बी काम - एम काम >> बीकाम सेमेस्टर-2 व्यावसायिक प्रबन्ध बीकाम सेमेस्टर-2 व्यावसायिक प्रबन्धसरल प्रश्नोत्तर समूह
|
|
बीकाम सेमेस्टर-2 व्यावसायिक प्रबन्ध - सरल प्रश्नोत्तर
ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
निम्नलिखित प्रश्नों में प्रत्येक प्रश्न के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प ज्ञात कीजिए।
1. 'उद्देश्यों द्वारा प्रबन्ध अन्तिम परिणाम है।' इस विचार के प्रतिपादक कौन है?
(a) एलन
(b) फ्रेडरिक विन्सलो टेलर
(c) हेरोल्ड कूण्ट्ज तथा ओ' डोनेल
(d) जी. एल. एस. शेकल
2. 'उद्देश्यों द्वारा प्रबन्ध के बजाय क्रिया द्वारा प्रबन्ध की तकनीक को प्रभावी किया जाये।' इस सुझाव के प्रदाता हैं-
(a) एन. के. सेठी
(b) पीटर एफ. ड्रकर
(c) जार्ज आर. टैरी
(d) डी.ई. मैकफारलैण्ड तथा सी.एन. ग्रेगर
3. “उद्देश्यों द्वारा प्रबन्ध व्यक्तियों को प्रेरित करने में असफल रहा है।" इस कथन के प्रस्तुतकर्ता कौन हैं?
(a) ई. एफ. एल ब्रेच
(b) हैरी लेविन्सन
(c) प्रो. ग्रे तथा स्मेल्टजर
(d) हेरोल्ड कूण्ट्ज तथा ओ' डोनेल
4. उद्देश्य को कह सकते हैं-
(a) निमित्त
(b) प्रयोजन
(c) मिशन व लक्ष्य
(d) ये सभी
5. कार्य करने से पूर्व उद्देश्य का निर्धारण उतना ही आवश्यक होता है जितना कि यात्रा कों प्रारम्भ करने से पूर्व आवश्यक होता है-
(a) गन्तव्य स्थान का निर्धारण किया जाना
(b) साथ ले जाये जाने वाले सामान को तय करना
(c) साथ ले जाये जाने वाले सामान को पैक करना
(d) साथियों से जानकारी करना
6. व्यवसाय की समस्या है-
(a) बड़ी मात्रा में उत्पादन की समस्या
(b) भीषण प्रतियोगिता की समस्या
(c) श्रम एवं वित्त सम्बन्धी समस्या
(d) उपरोक्त सभी
7. उद्देश्यों द्वारा प्रबन्ध है-
(a) प्रबुन्ध के क्षेत्र में प्रयुक्त एक आधुनिकतम तकनीक
(b) प्रबन्ध के क्षेत्र में प्रयुक्त एक प्राचीनतम तकनीक
(c) व्यवसाय संगठन का एक उपागम
(d) इनमें से कोई नहीं
8. उद्देश्यों द्वारा प्रबन्ध कहलाता है-
(a) लक्ष्य प्रबन्ध
(b) परिणामों द्वारा प्रबन्ध
(c) (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
9. एलन ने उद्देश्यों द्वारा प्रबन्ध को कहा है-
(a) अन्तिम परिणाम
(b) प्राथमिक साधन तथा साध्य
(c) प्रबन्धकीय कार्यक्रम का अन्तिम बिन्दु
(d) प्रबन्धकीय कार्यक्रम का प्राथमिक बिन्दु
10. कूण्ट्ज के अनुसार उद्देश्यों द्वारा प्रबन्ध है
(a) प्रबन्धकीय कार्यक्रम का अन्तिम बिन्दु
(b) प्रबन्धकीय कार्यक्रम का प्रथम बिन्दु
(c) प्रबन्धकीय नियोजन का अन्तिम चरण
(d) प्रबन्धकीय नियोजन का मध्यम चरण
11. उद्देश्यों द्वारा प्रबन्ध में क्या होता है?
