लोगों की राय

बी एड - एम एड >> बी.एड. सेमेस्टर-1 प्रश्नपत्र- IV-A - समावेशी शिक्षा

बी.एड. सेमेस्टर-1 प्रश्नपत्र- IV-A - समावेशी शिक्षा

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : सरल प्रश्नोत्तर सीरीज प्रकाशित वर्ष : 2023
पृष्ठ :215
मुखपृष्ठ : ई-पुस्तक
पुस्तक क्रमांक : 2700
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

बी.एड. सेमेस्टर-1 प्रश्नपत्र- IV-A - समावेशी शिक्षा

प्रश्न- मानसिक पिछड़पन की रोकथाम हेतु उपाय सुझाइये।

उत्तर-

मानसिक पिछड़पन की रोकथाम के लिए कई तरीके सुझाए गए हैं। इसकी रोकथाम के मुख्य उपाय निम्नलिखित हैं-

(1) पृथक्करण
(2) जन्म दर पर नियंत्रण
(3) शिक्षा योजना

  1. पृथक्करण- इस प्रक्रिया के अन्तर्गत मानसिक रूप से पिछड़े बालकों को सामान्य बालकों से अलग कर दिया जाये और उन्हें विशेष संस्थानों में रखा जाये।

  2. जन्म दर पर नियंत्रण- नसबंदी के अन्तर्गत गंभीर रूप से मानसिक रूप से पिछड़े माता-पिता की नसबंदी कर देनी चाहिए ताकि मानसिक रूप से पिछड़े बच्चों का जन्म ही न हो पाये।

  3. शिक्षा योजना- इसके अन्तर्गत निम्नलिखित कार्य किये जा सकते हैं-

(i) व्यक्तिगत ध्यान- अध्यापक ऐसे बच्चों की ओर विशेष ध्यान देने के लिए तत्पर रहें। इसके लिए कक्षाओं को छोटा होना आवश्यक है।

(ii) माता-पिता को शिक्षित करना- मानसिक पिछड़पन के लिए माता-पिता को शिक्षित करना अति आवश्यक है उन्हें उनके बच्चे के बौद्धिक स्तर से अवगत कराना चाहिए। इसके लिए उन्हें बताया जाना चाहिए कि ऐसे बालकों के साथ कैसा व्यवहार करें।

(iii) विशेष स्कूल और अस्पताल- इस प्रकार के बालकों के लिए विशेष स्कूलों और अस्पतालों की व्यवस्था होनी चाहिए। सामान्य स्कूलों या अस्पतालों में इनकी देख रेख और आवश्यक प्रशिक्षण सम्भव नहीं होता।

(iv) विशेष शिक्षण विधियां- बुद्धि-बाधित बालकों के लिए सामान्य शिक्षण-विधियां सफल नहीं हो सकती अतः इनके लिए विशेष शिक्षण-विधियों का प्रावधान करना अति आवश्यक है।

(v) विशेष पाठ्यक्रम- इन बालकों के लिए विशेष पाठ्यक्रम होना चाहिए सामान्य पाठ्यक्रम इनकी मानसिक योग्यताओं के अनुकूल नहीं होता। हस्त-कला इत्यादि पर अधिक बल।  पुस्तकीय अध्ययन में ये अधिक उन्नति नहीं कर सकते हस्त-कलाओं के प्रशिक्षण से ये सामान्य पर बोझ नहीं बन सकते।

मानसिक पिछड़पन के अध्ययन से यह बात तो स्पष्ट है कि इन बालकों की चिकित्सा

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book