्रक्रिया सम्बन्धी विवेकशीलता का उपयोग करना
(c) उचित सन्तुष्टि वाले निर्णय निर्धारित करना
(d) उचित सन्तुष्टि वाले निर्णय को लागू करना

77. परिसीमित विवेकता की अवधारणा देन है-
(a) जॉर्ज आर. टैरी
(b) पीटर एफ. ड्रकर
(c) आर. एस. डावर
(d) ए. साइमन

78......... निर्देशन का उपकार्य है।
(a) पर्यवेक्षण
(b) नियोजन
(c) अभिप्रेरण
(d) भर्ती

79. ' पर्यवेक्षण प्रबन्ध' को ...... भी कहा जाता है।
(a) शीर्ष स्तर
(b) मध्य स्तर
(c) निचला स्तर
(d) ये सभी

80. उच्च प्रबन्ध कार्य करता है-
(a) सामरिक योजना
(b) निगमीय योजना
(c) बजटन
(d) (a) और (b) दोनों

81. "निर्णय विभिन्न विकल्पों के मध्य चयन है।" यह कंथन है-
(a) साइमन का
(b) ड्रकर का
(c) डावर का
(d) टैरी का

82. "प्रबन्ध से आशय निर्णयन से है।" यह कथन है-
(a) रोस मूरे का
(b) हेनरी फेयोल का
(c) कूण्ट्ज का
(d) मेयो का

83. निर्णयन का कार्य है-
(a) निम्न प्रबन्ध
(b) मध्यम प्रबन्ध
(c) उच्च प्रबन्ध
(d) सभी प्रबन्धकीय स्तर

84. थियो हेमन के अनुसार प्रबन्ध की अवधारणायें हैं-
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 6

85. नीति सम्बन्धी निर्णय सामान्यतया ........... निर्णय होते हैं।
(a) सामूहिक
(b) एकांकी
(c) प्रक्रिया
(d) वैकल्पिक

86. 'ब्रेनस्टोमिंग का निर्णयन.......... है।
(a) तकनीकी
(b) सिद्धान्त
(c) दोनों (a) और (b)
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

87. "एक प्रबन्धक का जीवन सतत् निर्णय लेने की क्रिया है ।" यह कथन है-
(a) टैरी का
(b) आर. एस. डावर का
(c) ड्रकर का
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

88. विशिष्ट निर्णय विधियाँ है-
(a) सामान्य
(b) अनावश्यक
(c) दोनों (a) और (b)
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

89. "निर्णय विभिन्न विकल्पों के मध्य चयन है।" यह कथन है-
(a) पीटर एफ. ड्रकर का
(b) हरबर्ट ए. साइमन का
(c) आर. एस. डावर का
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

90. निर्णय दो या अधिक ........ .......... में से एक का चयन करना है।
(a) विकल्पों
(b) सिद्धान्तों
(c) प्रक्रियाओं
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book