बी काम - एम काम >> बीकाम सेमेस्टर-2 व्यावसायिक प्रबन्ध बीकाम सेमेस्टर-2 व्यावसायिक प्रबन्धसरल प्रश्नोत्तर समूह
|
|
बीकाम सेमेस्टर-2 व्यावसायिक प्रबन्ध - सरल प्रश्नोत्तर
ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
निम्नलिखित प्रश्नों में प्रत्येक प्रश्न के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प ज्ञात कीजिए।
1. पेशेवर प्रबन्धकों का कार्य होता है-
(a) नवीनीकरण करना
(b) कम्पनी को निर्देश देना
(c) कम्पनी की कार्यक्षमता को बनाए रखना
(d) उपरोक्त सभी
2. प्रबन्ध होता है-
(a) बन्द प्रणाली
(b) एक खुली प्रणाली
(c) (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
3. शब्द "Management" ग्रीक भाषा के किस शब्द से लिया गया है?
(a) Verth शब्द से
(b) Nomo शब्द से
(c) Gest शब्द से
(d) Xu शब्द से
4. प्रबन्ध है-
(a) कला
(b) विज्ञान
(c) कला व विज्ञान
(d) इनमें से कोई नहीं
5. हैमन ने प्रबन्ध की अवधारणाएँ बताई हैं-
(a) 3
(b) 7
(c) 9
(d) 4
6. स्टाफिंग में किसका समावेश किया जाना चाहिए?
(a) भागीदारी
(b) चयन
(c) मूल्यांकन
(d) ये सभी
7. प्रबन्ध को सेविवर्गीय प्रशासन मानने वाले विद्वान है-
(a) फ्रेडरिक विन्सलो टेलर
(b) किम्बाल
(c) लारेन ए. एप्पले
(d) डी. ई. मैक्फारलैण्ड
8. भर्ती प्रक्रिया होती है-
(a) चयन की प्रक्रिया
(b) खोज की प्रक्रिया
(c) साक्षात्कार की प्रक्रिया
(d) अनावश्यक प्रक्रिया
9. 'मध्यम प्रबन्ध' नामक पुस्तक किसने लिखी?
(a) हेनरी फेयोल ने
(b) मेरी कुशिंग नाइलस ने
(c) डी. ई. मैक्फारलैण्ड ने
(d) जी. एल. एस. शेकल ने
10. प्रबन्ध उत्तरदायी होता है-
(a) संगठन की वृद्धि हेतु
(b) संगठन के दीर्घकालीन जीवन हेतु
(c) उपरोक्त (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
11. प्रबन्ध का कार्य नहीं है-
(a) योजना बनाना
(b) संगठन करना
(c) लेखांकन कार्य
(d) निर्देशन
12. हेनरी फेयोल के अनुसार प्रबन्ध का मुख्य कार्य है-
(a) संगठन
(b) नियोजन तथा पूर्वानुमान
(c) समन्वय तथा नियंत्रण
(d) ये सभी
13. प्रबन्ध के कितने स्तर होते है-
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 5
14. प्रशासन है-
(a) प्रबन्ध की तुलना मे संकुचित
(b) प्रबन्ध की तुलना में व्यापक
(c) प्रबन्ध के प्रति तटस्थ
(d) इनमें से कोई नहीं
15. निर्देशन होता है-
(a) आवश्यक
(b) अनावश्यक
(c) ऐच्छिक
(d) समय की बर्बादी
16. कौन-सा कथन सत्य है?
(a) प्रबन्ध एक पेशा है।
(b) प्रबन्ध एक व्यवहारवादी विज्ञान है।
(c) प्रबन्ध व्यक्तियों का विकास है
(d) उपरोक्त सभी
17. प्रबन्ध के द्वारा न्यूनतम प्रयत्नों में पाये जा सकते हैं-
(a) अधिकतम परिणाम
(b) न्यूनतम परिणाम
(c) निष्प्रयोजन परिणाम
(d) इनमें से कोई नहीं
18.“प्रबन्ध एक त्रिभुज के मध्य खड़ा है एक ओर से श्रमिकों ने प्रबन्धक के पैर में रस्सी बाँध रखी है तथा दूसरी ओर से निवेशकों ने दूसरे पैर को कस रखा है। ऊपर की ओर उपभोक्ता वर्ग ने प्रबन्ध के गले में रस्सी डाल रखी है।" इस कथन के लेखक है-
(a) मैक्स वेबर
(b) फ्रेड. सी. कोफोर्ड
(c) फ्रेडरिक विन्सलो टेलर
(d) हेरोल्ड कूण्ट्ज तथा ओ' डोनेल
19. कौन-सा कथन सत्य है?
