बी काम - एम काम >> बीकाम सेमेस्टर-2 व्यावसायिक प्रबन्ध बीकाम सेमेस्टर-2 व्यावसायिक प्रबन्धसरल प्रश्नोत्तर समूह
|
|
बीकाम सेमेस्टर-2 व्यावसायिक प्रबन्ध - सरल प्रश्नोत्तर
ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
निम्नलिखित प्रश्नों में प्रत्येक प्रश्न के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प ज्ञात कीजिए।
1. निर्देशन कहलाता है-
(a) प्रबन्ध का क्रियातन्त्र
(b) गति देना
(c) उपरोक्त (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
2. निर्देशन का आशय है-
(a) आदेश निर्देश देना
(b) आदेश- निर्देश स्वीकार करना
(c) उपरोक्त (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
3. निर्देशन कार्य करने के सम्पूर्ण ढंग या तरीके से सम्बन्ध रखता है जिसके अन्तर्गत एक प्रबन्धक अपने अधीनस्थों की क्रियाओं को प्रभावित करता है।" इस कथन के लेखक हैं-
(a) कूण्ट्ज तथा ओ' डोनेल
(b) जोसेफ मैसी
(c) उर्विक तथा ब्रेच
(d) मार्शल डिमोक
4. "प्रबन्धक के दायित्वों के वास्तविक सारभाग का निर्माण करने वाले स्त्रियों एवं पुरुषों का मार्गदर्शन करना, उन्हें प्रेरणा देना तथा नेतृत्व प्रदान करना ही निर्देशन है।" इस परिभाषा के लेखक है-
(a) उर्विक तथा ब्रेच
(b) मार्शल ई. डिमोक
(c) कूण्ट्ज तथा ओ 'डोनेल
(d) अर्नेस्ट डेल
5. निर्देशन का लक्षण है-
(a) प्रबन्ध का महत्वपूर्ण कार्य
(b) प्रबन्ध का क्रियातन्त्र
(c) संयोजनकारी कार्य
(d) उपरोक्त सभी
6. कौन-सा कथन सत्य है?
(a) निर्देशन प्रबन्ध का व्यापक कार्य है।
(b) निर्देशन का सार निष्पादन है।
(c) निर्देशन व्यक्तियों से सम्बन्धित है।
(d) उपरोक्त सभी
7. निर्देशन एक ...... प्रक्रिया है।
(a) पालीवार
(b) सतत्
(c) बाधक
(d) संकुचित
8. निर्देशन की तकनीक है-
(a) आदेश- निर्देश
(b) निरीक्षण
(c) नेतृत्व
(d) उपरोक्त सभी
9. .......... प्रबन्धक के प्राथमिक उपकरण है।
(a) आदेश- निर्देश
(b) सम्प्रेषण
(c) समन्वय
(d) अभिप्रेरण
10. सामान्य व्यक्ति किसे निदेशन मानता है?
(a) नेतृत्व को
(b) संचार को
(c) समन्वय को
(d) इनमें से कोई नहीं
11. डिमोक के अनुसार निर्देशन है.
(a) प्रशासन का हृदय
(b) उद्देश्यहीन
(c) उपरोक्त (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
12. प्रभावकारी निर्देशन का आवश्यक तत्व है-
(a) उद्देश्यों में सामंजस्य का सिद्धान्त
(b) उदार पर्यवेक्षण का सिद्धान्त
(c) प्रभावी संचार का सिद्धान्त
(d) उपरोक्त सभी
13. प्रबन्ध प्रक्रिया का तृतीय चरण है-
(a) निर्देशन करना
(b) नियोजन करना
(c) समन्वय करना
(d) सगठन करना
14. निर्देशन कार्य का आधार है-
(a) नियोजन कार्य
(b) संगठन कार्य
(c) उपरोक्त (a) एवं (b)दोनों
(d) इनमें से कोई नही
15. निर्देशन में शामिल है-
(a) अधीनस्थों को आदेश जारी करना
(b) प्रक्रिया समझना
(c) उपरोक्त (a) एवं (b) दोनों
(c) इनमें से कोई नहीं
16. " निर्देशन के बिना कुछ भी प्राप्त करना सम्भव नहीं है।" इस कथन के लेखक हैं-
(a) जोसेफ मैसी
(b) थियो हैमेन
(c) मार्शल डिमोक
(d) उर्विक तथा ब्रेच
17. निर्देशन का महत्व है-
(a) कार्यों के निष्पादन में
(b) योजनाओं को परिणामों में बदलने में
(c) व्यावसायिक सफलता में
(d) उपरोक्त सभी
18. नेतृत्व है-
(a) निर्देशन का अभिन्न अंग
(b) निर्देशन से असम्बन्धित
(c) उपरोक्त (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
19. निर्देशन के अन्तर्गत प्रबन्धक अभिप्रेरणा देता है-
(a) कर्मचारियों को अभिप्रेरणा द्वारा
(b) मानवीय व्यवहार द्वारा
(c) विकास के अवसर देकर
(d) उपरोक्त सभी
20. प्रभावी निर्देशन का आवश्यक तत्व / सिद्धान्त है-
(a) उदार पर्यवेक्षण का सिद्धान्त
(b) खुले नेतृत्व का सिद्धान्त
(c) अधिकतम योगदान
(d) उपरोक्त सभी
21. "जब तक गियर में डालकर एक्सीलरेटर दबाया नहीं जाता, कार नहीं चलती।" इस कथनं के लेखक हैं-
(a) जार्ज आर. टैरी
(b) थियो हैमेन
(c) उपरोक्त (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
22. आदेश की एकता के सिद्धान्त के बारे में कौन-सा कथन सत्य है?
(a) अधीनस्थों को केवल एक ही उच्च अधिकारी से आदेश - अनुदेश मिलना
(b) विभिन्न अधिकारियों से आदेश प्राप्त होना
(c) उपरोक्त (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
23. संदेश योग्यता सिद्धान्त के अनुसार निर्देश होना चाहिए-
(a) पूर्ण
(b) बोधगम्य
(c) संवादयोग्य
(d) ये सभी
24. समिति संगठन में सामान्यतया समितियाँ ........ प्रकृति की होती हैं।
(a) परामर्शदात्री
(b) कार्यकारी
(c) रेखा
(d) प्राचीनतम
25. "अधीनस्थों के पथ-प्रदर्शन तथा पर्यवेक्षण का प्रबन्धकीय कार्य ही निर्देशन कहलाता है।" यह कथन है-
(a) एप्पले का
(b) कण्ट्ज एवं ओ डोनैल का
(c) टैरी का
(d) फेयोल का
|