लोगों की राय

बी काम - एम काम >> बीकाम सेमेस्टर-2 व्यावसायिक प्रबन्ध

बीकाम सेमेस्टर-2 व्यावसायिक प्रबन्ध

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : सरल प्रश्नोत्तर सीरीज प्रकाशित वर्ष : 2023
पृष्ठ :180
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2731
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

बीकाम सेमेस्टर-2 व्यावसायिक प्रबन्ध - सरल प्रश्नोत्तर

ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न

निम्नलिखित प्रश्नों में प्रत्येक प्रश्न के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प ज्ञात कीजिए।

1. प्रबन्धक का कार्य हैं-
(a) भौतिक एवं मानवीय साधनों में समन्वय करना
(b) भौतिक एवं मानवीय सम्बन्धों में समन्वय नहीं करना
(c) कर्मचारियों में फूट डालना
(d) उपरोक्त सभी

2. समन्वय है-
(a) सामूहिक प्रयासों में तालमेल बैठाना
(b) सामूहिक प्रयासों को सुव्यस्थित करना
(c) उपरोक्त (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

3. समन्वय प्रबन्ध का सार है।" इस कथन के लेखक हैं-
(a) कूण्ट्ज तथा ओ' डोनेल
(b) रोस मूरे
(c) हरबर्ट साइमन
(d) बर्नार्ड

4. 'समन्वय अन्य प्रबन्धकीय कार्यो के उचित क्रियान्वयन का परिणाम है।" इस कथन के लेखक हैं-
(a) मैसी
(b) हरबर्ट साइमन
(c) कोपलेण्ड
(d) कूण्ट्ज तथा ओ' डोनेल

5. "संगठन का उद्देश्य ही समन्वय करना है।" इस कथन के लेखक है-
(a) मूने
(b) उर्विक
(c) पीटरसन
(d) कूण्ट्ज तथा ओ' डोनेल

6. मूने के अनुसार संगठन का प्रथम सिद्धान्त है-
(a) निर्णय लेना
(b) समन्वय करना
(c) नियुक्ति करना
(d) नियोजन करना

7. "समन्वय किसी संगठन के जीवित रहने के लिए महत्वपूर्ण तथ्य है।" इस कथन के लेखक हैं-
(a) बर्नार्ड शॉ
(b) मार्शल डिमोक
(c) लूथर गुलीक
(d) कूण्ट्ज तथा वीहरिच

8. "यदि प्रबन्ध में कार्य विभाजन के बिना कार्य नहीं चल सकता है तो समन्वय आवश्यक हो जाता है।" इस कथन के लेखक हैं-
(a) हरबर्ट साइमन
(b) लूथर गुलीक
(c) पीटर एफ. ड्रकर
(d) इनमें से कोई नहीं

9. समन्वय है-
(a) समकालिकता की प्रक्रिया
(b) व्यक्तियों व विभागों के प्रयासों के एकीकरण की प्रक्रिया (c) संगठन के लक्ष्यों को पाने की प्रक्रिया
(d) उपरोक्त सभी

10. समन्वय एक कला है क्योंकि इससे-
(a) संगठन में मधुरता आती है
(b) संगठन के उद्देश्यों को प्राप्त करना आसान हो जाता है।
(c) उपरोक्त (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

11. समन्वय की विशेषता है-
(a) प्रबन्ध का सार
(b) प्रबन्ध का उत्तरदायित्व
(c) सतत् प्रक्रिया
(d) उपरोक्त सभी

12. "कार्य की एकता समन्वय की समस्या का हृदय है।" इस कथन के लेखक हैं-
(a) मक्फारलेण्ड
(b) एल्विन ब्राउन
(c) थियो हैमेन
(d) वीहरिच तथा कूण्ट्ज

13. समन्वय का लक्षण है-
(a) प्रबन्धकीय उत्तरदायित्व
(b) संगठन की प्रणाली अवधारणा पर निर्भर
(c) उपरोक्त (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

14. कौन-सा कथन सत्य हैं?
(a) समन्वय प्रत्येक प्रबन्धक का उत्तरदायित्व है।
(b) समन्वय सतत् प्रक्रिया है।
(c) समन्वय का उद्देश्य सामान्य प्रयोजन की पूर्ति होता है।
(d) उपरोक्त सभी

15. समन्वय होता है-
(a) सार्वभौमिक
(b) सहकारिता से भिन्न
(c) आत्म-समन्वय का समन्वय का स्थानापन्न न होना
(d) उपरोक्त सभी

16. समन्वय होता है-
(a) विवेकपूर्ण
(b) तर्कपूर्ण
(c) उपरोक्त (a) व (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

17. कौन-सा कथन सत्य है?
(a) समन्वय को औपचारिक एवं अनौपचारिक सम्बन्धों से सुनिश्चित किया जा सकता है।
(b) समन्वय सहयोग पर निर्भर करता है।
(c) समन्वय में सहयोग शामिल होता है।
(d) उपरोक्त सभी

18. सहयोग होता है?
(a) स्वैच्छिक एवं भावनात्मक
(b) व्यक्तियों की इच्छा व प्रवृत्ति पर निर्भर
(c) अनौपचारिक सम्बन्धों द्वारा सुनिश्चित
(d) उपरोक्त सभी

19. "समन्वय नियंत्रण की जीवनदायी अवस्था है।" इस कथन के लेखक हैं-
(a) आर. सी. डेविस
(b) जेम्स मूने
(c) उपरोक्त (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं


20. समन्वय का लाभ है-
(a) विशेषज्ञता के लाभ मिलना
(b) पूर्ण समर्पण को सुनिश्चित करना
(c) विविधता में एकता लाना 
(d) उपरोक्त सभी