(a) हेनरी फेयोल अमेरिका के निवासी थे
(b) वैज्ञानिक प्रबन्ध के पिता एल्टन मेयो हैं
(c) नौकरशाही सरकारी उपक्रम की देन है।
(d) पेशेवर केवल स्वामियों के प्रति उत्तरदायी होता है
20. विशिष्टीकरण तथा श्रम विभाजन का सिद्धांत है-
(a) प्रबन्ध का गतिशील सिद्धांत
(b) प्रबन्ध का आधारभूत सिद्धांत
(c) प्रबन्ध का अनुपयुक्त सिद्धांत
(d) उपरोक्त सभी
21. नियोजन, संगठन, स्टाफिंग, निर्देशन तथा उचित समन्वय करने में प्रबन्धकों की मदद करता है।
(a) परिवर्तन
(b) नियंत्रण
(c) केन्द्रीयकरण
(d) अच्छा संचार
22. पेशेवर प्रबन्धक किस प्रकार के होते हैं?
(a) निष्पादन - अभिमुखी
(b) उद्देश्यपरक
(c) उद्देश्यों पर बल देने वाले तथा निष्पादन- अभिमुखी
(d) इनमें से कोई नहीं
23.“प्रत्येक संगठन एवं उसका प्रत्येक भाग सम्बन्धित उपक्रम के उद्देश्य का प्रतिबिम्ब होना चाहिए।"
(a) लारेंस ए. एप्पले
(b) प्रो. थियो हेमन
(c) उर्विक
(d) सी. एन. गेगर
24. किसी देश या समाज का कल्याण तब ही संभव है जब इसमें-
(a) कुशल प्रबन्ध हो
(b) आधारभूत ढाँचा हो
(c) पर्याप्त पूँजी हो
(d) उपरोक्त सभी
25. हेनरी फेयोल के अनुसार प्रबन्ध प्रक्रिया के प्राथमिक कार्य कितने प्रकार के होते हैं?
(a) 9
(b) 4
(c) 10
(d) 12
26. संगठन में शामिल होता है-
(a) अधिकार - उत्तरदायित्व सम्बन्ध की स्थापना
(b) कार्य गतिविधियों की पहचान एवं समूहन करना
(c) उत्तरदायित्व तथा अधिकार को परिभाषित एवं प्रत्यायोजन करना
(d) उपरोक्त सभी
27. न्यूनतम विपरीत परिणामों से बचने के लिए किसकी आवश्यकता पड़ती है?
(a) समन्वय की
(b) नियोजन की
(c) निर्देशन की
(d) प्रबन्ध की
28. निर्देशन में समावेश होता है-
(a) पर्यवेक्षण का
(b) निर्णयन का
(c) मार्गदर्शन का
(d) इन सभी का
29. "किसी व्यवसाय के उचित विकास तथा क्रियाओं में कुशलता हेतु आन्तरिक रूप से पूर्णतया संतुलित होना चाहिए।" इस कथन के लेखक है-
(a) कारनेल
(c) लारेंस ए. एप्पले
(b) प्रो. ग्रे तथा स्मेल्टजर
(d) हेरोल्ड कूण्टज तथा ओ' डोनेल
30. ---------- प्रत्येक वर्ग प्रबन्धक से स्वयं के लिए अधिकाधिक सुविधाओं की मांग कर रहा है। "इस कथन के लेखक है-
(a) जॉन जी. हचिन्सन
(b) प्रो. थियो हेमन
(c) फ्रेड सी कोफोर्ड
(d) फ्रेडरिक विन्सलो टेलर
31.प्रबन्ध किसी भी देश के आर्थिक विकास की कुंजी है।" यह कथन है-
(a) डॉ. जॉन एफ. मी
(b) प्रो. थियो हेमन
(c) प्रो. ग्रे तथा स्मेल्टजर
(d) हेरोल्ड कूण्ट्स ओ' डोनेल
32.“प्रबन्ध औपचारिक रूप से संगठित व्यक्तियों के समूह के साथ उनके कार्य कराने की कला है।" इस कथन के लेखक है-
(a) हेरोल्ड कूण्ट्ज तथा ओ' डोनेल
(b) सी. एन. ग्रेगर
(c) फ्रेडरिक विन्सलो टेलर
(d) पीटर एफ. ड्रकर तथा हेनरी फेयोल
33. "प्रबन्ध किसी विशेष उद्देश्य या लक्ष्य की ओर मानव व्यवहार को निर्देशित करता है। "इस कथन के लेखक है-
(a) कीथ एवं गूवेलिनी
(b) हेरोल्ड कूण्ट्ज तथा ओ' डोनेल
(c) ई. एफ. एल ब्रेच
(d) लारेंस ए० एप्पले
34. प्रबन्ध को व्यक्तियों का विकास क्यों कहा जाता है?
