बी काम - एम काम >> बीकाम सेमेस्टर-2 व्यावसायिक प्रबन्ध बीकाम सेमेस्टर-2 व्यावसायिक प्रबन्धसरल प्रश्नोत्तर समूह
|
|
बीकाम सेमेस्टर-2 व्यावसायिक प्रबन्ध - सरल प्रश्नोत्तर
अध्याय - 14 समन्वय
(Co-ordination)
प्रत्येक प्रबन्धक व्यक्तियों एवं विभागों को कार्य सुपुर्द करके कार्य कराना चाहता है । इसलिए व्यक्तियों एवं विभागों के प्रयासों एवं गतिविधियों में समन्वय आवश्यक होता है । संस्थान के प्रबन्धक भी संगठनात्मक क्रियाओं को बाहरी वातावरण से समन्वय करना चाहते हैं । प्रबन्धकगण क्षैतिज एवं लम्बवत दोनों तरह से समन्वय करते हैं। इसलिए वे बाह्य पर्यावरण से अपनी गतिविधियों का एकीकरण करते हैं। समन्वय एक ऐसी प्रक्रिया होती है जिसके द्वारा प्रबन्धक उपागम, समयावधि प्रयास आदि में अन्तर का समाधान करता है।
|