बी एड - एम एड >> बीएड सेमेस्टर-2 चतुर्थ (A) प्रश्नपत्र - पर्यावरणीय शिक्षा बीएड सेमेस्टर-2 चतुर्थ (A) प्रश्नपत्र - पर्यावरणीय शिक्षासरल प्रश्नोत्तर समूह
|
|
बीएड सेमेस्टर-2 चतुर्थ (A) प्रश्नपत्र - पर्यावरणीय शिक्षा - सरल प्रश्नोत्तर
ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिए।
1. पाठ्यक्रम अर्थात् करीकुलम शब्द की उत्पत्ति किस शब्द से हुई है?
(a) लैटिन
(b) ग्रीक
(c) अंग्रेजी
(d) इनमें से कोई नहीं
2. बहुविषयक उपागम का क्षेत्र कौन-सा है?
(a) भौतिक विज्ञान
(b) रसायन विज्ञान
(c) पारिस्थितिकी
(d) ये सभी
3. पाठ्यक्रम विकास का सिद्धान्त नहीं है-
(a) क्रिया केन्द्रित
(b) अध्यापक केन्द्रित
(c) बाल केन्द्रित
(d) लचीलापन तथा विविधता
4. शिक्षा कैसी प्रक्रिया है?
(a) त्रि-ध्रुवीय
(b) बहुध्रुवीय
(c) एकध्रुवीय
(d) इनमें से कोई नहीं
5. पाठ्यक्रम सम्पादन की प्रमुख क्रिया हैं-
(a) नियोजन
(b) नियंत्रण
(c) प्रशासन एवं व्यवस्था
(d) ये सभी
6. पाठ्यक्रम सम्पादन का सम्बन्ध है
(a) पाठ्यक्रम प्रबन्धन से
(b) अनुदेशात्मक प्रारूप से
(c) (a) व (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
7. पाठ्यक्रम विकास का अभिक्रम है।
(a) माध्यमिक बोर्ड
(b) शिक्षा राज्य परिषदें
(c) अध्ययन समितियाँ
(d) ये सभी
8. करीकुलम, क्यूररे शब्द से उत्पन्न हुआ है। 'क्यूररे' किस भाषा का शब्द है?
(a) लैटिन भाषा
(b) अंग्रेजी भाषा
(c) फ्रांसीसी भाषा
(d) ग्रीक भाषा
पर्यावरण प्रबन्धन का क्या कार्य है?
(a) मनुष्य तथा प्रकृति के मध्य समायोजन रखना
(b) आर्थिक-सामाजिक विकास के साथ पर्यावरण की गुणवत्ता बनाना
(c) पर्यावरण प्रदूषण को नियंत्रित करना
(d) उपरोक्त सभी
10. “पर्यावरण बचाओ स्वयं को बचाओ” अभियान कब चलाया गया?
(a) 1990-91
(b) 1991-92
(c) 1989-90
(d) इनमें से कोई नहीं
11. 'पृथ्वी सम्मेलन' में कितने देशों की भागदारी थी?
(a) 176
(b) 178
(c) 177
(d) 174
12. पर्यावरण प्रबन्धन का पक्ष कौन-सा है ?
(a) पर्यावरण शिक्षा
(b) पर्यावरण की जानकारी
(c) पर्यावरण प्रदूषण का नियंत्रण
(d) ये सभी
13. राष्ट्रीय पर्यावरण मास का आयोजन कब किया जाता है?
(a) 19 नवम्बर से 18 दिसम्बर
(b) 20 नवम्बर से 19 दिसम्बर
(c) 21 नवम्बर से 21 दिसम्बर
(d) इनमें से कोई नहीं
14. पर्यावरण प्रबन्धन का कार्य कौन-सा है?
(a) पर्यावरण का संरक्षण करना
(b) प्रदूषण को कम करना
(c) प्राकृतिक स्रोतों का संचयन करना
(d) ये सभी
15. 'हॉर्न नॉट ओके' अभियान का शुभारम्भ कब किया गया ?