(a) संस्था की सफलता मानवीय संसाधनों की कुशलता पर निर्भर होने के कारण
(b) मानव का उत्पादन का घटक तथा लक्ष्य होने के कारण
(c) उपरोक्त (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
35. पूर्वानुमान किसके आधार पर होता है?
(a) समन्वय
(b) नियोजन
(c) प्रबन्धन
(d) निर्देशन
36. विशुद्ध विज्ञान है-
(a) रसायन शास्त्र
(b) भौतिक शास्त्र
(c) गणित
(d) ये सभी
37. लूथर गुलीक के अनुसार प्रबन्ध के कितने कार्य है?
(a) 4
(b) 5
(c) 6
(d) 7
38. अनभिज्ञ व्यक्ति प्रबन्ध को समझाता है-
(a) संस्था का स्वामित्व
(b) संस्था का नियंत्रण
(c) संस्था का प्रशासन
(d) ये सभी
39. न्यूमैन ने प्रबन्ध का प्रथम कार्य बताया है-
(a) नियोजन
(b) संगठन
(c) निर्देशन
(d) नियंत्रण
40. प्रबन्धकों को अपने अधीनस्थों के प्रति होना चाहिए-
(a) न्यायपूर्ण
(b) उचित
(c) पक्षपातरहित
(d) ये सभी
41. कूण्ट्ज ने प्रबन्धकीय कौशल को किस रूप में वर्गीकृत किया है?
(a) मानवीय रूप में
(b) सृजनशील रूप में
(c) अवधारणा पूर्ण रूप में
(d) उपरोक्त सभी
42. वर्तमान युग है-
(a) बड़े पैमाने के उत्पादन का
(b) छोटे पैमाने के उत्पादन का
(c) कुटीर उद्योगों का
(d) इनमें से कोई नहीं
43. अनेक विद्वान समन्वय को प्रबन्ध का .......... कार्य मानते हैं-
(a) पृथक
(b) प्रभावी
(c) अप्रभावी
(d) अनुप्रयुक्त
44. प्रबन्ध का क्षेत्र है-
(a) सीमित
(b) सार्वभौमिक
(c) (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
45. नियंत्रण में क्या शामिल है?
(a) निष्पादन मानकों का निर्धारण
(b) मापन व निर्वचन
(c) सुधारात्मक कार्यवाही
(d) उपरोक्त सभी
46. क्या कार्य किया जाना है, का पहले से निर्धारण करना क्या कहलाता है?
(a) समन्वय
(b) नियोजन
(c) संगठन
(d) नियंत्रण
47.“कार्य की एकता स्थापित करने के लिए सामूहिक प्रयासों की नियमित व्यवस्था को समन्वय कहते है।" यह कथन किसका है?
(a) मूने तथा रेले का
(b) जी. एल. एस शेकल का
(c) फ्रेड. सी कॉफोर्ड का
(d) ई. मैक्फारलैंड का
48.“मौसम की तरह व्यवसाय भी सदैव हमारे साथ रहता है।" इस कथन के लेखक है-
(a) मैक्स मूलर
(b) फ्रेडरिक विन्सलो टेलर
(c) व्हीलर
(d) फ्रेड सी. कॉफोर्ड
49.“लोगों के द्वारा एवं लोगों के माध्यम से कार्य करने की प्रक्रिया का प्रबन्ध है।" यह परिभाषा किसकी है?