(a) उद्देश्यों के आधार पर व्यूहरचना की जाती है।
(b) व्यूहरचना के आधार पर योजना को विभागों में बाँटा जाता है।
(c) समय-समय पर मूल्यांकन किया जाता है।
(d) उपरोक्त सभी
12. “ उद्देश्यों द्वारा प्रबन्ध एक प्रणाली है ..... । " उपरोक्त कथन के प्रस्तुतकर्त्ता हैं-
(a) जॉर्ज एस. ऑडियोर्न
(b) पीटर एफ. ड्रकर
(c) हेण्डरसन तथा सुओजानिन
(d) हिक्स एवं गुलेट
13. उद्देश्यों द्वारा प्रबन्ध को एक प्रक्रिया माना है-
(a) तोषी तथा केरोल ने
(b) जॉर्ज एस. ऑडियोर्न
(c) उपरोक्त (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
14. " उद्देश्यों द्वारा प्रबन्ध एक प्रक्रिया है जिसमें एक संगठन के वरिष्ठ एवं अधीनस्थ प्रबन्धक सम्मिलित रूप से सामान्य उद्देश्यों का निर्धारण करते हैं...........।" इस विचार के प्रतिपादनकर्त्ता हैं-
(a) हैण्डरसन एवं सुओजानिन
(b) जॉर्ज एस. ऑडियोर्न
(c) हिक्स एवं गुलेट
(d) हेरोल्ड कण्ट्ज तथा ओ' डोनेल
15. . " उद्देश्यों द्वारा प्रबन्ध वह प्रबन्धकीय व्यवहार है जो विशिष्ट लक्ष्यों की प्राप्ति पर जोर देता है। " उपरोक्त परिभाषा के लेखक हैं-
(a) हिक्स तथा गुलेट
(b) हेण्डरसन एवं सुओजानिन
(c) पीटर एफ. ड्रकर
(d) फ्रेडरिक विन्सलो टेलर
16. उद्देश्यों द्वारा प्रबन्ध का लक्षण है-
(a) वाँछनीय उद्देश्य अथवा परिणाम
(b) उत्तरदायित्व तथा प्रतिबद्धता की भावना जाग्रत करना
(c) संख्या के मूल उद्देश्यों के प्रति निष्पादन स्तर तय करना
(d) उपरोक्त सभी
17. उद्देश्यों द्वारा प्रबन्ध की प्रक्रिया का प्रथम चरण है-
(a) उपक्रम के कुल उद्देश्य का निर्धारण करना
(b) प्रबन्धकों के लक्ष्यों का निर्धारण करना
(c) उद्देश्यों, लक्ष्यों तथा परिणामों को पुनः देखना
(d) इनमें से कोई नहीं
18. उद्देश्यों द्वारा प्रबन्ध की प्रक्रिया का अन्तिम चरण है-
(a) अलग-अलग इकाइयों के उद्देश्य तय करना
(b) लक्ष्यों, उद्देश्यों एवं परिणामों का पुनरावलोकन करना (c) व्यक्तिगत अथवा प्रबन्धकों के लक्ष्य निर्धारित करना
(d) इनमें से कोई नहीं
19. कौन-सा कथन सत्य है ?
(a) उद्देश्यों द्वारा प्रबन्ध के प्रत्येक क्षेत्र में प्रबन्धकों की मदद ली जाती है।
(b) प्रबन्धक लक्ष्यों एवं उद्देश्यों के निर्धारण में रूचि लेते हैं।
(c) लक्ष्य प्रबन्धक के व्यक्तिगत लक्ष्यों एवं उद्देश्यों का रूप धारण कर लेते हैं।
(d) उपरोक्त सभी
20. उद्देश्यों द्वारा प्रबन्ध का प्रथम चरण है-
(a) संस्था के कुल लक्ष्यों को पारिभाषित करना एवं निर्धारित करना
(b) व्यक्तिगत प्रबन्ध के लक्ष्यों या उद्देश्य तय करना
(c) संगठन में नियंत्रण को प्रभावशील करना
(d) इनमें से कोई नहीं
21. उद्देश्यों द्वारा प्रबन्ध का लाभ है-
(a) प्रबन्धकीय क्षमता को मान्यता
(b) प्रभावशाली प्रबन्धन विकास
(c) कुशल निष्पादन तथा लाभपूर्ण गतिविधियाँ
(d) उपरोक्त सभी
22. ए. एम. ब्राउन ने उद्देश्यों द्वारा प्रबन्ध के कितने लाभ बताए हैं?