21. " समन्वय नियोजन को उद्देश्यपूर्ण, संगठन को अधिक सुगठित तथा नियंत्रण अधिक विनियामक बनाना होता है।" इस कथन के लेखक है-
(a) एम. बनर्जी
(b) चेस्टर आई. बर्नार्ड
(c) लूथर गुलीक
(d) पीटर एफ. ड्रकर

22. समन्वय का कारण है-
(a) संसाधनों एवं प्रयासों के क्षय में कमी
(b) कार्य के दोहराव से बचाव
(c) लागतों में कमी
(d) उपरोक्त सभी

23. समन्वय हो सकता है-
(a) आन्तरिक समन्वय
(b) बाह्य समन्वय
(c) उपरोक्त (a) व (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

24. आन्तरिक समन्वय हो सकता है-
(a) क्षैतिज
(b) लम्बवत
(c) प्रक्रियागत तथा सारभूत
(d) उपरोक्त सभी

25. लम्बवत समन्वय सम्भव होता है-
(a) अधिकार के प्रत्यायोजन के माध्यम से
(b) पर्यवेक्षक के निर्देशन व नियंत्रण से
(c) उपरोक्त (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

26. क्षैतिज समन्वय होता है-
(a) समान स्तर के व्यक्तियों के बीच
(b) समान स्तर के विभागों के बीच
(c) उपरोक्त (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

27. क्षैतिज समन्वय सम्भव होता है-
(a) परस्पर समझ से
(b) परामर्श से
(c) सहयोग से
(d) उपरोक्त सभी

28. हरबर्ट साइमन ने समन्वय को बताया है-
(a) प्रक्रियात्मक समन्वय
(b) सारवान् समन्वय
(c) उपरोक्त (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

29. संगठन व बाहरी वातावरण के मध्य समन्वय कहलाता है -
(a) आन्तरिक समन्वय
(c) उपरोक्त (a) व (b) दोनो
(b) बाह्य समन्वय
(d) इनमें से कोई नहीं

30. मेरी पार्कर फोलेट के अनुसार समन्वय का सिद्धान्त नहीं है-
(a) प्रत्यक्ष सम्पर्क का सिद्धान्त
(b) समय का सिद्धान्त
(c) प्रारम्भिक अवस्था में समन्वय का सिद्धान्त
(d) सतत्ता का सिद्धान्त

31. मेक्फारलैण्ड के अनुसार समन्वय का सिद्धान्त है-
(a) समय का सिद्धान्त
(b) सन्तुलन का सिद्धान्त
(c) प्रजातन्त्र का सिद्धान्तं
(d) उपरोक्त सभी

32. रेनसिस लिकर्ट द्वारा दिया गया समन्वय का सिद्धान्त है-
(a) सहयोग का सिद्धान्त
(b) संचार का सिद्धान्त
(c) उपरोक्त (a) व (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

33. समन्वय की तकनीक / साधन है
(a) प्राधिकार की सोपानिकता
(b) स्थायी योजनाएँ
(c) संचार पद्धति
(d) उपरोक्त सभी

34. स्थायी योजनाओं में शामिल है-
(a) उद्देश्य
(b) नीतियाँ
(c) प्रक्रियाएँ एवं विधियाँ
(d) उपरोक्त सभी

35. समन्वय की बाधा / दोष है-
(a) मानव व्यवहार
(b) संचार प्रणाल में अन्तर
(c) व्यक्तिगत हित
(d) उपरोक्त सभी

36. कौन-सा कथन सत्य है?
(a) समन्वय प्रबन्ध का सार है
(b) समन्वय एक प्रक्रिया होती है।
(c) सामूहिक प्रयासों की व्यवस्था है
(d) उपरोक्त सभी

37. "समन्वय की गुणवत्ता संगठन की दीर्घजीविता में महत्वपूर्ण कारक है।" इस कथन के लेखक हैं-
(a) चेस्टर आई. बर्नार्ड
(b) ई. एफ. एल. ब्रेच
(c) लूथर गुलीक
(d) ग्रे तथा स्मेल्टजर

38. समन्वय उद्देश्यों एवं गतिविधियों के ............. की प्रक्रिया है।
(a) विभाजन
(b) एकीकरण
(c) विभागीयकरण.
(d) विपणन

39. समन्वय आवश्यक होता है- 
(a) प्रबन्ध की सम्पूर्ण प्रक्रिया हेतु
(b) प्रबन्ध की एकपक्षीय कार्यवाही हेतु
(c) उपरोक्त (a) व (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

40. "यदि कार्य का उप-विभाजन अनिवार्य हो, तो समन्वय आवश्यक हो जाता है।" इस कथन के लेखक हैं-
(a) लूथर गुलीक
(b) एम. बनर्जी
(c) वीहरिच एवं कूण्ट्ज
(d) मेक्फारलेण्ड

41. समन्वय स्थापित किया जाता है-
(a) उच्चतम स्तर के प्रबन्ध द्वारा
(b) मध्यम स्तर के प्रबन्ध द्वारा
(c) निम्न स्तर के प्रबन्ध द्वारा
(d) इनमें से कोई नहीं

42. समन्वय-
(a) ऐच्छिक है
(b) आवश्यक है
(c) अनावश्यक है
(d) इनमें से कोई नहीं

43. सम्प्रेषण क्या है?
(a) यह एक प्रबन्धकीय प्रक्रिया है।
(b) यह एक सतत् प्रक्रिया है।
(c) यह एक द्विमार्गीय प्रक्रिया है।
(d) उपर्युक्त सभी

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book