(a) हेनरी फेयोल
(b) हिक
(c) कूण्ट्ज एवं ओ' डोनेल
(d) पीटर एफ. ड्रकर
50. “प्रशासन कुछ सामान्य उद्देश्यों के लिए व्यक्तियों के एक समूह के प्रयासों का मार्गदर्शन, नेतृत्व एवं नियंत्रण करता है।" इस कथन के लेखक है-
(a) न्यूमेन तथा समर
(b) सी. एन ग्रेगर
(c) व्हीलर
(d) हेरोल्ड कूण्ट्ज तथा ओ' डोनेल
51. कौन-सा कथन सत्य है?
(a) प्रबन्ध एक गत्यात्मक प्रक्रिया है।
(b) प्रशासन ही प्रबन्ध है।
(c) प्रबन्ध केवल कला है।
(d) इनमें से कोई नहीं
52. प्रशासन एक निर्धारण कार्य है तथा प्रबन्ध एक कार्यकारी कार्य है। जिसका प्रमुख कार्य प्रशासन द्वारा निर्धारित नीतियों को करना होता है-
(a) कार्यान्वित
(b) व्यवस्थित
(c) संगठित
(d) आबंटित
53. गौण रूप से प्रशासन द्वारा उन सामान्य सिद्धान्तों की योजना बनायी जाती है जो कि व्यावसायिक संस्था के कार्यों को करते हैं-
(a) नियोजन
(b) नियमन
(c) एकत्रीकरण तथा आवंटन
(d) इनमें से कोई नहीं
54. “अन्तर्वैयक्तिक, सूचनात्मक तथा निर्णयात्मक भूमिकाएँ वे तीन अवस्थाएँ हैं जो प्रबन्ध की कार्य भूमिका में आती है।" यह विचार किसका है?
(a) हेनरी मिंट्जबर्ग का
(b) कुण्ट्ज एवं ओ' डोनेल
(c) लूथर गुलीक
(d) न्यूमेन एवं समर
55. प्रैक्टिस करने वाले प्रबन्धक की तुलना किससे की जाती है जो कि आदेश के निष्पादन हेतु लकड़ी को काटता तथा जोड़ता है?
(a) जुलाहा से
(b) बढ़ई से
(c) माली से
56. न्यूमैन एवं समर ने प्रबन्धकीय प्रक्रिया को कितने भागों में बाँटा है?
(d) शिल्पकार से
(a) 4 भागों में
(b) 6 भागों में
(c) 8 भागों में
(d) 10 भागों में
57. विकसित कार्यक्षमता तथा अच्छे परिणाम हेतु दीर्घकालीन योजनाओं का दीर्घकालीन योजनाओं से क्या करना होगा?
(a) निर्देशन
(b) मिलान
(c) समन्वय
(d) बजट निर्धारण
58. यदि प्रशासन नीति से सम्बन्ध रखता है, तो प्रबन्ध किसमें सम्बन्धित होगा?
(a) नीति विकास
(b) नीति क्रियान्वयन से
(c) प्रक्रियात्मक विकास से
(d) लक्ष्य से
59. व्यवसाय से आशय उन सभी क्रियाओं से है जो कि धन अर्जन के लिए की जाती है।
(a) मानवीय
(b) अमानवीय
(c) यांत्रिक
(d) उद्यमिता सम्बन्धी
60. प्रबन्धकों का क्या हो सकता है?
(a) उच्च प्रस्थिति
(b) उच्च शक्ति
(c) उच्च पारिश्रमिक
(d) ये सभी
61. वर्तमान एवं भावी निर्णयों के मार्गदर्शन तथा निर्धारण हेतु चयनित कार्यवाही तय होती है-
(a) कार्यक्रमों में
(b) प्रक्रिया में
(c) रणनीति में
(d) नियंत्रण में
62. न्यूमैन एवं समर के अनुसार प्रबन्ध कार्य होता है-
(a) नियोजन
(b) नियंत्रण
(c) संगठन
(d) ये सभी
63. कला के रूप में प्रबन्ध का क्या लक्षण है?
