बी एड - एम एड >> बीएड सेमेस्टर-2 हिन्दी शिक्षण बीएड सेमेस्टर-2 हिन्दी शिक्षणसरल प्रश्नोत्तर समूह
|
|
बीएड सेमेस्टर-2 हिन्दी शिक्षण - सरल प्रश्नोत्तर
प्रश्न- पाठ-योजना तैयार करना क्यों आवश्यक है?
उत्तर-
पाठ-योजना तैयार करने की आवश्यकता
पाठ-योजना शिक्षण को प्रभावी बनाने तथा शिक्षण उद्देश्यों की प्राप्ति के लिए अत्यन्त आवश्यक एवं महत्त्वपूर्ण है। किसी भी कार्य को प्रारम्भ करने से पूर्व उसकी सुनियोजित एवं सुगठित योजना बनाना आवश्यक है। प्रसिद्ध विचारक कन्फ्यूशियस ने कहा है कि - "जो व्यक्ति पहले से ही विचार और नियोजन नहीं करता वह अपने द्वार पर ही संकट को उपस्थित कर लेता है।'
पाठ-योजना तैयार करना एक शिक्षक के लिए निम्न कारणों से आवश्यक कहा जा सकता है-
1. पाठ-योजना एक कालांश में पढ़ाए जाने वाले विषय-वस्तु की सम्पूर्ण योजना होती है जिससे, शिक्षक उस कालांश में पूर्व निश्चित विषय-वस्तु पर अपना ध्यान केन्द्रित रखता है।
2. पाठ - योजना शिक्षक द्वारा किए जाने वाले शिक्षण को प्रभावी रूप में प्रस्तुत करने में सहायक होती है।
3. पाठ - योजना के माध्यम से शिक्षक विषय-वस्तु पर अपना तथा छात्रों के ध्यान को केन्द्रित रख सकता है।
4. पाठ - योजना के द्वारा शिक्षण कार्य को उद्देश्यपूर्ण निश्चित विधियों से युक्त तथा मापन योग्य बनाया जा सकता है।
5. पाठ-योजना के निर्माण से शिक्षण को वैज्ञानिक स्वरूप प्रदान किया जा सकता है।
6. शिक्षण से पूर्व पाठ-योजना निर्मित कर लेने से समय, श्रम तथा धन का अपव्यय रोका जा सकता है।
7. पाठ-योजना के द्वारा शिक्षण कार्य करने से छात्रों की सक्रियता को बढ़ाया जा सकता है।
8. पाठ - योजना के माध्यम से छात्रों की जिज्ञासा को सरलतापूर्वक शान्त करते हुए उनका सरलता से मूल्यांकन किया जा सकता है।
|