(a) 3 अगस्त 2018
(b) 3 अगस्त 2019
(c) 3 अगस्त 2020
(d) इनमें से कोई नहीं
16. पर्यावरण विभाग ने पारिस्थितिकी क्लब कब प्रारम्भ किया ?
(a) 1994-95
(b) 1995-96
(c) 1996-97
(d) इनमें से कोई नहीं
17. "संरक्षण वर्तमान पीढ़ी का भावी पीढ़ी के लिये त्याग है।" यह कथन किसका है?
(a) ऐली का
(b) मैकनाक का
(c) रूटस का
(d) इनमें से कोई नहीं
18. 'राष्ट्रीय पर्यावरण अपीलैट ऑथोरिटी अधिनियम कब लागू किया गया?
(a) 26 मार्च 1997
(b) 27 मार्च 1997
(c) 28 मार्च 1997
(d) इनमें से कोई नहीं
19. विश्व जल दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 22 मार्च
(b) 21 मार्च
(c) 23 मार्च
(d) इनमें से कोई नहीं
20. 'Conservation' किस भाषा से मिलकर बना है?
(a) लैटिन
(b) अंग्रेजी
(c) फारसी
(d) इनमें से कोई नहीं
21. पर्यावरणीय संरक्षण की आवश्यकता क्यों है?
(a) प्राकृतिक संसाधनों के विवेकपूर्ण उपयोग के लिये ।
(b) पर्यावरण के जैविक तथा अजैविक घटकों के बीच संतुलन के लिय।
(c) मनुष्य पर्यावरण का अभिन्न अंग है उसे पर्यावरण का महत्व समझाने के लिये।
(d) ये सभी
22. सतत् विकास के सिद्धान्त हैं-
(a) विश्वव्यापी समझ एवं गठबंधन का निर्माण करना
(b) पृथ्वी की सहन क्षमता, प्राकृतिक सुन्दरता
(c) पृथ्वी की निर्वाहन क्षमता का संरक्षण
(d) उपर्युक्त सभी
23. सतत् विकास सूचकांक 2021 में भारत का कौन-सा स्थान है?
(a) 120वा
(b) 124वाँ
(c) 130वाँ
(d) 125वाँ
24. सतत् विकास में संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन का आयोजन कहाँ किया गया?
(a) जोहान्सबर्ग
(b) दिल्ली
(c) अमेरिका
(d) चीन
25. सतत् विकास के संस्थागत आयाम में कौन-सा सम्मिलित है?
(a) उद्योग
(b) वित्तीय संसाधन
(c) सतत् शहर और समुदाय
(d) ये सभी
26. रियो सम्मेलन कब हुआ था?
(a) 1992
(b) 1994
(c) 1996
(d) 1995
27. “सतत् विकास परिवर्तन की प्रक्रिया है, जो रखे संसाधनों का दोहन, निवेश की दिशा, परिवर्तन एवं भावी आवश्यकताओं एवं तकनीकी विकास की परिस्थितियाँ तथा संस्थागत अपेक्षाओं की पूर्ति को संवर्धित करती है।" यह कथन किसका है?
(a) पर्यावरण विकास के लिये विश्व आयोग
(b) विश्व संगठन
(c) अन्तर्राष्ट्रीय आयोग
(d) इनमें से कोई नहीं
28. पर्यावरण जागरूकता एवं पर्यावरण सचेतना उत्पन्न करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
(a) अभिनयात्मक
(b) मीडिया
(c) प्रौद्योगिकी
(d) इनमें से कोई नहीं
29. पर्यावरण सूचना व्यवस्था केन्द्र स्थापित कब किये गये थे ?
(a) 1992
(b) 1994
(c) 1995
(d) 1993
30. पर्यावरण के प्रति सकारात्मक अभिवृत्ति का विकास किसके द्वारा होता है?