(a) ठोस परिणामों की प्राप्ति
(c) ज्ञान एवं कौशल का उपयोग
(b) सृजनशीलता
(d) उपरोक्त सभी
64. किसी संस्था की आँख तथा हाथ दोनों का कार्य करता है-
(a) मुख्य कार्यकारी अधिकारी
(b) पर्यवेक्षक
(c) उप-विभागीयं प्रबन्धक
(d) उपरोक्त सभी
65. “प्रशासन उद्योग की वह शक्ति है जो उद्देश्यों को निर्धारित करती है जिनकी पूर्ति हेतु संगठन एवं प्रबन्ध प्रयत्न करते है और जिनके अनुकूल ही उनका आचरण है।" इस कथन के लेखक हैं-
(a) शुल्जे
(c) डी. ई. मैक्फारलैण्ड
(b) मैक्स वेबर
(d) फ्रेडरिक विन्सलो टेलर
66. “प्रबन्ध का अर्थ पूर्वानुमान लगाना, योजना बनाना, संगठन करना, निर्देशित करना, समन्वय करना और नियंत्रण करना है।" उपरोक्त परिभाषा है-
(a) हेनरी फेयोल की
(b) एल्टन मेयो
(c) ब्लेक एवं माउंटन की
(d) जोसेफ जेकार्ड की
67. प्रबन्ध की आवश्यकता किस स्तर पर होती है-
(a) उच्च स्तर पर
(b) मध्यम स्तर पर
(c) निम्न स्तर पर
(d) इन सभी पर
68. प्रबन्ध का प्राथमिक कार्य होता है-
(a) नियोजन
(b) संगठन
(c) नियंत्रण
(d) निर्देशन
69. "लोगों के माध्यम से एवं उनके साथ कार्य करना ही प्रबन्ध है यह विचार है-
(a) हेनरी फेयोल का
(b) कूण्ट्ज एवं ओ' डोनेल का
(c) रेनिसिसि लिकर्ट का
(d) जोसेफ जेकार्ड का
70. नियोजन के विषय में कौन-सा कथन सही है?
(a) यह प्रबन्ध के उच्च स्तर पर होता है।
(b) यह निर्णय लेने में सहायक होता है।
(c) यह भावी कार्यवाही का आधार होता है।
(d) उपरोक्त सभी
71. प्रबन्ध का कौन सा सिद्धान्त यह कहता है कि उन कार्यों के समूह के लिए जिनका एक ही उद्देश्य है 'एक अधिकारी और योजना' होनी चाहिए?
(a) निर्देश की एकता
(b) अधिकार और उत्तरदायित्व
(c) आदेश की एकता
(d) इनमें से कोई नहीं
72. प्रभावशीलता पर्याय है..............।
(a) लागत न्यूनीकरण
(b) संसाधन नियंत्रण
(c) अच्छी प्राप्ति
(d) दक्षता
73. एक प्रबन्धक अपने अच्छे ----------- से लोगों से अच्छा कार्य करवा सकता है।
(a) मानव कौशल
(b) वैचारिक कौशल
(c) तकनीकी कौशल
(d) दृश्य कौशल
74. उद्देश्य प्रबन्धकीय कार्य के -------- हैं।
(a) खाका
(b) अंतिम बिन्दु
(c) प्रथम बिन्दु
(d) नियोजन
75. प्रबन्ध एक रचनात्मक एवं ----------- प्रक्रिया है।
(a) व्यवस्थित
(b) संगठित
(c) निरन्तर
(d) नियोजित
76. अधिकतम अनुशासन होता है-
(a) क्रियात्मक संगठन में
(b) समिति संगठन में
(c) रेखा संगठन में
(d) रेखा एवं कर्मचारी संगठन में
77. समन्वय का निम्नलिखित लक्षण है-
(a) लगातार
(b) लम्बवत् सगठन
(c) क्षैतिज सम्बन्ध
(d) उपर्युक्त सभी
78. प्रबन्ध के स्टाफिंग कार्य की निम्नलिखित में से किसमें किये जाने की आवश्यकता होती है?