(a) 7
(b) 8
(c) 9
(d) 4
23. क्या सत्य है?
(a) उद्देश्यों द्वारा प्रबन्ध प्रबन्धकों का मनोबल बढ़ाता है। (b) उद्देश्यों द्वारा प्रबन्ध प्रत्यायोजन को श्रेष्ठ बनाता है।
(c) उद्देश्यों द्वारा प्रबन्ध से प्रबन्धकीय निष्पादकता बढ़ती है।
(d) उपरोक्त सभी
24. स्वतः नियंत्रण उद्देश्यों द्वारा प्रबन्ध दर्शन का एक अनिवार्य अंग है। " इस कथन के लेखक हैं-
(a) पीटर एफ ड्रकर
(b) फेलिक्स एम. लेपेक्स
(c) स्टीफेन जे. केरोल
(d) फेडरिक विन्सलो टेलर
25. “जब कोई संगठन उद्देश्यों द्वारा प्रबन्धित होता है तो वह निष्पादन अभिमुखी बन जाता है, बढ़ता है, विकसित होता है तथा सामाजिक उपयोगी बन जाता है।" इस कथन के लेखक है-
(a) थियो हेमन
(b) फेलिक्स एम. लेपेक्स
(c) हेरोल्ड कूण्ट्ज ओ' डोनेल
(d) इनमें से कोई नहीं
26. “उद्देश्यों द्वारा प्रबन्ध तकनीक एक महान प्रबन्धकीय इन्द्रजाल होता है क्योंकि यह व्यक्तियों को अभिप्रेरित करने में असफल रहता है।" उपरोक्त कथन के लेखक है-
(a) रेनिसिस लिकर्ट
(b) हेरी लेविन्सन
(c) स्टीफेन जे. केरोल
(d) जार्ज एस. आर्डियोर्न
27. "उद्देश्यों द्वारा प्रबन्ध की विचारधारा दबाव अभिमुखी तथा अधिक समय लेने वाली विधि है।"
(a) डी. ई. मैक्फारलैंड
(b) स्टीफेन जे. केरोल
(c) रेनसिस लिकर्ट
(d) फ्रेडरिक विन्सलो टेलर
28. उद्देश्यों द्वारा प्रबन्ध का दोष है-
(a) दबाव - अभिमुखी तथा समय लेने वाली तकनीक
(b) व्यक्तियों को अभिप्रेरित करने में असफल
(c) उद्देश्यों को निर्धारित करने एवं व्यक्त करने में कठिनता
(d) उपरोक्त सभी
29. किस विद्वान ने उद्देश्यों द्वारा प्रबन्ध विचारधारा को दबा - अभिमुखी बताया है?
(a) रेनसिस लिकर्ट
(b) स्टीफेन जे. केरोल
(c) जॉन एम. ईवान्सविच
(d) इनमें से कोई नहीं
30. "उद्देश्यों द्वारा प्रबन्ध में प्रभाव के वितरण में परिवर्तन की आवश्यकता होती है।" इस कथन के लेखक हैं-
(a) जार्ज एस. आर्डियोर्न
(b) स्टीफेन जे. केरोल
(c) जॉन एम. ईवान्सविच
(d) इनमें से कोई नहीं
31. "उद्देश्यों द्वारा प्रबन्ध की सफलता तभी हो सकती है जबकि उच्च अधिकारी अधीनस्थों के साथ लक्ष्य निर्धारित करने में प्रशिक्षित हो।" इस कथन के लेखक है-
(a) जार्ज. एस. आर्डियोर्न
(b) जॉन एम. इवान्सविच.