(a) कविता
(b) लोकगीत
(c) कहानी
(d) ये सभी
31. मौसमी सम्बन्धी प्रत्येक जानकारी के माध्यम से सूचना प्रसारण केन्द्रों को प्राप्त होती है
(a) उपग्रह
(b) रेडियो
(c) टेलीविजन
(d) इन्टरनेट
32. पर्यावरण चेतना जाग्रत करने में कौन भूमिका निभाता है?
(a) रेडियो
(b) पत्र-पत्रिकायें
(c) समाचार-पत्र
(d) ये सभी
33. स्टॉक होम सम्मेलन का आयोजन कब किया गया?
(a) 5 जून 1972
(b) 5 जून 1973
(c) 5 जुलाई 1972
(d) इनमें से कोई नहीं
34. ओजोन दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 16 सितंबर
(b) 17 सितंबर
(c) 15 अगस्त
(d) इनमें से कोई नहीं
35. वैश्विक मुद्दा कौन-सा है?
(a) तेल रिसाव
(b) ओजोन परत की कमी
(c) जैव विविधता के नुकसान
(d) ये सभी
36. 'यूएन डिकेड ऑन इकोसिस्टम रीस्टोरेशन' नामक पहल की अवधि कितनी है?
(a) वर्ष 2021-2030 तक
(b) वर्ष 2021-2035 तक
(c) वर्ष 2022-2030 तक
(d) इनमें से कोई नहीं
37. भारत ने प्लास्टिक प्रदूषण पर ध्यान देने के साथ विश्व पर्यावरण दिवस की मेजबानी कब की थी?
(a) 2018
(b) 2019
(c) 2020
(d) 2017
38. विश्व पर्यावरण दिवस, 2021 की थीम क्या थी?
(a) पारिस्थितिकी तंत्र
(b) जल प्रदूषण
(c) वायु प्रदूषण
(d) इनमें से कोई नहीं
39. पहला विश्व पर्यावरण दिवस कब मनाया गया था?
(a) 5 जून, 1975
(b) 6 जून, 1974
(c) 5 जून, 1974
(d) इनमें से कोई नहीं
40. विश्व पर्यावरण दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 5 जून
(b) 5 जुलाई
(c) 5 मई
(d) इनमें से कोई नहीं
41. जल उपकर अधिनियम लागू किया गया-
(a) 1977
(b) 1995
(c) 1996
(d) 1989
42. W.HO. की स्थापना कब हुई?
(a) 22 जुलाई, 1946
(b) 22 जुलाई, 1945
(c) 22 जुलाई, 1944
(d) 22 जुलाई, 1946
43. यूनेस्को की स्थापना कब हुई?
(a) वर्ष 1942
(b) वर्ष 1945
(c) वर्ष 1946
(d) वर्ष 1944
44. सतत् विकास शब्द का पहली बार प्रयोग किया-
(a) हरलेम ब्रेडरलैंड ने
(b) रदरफोर्ड ने
(c) इंदिरा गाँधी ने
(d) इनमें से कोई नहीं
45. संयुक्त राष्ट्र संघ ने 'विश्व चार्टर' पारित किया-
(a) वर्ष 1967 में
(b) वर्ष 1972 में
(c) वर्ष 1976 में (d) वर्ष 1986 में
46. पर्यावरण संरक्षण समस्या है
(a) भारत की
(b) संयुक्त राज्य अमेरिका की
(c) चीन की
(d) विश्व की
47. राष्ट्रीय वन नीति कब बनी?
(a) वर्ष 1952 में
(b) वर्ष 1962 में
(c) वर्ष 1972 में
(d) वर्ष 1982 में
48. पर्यावरण संरक्षण अधिनियम कब बना?
(a) वर्ष 1980 में
(b) वर्ष 1986 में
(c) वर्ष 1987 में (d) वर्ष 1992 में
49. भारत सरकार ने पर्यावरण विभाग की स्थापना कब की?