(a) चालू व्यवसाय में
(b) नये व्यवसाय में
(c) चालू व नये दोनों व्यवसाय में
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
79. प्रबन्ध व्यक्तियों का विकास है न कि वस्तुओं का निर्देशन", यह कथन है-
(a) फेयोल का
(b) लारेन्स ए. एप्पले का
(c) जार्ज. आर. टैरी का
(d) इनमें से कोई नहीं
80.'POIM'प्रबन्ध के कार्य का प्रतिपादन किया था-
(a) हैराल्ड स्मिडी ने
(b) लूथर गुलिक ने
(c) एफ. डब्ल्यू. टेलर ने
(d) हेनरी फेयोल ने
81. पोस्डकार्ब (POSDCORB) का प्रतिपादन किया था-
(a) एफ. डब्ल्यू. टेलर ने
(b) लूथर गुलिक ने
(c) हेनरी फेयोल ने
(d) एल्टन मेयो ने
82. 'अपवाद द्वारा प्रबन्ध' प्रतिपादित किया गया था-
(a) एफ. डब्ल्यू. टेलर द्वारा
(b) फेयोल द्वारा
(c) मेयो द्वारा
(d) कूण्ट्ज द्वारा
83. हेनरी फेयोल द्वारा प्रतिपादित प्रशासन के सिद्धान्त हैं-
(a) 14
(b) 10
(c) 6
(d) 4
84. प्रबन्ध की आवश्यकता है-
(a) निम्न स्तर पर
(b) मध्यम स्तर पर
(c) उच्च स्तर पर
(d) सभी स्तर पर
85. मिंजबर्ग के अनुसार प्रबन्धकीय भूमिकायें हैं-
(a) 3
(b) 4
(c) 5
(d) 6
86. प्रबन्ध के क्रियात्मक क्षेत्र हैं-
(a) 3
(b) 6
(c) 9
(d) 12
87. उत्पादन प्रबन्ध प्रबन्ध का क्रियात्मक क्षेत्र है-
(a) सामान्य
(b) सबसे महत्वपूर्ण
(c) अनावश्यक
(d) इनमें से कोई नहीं
88. सम्पर्क अधिकारी का प्रमुख कार्य है-
(a) कर्मचारियों की नियुक्ति करना
(b) वित्त का प्रबन्धा करना
(c) आदेश लाना .
(d) बाहरी लोगों से सम्पर्क करना
89. हेनरी फेयोल का जन्म हुआ-
(a) इंग्लैण्ड में
(b) अमेरिका में
(c) जर्मनी में
(d) फ्रांस में
90. प्रबन्ध में सम्मिलित है-
(a) संगठनात्मक व्यवहार
(b) संगठनात्मक संरचना
(c) दोनों (a) तथा (b)
(d) इनमें से कोई नहीं
91. फेयोल के अनुसार 'प्रबन्धक' के कार्य हैं-
(a) 3
(b) 4
(c) 5
(d) 6
92. अंग्रेजी शब्द 'POSDCORE'के अनुसार प्रबन्धक के कार्य हैं-
(a) 7
(b) 8
(c) 9
(d) 10
93. प्रबन्धक के प्राथमिक कार्य हैं-
(a) 5
(b) 6
(c) 7
(d) 8
94. निम्नलिखित में से कौन-सा प्रबन्धं प्रक्रिया का भाग नहीं है?
(a) नियन्त्रण
(b) नियोजन
(c) संगठन
(d) विपणन
95. प्रबन्ध की आवश्यकता होती है-
(a) निम्न स्तर पर
(b) मध्यम स्तर पर
(c) उच्चतम स्तर पर
(d) सभी स्तरों पर
96. हेनरी फेयोल के अनुसार प्रबन्ध प्रक्रिया के प्राथमिक कार्य हैं-
(a) 2
(b) 4
(c) 6
(d) 8
97. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन असंगत है?
(a) प्रबन्ध स्वामित्व से भिन्न नहीं है।
(b) संगठन ।
(c) प्रबन्ध सार्वभौमिक है
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
98. “प्रबन्ध दूसरे व्यक्तियों से कार्य सम्पन्न कराता है।" यह कथन है-
(a) एफ. डब्ल्यू. टेलर का
(c) पीटरसन तथा प्लाऊमैन का
(b) जोसेफ एल. मैसी का
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
99. प्रबन्ध है-
(a) कला
(b) विज्ञान
(c) दोनों (a) और (b)
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
100. "प्रबन्ध का आशय निर्णयन से है।" यह कथन है-
(a) रॉस मूरे का
(b) आर. सी. डेविस का
(c) दोनों (a) और (b)
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
101. "विज्ञापन को वस्तु या सेवा की माँग उत्पन्न करने की कला कहा जाता है।" यह कथन है-
(a) सी. एल. बॉलिंग का
(b) विलियम जे. स्टेण्टन का
(c) बेथल एवं स्मिथ का
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
102. 'वैज्ञानिक प्रबन्ध' शब्द प्रथम बार प्रयोग किया गया-
(a) 1876 में
(b) 1903 में
(c) 1915 में
(d) 1919 में
|