(c) डी. ई. मैक्फारलैंड
(d) फ्रेडरिक विन्सलो टेलर
32. जार्ज एस. आर्डियोर्न ने लक्ष्य निर्धारण में सामान्य त्रुटियों का वर्णन किया है-
(a) 15
(b) 20
(c) 30
(d) 8
33. उद्देश्यों द्वारा प्रबन्ध के स्थान पर ........ द्वारा क्रिया प्रबन्ध तकनीक को लागू करने का सुझाव दिया है-
(a) डा. एन. के सेठी
(b) सी. एन. ग्रेगर
(c) प्रो. ग्रे तथा स्मेल्टजर
(d) हेरोल्ड कूण्ट्ज तथा ओ' डोनेल
34. उद्देश्यों द्वारा प्रबन्ध को प्रभावशाली करने हेतु सुझाव है-
(a) उद्देश्यों को स्पष्ट रूप से पारिभाषित करना
(b) उद्देश्यों को वास्तविक बनाना
(c) उद्देश्य निर्धारित करते समय वांछित समय को साथ में तय कर देना ।
(d) उपरोक्त सभी
35. "उद्देश्यों द्वारा प्रबन्ध अभिप्रेरण समस्या का हल है। यह कर्मचारी और उसके अधिकारी को कर्मचारी के भावी निष्पादन के लक्ष्य निर्धारित करने की स्वीकृति देता है।" इस परिभाषा के लेखक हैं-
(a) पीटर एफ. ड्रकर
(b) हैण्डरसन तथा सुओजानिन
(c) हिक्स तथा गुलेट
(d) हेरोल्ड कूण्ट्ज तथा ओ' डोनेल
36. संस्था के उद्देश्यों में स्पष्ट किया जाना चाहिए-
(a) उत्पादन क्षमता
(b) आर्थिक व सामाजिक क्षेत्र में संस्था का कार्य
(c) उपरोक्त (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
37. उद्देश्यों द्वारा प्रबन्ध प्रमुख होता है-
(a) उद्देश्य निर्धारित करने के लिए
(b) लक्ष्य निर्धारित करने के लिए
(c) उपरोक्त (a) एवं (b) दोनों
(d) कर्मचारियों को अभिप्रेरित करने के लिए
38. M.B.O क्या है?
(a) स्मरण आधारित उद्देश्य
(c) अवसर द्वारा प्रबन्ध
(b) उद्देश्यों द्वारा प्रबन्ध
(d) अधिकारियों द्वारा प्रबन्ध
39. निरूपण किन मापों का विश्लेषण करता है?
(a) मापें जो व्यवसाय के उद्देश्यों के लिए अर्थपूर्ण हो
(b) मापें जो व्यवसाय के उद्देश्यों के लिए व्ययपूर्ण हो
(c) मापें जो व्यवसाय के उद्देश्यों के लिए जोखिमपूर्ण हो
(d) इनमें से कोई नहीं
40. उद्देश्यों द्वारा प्रबन्ध तकनीक का विकास किसने किया?
(a) एल्फ्रेड स्लोन ने
(b) पीटर एफ. ड्रकर ने
(c) मैक्स वेबर ने
(d) जी. एल. एस. शेकल ने
41. क्या सत्य है?
(a) उद्देश्यों द्वारा प्रबन्ध की तकनीक से पूरी संख्या में लक्ष्य प्राप्ति का वातावरण तैयार हो जाता है।
(b) उद्देश्यों द्वारा प्रबन्ध कर्मचारियों को संतुष्टि देता है।
(c) उपरोक्त (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
42. क्या सत्य है?