(a) वर्ष 1980 में
(b) वर्ष 1982 में
(c) वर्ष 1986 में
(d) वर्ष 2002 में
50. श्रव्य दृश्य सामग्री की विशेषता यह है कि
(a) प्रत्यक्षीकरण की उन्नति में आवश्यक है
(b) पाठ को बोधगम्य बनाती है
(c) साध्य रूप में उपयोगी है
(d) शिक्षा को अक्रियाशील बनाती है
51. पर्यावरण शिक्षण में क्रियात्मक उद्देश्य की पूर्ति के निमित्त, जिस सहायक सामग्री का प्रयोग किया जा सकता है, वह है-
(a) श्रव्य सामग्री
(b) दूरदर्शन
(c) चार्ट
(d) श्यामपट्ट
52. पर्यावरण शिक्षण में सहायक सामग्री सहायता करती है-
(a) शिक्षण को रोचक बनाने में
(b) विषय-वस्तु को मनोरंजक बनाने में
(c) कक्ष में अनुशासन बनाये रखने में
(d) इन सभी में
53. पाठ्यक्रम विकास का अभिक्रम है
(a) माध्यमिक बोर्ड
(b) शिक्षा राज्य परिषदें
(c) अध्ययन समितियाँ
(d) ये सभी
54. पाठ्यक्रम पर्यावरण में होने वाली क्रियाओं का योग है।" यह किसका कथन है?
(a) मुनरो
(b) वाटसन
(c) कनिंघम
(d) एनन
55. टिकाऊ विकास के अन्तर्गत किस पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है?
(a) आर्थिक विकास पर
(b) ऊर्जा पर
(c) खनिज पर
(d) संसाधन पर
56. सतत् विकास की अवधारणा किस आयोग की देन है?
(a) विल्हेम आयोग
(b) विल्सन आयोग
(c) ब्रेटलैण्ड आयोग
(d) स्मिथ आयोग
57. पर्यावरण विघटन के कारक हैं-
(a) प्राकृतिक
(b) मानवीय
(c) (a) व (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
58. वन संरक्षण द्वारा वन प्रबन्धन के अन्तर्गत विचार है
(a) वन सर्वेक्षण
(b) वनों की हानि
(c) वनों का उपयोग नहीं
(d) वनों का वर्गीकरण नहीं
59. वह विधि जो ज्ञानेन्द्रिय से सीखने की विधि है
(a) कहानी विधि
(b) भ्रमण विधि
(c) योजना विधि
(d) समस्या समाधान विधि
60. अम्लीय वर्षा से प्रभावित होता है
(a) जलमण्डल
(b) जीवमण्डल
(c) भवन एवं मूर्तियाँ
(d) ये सभी
61. पर्यावरण जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से निम्न में से कौन-सी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है?
(a) ग्रीन ओलम्पियाड
(b) वन महोत्सव
(c) पर्यावरण सम्बन्धी प्रदर्शनी
(d) पर्यावरण दिवस समारोह
62. पर्यावरण अपघटन के कारण उत्पन्न होने वाले परिणामी खतरों में शामिल है।
(a) भूस्खलन
(b) बाढ़ एवं सूखा
(c) वनों में अग्नि दुर्घटनायें
(d) ये सभी
63. पर्यावरण कानूनों को लागू करने में बाधा है
(a) कमजोर आर्थिक स्थिति
(b) जनसामान्य की अज्ञानता
(c) धार्मिक एवं सामाजिक रीति-रिवाज
(d) ये सभी
64. पर्यावरणीय संरक्षण अधिनियम कब पारित हुआ ?
(a) वर्ष 1981 में
(b) वर्ष 1976 में
(c) वर्ष 1986 में
(d) वर्ष 1982 में
65. 'पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986' में धाराएँ हैं
(a) 20
(b) 26
(c) 36
(d) 46
|