(a) उद्देश्यों द्वारा प्रबन्ध सभी के उद्देश्यों का निर्धारण किया करता है।
(b) उद्देश्यों की सौपानिकता को उद्देश्यों द्वारा प्रबन्ध कहते हैं।
(c) अधीनस्थों का विकास करने के लिए अपवाद द्वारा प्रबन्ध तकनीक को उपयोग में लाया
जाना चाहिए।
(d) उपरोक्त सभी
43. “प्रत्येक प्रबन्धक को समय-समय विभिन्न उद्देश्यों के भार को पुनः आँकते रहना चाहिए। यह कार्य एक बड़े जहाज के कप्तान की तरह है............. ।" यह कथन किस विद्वान का है?
(a) न्यूमैन एवं समर
(b) ए. एम. ब्राउन
(c) हेरोल्ड कूण्ट्ज एवं ओ' डोनेल
(d) फ्रेडरिक विन्सलो टेलर
44. 'उद्देश्यों की एकता' सिद्धान्त के अनुसार-
(a) केवल एक उद्देश्य होना चाहिए
(b) पूर्व-निर्धारित उद्देश्य होना चाहिए
(c) उद्देश्यों में सामंजस्य होना चाहिए
(d) इनमें से कोई नहीं
45. उद्देश्यों द्वारा प्रबन्ध को यह भी कहा जाता है।
(a) परिणामों द्वारा प्रबन्ध
(b) लक्ष्यों द्वारा प्रबन्ध
(c) नियोजन द्वारा प्रबन्ध
(d) मूल्यांकन द्वारा प्रबन्ध
46. प्रबन्धकीय उद्देश्य होने चाहिए-
(a) विभिन्न उद्देश्य
(b) तीन उद्देश्य
(c) दो उद्देश्य
(d) एक उद्देश्य
47. "उद्देश्य द्वारा प्रबन्ध व्यक्तियों को अभिप्रेरित करने में असफल रहा है।" यह कथन है-
(a) डावर का
(b) ब्रीच का
(c) ब्राउन का
(d) लेविन्सन का
48. 'उद्देश्यों का सामंजस्य' किसका सिद्धान्त है?
(a) निर्देशन
(b) नियोजन
(c) नियन्त्रण
(d) संगठन
49. उद्देश्यों द्वारा प्रबन्ध (एम.बी.ओ.) में शामिल है-
(a) सर्वप्रथम उद्देश्यों का निर्धारण
(b) सभी स्तरों पर उद्देश्यों का निर्धारण
(c) लाभ में वृद्धि के लिए उद्देश्यों का निर्धारण
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
50. " उद्देश्यों द्वारा प्रबन्ध अन्तिम परिणाम है।" यह कथन है-
(a) टैरी का
(b) एलन का
(c) ड्रकर का
(d) डावर का
51. एम. बी. ओ. के जनक हैं :
(a) हेनरी फेयोल
(b) मास्लो
(c) पीटर एफ. ड्रकर
(d) एल्टन मेयो
52. प्रबन्धकीय अंकेक्षण नियंत्रण की ............ प्रणाली है।
(a) आधुनिक
(c) बजट
(b) लेखांकन
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
53. " अभिप्रेरणा प्रोत्साहन देने तथा अपेक्षित उत्तर प्राप्त करने की विधि है।" यह कथन है-
(a) जूलियस एवं लेण्डर का
(b) करोल शार्टल का
(c) टैरी का
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
54. "उद्देश्यों द्वारा प्रबन्ध अन्तिम परिणाम है।" यह कथन है-
(a) ड्रकर का
(b) एलन का
(c) डावर का
(d) टैरी का
55. "उत्पादन से आशय कारखाना पद्धतियों की सहायता से कच्चे माल को समाज द्वारा वांछित वस्तुओं में रूपान्तरित करने से है।" यह कथन है-
(a) बेथल स्मिथ एवं अन्य का
(b) टैरी का
(c) एलन का
(d) डावर का
56. "उद्देश्यों द्वारा प्रबन्ध के स्थान पर क्रिया द्वारा प्रबन्ध की तकनीकी लागू की जाय।" यह सुझाव दिया है-
(a) आर. एस. डावर
(b) एन. के. सेठी
(c) ए. एम. ब्राउन
(d) टैरी
|